भाजपा ने झारखंड में कोर कमेटी के अलावे बनायीं और कमेटीयां, गीता कोड़ा को कई जगह मिली जगह सीता की चर्चा तक नहीं
झारखंड डेस्क
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक दलों की तैयारी जोर शोर से चल रही है.
इसी तैयारी के क्रम में भाजपा ने झारखंड के लिए प्रभारी मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हेमंत विश्व सरमा को बनाया गया है.
भाजपा विधानसभा चुनाव के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए कमेटियों की घोषणा कर रही है जिसमे लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा में शामिल हुईं पूर्व सांसद गीता कोड़ा को कमेटियों में अहम जगह दी गई है। लेकिन सीता सोरेन को नहीं दी गयी है.
झारखंड भाजपा की कोर कमेटी में बदलाव किये गए है। विधानसभा के पूर्व गठित कोर कमेटी में विधायक भानु प्रताप शाही, अनंत ओझा, पूर्व सांसद समीर उरांव को इंट्री तो दी गई है। वहीं, पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह अब कोर कमेटी के हिस्सा नहीं हैं। पहली बार कोर कमेटी में संगठन के तीनों महामंत्री प्रदीप वर्मा, आदित्य साहू और मनोज कुमार सिंह को शामिल किया गया है।
केंद्रीय मंत्री के तौर पर अन्नपूर्णा देवी व संजय सेठ को भी कोर कमेटी का हिस्सा बनाया गया है। पूर्व के सभी सदस्यों को यथावत रखा गया है।
कोर कमेटी के गठन को लेकर पार्टी में तरह-तरह की चर्चा
कोर कमेटी के गठन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं पार्टी के भीतर हैं। कोर कमेटी में पार्टी की अनुषांगिक इकाइयों से आने वाले सदस्यों को रखा जाता है। वहीं, पहली बार तीनों महामंत्रियों को शामिल किए जाने पर चर्चाएं हो रही हैं।
गीता को अहम जिम्मेदारी, सीता की चर्चा तक नहीं
भाजपा ने विधानसभा चुनाव तक के कार्यक्रमों के लिए कमेटियों की घोषणा की है। लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा में शामिल हुईं पूर्व सांसद गीता कोड़ा को कमेटियों में अहम जगह दी गई है। गीता कोड़ा को विस चुनाव के लिए घोषणा पत्र बनाने वाली कमेटी में रखा गया है।
राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बनाने वाली कमेटी में भी शामिल हैं। अभिनंदन व विजय संकल्प सभाओं के लिए भी गठित कमेटी में हैं। लेकिन पार्टी ने सीता सोरेन को किसी भी कमेटी में जगह नहीं दी है। दुमका चुनाव में हार के बाद सीता सोरेन ने पार्टी के ही नेताओं को कटघरे में खड़ा किया था।
आरोप पत्र कमेटी में 9 लोग
विधानसभा चुनाव में 3 महीना का समय बचा है, इसके लिए भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बनाने के लिए आरोप पत्र समिति का गठन किया गया है। इसमें सीपी सिंह, भानु प्रताप शाही, अमित मंडल, अरुण उरांव, गीता कोड़ा, केदार हाजरा, विरंची नारायण, शशांक राज, सुनीता सिंह को शामिल किया गया है।
Jun 25 2024, 11:52