Patna

Jun 25 2024, 19:11

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेर-बदल, पटना के जिलाधिकारी भी बदले

पटना : बिहार में आज बड़ा प्रशासनिक फेर-बदल हुआ है। राज्य सरकार ने पटना जिलाधिकारी समेत कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है।

पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को बदल दिया गया है। उनके बदले एकबार फिर पटना के जिलाधिकारी रहे डॉ. चंद्रशेखर सिंह को जिलाधिकारी बनाया गया है। वही पटना के वर्तमान जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक का तबादला प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पथ विकास निगम पटना के पद पर किया गया है

निलेश रामचंद्र बेवड़े जो केंद्रीय प्रतिनिधि से लौटे हैं उन्हें अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के पद पर भेजा गया है।

आदित्य प्रकाश को अगले आदेश तक अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग के पद पर तैनात किया गया है। जबकि लक्ष्मण तिवारी को अगले आदेश तक विशेष कार्ड पदाधिकारी राजस्व भूमि सुधार विभाग के पद पर भेजा गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 25 2024, 18:07

नगर विकास एवं आवास मंत्री द्वारा नालों एवं संप हाउस का किया गया निरीक्षण,मॉनसून में अलर्ट मोड में रहने का दिया निर्देश

पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग के मंतत्री द्वारा पटना नगर निगम द्वारा की गई मॉनसून की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शहर के नालों एवं संप हाउस का भ्रमण मंत्री एवं पदाधिकारिगण द्वारा किया गया।

नालों की सफाई एवं संप के वाटर लेवल की हुई जांच

मंत्री, उप महापौर, नगर आयुक्त एवं अपर नगर आयुक्त के साथ सफाई व्यवस्था, संप के इनलेट एवं आउटलेट की जांच की गई। इस दौरान पदाधिकारियों को अलर्ट रहने और वाटर लेवल पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही मंत्री ने सफाई व्यस्था की तारीफ की और लगातार इसे बनाये रखने का निर्देश दिया।

निरीक्षण कुर्जी नाले एवं संप से शुरूआत की गई। जहां इसके साथ ही आनंदपुरी नाला, राजापुर संप हाउस, बाकरगंज नाला, दो पुलिया एवं तिनपुलिया तक का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी पाटलिपुत्र अंचल, कार्यपालक अभियंता पाटलिपुत्र अंचल, कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल एवं नगर निगम के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 25 2024, 15:42

तेजस्वी के ट्वीट पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का पटवार, कही यह बात

पटना : उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के आपराधिक घटनाओं पर प्रधानमंत्री से ट्वीट कर सवाल पूछे जाने पर जमकर भड़ास निकाल है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं कर रहे हैं। आप लोगों के आंसू पोछने नहीं जा रहे हैं और सिर्फ ट्वीट कर रहे हैं।

आप यह नहीं देख रहे हैं कि किस तरीके से पुलिस काम कर रही है। पुलिस की  सक्रियता देखिए मुजफ्फरपुर में किस तरीके से बैंक लूटने वाले अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर किया है।

तेजस्वी यादव से उपमुख्यमंत्री ने सवाल पूछा कि हमने 24 घंटे में आपसे जवाब मांगा था कि आपका प्रीतम का और नीट पेपर आरोपी सिकंदर यादव से आपके परिवार का क्या संबंध है आपने कोई जवाब नहीं दिया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ ट्वीट करने से काम नहीं चलेगा। आप अपने आदमी को सतर्क कर दीजिए कि बिहार में सुशासन की सरकार है। वह भी बक्शे नहीं जाएंगे। जो इधर-उधर करेंगे वह बक्से नहीं जाएंगे। और अपने संवैधानिक पद का निर्वाह कीजिए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 25 2024, 12:25

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के ट्विट पर डिप्टी सीएम सम्राट ने किया पलटवार, कहा-अपने माता-पिता का शासनकाल उन्हें नही याद*

पटना – बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज पटना पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि तेजस्वी यादव नीट पेपर लीक मामले के आरोपी का सत्तापक्ष के लोगो के साथ फोटो को ट्वीट कर रहे है तो उन्होंने कहा कि उनका दिमाग खराब हो गया है। कहा कि नीट मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कारवाई होगी। उन्होंने कहा की अब मामला सीबीआई को सौप दिया गया है। जो भी गलत किए है बचेंगे नहीं। वहीं तेजस्वी के बिहार में बढ़े अपराध के आरोप पर कहा कि उन्हे याद नहीं है जब लालू जी का राज था तो मुख्यमंत्री आवास से गुंडागर्दी होती थी और रंगदारी वसूली जाती थी। लालू जी पंचायती करते थे। ऐसे लोग आज कुछ से कुछ बोल रहे है। लालू जी का शासन तो गुंडा राज का प्रतीक है बिहार में। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 25 2024, 11:49

*नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपराध को लेकर प्रदेश की एनडीए सरकार पर बोला हमला, पीएम मोदी बिहार में हुए अबतक के क्राइम का पूरा ब्यौरा देते हुए लि

पटना : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़े अपराध को लेकर बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला है। वहीं उन्होंने इसे लेकर पूरे ब्यौरे के साथ पीएम को पत्र लिखा है। वही इसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी डाला है। तेजस्वी ने लिखा है आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आपके पावन मुखारविंद से बिहार में दिन दुगुनी रात चौगुनी वृद्धि कर रहे रिकॉर्डतोड़ अपराध पर दो शब्द निंदा की अपेक्षा है। वैसे भी सभी न्यायप्रिय एवं विवेकशील बिहारी कहते है कि आपको चुनाव के वक्त ही जंगलराज के जंगली सपने (

Patna

Jun 25 2024, 11:37

*नीट पेपर लीक मामले का अब साइबर क्राइम गैंग से जुड़ा तार, इओयू ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया केश*

पटना : नीट पेपर लीक मामले में प्रतिदिन नई खुलासे हो रहे है। इसी कड़ी में अब मामले से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है।इस मामले की अब तक जांच कर रही बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने इस मामले में साइबर क्राइम का एक नया मामला दर्ज किया है। इस केस में झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किए गए राजीव कुमार परमजीत सिंह और पंकु कुमार के अलावा शेखपुरा के रंजन कुमार के खिलाफ इओयू में केस दर्ज किया गया है। एफआईआर की कॉपी में इस बात का जिक्र है कि कैसे यह साइबर गैंग एक्टिव था और नीट पेपर लीक कांड में सहयोग दे रहा था। आर्थिक अपराध इकाई की माने तो यह साइबर गैंग है नीट पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के शागिर्दों को फर्जी तरीके से मोबाइल और सिम कार्ड उपलब्ध कराया था। इन्हीं के दिये गए मोबाइल और सिम कार्ड पर क्वेश्चन और आंसर शीट आया था। गैंग के सरगना रंजन की गिरफ्तारी के लिए इओयू लगातार एक्शन में है और शेखपुरा पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 25 2024, 10:56

बिहार के विश्वविद्यालयों में नए कुलसचिव की हुई नियुक्ति, अधिसूचना जारी*


पटना : राजपाल एवं कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने विश्वविद्यालयों में नए कुलसचिव की नियुक्ति कर दी है। बीते सोमवार की रात राजभवन की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। पटना विश्वविद्यालय में डॉक्टर शालिनी को कुल सचिव बनाया गया है। नरेंद्र कुमार झा को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का कुल सचिव बनाया गया है। मगध विश्वविद्यालय में डॉक्टर विपिन कुमार की नियुक्ति की गई है। समीर कुमार शर्मा को नालंदा खुला विश्वविद्यालय का कुल सचिव बनाया गया है। प्रो. नारायण दास को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा का कुल सचिव बनाया गया है। वहीं प्रो. बृजेश पति त्रिपाठी को दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का कुल सचिव बनाया गया है। जबकि बीएन मंडल मधेपुरा के कुल सचिव के पद पर प्रो. विपन कुमार राय की नियुक्ति की गई है। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 24 2024, 19:19

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के सअवसर पर YMNA और NCB की ओर से संयुक्त रुप से आयोजित किया गया जन जागरुकता कार्यक्रम

पटना : आज 24 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के सुअवसर पर युथ मोबिलाइजेशन फॉर नेशनल एडवांसमेंट (YMNA) द्वारा संचालित दिशा नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र, पटना एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पटना, बिहार के द्दारा संयुक्त रूप से लोगों में जन जागरूकता हेतु जागरूकता कार्येकर्म का आयोजन, 26, दिशा नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र पाटलिपुत्रा कॉलोनी, पटना के प्रांगण में किया गया| 

कार्यक्रम की शुरुआत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एन.सी.बी बिहार एवं झारखण्ड, के जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनद (IRS), विनोद कुमार इंटेलिजेंस ऑफिसर एन.सी.बी, राकेश कुमार इंटेलिजेंस ऑफिसर एन.सी.बी पटना, उषा कुमारी, अध्यक्ष, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी, पटना, अजय कुमार,चेयर एंड कोऑर्डिनेटर, सोशल वर्क, संत ज़ेवियर कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना, एवं दिशा (यमना) के सी.ई.ओ. राखी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया | 

जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनद, एन.सी.बी. द्दारा लोगों को संबोधित करते हुए भारत सरकार के द्दारा लागू कानून के बारे में बताये की किसी भी प्रकार के नशीली वस्तुओं का सेवन या व्यापार करना अपराध हैं | जिसके तहत आपको क़ानूनी सजा दे सकती हैं, इसलिए हम सभी लोग नशा को ना कहना सीखें | साथ ही विनोद कुमार इंटेलिजेंस ऑफिसर एन.सी.बी , पटना द्दारा लोगों को अपने घर परिवार एवं समाज को नशा मुक्त रखने के लिए लोंगो को जागरूक करने की सलाह दी |साथ ही किसी व्यक्ति द्दारा नशीली वस्तुओं का व्यापर में शामिल होने पर उसकी सुचना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना, बिहार को दे यह जानकारी गुप्त रखी जाती हैं इसके लिए भी प्रोत्साहित किया|  

उषा कुमारी, अध्यक्ष, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी, पटना ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर नशीली वस्तुओं का सेवन करता हैं तो उसके व्यवहार में परिवर्तन आने लगता हैं जिससे उसका परिवार बच्चा सभी परेशान होने लगते हैं जिसके कारण उसके बच्चे भी गलत रास्ते पर चले जाते हैं और पूरा परिवार बर्बाद हो जाता हैं | इसलिए नशा से सभी लोग दूरी बना के ही एक बेहतर जीवन जी सकते हैं | 

अजय कुमार,चेयर एंड कोऑर्डिनेटर, सोशल वर्क, संत ज़ेवियर कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना द्दारा लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि नशा एक बीमारी हैं, आज के दौर में हमारे समाज के युवा वर्ग शौक के तौर पर नशा शुरू करते हैं लेकिन वो इसके गिरफ्त में आ जा रहे हैं जिससे उनका जीवन बर्बाद हो रहा हैं | जिसके बाद वो बाहर रहकर नशा से छुटकारा नहीं पा सकते हैं इसके लिए दिशा नशा उपचार सह पुनर्वास केंद्र में उपचार से ही ठीक हो सकते हैं यह संस्था विगत 35 वर्षो से हजारों लोंगो के परिवार को नशा मुक्त जीवन देने का काम किया हैं | नशा उन्मूलन के क्षेत्र में संस्था का योगदान सराहनीय हैं | 

राखी शर्मा सी.ई.ओ. दिशा(यमना)ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया की नशा हमारे समाज को बर्बाद कर रहा हैं इसके कई नुकसान है जिसमें शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक हरेक स्तर पर सिर्फ नुकसान हैं जिसके बारे में विस्तार से बताया एवं नशा नहीं करने की शपथ दीलायी एवं अपने घर परिवार के साथ समाज में लोगों को जागरूक करने की सलाह भी दी | 

कार्यक्रम में उपस्थित करीब सौ बच्चों के बीच नुक्कड़- नाटक, डांस एवं पेंटिग की प्रतियोगिता राखी गयी| जिन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया गया|  

कार्यक्रम का समापन अपर्णा सुमन, काउंसलर दिशा, पटना द्दारा लोंगो को धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया| इस कार्यक्रम में दिशा केयर एवं दिशा नशा उपचार के सेवार्थी, कर्मचारी एवं अभिभावक ने हिस्सा लिया|

Patna

Jun 24 2024, 16:04

राजद द्वारा सीएम नीतीश के साथ संजीव मुखिया के पत्नी के फोटो जारी करने पर उमेश कुशवाहा का पलटवार, कही यह बात

पटना : राजद द्वारा आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नीट पेपर लीक मामले से जुड़े संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी का फोटो जारी करते हुए सवाल किया गया है।

इधर राजद के इस आरोप पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नीट के मामले में जो धांधली हुई है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। 

तेजस्वी यादव के सहायक से जुड़ा हुआ मामला है और जो भी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन्हें छोड़ नहीं जाएगा। कहा कि नीतीश कुमार जन सुनवाई कार्यक्रम करते रहते हैं। उस दौरान कोई व्यक्ति आता है और फोटो ले लेता है। 

वहीं उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशील है और कोई भी लोग होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा। 

नवादा में सीबीआई के अधिकारियों पर हुए हमले पर कहा कि कोई बड़ा से बड़ा अपराधी क्यों ना हो गलत काम करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 24 2024, 14:15

अमीन अभ्यर्थियों पर पुलिस का हल्का बल प्रयोग, भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने अमीन प्रदर्शनकारी को खदेड़ा

पटना : नौकरी से हटाए जाने के विरोध में अमीन का पटना में धरना प्रदर्शन था। यह धरना प्रदर्शन गर्दनीबाग में था। जिन्हें पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया।

इन लोगों का कहना है कि जब यह लोग घटनास्थल जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने इन को रोका और इनपर लाठी चलाई और उसके बाद इन लोगों को खदेड़ दिया गया।  

फिलहाल भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

पटना से मनीष प्रसाद