Patna

Jun 27 2024, 14:18

डीएम ने समाहरणालय स्थित सभी शाखाओं के कर्मियों की उपस्थिति की जाँच की, देर से कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण

पटना : जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभी शाखाओं के कर्मियों की उपस्थिति की जाँच की गई। उन्होंने स्थापना, नज़ारत, निर्वाचन, भू-अर्जन, शस्त्र, आपदा प्रबंधन, जन-संपर्क, नयाचार, विधि, आपूर्ति, सामान्य सहित विभिन्न शाखाओं के बायोमेट्रिक अटेंडेंस का अवलोकन किया। कुल 248 कर्मियों में से 54 कर्मी 11:02 बजे पूर्वाह्न तक कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए।

ज़िलाधिकारी द्वारा इन सभी अनुपस्थित कर्मियों का आज का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होने पर इनके वेतन की कटौती एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

विदित हो कि जिलाधिकारी डॉ. सिंह के निर्देश पर आज सभी अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न कार्यालयों की जाँच की जा रही है। प्रखंडों, अंचलों, बाल विकास परियोजना कार्यालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण करते हुए उनका वेतन अवरूद्ध रखने का निर्देश दिया गया है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पदाधिकारियों एवं कर्मियों की ससमय उपस्थिति कार्य-संस्कृति सुदृढ़ करने के लिए प्रथम आवश्यकता है। सभी कार्यालयों के नियंत्री पदाधिकारी अपने-अपने कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करायें तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि कार्यों में शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पदाधिकारी जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सरकार के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करें।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 27 2024, 12:23

राजद विधायक भाई विरेन्द्र के बाद अब जदयू नेता व मंत्री जमा खान ने संजय पासवान के बयान का किया समर्थन, कही यह बात

पटना : बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट हो जाती अगर नीतीश कुमार भाजपा के साथ नहीं होते। भाजपा के वरिष्ठ नेता व एमएलसी संजय पासवान के इस बयान पर राजनीति गरम हो गई है। उनके इस बयान को लेकर राजद ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के द्वारा नीतीश कुमार के समर्थन में दिए बयान प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को लेकर भाजपा नेता के मुंह से सच्चाई निकली है।

वही अब जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने भी बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के बयान को सही करार दिया है। उन्होंने कहा है कि संजय पासवान ने जो बातें कही है उसमें कोई दो राय नहीं है। नीतीश कुमार के चेहरा पर बिहार की जनता भरोसा करती है। केंद्र में जो सरकार बनी है नीतीश कुमार के समर्थन से बनी है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बड़ा सेक्रीफाइस किया है। नीतीश कुमार के सभी समर्थक चाहते थे कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने। इसका उन्हें मौका भी मिलने जा रहा था, मगर नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने से ज्यादा केंद्र में मजबूत सरकार बनाना जरूरी समझा। नीतीश कुमार की नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी। क्या-क्या मामला आ रहा था देश दुनिया देख रही थी,नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ रहकर सरकार बनाने का फैसला किया। आगे 2025 में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी और उसका नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे।

वहीं बिहार में टेंडर घोटाले में पीएचडी डिपार्टमेंट में टेंडर रद्द करने पर मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होता है। कोई भी गड़बड़ करने वाला हो वह नहीं बचेगा। जाहे वह कितना ही रसूख वाला क्यों ना हो। विभागों में समीक्षा की जा रही है गड़बड़ी की और भी गड़बड़ी मिलेगी तो कार्रवाई होगी। गड़बड़ियों की जांच शुरू हो चुकी है दोषियों पर कार्रवाई भी होगी जांच रिपोर्ट आने के बाद।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 27 2024, 12:18

बीजेपी नेता संजय पासवान के बयान पर राजद ने भाजपा पर किया कटाक्ष, कहा-आखिर सच्चाई मुंह से निकल ही गई

पटना : बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट हो जाती अगर नीतीश कुमार भाजपा के साथ नहीं होते। भाजपा के वरिष्ठ नेता व एमएलसी संजय पासवान के इस बयान पर राजनीति गरम हो गई है। उनके इस बयान को लेकर राजद ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है।

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के द्वारा नीतीश कुमार के समर्थन में दिए बयान प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को लेकर भाजपा नेता के मुंह से सच्चाई निकली है। हम लोग पहले भी यह बात कहते थे कि नीतीश कुमार के साथ ही बीजेपी बिहार में काम कर सकती है नहीं तो जीरो पर सही में आउट हो जाती। संजय पासवान ने सच बात कही है, यह सच्चाई है।

