बहराइच: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने नवजात का किया परित्याग, शिशु गृह भेजी गई बच्ची तो डॉक्टर के साथ स्टाफ नर्स के भी छलके आंसू

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने 5 दिन पहले जिला महिला अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। दुष्कर्म पीड़िता के माता-पिता द्वारा बेटी को स्वीकार न करने पर मां ने परित्याग दिया। जिस पर नवजात बेटी को वन स्टाफ सेंटर की प्रशासक और पुलिस कर्मियों की टीम ने बाल शिशु गृह लखनऊ छोड़ दिया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र की दुष्कर्म पीडिता नाबालिक ने 5 दिन पहले जिला महिला अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के बाद दुष्कर पीड़िता के माता-पिता ने नवजात को स्वीकार करने पर असमर्थता जताई। इससे परेशान दुष्कर्म पीड़िता ने अपनी बेटी को परित्याग करने के लिए सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष की कोर्ट पर वार्ड प्रस्तुत किया था। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव ने मामले की सुनवाई करते हुए नवजात को लखनऊ भेजे जाने के निर्देश दिए।

मंगलवार को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के निर्देश पर वन स्टाफ केंद्र की प्रशासक रचना कटियार, सादिक अली महिला सिपाही कांति और पुरुष सिपाही के साथ 108 एंबुलेंस द्वारा सभी नवजात को लेकर लखनऊ के राजकीय बाल शिशु गृह पहुंचे। यहां पर नवजात बेटी को लखनऊ बाल शिशु गृह के हवाले कर दिया गया, अब वहीं पर उसकी देखभाल की जाएगी।

अंतिम बार पिया मां का दूध, रोने लगे सभी

नवजात बेटी को मंगलवार को लखनऊ ले जाने की तैयारी हुई। सुंदर बेटी ने मां का अंतिम बार दूध पिया, इसके बाद वह मां को नहीं छोड़ रही थी। मां से किसी तरह वन स्टाफ केंद्र की प्रबंधक ने अपने हवाले लिया तो यह पल गमगीन हो गया। बाल रोग विशेषज्ञ के साथ स्टाफ नर्स और वहां मौजूद महिला सिपाही भी गमगीन हो गई। सभी को समझाने के लिए डॉक्टर बोले के सभी सरकारी नियम के तहत ही चलना है और नवजात को लखनऊ ले जाया गया।

बहराइच: बिना टैक्स जमा किए सड़कों पर फर्राटा भर रहे ई रिक्शा, विभाग को हो रहा घाटा

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिले भर में एक हजार से अधिक ई रिक्शा संचालित हैं। लेकिन ई रिक्शा मालिक टैक्स नहीं भर रहे हैं। जिसके चलते इनका दो साल का 30 लाख से अधिक का टैक्स बकाया है। कंप्यूटर में फीडिंग न हो पाने के चलते इनको नोटिस भी नहीं जारी की जा सकती है।

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका चलाने के लिए लोग ई रिक्शा की खरीदारी कर रहे हैं। बेधड़क चालक ई रिक्शा का संचालन सड़कों पर कर रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा बनवाये गए सड़क पर चलने का ही टैक्स सभी नहीं भर रहे हैं। बिना टैक्स के ही ई रिक्शा जिले भर में सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जिले के 1000 ई रिक्शा संचालक ऐसे हैं, जिनके द्वारा टैक्स नहीं जमा किया गया है। जिसके चलते सरकार के राजस्व के इजाफा नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया की ओटीटी का दो साल का टैक्स बकाया है। एआरटीओ ने बताया कि रिक्शा संचालकों का 30 लाख से अधिक का टैक्स बकाया है। उन्होंने सभी से टैक्स जमा करने की बात कहते हुए कार्यवाई की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर ई रिक्शा का टैक्स नहीं जमा हुआ तो वाहन को घर या सड़क से पकड़ कर सीज कर दिया जाएगा।

नहीं भेजा जा सकता है नोटिस

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि ई रिक्शा संचालकों को नोटिस नहीं भेजा जा सकता इसका मुख्य कारण इसका फीडिंग कंप्यूटर में नहीं उठा रहा है। जिसके चलते नोटिस नहीं भेजा जा सका है। उन्होंने बताया कि नोटिस भेजा भी नहीं जायेगा। लेकिन लोग हर हाल में ई रिक्शा का टैक्स बकाया जमा कर दें।

दो साल का है बकाया

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ई-रिक्शा संचालित है। ई रिक्शा पर 2 साल का टैक्स बकाया है। इनमें किसी का 2400 तो किसी का 5000 रूपये टैक्स बकाया है। सतप्रसाद वसूली के लिए अभियान चलाया जाएगा। -राजीव कुमार एआरटीओ

डीएम ने बीडीओ व सीडीपीओ कार्यालय तथा सीएचसी चित्तौरा का किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। कार्यालयों एवं परिसर की साफ-सफाई, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, अभिलेखों के रख-रखाव, उपलब्ध संसाधनों इत्यादि का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय चित्तौरा, सीडीपीओ कार्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा का औचक निरीक्षण किया।

ब्लाक कार्यालय में मनरेगा सेल के निरीक्षण के दौरान बीडीओ सौरभ पाण्डेय को निर्देश दिया कि अमृत सरोवरों के अवशेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करा लिया जाय। एडीओ पंचायत कक्ष के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि वर्ष 2023-24 व 2024-25 के व्यक्तिगत शौचालयों तथा सालिड वेस्ट मनेजमेन्ट से सम्बन्धित परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराया जाय। स्थापना पटल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि गार्ड फाइल को व्यवस्थित रखें तथा शासनादेशों को सुरक्षित रखा जाय। ब्लाक के निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीडीओ को यह भी निर्देश दिया कि वैकल्पिक ऊर्जा के लिए सोलर प्लान्ट लगवाएं तथा सभागार को सुसज्जित भी किया जाय।

ब्लाक कार्यालय के निरीक्षण के उपरान्त डीएम मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा का निरीक्षण कर चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, औषधि वितरण काउण्टर, पंजीकरण काउण्टर, इमरजेन्सी वार्ड व सामान्य वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी, एक्सरे कक्ष व शीतल जल की उपलब्धता इत्यादि का निरीक्षण कर मरीजों व उनके तीमारदारों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। डीएम ने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि यहां पर आने वाले मरीजों को सीएचसी से ही दवाएं उपलब्ध करायी जाएं तथा बाहर की दवाएं न लिखी जाएं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. तबरेज को निर्देश दिया गया कि चिकित्सालय भवन व परिसर की साफ-सफाई और बेहतर रखी जाय तथा रिक्त स्थानों पर शोभाकार पौधे रोपित करा दिये जाएं।

सीएचसी के निरीक्षण के दौरान सभी 06 चिकित्सक तथा 23 के सापेक्ष 21 पैरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित पाये गये। जबकि 02 कार्मिक अवकाश पर थे। पंजीकृत मरीजों की संख्या 229 पायी गयी जिसमें से डॉ. शिप्राराल द्वारा 51, डॉ. अभय कुमार द्वारा 79, डॉ. रजत मेहरोत्रा द्वारा 25, डॉ. अब्दुल हन्नान द्वारा 11, डॉ. तबरेज अहमद द्वारा 15 तथा डॉ. संजय शुक्ला द्वारा 48 मरीेजों का उपचार किया गया। संस्थागत प्रसव की संख्या 02 तथा 11 मरीज भर्ती पाये गये। पैथालोजी के माध्यम से मलेरिया के 05, बलगम के 17, ए.एन.सी. की 06 व ब्लड की 24 कुल 52 जांचे की गई थीं। सीएचसी के निरीक्षण से पूर्व डीएम द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी चित्तौरा के कार्यालय का भी निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उच्चतम न्यायालय में आयोजित होगी विशेष लोक अदालत

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव/अपर जिला जज विराट शिरोमणि ने बताया कि मा. उच्चतम न्यायालय के समक्ष लम्बित प्रकरणों में सुलभ निस्तारण हेतु 29 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। पक्षकार अपने मुकदमों को सुलभ व आसानी तरीके से विशेष लोक अदालत में निस्तारित करा सकते हैं।

सचिव श्री शिरोमणि ने बताया कि विशेष लोक अदालत में विशेषतः आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम, भरण-पोषण, धारा 138 एन.आई. एक्ट, अन्य क्षतिपूर्ति, सेवा, शैक्षणिक, उपभोक्ता संरक्षण, धन वसूली से संबंधित मामले व भू-राजस्व वाद आदि से सम्बन्धित मामलों को पक्षकार की पारस्परिक सद्भावना के अधीन सन्धि हेतु इच्छुक हों, ऐसे मामले विशेष लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किये जायेंगे।

सी.टी. स्कैन मशीन का उप मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ शिशु कल्याण मंत्री बृजेश पाठक द्वारा महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में स्थापित सी.टी. स्कैन मशीन का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मेडिकल कालेज में आयोजित कार्यक्रम में एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने प्राचार्य मेडिकल कालेज प्रो. डॉ. संजय खत्री, सीएमएस डॉ. एम.एम.एम. पाण्डेय के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वल कर तथा शिलालेख का अनावरण किया गया।

इस अवसर पर एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि बहराइच जैसे आकांक्षात्मक जनपद में मेडिकल होना जनपदवासियों के गौरव की बात है। मेडिकल कालेज की स्थापना हो जाने से जनपदवासियों को प्रदेश के बड़े जनपदों का रूख नहीं करना पड़ेगा। वक्ताद्वय ने कहा कि सी.टी. स्कैन मशीन की स्थापना से विभिन्न दुर्घटनाओं विशेषकर हेड इंजरी के मामलों में अब चिकित्सक पहले से कहीं बेहतर उपचार कर सकेंगे तथा अनेकों बेश किमती जाने बचाई जा सकेंगी।

एम.एल.सी. एवं विधायक सदर ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में बहराइच अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां पर जनपद के अतिरिक्त पड़ोसी जनपदों के साथ-साथ नेपाल राष्ट्र के मरीज भी बड़ी संख्या में उपचार के लिए आते हैं। वक्ताद्वय ने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कालेज के लक्ष्य की ओर हम तेजी के साथ अग्रसर है। आज जनपदों मे मेडिकल कालेज की स्थापना की नहीं हो रही है बल्कि उनकों जीवन रक्षक उपकरणों से भी आच्छादित किया जा रहा है। एम.एल.सी. डॉ. त्रिपाठी ने चिकित्सकों का आहवान किया कि सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं को उपयोग करते हुए सभी जरूरतमन्त मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करें।

कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य व सीएमएस डॉ. पाण्डेय ने मेडिकल कालेज अन्तर्गत संचालित महर्षि बालार्क चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक ने किया। इस अवसर पर गणमान्य व संभ्रान्तजन, मेडिकल कालेज का शिक्षण स्टाफ, चिकित्सक तथा बड़ी संख्या छात्र-छा़त्राएं मौजूद रहे।

बहराइच: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव पोस्टमार्टम को भेजा

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के फरदा त्रिकोलिया गांव निवासी एक विवाहिता की सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस में ग्रामीणों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पयागपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत फरदा त्रिकोलिया के मजरा परसौली निवासी रुबीना उर्फ (30) पन्नी पत्नी जावेद शनिवार सुबह घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक महिला के परिवार के लोगों का बयान दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की लाश फंदे से लटकने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जिला उद्योग बन्धु की बैठक 28 जून को

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बहराइच ने बताया कि 28 जून 2024 को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में अपरान्ह 03ः30 बजे से उद्योग बन्धु समिति एवं एम.ओ.यू. से सम्बन्धित बैठक आहूत की गई है। उपायुक्त उद्योग ने जिले के उद्यमियों, व्यापारियों एवं निर्यातकों के अपेक्षा की है कि बैठक में समय से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से समिति को अवगत करायें।

निजी क्लीनिक में विस्फोट, चिकित्सक गंभीर रूप से घायल

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के जिहुरा माफी में शनिवार को रात एक निजी क्लीनिक में तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। तो लोग दौड़ पड़े। क्लीनिक में चिकित्सक गंभीर रूप से घायल पड़ा था। उसे तत्काल वाहन पर लादकर मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत काफी गंभीर देख भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। चिकित्सक ने पटाखे में विस्फोट बताया है। यह बात लोगों के गले नही उतर रही है। इसकी भनक लगते ही थाने से पुलिस रवाना की गई है।

जरवलरोड थाने के मुस्तफाबाद निवासी 35 वर्षीय अमित पुत्र प्रेम चंद्र बौंड़ी थाने के जिहुरा माफी गांव में निजी क्लीनिक चलाते है। शनिवार रात लगभग नौ बजे उनकी क्लीनिक में जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हुआ। जिसकी चपेट में वह आ गए। उनका चेहरा, सीना व दोनों हाथ घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। तो देखा घायल चिकित्सक पड़ा छटपटा रहा था। चिकित्सक ने बड़ी कोशिश कर बताया कि दीपावली पर लाए पटाखे बच गए थे। उसी में विस्फोट हुआ है। घायल चिकित्सक को आनन फानन में वाहन पर लादकर शहर स्थित मेडिकल कालेज लाया गया।

चिकित्सकों को भी घायल ने पटाखे दगने से घायल होना बताया है। उसे तत्काल भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। वही पटाखे में विस्फोट की बात लोगों के गले नही उतर रही है। दुर्घटना की जानकारी पुलिस को भी नही दी गई है। बौंड़ी थानाध्यक्ष की दरगाह जेठ मेला में ड्यूटी लगी है। वह रविवार सुबह से दरगाह मेले में है। जैसे ही रविवार दोपहर में उन्हे इसकी भनक लगी उन्होंने तत्काल पुलिस जिहुरा माफी भेजी है। थानाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने बताया कि हादसे की रविवार दोपहर में जानकारी मिली है। पुलिस मौके पर भेजी गई है। जांच के बाद ही सही-सही जानकारी मिल सकेगी।

26 जून को सेवायोजन कार्यालय पर आयोजित होगा रोजगार मेला

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच में 26 जून 2024 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नियोजको के साथ-साथ निजी क्षेत्र के 02 प्रतिष्ठित नियोजकों/कम्पनियों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु प्रतिभाग किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में पुखराज हेल्थ केयर लखनऊ द्वारा वेलनेस एडवाइजर के 80 पदों पर 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 12,000=00 तथा ब्राइट फयूचर हर्बल, आयुवैर्दिक प्रा.लि. द्वारा मार्केटिंग आफिसर के 56 पदों पर 22 से 45 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 15,500=00 देय होगा। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु उनका चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रभाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनका एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 26 जून 2024 को पूर्वान्ह 11:00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, बहराइच में उपस्थित होकर अधिकाधिक पुरुष/महिला प्रतिभाग कर रोजगार मेले का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

वृहद गोसंरक्षण केन्द्र चफरिया पर व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द: सीवीओ

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि 19 तून 2024 को अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच के साथ संयुक्त रूप से वृहद गोसंरक्षण केन्द्र चफरिया के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां पर 660 गोवंश संरक्षित हैं। जिनके भोजन के लिए लगभग 1000 कुण्टल से अधिक भूसा, 05 कुण्टल चोकर, 09 कुण्टल चूनी, 25 कि.ग्रा. नमक व 65 कि.ग्रा. गुड उपलब्ध है। यहां पर संरक्षित गोवंशों के हरे चारे के लिए किराए पर ली गई 05 बीघा भूमि पर चारे की बोआई की गई है।

सीवीओ डॉ. उपाध्याय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान केयर टेकरों को पानी की टंकियों में नियमित रूप से चूने का प्रयोग करने तथा प्याऊ की प्रतिदिन साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये। वृद्ध व बीमार गोवंशों की समुचित देखभाल हेतु उन्हें मुख्य बाड़े से अलग उपयुक्त छायेदार स्थान पर रखने एवं एक तिपहिया मानव चालित ट्राली की व्यवस्था कराने की अपेक्षा नगर पालिका से की गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एक अदद नये शेड का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसके बारे में बताया गया कि निर्माण 15 दिवस में पूर्ण हो जाएगा। निरीक्षण के समय एक वृद्ध गोवंश बीमार पाया गया जिसका प्रात: काल में इलाज किया गया है। सीवीओ डॉ. उपाध्याय ने बताया कि नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा संचालित वृहद गोसंरक्षण केन्द्र चफरिया के निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक स्थिति नहीं पायी गई।

सीवीओ डॉ. उपाध्याय ने बताया कि उनके द्वारा वृहद गोसंरक्षण केन्द्र चफरिया के प्रबन्धक प्रमोद के साथ पुन: 24 जून को गोसंरक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 661 गोवंश संरक्षित पाये गये उनके भूसे चारे की पर्याप्त व्यवस्था थी। भण्डार गृह में 850 कुण्टल से अधिक भूसा, 17 कु. चोकर, 80 कु. चूनी, 40-40 किलो नमक व गुड भी उपलब्ध है। विगत 19 जून के निरीक्षण के दौरान में दिये गये निदेर्शों का अनुपालन हो रहा है। केयर टेकरों द्वारा बताया गया कि भूसे की एक गाड़ी सांयकाल तक पहुंच जाएगी। मूसे की गाडी आने की बात बताई गई जो सौंयकाल तक पहुँच जायेगी। दोबारा किये गये निरीक्षण के दौरान भी गोसंरक्षण केन्द्र पर कोई आपत्तिजनक स्थिति नहीं पायी गयी।

सीवीओ डॉ. उपाध्याय ने बताया कि वृहद गोसंरक्षण केन्द्र चफरिया के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी, भूख से मर रहे गोवंश, सो रहा प्रशासन शीर्षक से कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया पोस्ट सत्य से परे, असत्य एवं भ्रामक है। उक्त पोस्ट का खण्डन किया जाता है।