चिकित्सक ईश्वर का दूसरा स्वरुप होता है जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।चिकित्सक ईश्वर का दूसरा स्वरुप होता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने डॉ० रमा शंकर मिश्रा से उनके निज निवास गैपुरा चौराहा मिजार्पुर में कही।
जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया कि चिकित्सक को हमारे मानव समाज में ईश्वर का दूसरा स्वरूप इसलिए कहा जाता है कि एक चिकित्सक ही ऐसा शक्श है,जो किसी को मौत के मुँह में जाने से बचा सकता है।तिल-तिल मरते किसी इन्सान को जिंदगी दे सकता है और खोई हुई उम्मीदों को जीता-जागता उत्साह दे सकता है।ज्ञातव्य कराते चले कि डॉ० रमा शंकर मिश्रा खम्हरिया कलाँ गैपुरा के स्थायी निवासी है एवं पूर्व में अपने ग्राम पंचायत खम्हरिया कलाँ के प्रधान भी रह चुके हैं ।
वर्तमान में गैपुरा चौराहे पर अपना निजी निवास बना लिए हैं और इसी भवन में अपना चिकित्सालय भी चलाते हैं और जिला मंत्री का डॉ० मिश्रा के ग्राम में ननिहाल है जिस कारण जिला मंत्री एवं डॉ०मिश्रा के बीच रिलेशनशिप के साथ ही साथ पूर्णत: घरेलू सम्बन्ध भी हो गए हैं।जिला मंत्री ने कहा कि आज भी पूरे गैपुरा में डॉ० साहब ही ज्यादातर रोगियों का उपचार करते हैं क्योंकि गैपुरा चौराहे पर बहुत ही कम क्लीनिक एवं अस्पताल हैं।जिला मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि कई बार वे स्वयं ही डॉ० साहब से उपचार कराए है और डॉ० साहब ऐसी दवाएं देते हैं जिससे रोगी बहुत ही जल्द स्वस्थ हो जाता है।डॉ० साहब पच्चीस वर्षों से अधिक समय से नित समूचे गैपुरा क्षेत्र के रोगियों का उपचार कर रहे हैं।
जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के दिव्य ज्योति से वर्णित किया कि ईश्वर इस जगत का सबसे बड़ा चिकित्सक है जो संसार में नाना-प्रकार के जीव-जन्तुओं की संरचना की है और इनका पालन-पोषण भी कर रहा है और बीमार हो जाने पर हम प्राणियों का चिकित्सक के रूप में इलाज भी कर रहा है।ईश्वर की महिमा अनन्त एवं अद्वितीय है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री हमारे क्षेत्र के अद्भुत एवं अकल्पनीय व्यक्ति है जो सदा सत्य एवं न्याय के पथ पर अग्रसरित रहते हैं और समूचे क्षेत्रवासियों को सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने हेतु प्रेरित करते रहते है।इस मार्मिक एवं जगतकल्याणकारी वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद पं० पारस नाथ पाठक एवं रवि सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Jun 25 2024, 18:27