बोधगया में जिला परिषद सदस्य के साथ मारपीट, पैसा और चैन छिनने की घटना निकाला झूठा, एसडीपीओ ने किया खुलासा, नहीं हुई इस तरह की घटना
![]()
गया। बिहार के गया में बोधगया के दोमुहान पर जिला परिषद सदस्य ज्योति पासवान के साथ मारपीट मामले पर बोधगया एसडीपीओ सौरभ जयसवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि जिला परिषद सदस्य ज्योति पासवान के साथ मारपीट, पैसा और चैन छिनने की घटना नहीं हुई है।
दरअसल, बोधगया थाना क्षेत्र के दोमुहान पर जिला परिषद सदस्य ज्योति पासवान ने टाइगर किराना दुकान पर दुकानदार सर्वजीत कुमार पर पैसा मांगने के दौरान मारपीट और चैन छिनने का थाने में आवेदन दी थी। इस मामले पर बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल ने बताया कि जिला परिषद सदस्य पैसा मांगने दुकान पर गई थी। थाने में मामला दर्ज करते हुए जांच किया गया और अनुसंधान में पता चला कि जिला परिषद सदस्य ज्योति पासवान अपना बकाया पैसा मांगने के लिए टाइगर किराना दुकान के मालिक सर्वजीत कुमार उर्फ टाइगर के दुकान पर अपने ड्राइवर के साथ गई हुई थी।
![]()
सर्वजीत कुमार के द्वारा बोला जा रहा था कि पैसा कुछ दिन में दे देंगे, परंतु जिला परिषद सदस्य और उनके साथ में रहे लोगों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा था कि पैसा जब देना हो लिख कर दे दो कि इतना दिन में पैसा देंगे। इसी बात को लेकर दोनों तरफ से हल्ला-गुल्ला हुई थी एवं धक्का मुक्की हुई थी।
![]()
जिला परिषद सदस्य ज्योति पासवान को धमकी देने एवं उनके ऊपर जानलेवा हमला तथा सोने का चैन और पैसा छिनने से संबंधित कोई भी घटना नहीं हुई थी। जिला परिषद सदस्य के द्वारा थाने में दिए गए आरोप लगाएं गये थे वह झूठा निकला।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।




गया। बिहार के गया में गया पुलिस, औरंगाबाद पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में दालान में सो रहे पूर्व में रहे नक्सली की गोली मारकर हत्या करने वाला चार नक्सली को गिरफ्तार किया है।

गया : बिहार के गया में जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के नालंदा आगमन पर जमकर कटाक्ष किया है।
गया। बिहार के गया में गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तकरीबन 9:00 बजे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद नालंदा के लिए रवाना हो गए।
गया। बिहार के गया में कोतवाली थाना की पुलिस ने मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बालक को हिरासत में लिया गया। जिसके बाद दोनों विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।



Jun 20 2024, 21:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
119.4k