वहीं बिहार सरकार की तरफ से महागठबंधन के शासनकाल में विभागों में किए गए टेंडर की जांच पर भाई वीरेंद्र ने कहा बीजेपी खुद गड़बड़ करने वाली पार्टी है। यह देख रही है कि जो पहले काम हुआ उसमें मुझे कुछ मिला नहीं। अब सरकार में आ चुके हैं तो वसूली के लिए जांच कर रहे हैं। गड़बड़ी हुई है तो उन पर कार्रवाई हो। मगर यह कार्रवाई वसूली के लिए भाजपा के नेता कर रहे हैं नाटक। कार्रवाई दिखाने के लिए की जा रही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 27 2024, 11:45

अब पदाधिकारी या उनकी पत्नी नहीं करेगी किसी भी योजना का शिलान्यास और उद्घाटन, सरकार ने जारी किया यह निर्देश

पटना – बिहार में किसी भी योजना का शिलान्यास और उद्घाटन कोई भी पदाधिकारी या उसकी पत्नी नहीं करेगी। राज्य सरकार ने इस पर रोक लगा दिया है।

इस बावत नगर विकास आवास विभाग द्वारा पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कोई भी पदाधिकारी किसी भी योजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। और अब उनका नाम भी शीला पट पर अंकित नही होगा।

 

किसी भी योजना का उद्घाटन व शिलान्यास सिर्फ जनप्रतिनिधि करेंगे चाहे वह वार्ड पार्षद ही क्यों ना हो। अगर बड़ी योजना है तो मुख्यमंत्री से आदेश और सहमति लेना होगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 27 2024, 10:36

ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए राज्य सरकार के शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

डेस्क : बिहार के शिक्षा विभाग ने 25 जून से शिक्षकों की हाजिरी ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप के माध्यम से करने का निर्देश दिया है पर एप के ठीक से कार्य नहीं करने से शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी बनाने में दिक्कत हो रही है। स्थिति यह रही कि सर्वर डाउन होने के कारण बीते बुधवार 25 जून को पहले दिन महज 16 फिसद शिक्षक ही इस एप से अपनी हाजिरी बना पाए। 

वहीं शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस में हो रहे परेशानी के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने शिक्षकों को प्रशिक्षण करने का निर्णय लिया है। 

राज्य सरकार की शिक्षा विभाग आज 27 जून से 29 जून तक शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सभी पदाधिकारी को प्रशिक्षित करेगी। पदाधिकारी के प्रशिक्षण लेने के बाद पदाधिकारी और मास्टर ट्रेनर स्कूल में जाकर शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे कि किस तरीके से डिजिटल अटेंडेंस बनाना है। शिक्षा विभाग में इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में डिजिटल अटेंडेंस में हो रही दिक्कतों को लेकर शिक्षकों की काफी परेशानी सामने आ रही थी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 26 2024, 19:49

1 जून से नए समयानुसार चलेंगे बिहार के सरकारी स्कूल, जानिए पूरा डेटेल

पटना – बिहार में सरकारी स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। बिहार के सरकारी स्कूल 1 जून से नये समय से चलेंगे। इसे लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने आदेश जारी कर दिया है।

जारी निर्देश के अनुसार बिहार के सभी सरकारी स्कूल 1 जून से सुबह 9:30 बजे से 4:30 बजे तक चलेगे। विद्यालय में शिक्षक10 मिनट पहले पहुंचेंगे और 4:30 बजे तक शिक्षक विद्यालय में रहेंगे।

बताते चले कि बिहार में भीषण गर्मी को लेकर सभी स्कूलों को कई बार बंद कर दिया गया था। वहीं 24 जून से सभी स्कूल खुल गए है। जो अभी सुबह की पाली में चल रहे है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 26 2024, 19:48

पटना के नए डीएम के तौर पर डॉ चंद्रशेखर सिंह ने संभाला कार्यभार, कहा-जनहित के मामलों को दिया जायेगा प्रथम प्राथमिकता

पटना : जिलाधिकारी, डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का तत्परतापूर्वक सफल क्रियान्वयन कराया जाएगा। वे आज समाहरणालय में निवर्तमान जिला पदाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक से प्रभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। 

प्रभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी डॉ. सिंह द्वारा जिला प्रशासन के नवदस्थापित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया। 

जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारियों तथा जिला-स्तरीय पदाधिकारियों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सभी प्रखंडों की गतिविधियों का नियमित अनुश्रवण किया जाएगा। राजस्व, आपदा प्रबंधन, अस्पताल, आपूर्ति, विकास सहित सभी विषयों पर समुचित ध्यान देने का निदेश दिया गया है। 

जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार के निदेशों के अनुरूप तत्परता से कार्य किया जाएगा। कार्यालय संस्कृति को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बायोमेट्रिक एटेंडेंस प्रणाली के माध्यम से कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। आम लोगों के प्रति कार्यालयों में अच्छा व्यवहार हो इसके लिए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेशित किया गया है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक पहुँचे इसके लिए सभी पदाधिकारियों को तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहने का निदेश दिया गया है। गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन करने के लिए सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है। सात निश्चय, लोक शिकायत निवारण, आपदा प्रबंधन सहित जनहित के सभी विषयों पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। मेट्रो, सड़क, पुल आदि के निर्माण में भू-अर्जन के लंबित मामलों को त्वरित गति से निष्पादित किया जाएगा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के विकास में सभी स्टेकहोल्डर्स का सहयोग एवं योगदान अपेक्षित है। विभिन्न स्रोतों से प्राप्त फीडबैक पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। 

डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रशासन में पारदर्शिता एवं उतरदायित्व सुनिश्चित की जाएगी। सभी पदाधिकारी आपस में सुदृढ़ समन्वय तथा सार्थक संवाद स्थापित कर जनता के कार्यों का संवेदनशीलता के साथ निष्पादन करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 26 2024, 16:39

जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए पटना नगर निगम हैं तैयार

बिहार की राजधानी पटना में जल जमाव सबसे बड़ी समस्या है और मानसून के दौरान पटना के अधिकांश इलाके पानी में डूब जाते हैं 

और इससे नागरिकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।इस साल जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए पटना नगर निगम तैयार है और उसने क्विक रिस्पांस टीम बनायी है 

जो जलजमाव की समस्या का समाधान करेगी।त्वरित प्रतिक्रिया टीम को आज नितिन नबीन, मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।

इस अवसर पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जलजमाव से जलमग्न होने वाले इलाकों में त्वरित प्रतिक्रिया दल मौजूद रहेगा, उन्होंने अपने अधिकारियों को समस्याओं को समझने के लिए जमीन पर रहने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने अपने अधिकारियों को रात के समय भी निष्क्रिय रहने का निर्देश दियामंत्री ने कहा कि हमें नहीं पता कि कितनी मात्रा में बारिश होगी, इसलिए हमें हर समय सक्रिय रहना होगा।

Patna

Jun 26 2024, 14:01

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार जदयू कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया गया आयोजन, मंत्री श्रवण कुमार लोगों की समस्या सुनी

पटना : लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद पहली बार जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने लोगों की समस्या सुनी। 

श्रवण कुमार ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का निर्देश है कि जनता की परेशानी के निदान के लिए जनसुनवाई का कार्यक्रम करें।

वही तेजस्वी यादव द्वारा लगाए आरोप पर की लगातार बिहार में अपराधी घटनाएं बढ़ रही है इस पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जनता के मूल मुद्दों को भटकाने के लिए इस तरह का बयान देते हैं। 

बिहार में डबल इंजन की सरकार है और काफी बेहतर काम कर रही हैं और आगे भी करेगी। जो भी अपराध करेंगे उनको छोड़ा नहीं जाएगा। 

नीट पेपर लीक मामले पर राजद के द्वारा संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी का जदयू नेता के साथ कनेक्शन और तस्वीर साझा किए जाने पर कहा कि मेरे साथ भी संजीव मुखिया की पत्नी का फोटो है जो राजद ने डाला है। अगर कोई जनता का समस्या सुनता है और उस समय कोई फोटो खिंचवा लेता है इसका मतलब यह नहीं है कि उनके साथ कनेक्शन में है। इस मामले में जांच हो रही है और जांच अच्छे तरीके से हो रही है। जो लोग भी इसमें शामिल होंगे चाहे वह कितने भी बड़ा नेता क्यों ना हो उसे पर सख्त कार्रवाई होगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे सजा जरूर होगी।

जांच होने के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएग। नीट मामले में सभी को पता है कि विपक्ष के नेताओं को किसका संरक्षण मिल रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 26 2024, 12:57

ओम बिरला को एक बार फिर से लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर मंत्री नितिन नवीन ने जताई खुशी, विपक्ष पर साधा जमकर निशाना

पटना : ओम बिरला एकबार फिर लोकसभा अध्यक्ष चुन लिए गए है। इधर उनके एकबार फिर से लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने बधाई दी है। वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।  

उन्होंने कहा कि ओम विरला स्पीकर नहीं चुने जाए इसकी विपक्ष ने बहुत कोशिश की। मगर सफलता नहीं मिल पाई। वहीं उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ-साथ जिन सभी लोगों ने समर्थन किया उन सभी लोग को मैं धन्यवाद देता हूं। 

वही फिलीपीन के समर्थन में ओवैशी द्वारा जो नारे लगाए गए थे उसका विरोध जताते हुए कहा कि उनपर मुकदमा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की मिट्टी में रहकर, भारत का खाकर फिलीपीन का गाने वाले को फिलीपीन भेजना चाहिएष वह खाएंगे भारत का और गाएंगे फिलीपीन का। ऐसे लोगों को पर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए।

पटना से मनीष प्रसाद