Patna

Jun 27 2024, 21:17

पटना:-लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार प्रदेश द्वारा आगामी 29 जून को सांसदों का अभिनंदन समारोह का आयोजित किया जाएगा

   

          

 लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार प्रदेश द्वारा आगामी 29 जून को स्थानीय श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में पार्टी के सभी पांचो नवनिर्वाचित माननीय सांसदों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है जिसमें बिहार से जुड़े पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश के पदाधिकारी बिहार के सभी जिलों के जिला पदाधिकारी प्रखंड पदाधिकारी और पंचायत स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे I पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डाॅ राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि उक्त अवसर पर विगत लोकसभा चुनाव में पार्टी का शत- प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में बेहद खुशी की लहर है। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री माननीय श्री चिराग पासवान जी मौजूद रहेंगे । इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा राजधानी पटना की सड़कों को बैनर और पोस्टरों से पाटा गया है । पार्टी के नेताओं द्वारा अपने सम्मानित नेता के सम्मान में जगह-जगह तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं और उनके स्वागत की तैयारी को जोरों शोरों पर अंतिम रुप दिया जा रहा है। डॉ भट्ट ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी के 3000 समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान पार्टी के नेताओं द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर किया जाएगा।      

       राजेश भट्ट, मुख्य प्रवक्ता

Patna

Jun 27 2024, 18:30

बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े पहुंचे पटना, प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कर रहे समीक्षा बैठक

पटना – बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े आज सुबह पटना पहुंचे है। वही वे अभी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव में हुए नतीजे समीक्षा बैठक कर रहे है। 

इस बैठक में भाजपा कोटे के मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद है। बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी भी मौजूद हैं। 

वहीं चुनाव में हारने वाले प्रत्याशियों से विनोद तावड़े ने मुलाकात की। इसी बीच बीजेपी के बैठक से अचानक सम्राट चौधरी बाहर निकले और सीएम हाउस चले गए। बताया जा रहा है किसी अहम मसले पर उनकी सीएम नीतीश कुमार चर्चा हो रही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 27 2024, 16:42

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा बिहार के लोकसभा चुनाव में हम लोगों ने अच्छा प्रदर्शन किए

 

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा की लगातार बैठक चल रहा है बिहार के लोकसभा चुनाव में हम लोगों ने अच्छा प्रदर्शन किया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता ने अपार बहुमत देकर देश में 293 सीट एनडीए को जिताने का काम किया है

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने में बिहार का बड़ा सहयोग रहा 

30 सीट बिहार की जनता ने देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया बिहार में जो डबल इंजन की सरकार है 

इसके माध्यम से जो विकास के कार्य करने हैं जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग नरेंद्र मोदी और केंद्र के सरकार से लेनी है

संगठन में और व्यवस्था 90% परिणाम आए इसके ऊपर गहन चिंता अभियान चलाने का काम करेंगे

वही सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार विधानसभा 2025 हम

नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और बिहार में एक बार फिर से एनडीए सरकार बनेगी

2010 के चुनाव में बिहार की जनता ने हमें 206 सीट दिया था 

इस बार 2025 के विधानसभा में हम लोगों का लक्ष्य है 200 पर कर कर फिर से एनडीए की सरकार बनाने का काम करेंगे 

वही नीट परीक्षा पेपर लीक होने के मामले पर उन्होंने कहा कि

इस पर कार्रवाई चल रही है हम लोग कानून भी ला रहे हैं 

 भारत सरकार ने भी कानून की व्यवस्था किया है 10 साल की सजा का व्यवस्था किया है 

आगामी सत्र में भी हम लोग भी कानून लाएंगे एसपीडी ट्रायल चलकर 3 से 6 महीने में सजा दिलाने का काम करेंगे

Patna

Jun 27 2024, 14:18

डीएम ने समाहरणालय स्थित सभी शाखाओं के कर्मियों की उपस्थिति की जाँच की, देर से कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण

पटना : जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभी शाखाओं के कर्मियों की उपस्थिति की जाँच की गई। उन्होंने स्थापना, नज़ारत, निर्वाचन, भू-अर्जन, शस्त्र, आपदा प्रबंधन, जन-संपर्क, नयाचार, विधि, आपूर्ति, सामान्य सहित विभिन्न शाखाओं के बायोमेट्रिक अटेंडेंस का अवलोकन किया। कुल 248 कर्मियों में से 54 कर्मी 11:02 बजे पूर्वाह्न तक कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए।

ज़िलाधिकारी द्वारा इन सभी अनुपस्थित कर्मियों का आज का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होने पर इनके वेतन की कटौती एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

