केला की वैज्ञानिक खेती से अतुल भैया बने जनपद के अग्रणी किसान
मनकापुर (गोंडा)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय कृषि आर्थिकी एवं नीति अनुसंधान संस्थान (निआप) पूसा नई दिल्ली के डॉ. विकास कुमार द्वारा जनपद गोंडा में दो दिवसीय भ्रमण के अंतिम दिन कृषि विज्ञान केन्द्र मनकापुर के डॉ. रामलखन सिंह, डा. मनोज कुमार सिंह,डा. ज्ञानदीप गुप्ता व डा. दिनेश कुमार पांडेय के साथ प्रगतिशील कृषक अतुल कुमार सिंह उर्फ अतुल भैया के कुंवरानी कृष्णा कुमारी प्रक्षेत्र ( के-3 फार्म) ग्राम फिरोजपुर विकासखंड मनकापुर जनपद गोंडा का भ्रमण किया।
डा.विकास ने रक्षाराम पांडेय प्रक्षेत्र प्रबंधक से प्रक्षेत्र के आय -व्यय, समस्याओं तथा प्रक्षेत्र को लाभकारी बनाने के सुझावों पर चर्चा की तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कृषक हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी । प्रक्षेत्र में खाद्यान्न फसलों में धान, गेहूं व मोटे अनाज , दलहनी फसलों में अरहर उर्द मूंग एवं चना तिलहनी फसलों में तिल तोरिया एवं सरसों,बागवानी फसलों में केला आम अमरुद नीबू चीकू बेर अनन्नास बेर,जामुन, सब्जियों में भिंडी कद्दू लौकी टमाटर बैंगन मूली तथा मचान पर परवल की खेती की जाती है।
नेट हाउस में उन्नत किस्म की सब्जियों व फलदार वृक्षों की पौध तैयार कर मनकापुर नर्सरी के बैनर तले बिक्री की जाती है। इससे स्थानीय कृषकों को उन्नत किस्म की पौध प्राप्त होती है । सिंगल बड तकनीक से गन्ना की उन्नत किस्म की पौध तैयार की जाती है। धरा अमृत वर्मी कम्पोस्ट व जय गोपाल वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन तकनीक का प्रशिक्षण देकर कृषकों को प्रशिक्षित किया जाता है तथा प्रक्षेत्र पर केंचुआ खाद का व्यवसायिक उत्पादन किया जा रहा है । प्रक्षेत्र में उन्नत साहीवाल किस्म की गायों का पालन किया गया है । प्रति वर्ष 10 एकड़ क्षेत्रफल में केला प्रजाति जी 9 की बागवानी की जाती है । प्रक्षेत्र में उगाई जाने वाली सभी फसलों में वर्मी कम्पोस्ट का प्रयोग किया जाता है । प्रत्येक वर्ष हरी खाद की खेती करने या वर्मी कम्पोस्ट का प्रयोग करने से सभी फसलों की भरपूर पैदावार मिलती है । धान गेहूं आदि सभी फसलों की बुवाई पंक्तियों में की जाती है । प्रक्षेत्र में 20 श्रमिकों को पूरे वर्ष खेती से रोजगार मिला हुआ है । यह प्रक्षेत्र कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के प्रसार अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं, छात्रों कृषकों आदि के लिए शिक्षाप्रद है । जनपद में संचालित कृषि महाविद्यालयों, गन्ना विभाग, कृषि विभाग के द्वारा एक्सपोजर विजिट में आने वाले छात्रों एवं प्रगतिशील कृषकों को प्रक्षेत्र में खेती की तकनीकी जानकारी दी जाती है। प्रक्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 40 एकड़ है। अतुल भैया को गेहूं गन्ना केला की खेती में जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है। इनके द्वारा कृषि, उद्यान आदि विभागों, कृषि विज्ञान केंद्र, केंद्रीय औषधि एवं सगंध संस्थान लखनऊ, राष्ट्रीय वानस्पतिक अनुसंधान संस्थान लखनऊ आदि से मार्गदर्शन प्राप्त कर उन्नत कृषि तकनीकों का खेती में प्रयोग किया गया है । डॉ. विकास कुमार वैज्ञानिक पूसा नई दिल्ली द्वारा अतुल भैया की खेती की प्रशंसा की गई है । इनके द्वारा खेती की लागत को कम करने, ई-मंडी द्वारा विपणन करने आदि का सुझाव दिया गया । नवाबगंज विकासखंड के हृदयराम यादव व राधेश्याम तिवारी के प्रक्षेत्र का भ्रमण कृषि विभाग के बीटीएम वीरेंद्र कुमार यादव द्वारा कराया गया।
Jun 28 2024, 17:53