आध्यात्म ही मानव का मूलभूत वास्तविक जीवन है : जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।आध्यात्म ही मानव का मूलभूत वास्तविक जीवन है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं आध्यात्म विचारक बृजेश तिवारी से उनके निज निवास चटकहना में कही।
ज्ञातव्य कराते चले मेजा-माण्डा से नैनी-प्रयागराज तक बहुचर्चित वरिष्ठ समाजसेवी एवं आध्यात्म विचारक बृजेश तिवारी इस समय अपने वृद्ध माता की सेवा के साथ ही साथ ईश्वर-भक्ति में लीन हैं।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने अपने अमृत वचनोंद्बोधन में वर्णित किया कि माता एवं मातृभूमि किसी भी मनुष्य के लिए स्वर्ग से भी बढ़कर होते हैं इसलिए माता की सेवा एवं अपने मातृभूमि को स्वर्ग बनाने हेतु अपने प्राणों की आहूति भी देनी पड़े तो इससे बढ़कर मानव जीवन में कोई कर्म नही है।
जिला मंत्री ने यह भी ज्ञातव्य कराया कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं आध्यात्म विचारक तिवारी जी उनके रिलेशन में भान्जे भी लगते हैं।जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट कराया माता की सेवा के लिए ही सभी सुखों से सुसज्जित यूनाइटेड कॉलेज के समीप बने निजी मकान को छोड़कर इस समय गाँव के घर में रहकर वरिष्ठ समाजसेवी एवं आध्यात्म विचारक तिवारी जी माता की सेवा एवं ईश्वर-भक्ति के साथ ही साथ समाजसेवा भी कर रहे हैं।ऐसे ही कर्म किसी व्यक्ति को महानतम पदवी प्रदान करते हुए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
इस अवसर पर उपस्थिति वरिष्ठ समाजसेवी पं०रामशिरोमणि तिवारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने अपने विचारात्मक वचनों में कहा जिला मंत्री हमारे क्षेत्र के एक अनमोल रत्न हैं जो हर पल एवं हर समय सभी क्षेत्रवासियों को सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करते रहते हैं और अपने क्षेत्र मेजा को स्वर्ग बनाने हेतु निरन्तर प्रयासरत रहते हैं।इस प्रासंगिक आध्यात्म वचनों के दरमियान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाहक विंध्यवासिनी यादव एवं आयुष तिवारी सहित आस-पास बहुत से लोग उपस्थित रहे।
Jun 19 2024, 18:03