पूर्व में रहे नक्सली हीरा यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले चार नक्सली गिरफ्तार, गया-औरंगाबाद क्षेत्रों में सक्रिय थे नक्सली, SSP ने की खुलासा
गया। बिहार के गया में गया पुलिस, औरंगाबाद पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में दालान में सो रहे पूर्व में रहे नक्सली की गोली मारकर हत्या करने वाला चार नक्सली को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम कमल बिगहा में बीते दिनों दालान में सो रहे पूर्व में रहे नक्सली हीरा यादव को नक्सलियों ने देर रात गोली मारकर हत्या कर देने की घटना को अंजाम दिया था और हत्या करने के बाद नक्सलियों ने माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फायरिंग करते हुए भाग निकले थे। गिरफ्तार नक्सली अमरजीत यादव उर्फ जितेंद्र यादव, अलख देव यादव उर्फ अलख यादव, संजय यादव और सुखेंद्र यादव है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर की है।
गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में रहे नक्सली हीरा यादव जब दालान में सो रहे थे, तो नक्सलियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में कोंच थाना में मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया और एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें कोंच थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को शामिल किया गया।
गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के बाद मालूम चला कि इस घटना को अंजाम देने वाले नक्सली गया तथा औरंगाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है। नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई प्रारंभ किया गया, इसी दौरान सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले सभी नक्सली गुरारू थाना क्षेत्र के ग्राम डबुर में छुपा है। सूचना पर वहां छापेमारी किया गया और अमरजीत यादव उर्फ जितेंद्र यादव और अलख देव यादव उर्फ अलख यादव को गिरफ्तार किया गया।
इन लोगों का जब तलाशी लिया गया तो उनके पास से कीपैड का चार मोबाइल बरामद हुआ। इनके निशान-देही पर संजय यादव और सुखेंद्र यादव के गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार नक्सलियों ने पूर्व में रहे नक्सली हीरा यादव की हत्या में अपनी संलिप्ता को स्वीकारा है। गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि मृतक पर शक था कि उनके द्वारा मुख्यबीरी करके नक्सलियों को पकड़वाया था, और नक्सलियों द्वारा घोषित प्रतिबंधित जमीन का खरीद-बिक्री किया जा रहा था। इसी कारण से हीरा यादव की हत्या करने का प्लान बनाया गया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दिए। गिरफ्तार सभी नक्सलियों पर परैया थाना, रफीगंज थाना, पैथू थाना सहित अन्य थानों में धमकी भरा पत्र, कर्मियों के साथ मारपीट, जेसीबी मशीन को जलाने, लेवी वसूलने, पुलिस की टीम पर हमला समेत कई अपराधी घटनाओं को अंजाम देने का मामला दर्ज है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jun 20 2024, 22:46