विदित हो कि जिलाधिकारी डॉ. सिंह के निर्देश पर आज सभी अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न कार्यालयों की जाँच की जा रही है। प्रखंडों, अंचलों, बाल विकास परियोजना कार्यालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण करते हुए उनका वेतन अवरूद्ध रखने का निर्देश दिया गया है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पदाधिकारियों एवं कर्मियों की ससमय उपस्थिति कार्य-संस्कृति सुदृढ़ करने के लिए प्रथम आवश्यकता है। सभी कार्यालयों के नियंत्री पदाधिकारी अपने-अपने कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करायें तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि कार्यों में शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पदाधिकारी जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सरकार के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करें।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 27 2024, 12:23

राजद विधायक भाई विरेन्द्र के बाद अब जदयू नेता व मंत्री जमा खान ने संजय पासवान के बयान का किया समर्थन, कही यह बात

पटना : बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट हो जाती अगर नीतीश कुमार भाजपा के साथ नहीं होते। भाजपा के वरिष्ठ नेता व एमएलसी संजय पासवान के इस बयान पर राजनीति गरम हो गई है। उनके इस बयान को लेकर राजद ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के द्वारा नीतीश कुमार के समर्थन में दिए बयान प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को लेकर भाजपा नेता के मुंह से सच्चाई निकली है।

वही अब जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने भी बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के बयान को सही करार दिया है। उन्होंने कहा है कि संजय पासवान ने जो बातें कही है उसमें कोई दो राय नहीं है। नीतीश कुमार के चेहरा पर बिहार की जनता भरोसा करती है। केंद्र में जो सरकार बनी है नीतीश कुमार के समर्थन से बनी है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बड़ा सेक्रीफाइस किया है। नीतीश कुमार के सभी समर्थक चाहते थे कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने। इसका उन्हें मौका भी मिलने जा रहा था, मगर नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने से ज्यादा केंद्र में मजबूत सरकार बनाना जरूरी समझा। नीतीश कुमार की नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी। क्या-क्या मामला आ रहा था देश दुनिया देख रही थी,नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ रहकर सरकार बनाने का फैसला किया। आगे 2025 में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी और उसका नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे।

वहीं बिहार में टेंडर घोटाले में पीएचडी डिपार्टमेंट में टेंडर रद्द करने पर मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होता है। कोई भी गड़बड़ करने वाला हो वह नहीं बचेगा। जाहे वह कितना ही रसूख वाला क्यों ना हो। विभागों में समीक्षा की जा रही है गड़बड़ी की और भी गड़बड़ी मिलेगी तो कार्रवाई होगी। गड़बड़ियों की जांच शुरू हो चुकी है दोषियों पर कार्रवाई भी होगी जांच रिपोर्ट आने के बाद।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 27 2024, 12:18

बीजेपी नेता संजय पासवान के बयान पर राजद ने भाजपा पर किया कटाक्ष, कहा-आखिर सच्चाई मुंह से निकल ही गई

पटना : बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट हो जाती अगर नीतीश कुमार भाजपा के साथ नहीं होते। भाजपा के वरिष्ठ नेता व एमएलसी संजय पासवान के इस बयान पर राजनीति गरम हो गई है। उनके इस बयान को लेकर राजद ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है।

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के द्वारा नीतीश कुमार के समर्थन में दिए बयान प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को लेकर भाजपा नेता के मुंह से सच्चाई निकली है। हम लोग पहले भी यह बात कहते थे कि नीतीश कुमार के साथ ही बीजेपी बिहार में काम कर सकती है नहीं तो जीरो पर सही में आउट हो जाती। संजय पासवान ने सच बात कही है, यह सच्चाई है।

वहीं बिहार सरकार की तरफ से महागठबंधन के शासनकाल में विभागों में किए गए टेंडर की जांच पर भाई वीरेंद्र ने कहा बीजेपी खुद गड़बड़ करने वाली पार्टी है। यह देख रही है कि जो पहले काम हुआ उसमें मुझे कुछ मिला नहीं। अब सरकार में आ चुके हैं तो वसूली के लिए जांच कर रहे हैं। गड़बड़ी हुई है तो उन पर कार्रवाई हो। मगर यह कार्रवाई वसूली के लिए भाजपा के नेता कर रहे हैं नाटक। कार्रवाई दिखाने के लिए की जा रही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 27 2024, 11:45

अब पदाधिकारी या उनकी पत्नी नहीं करेगी किसी भी योजना का शिलान्यास और उद्घाटन, सरकार ने जारी किया यह निर्देश

पटना – बिहार में किसी भी योजना का शिलान्यास और उद्घाटन कोई भी पदाधिकारी या उसकी पत्नी नहीं करेगी। राज्य सरकार ने इस पर रोक लगा दिया है।

इस बावत नगर विकास आवास विभाग द्वारा पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कोई भी पदाधिकारी किसी भी योजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। और अब उनका नाम भी शीला पट पर अंकित नही होगा।

 

किसी भी योजना का उद्घाटन व शिलान्यास सिर्फ जनप्रतिनिधि करेंगे चाहे वह वार्ड पार्षद ही क्यों ना हो। अगर बड़ी योजना है तो मुख्यमंत्री से आदेश और सहमति लेना होगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 27 2024, 10:36

ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए राज्य सरकार के शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

डेस्क : बिहार के शिक्षा विभाग ने 25 जून से शिक्षकों की हाजिरी ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप के माध्यम से करने का निर्देश दिया है पर एप के ठीक से कार्य नहीं करने से शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी बनाने में दिक्कत हो रही है। स्थिति यह रही कि सर्वर डाउन होने के कारण बीते बुधवार 25 जून को पहले दिन महज 16 फिसद शिक्षक ही इस एप से अपनी हाजिरी बना पाए। 

वहीं शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस में हो रहे परेशानी के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने शिक्षकों को प्रशिक्षण करने का निर्णय लिया है। 

राज्य सरकार की शिक्षा विभाग आज 27 जून से 29 जून तक शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सभी पदाधिकारी को प्रशिक्षित करेगी। पदाधिकारी के प्रशिक्षण लेने के बाद पदाधिकारी और मास्टर ट्रेनर स्कूल में जाकर शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे कि किस तरीके से डिजिटल अटेंडेंस बनाना है। शिक्षा विभाग में इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में डिजिटल अटेंडेंस में हो रही दिक्कतों को लेकर शिक्षकों की काफी परेशानी सामने आ रही थी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 26 2024, 19:49

1 जून से नए समयानुसार चलेंगे बिहार के सरकारी स्कूल, जानिए पूरा डेटेल

पटना – बिहार में सरकारी स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। बिहार के सरकारी स्कूल 1 जून से नये समय से चलेंगे। इसे लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने आदेश जारी कर दिया है।

जारी निर्देश के अनुसार बिहार के सभी सरकारी स्कूल 1 जून से सुबह 9:30 बजे से 4:30 बजे तक चलेगे। विद्यालय में शिक्षक10 मिनट पहले पहुंचेंगे और 4:30 बजे तक शिक्षक विद्यालय में रहेंगे।

बताते चले कि बिहार में भीषण गर्मी को लेकर सभी स्कूलों को कई बार बंद कर दिया गया था। वहीं 24 जून से सभी स्कूल खुल गए है। जो अभी सुबह की पाली में चल रहे है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 26 2024, 19:48

पटना के नए डीएम के तौर पर डॉ चंद्रशेखर सिंह ने संभाला कार्यभार, कहा-जनहित के मामलों को दिया जायेगा प्रथम प्राथमिकता

पटना : जिलाधिकारी, डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का तत्परतापूर्वक सफल क्रियान्वयन कराया जाएगा। वे आज समाहरणालय में निवर्तमान जिला पदाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक से प्रभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। 

प्रभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी डॉ. सिंह द्वारा जिला प्रशासन के नवदस्थापित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया। 

जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारियों तथा जिला-स्तरीय पदाधिकारियों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सभी प्रखंडों की गतिविधियों का नियमित अनुश्रवण किया जाएगा। राजस्व, आपदा प्रबंधन, अस्पताल, आपूर्ति, विकास सहित सभी विषयों पर समुचित ध्यान देने का निदेश दिया गया है। 

जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार के निदेशों के अनुरूप तत्परता से कार्य किया जाएगा। कार्यालय संस्कृति को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बायोमेट्रिक एटेंडेंस प्रणाली के माध्यम से कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। आम लोगों के प्रति कार्यालयों में अच्छा व्यवहार हो इसके लिए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेशित किया गया है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक पहुँचे इसके लिए सभी पदाधिकारियों को तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहने का निदेश दिया गया है। गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन करने के लिए सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है। सात निश्चय, लोक शिकायत निवारण, आपदा प्रबंधन सहित जनहित के सभी विषयों पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। मेट्रो, सड़क, पुल आदि के निर्माण में भू-अर्जन के लंबित मामलों को त्वरित गति से निष्पादित किया जाएगा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के विकास में सभी स्टेकहोल्डर्स का सहयोग एवं योगदान अपेक्षित है। विभिन्न स्रोतों से प्राप्त फीडबैक पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। 

डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रशासन में पारदर्शिता एवं उतरदायित्व सुनिश्चित की जाएगी। सभी पदाधिकारी आपस में सुदृढ़ समन्वय तथा सार्थक संवाद स्थापित कर जनता के कार्यों का संवेदनशीलता के साथ निष्पादन करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद