Prayagraj

Jun 17 2024, 20:55

सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ सेक्टर संयोजक अयोध्या कोरांव के मनी राम शुक्ला से अयोध्या बाजार में मिलने पर कही।ज्ञातव्य कराते चले कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ सेक्टर संयोजक अयोध्या कोरांव के मनी राम शुक्ला अपने अयोध्या-कोरांव के सम्भ्रांत व्यक्तियों में से एक हैं जिन्हें कोरांव बाजार से अयोध्या बाजार तक जन-जन लोग भलीभाँति जानते व पहचानते हैं।

पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने यह स्पष्ट कराया कि श्री शुक्ला से उनका घरेलू नाता है और जिला मंत्री इन्हें अपने बड़े भाई के रूप में मानते हैं।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान-दीप में वर्णित किया कि चाहे जो भी युग हो मनुष्य को कभी भी सत्य का मार्ग नही छोड़ना चाहिए।मानव जीवन का मूल अर्थ ही केवल सत्य एवं न्याय पर ही स्थिर है अन्यथा मनुष्य एवं अन्य प्राणियों में कोई अन्तर नही है।सत्य एवं न्याय के मार्ग पर चलकर ही मनुष्य अपने वास्तविक मनुष्यता के जन्म पाने को सफल बना सकता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने अपने शब्दों में बतलाया कि जिला मंत्री के रग-रग एवं नश नश में केवल और केवल सत्यता का ही वाश है एवं मानव कल्याणकर मार्गों का ही जिला मंत्री द्वारा हर समय उद्घोषित वाक्य ही इनके मुखारबिन्दु से अभिलक्षित होते हैं।इस आध्यात्म-दर्शन भरे वचनों के दरमियान आचार्य प्रकाशानन्द जी सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Jun 17 2024, 20:54

ऑटो चालक घर पहुंचने पर हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मेजा प्रयागराज‌। मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओनौर गांव के निवासी सुरेश चंद्र सिंह(40)पुत्र त्रिभुवन सिंह है जो की आटो चालक है। वही आटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है वही आपको बता दे की गांव की ही महिला निशा सोनकर पत्नी रामबाबू सोनकर सुरेश चंद्र का आटो मिर्जापुर के लिए बुक किया था। और जब को निशा सोनकर अपने पति रामबाबू सोनकर और गांव के ही अजय यादव साथ में मीरजापुर जाते है।तो उस दिन आटो चालक सुरेश चंद्र घर वापस नहीं आता है।

जब सुरेश की पत्नी प्रिया सिंह की निशा सोनकर से फोन पर बात करती है तो बताया जाता है एक दो दिन रुक कर आयेंगे। तो सुरेश की पत्नी प्रिया सिंह ने कहा ठीक है क्यू की निशा सोनकर महीने दो महीने में अक्सर आटो लेकर उसे मिर्जापुर लेकर जाया करती थी और सुरेश चंद्र एक दो दिन रूकर आता था। वही सुरेश चंद्र की पत्नी ने बताया की इस बार हमारी एक बार बात करवाने के बाद हमारा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया।और हमारे पति के पास पर्सनल फोन नही था की मैं बात कर सकू। वही पत्नी ने बताया सुबह लगभग 7.30 बजे घर वापस आते है। तो उनका आटो अजय यादव चला रहे होते है। और सुरेश चंद्र को घर के सामने उतार कर गाड़ी लेकर चले जाते है जब घर के लोग और सुरेश की पत्नी प्रिया ने देखा तो सुरेश एक कदम चल भी नही पा रहे थे। जब पत्नी प्रिया और परिवार के लोगो ने पूछा तो सुरेश ने सिर्फ इतना ही बताया की हमारे साथ धोखा किया गया है। और हमारा कमर जल रहा है ।

जब घर के लोग ने सुरेश के बदन से कपड़े उतार कर देखे तो कमर का हिस्सा बहुत बुरी तरह से जला हुवा था जिससे परिवार के लोगो ने आशंका जताया की एसिड या कोई जहरीला केमिकल डाला गया है या पिलाया गया है जिससे इनकी यह हालत हुई है। वही आपको बताए सुरेश चंद्र की दो से तीन घंटे में मौत हो जाती है वही बच्चे समेत पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है । पीड़ित परिवार व्दारा चौकी पर सूचना दिया गया चौकी प्रभारी अपने मयफोर्स पहुंच कर बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्डम के लिए भेज कानूनी कार्यवाही में जुट गए ।मृतक सुरेश के दो बच्चे है लड़के का नाम शिवा सिंह(15)और लड़की का नाम शिवानी सिंह(13) है वही पीड़ित परिवार का कहना है की यह हत्या है और शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे है।

अब देखना यह है की मेजा पुलिस इस मामले को किस तरह संज्ञान में लेती हैं और क्या कुछ कार्यवाही करते है। पोस्टमार्टम से शव घर पहुंचने पर परिजनों ने शव उठाकर आरोपियों के घर पर रखा। शव रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे सूचना पर मेजा थाना और जवनिया चौकी प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर परिजनों को किसी तरह समझा कर कहा कि जो भी कार्रवाई होगा किया जाएगा। और परिजनों की तहरीर एफ आई आर दर्ज कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिए। तब परिजन जाकर माने। वही आरोपी अपने घर में ताला लगाकर फरार है।

Prayagraj

Jun 17 2024, 20:53

भीषण गर्मी में पानी का प्यासा राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत,तालाब में पानी भरने की सरकार की योजना हवा हवाई साबित

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कौशाम्बी / इस भीषण गर्मी में तालाबों में पानी भरे जाने के सरकार का आदेश एक बार फिर हवा हवाई साबित होता दिखाई पड़ा है पशु पक्षी पानी से व्याकुल है अधिकारी बंद बोतल का पानी पीकर मीटिंग में केवल निर्देश देने तक सीमित है जमीनी हकीकत में तालाब में पानी नहीं भरा गया है प्यास से ब्याकुल राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत के बाद में तालाब में पानी भरने की योजना पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए है

पानी के प्यास से व्याकुल राष्ट्रीय पक्षी मोर विकास खंड कौशाम्बी क्षेत्र के गुरौली गांव में पेड़ से टकरा कर जमीन पर गिर पड़ा जिससे मोर की मौत हो गयी गांव के लोगो ने इस घटना की पुलिस विभाग को सूचना दिया और गांव के कुछ लोगों का कहना है कि मोर पानी पीने के लिए भटक रहा था तभी अचानक पेड़ के टक्कर लगने से गिर गया स्थानीय लोगों ने तुरन्त पहुंचकर देखा कि तब तक मोर की मौत हो गयी गांव के लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया गया है सूचना देने के दो घंटे बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं प्यास से व्याकुल मोर के मृतक हो जाने पर ग्रामीणों ने गहरा दुःख प्रकट किया है।

Prayagraj

Jun 16 2024, 19:19

पुलिस प्रशासन की नाकामी से लोग चिलचिलाती धूप में घंटों जाम में फसें : उज्जवल

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज । नवनिर्वाचित सांसद उज्जवल रमण सिंह ने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गंगा दशहरा के पावन पर्व पर उमड़ी भीड़ का पूवानुर्मान लगाने में नाकाम रहने के कारण दूरदराज से आये स्नानार्थियों के साथ जमुनापार व शहर के नागरिकों को 4-4 घंटे इस चिलचिलाती धूप में जाम में फसें रहना पड़ा।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ प्रशासन का फेलियर था उसने जाम समस्या से निपटने का कोई उपाय नहीं किया था या तो भीड़ का पूवानुर्मान लगाने में नाकाम रहे जिसकी वजह से कोई तैयारी नहीं किया जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ा इस भीषण गर्मी में बच्चे बूड़े बीमार सब परेशान और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।

सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने बताया कि गंगा दशहरा पर्व पर प्रयागवाल सभा के विमल पाण्डेय की ओर से लेटे हनुमानजी मंदिर के आगे एक भण्डारे का आयोजन किया गया था। जिसमें सांसद उज्जवल रमण सिंह को उपस्थित होना था लेकिन घंटों प्रयास के बाद कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच पायें उसकी सिर्फ एक वजह थी गंगा जी कि ओर जाने वाले सभी मार्ग पर जाम ही जाम रहा ।दोनों पुल पर भी जबरदस्त जाम जनता परेशान।

Prayagraj

Jun 16 2024, 19:18

भारत विकास परिषद प्रयाग प्रांत प्रांतीय कार्यशाला

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज भारत विकास परिषद प्रयाग प्रांत के प्रांतीय महासचिव अमित श्याम आज भारत विकास परिषद प्रयाग प्रांत की प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन होटल पार्क व्यू में किया गया कार्यशाला की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष निखिलेश कुमार ने की परिषद के उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मार्गदर्शन महासचिव सी ए भारत भूषण जुनेका क्षेत्रीय वित्त सचिव सी ए पवन अग्रवाल राष्ट्रीय उप चेयरमैन नवीन सुनील सिंहा डॉक्टर कविता शाह एवं निशा जायसवाल ने दिया कार्यशाला को संपादित करने के लिए विशेष सहयोग प्रांतीय सचिव रमा शंकर सिंह एबं प्रांतीय संगठन सचिव श्रीमती अल्का श्रीवास्तव ने दिया ।

प्रांतीय कार्यशाला में प्रज्ञा प्रांत के संरक्षक प्रमोद बंसल राजीव रतन भागव प्रांतीय संयोजक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा तथा पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग डॉक्टर सविता अग्रवाल पूर्ण प्रांतीय सचिव सुनील धवन उपाध्यक्ष उदय भान सिंह मधुबाला श्रीवास्तव संस्कृत सप्ताह के संयोजक जोहरी राधेश्याम कुरैल एवं अन्य शाखों के दायित्व अधिकारियों की विशेष सहभागिता रही भारत विकास परिषद समाज के प्रबुद्ध एवं संपन्न वर्ग का संगठन है जो वंचित वर्ग को निस्वार्थ सेवा एवं देश की भाबी पीढ़ी को संस्कारित करने का कार्य करती है ऐसे ही विषयों पर विशेष जानकारी हेतु भारत विकास परिषद ने कार्यशाला का आयोजन किया था कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सचिव अमित श्याम ने किया अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रांतीय वित्त सचिव रमाशंकर सिंह जी ने किया।

Prayagraj

Jun 16 2024, 16:02

बकरीद कल, शहर भर की मस्जिदों में तय समय पर पढ़ी जाएगी विशेष नमाज़

प्रयागराज। इस्लामिक माह ज़िलहिज्जा की दस यानि सोमवार को ईद ए क़ुरबॉ (ईद उज़ ज़ुहा )देश भर में एक साथ अक़ीदत व ऐहतेराम के साथ मनाया जाएगा।हज़रत इब्राहीम की सुन्नत पर अमल करते हुए दुम्बों व बकरों की क़ुरबानी दी जाएगी। उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के मुताबिक़ चौक जामा मस्जिद ,शिया जामा मस्जिद चक ज़ीरो रोड ,ईदगाह ,मस्जिद शाह वसीउल्ला रौशन बाग़ ,मस्जिद ए खदीजा करैली ,मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार ,मस्जिद खानकाह दायरा शाह अजमल सहित शहर की सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में तय समय पर ईद उज़ ज़ुहा की विशेष नमाज़ इमामों की क़यादत में अदा की जाएगी। मस्जिद अय्यूब अंसारी करैली 60 फिट रोड में सबसे पहले सुबहा 6:00 बजे तो आखरी नमाज़ 10 बजे दायरा शाह अजमल की खानकाह मस्जिद व 10:30 बजे चक ज़ीरो रोड शिया जामा मस्जिद में होगी।

विभिन्न सुन्नत जमात मस्जिदों में नमाज़ का समय

ईदगाह सुबहा 8:00

एक मिनारा मस्जिद सुबहा 9:30

मस्जिद ए उमर सुबहा 7:00

मस्जिद वसीआबाद 8:30

मस्जिद तारीक़ सुबहा 7:15

मस्जिद ए ज़मीर सुबहा 8:00

मस्जिद ए बिलाल सुबहा 7:30

मस्जिद गुलशने मुजाहिद मिल्लत सुबहा 8:30

मुस्तफा कॉम्प्लेक्स सुबहा 8:30

मस्जिद ग़ौस सुबहा 9:30

मस्जिद अटाला चौराहा सुबहा 6:40

मदरसा अफज़लुल मदारिस सुबहा 6:45 व 7:45 पर दो जमात होगी।

मस्जिद ए ताहा सुबहा 8:30

मस्जिद अबु बकर 6:15

जामा मस्जिद चौक सुबहा 8:30

मस्जिद अब्दुल्ला सुबहा 8:00

मस्जिद अबु हुरैरा सुबहा 8:30

मस्जिद उमर फारुक सुबहा 8:00

मस्जिद करामत की चौकी सुबहा 6:30

मुन्ना मस्जिद सुबहा 9:00

बड़ी मस्जिद अटाला सुबहा 7:30

मस्जिद ए तलहा 7:30

बड़ी मस्जिद रसूलपुर सुबहा 8:00

मस्जिद अय्यूब अंसारी सुबहा 6:00

मस्जिद दारुल माआरिफ सुबहा 8:00

मस्जिद ए हबीब सुबहा 7:00 बजे

मस्जिद बैतुल माआरिफ सुबहा 8:30

मस्जिद दारुल एहसान सुबहा 6:30

मस्जिद दायरा शाह अजमल सुबहा 10:00

शाही मस्जिद मीरापुर सुबहा 7:00 बजे

शिया जमात की मस्जिदों में नमाज़ का समय

मस्जिद अल फातिमा बैजुपूर करैली सुबहा 7:30

मस्जिद वज़ीर हसन जे के आशियाना सुबहा 8:30

मस्जिद गदा हुसैन सुबहा 9:00

मस्जिद इमाम रज़ा दरियाबाद सुबहा 8:00

मस्जिद ए मोहम्मदी करैली सुबहा 8:00

मस्जिद ए इमाम ए सज्जाद (चिराग़ अली) दरियाबाद सुबहा 8:30

इबादतखाना अल खिज़रा रहमत नगर करैली सुबहा 8:30

शिया जामा मस्जिद चक सुबहा 10:00

मुसल्ला ए ज़ीशान करैलाबाग़ सुबहा 9:00

मस्जिद विलायत बेगम क़दम रसूल चकिया सुबहा 9:00

बैतुस्सलात करैली सुबहा 9:00

बैतुस्सलात मिर्ज़ा नक़ी बेग रानी मण्डी सुबहा 9:00

इमामबारगाह रसूलपुर सुबहा 9:00

मस्जिद हम्माम गली सुबहा 9:00

दरगाह मौला अली दरियाबाद सुबहा 9:00

मस्जिद तहसीलदार दरियाबाद सुबहा 9:00

मस्जिद ए नूर दायरा शाह अजमल सुबहा 9:00

मस्जिद क़ाज़ी जी बख्शी बाज़ार सुबहा 9:00

मस्जिद ए इमाम हसन अस्करी दरियाबाद सुबहा 9:30

मस्जिद ए आलिया सब्ज़ी मण्डी सुबहा 9:30

मदरसा जमीयतुल अब्बास वीआईपी कालोनी करैली सुबहा 9:30

मस्जिद बीबी खदीजा सुबहा 9:45

दरगाह इमाम हुसैन दरियाबाद सुबहा 10:30

इमामबाड़ा अरब अली खां दरियाबाद सुबहा 10:00

मस्जिद क़दम रसूल दरियाबाद सुबहा 10:30

मस्जिद ए अमजदीया चक सुबहा 10:30

इस बात का रखें ख्याल

सड़क पर किसी प्रकार के धार्मिक आयोजन और अवरोध उत्पन्न करने पर प्रतिबंध है ऐसे में मस्जिदों ख़ानक़ाहों व इबादतगाहों में ही नमाज़ अदा करें।प्रतिबंधित पशू को ज़िबहा करना क़ानून अपराध है।ऐसे में सिर्फ सुन्नत पर अमल करते हुए उन्हीं जानवरों को राहें हक़ में क़ुर्बान करें जो खुदा की खिदमत में मंज़ूर हो।

सड़क पर या खुले स्थान पर जानवर न तो काटें और न ही खून को बहाएं।जानवर के अवशेष को गड्ढा खोद कर दफ्न करें ताकि कुर्बानी के जानवर को ज़िब्हा करते वक़्त पढ़ी जाने वाली क़ुरआन की आयतों की बेहुरमती भी न हो और न ही किसी दूसरे धर्म या व्यक्ति को आघात लगे।वहीं सड़क पर जानवर के अवशेष फेंकने से दुर्गंध भी फैलती है ऐसे में वातावरण के प्रदूषित होने से भी बचा जा सकता है।

Prayagraj

Jun 14 2024, 19:41

गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने को मुक्त विवि ने लगाया जोर,विश्वविद्यालय लगातार दिला रहा योग की शपथ

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने योग शपथ को गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। कुलपति प्रो.सत्यकाम ने विश्वविद्यालय परिसर क्षेत्र केंद्रों एवं सम्बद्ध अध्ययन केंद्रों से आग्रह किया है कि वह 17 लाख आॅनलाइन शपथ अभियान में शामिल होकर शत प्रतिशत लक्ष्य में अपना योगदान करें, जिसे गिनीज वर्ल्ड आॅफ रिकॉर्ड में शामिल किया जा सके।

कुलपति ने बताया कि राजभवन ने लगभग 17 लाख आॅनलाइन शपथ एक सप्ताह के अंतर्गत 12 से 18 जून तक रिकॉर्ड बनाने हेतु आॅनलाइन शपथ का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में इस बनने वाले रिकॉर्ड को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, पुरातन छात्रों, विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वह ह्य१ं्नुँं६ंल्ल८ङ्मँस्रह्णीॅिी.्रल्लह्ण पर जाकर योग सम्बंधी आॅनलाइन शपथ में उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विवि का नाम दर्ज कर रिकॉर्ड बनाने में अपना सहयोग करें।

कुलपति ने मुझे चांद चाहिए उपन्यास का जिक्र करते हुए कहा कि सभी सदस्य एस्ट्रोनॉट हैं। आप जितने अच्छे एस्ट्रोनॉट होंगे, चांद उतना ही करीब होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। सभी लोगों ने इसे सींच कर बहुत आगे बढ़ाया है। भारतीय परम्परा में मां की सेवा का पुण्य लाभ ज्यादा से ज्यादा मिलता है। हमारा विश्वविद्यालय इन कार्यों के माध्यम से आगे बढ़ेगा। उन्होंने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए गोद लिए गांव में भी टोलियां बनाकर लोगों को योग के प्रति अभिप्रेरित करने का निर्देश दिया। अंत में कुलपति ने कहा कि गिनीज बुक में उत्तर प्रदेश का नाम दर्ज होना है। इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से हम सभी अपने लक्ष्य को भेदने में अपनी सकारात्मक ऊर्जा एवं सामाजिक प्रतिबद्धता का उपयोग करें और इस अभियान को सफल बनाएं।

Prayagraj

Jun 14 2024, 19:37

बारा में पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बेटे की मौत

प्रयागराज। बारा थाना क्षेत्र के भेलाव गांव में शुक्रवार की सुबह खेत की जुताई करने गए पिता-पुत्र पर गांव के ही कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जिसमें गोली लगने से पुत्र की मौत हो गई। गोली चलाने वाले आरोपी फरार हो गये।

शुक्रवार को बारा थाना क्षेत्र के भेलाव गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने खेत में काम कर रहे बाप-बेटे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जिसमें गोली लगने से मनीष मिश्र (27) पुत्र संतोष मिश्रा की मौत हो गई। सूचना पाकर तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरोपियों की खोजबीन में पुलिस जुट गई है।

संतोष मिश्र ने बताया कि होली पर शराब के नशे में आरोपी राजेश उर्फ साकेत बिहारी पांडे से विवाद हुआ था। जिससे खुन्नस खाए राजेश ने अपने पिता व चचेरे भाई के साथ असलहा लेकर सुबह खेत पर पहुंच गया। बिना कुछ बताए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। तीन गोली मनीष को लगी। उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। घटना की सूचना पाकर डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, एसीपी बारा व कौंधियारा के साथ मौके पहुंचकर छानबीन की और अधिकारियों को शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया।

Prayagraj

Jun 14 2024, 11:54

असामाजिक गतिविधियों वाले पत्रकारों के लाइसेंस करें रद्द: हाईकोर्ट
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि सरकार द्वारा ऐसे पत्रकारों का लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए जो ब्लैकमेलिंग और असमाजिक गतिविधियों में लिप्त हैं। मामला पत्रकार पुनीत मिश्रा और एक समाचार पत्र विक्रेता पर आम लोगों की मर्जी के बिना उनकी तस्वीरें लेकर उनसे जबरन वसूली करने और निर्दोष आम लोगों के खिलाफ उक्त सामग्री प्रकाशित करने को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।

आरोपियों के वकील ने कोर्ट को बताया कि मामले में आरोपितों को जानबूझकर फंसाया गया है और पुलिस द्वारा आरोप-पत्र भी बिना किसी पर्याप्त जांच के दाखिल कर दिया गया। वहीं, राज्य की तरफ से महाधिवक्ता और अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कोर्ट से कहा कि पूरे प्रदेश में एक गिरोह चल रहा है जिसमें बहुत से पत्रकार शामिल हैं। ये गिरोह आम लोगों के खिलाफ अखबार में खबरें छापकर समाज में उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने का डर दिखाकर उनसे जबरन वसूली जैसी कई असमाजिक गतिविधियों में लिप्त हैं।

जिस पर कोर्ट ने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है और अगर पत्रकार अपने लाइसेंस की आड़ में इस तरह की असमाजिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाते हैं तो राज्य मशीनरी को इसका संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही ऐसे पत्रकारों का लाइसेंस रद्द करना चाहिए।

Prayagraj

Jun 14 2024, 10:15

शादीशुदा महिला ने यादव बता गैर मर्द से पांच साल तक बनाए शारीरिक संबंध, फिर रेप का किया केस, हाईकोर्ट ने कहा, पुरुष हमेशा गलत नहीं

प्रयागराज। यौन उत्पीड़न जैसे मामलों में कानून महिलाओं की पक्ष लेता है,लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमेशा पुरुष ही गलत हो। यह बात इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक केस की सुनवाई करते हुए कही। जिसमें महिला ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर सालों तक रेप करने का आरोप लगाया था। हाईकोर्ट ने कहा कि परिस्थितियों का आंकलन करना हमेशा बेहद महत्वपूर्ण होता है।

हाईकोर्ट के जस्टिस राहुल चतुर्वेदी और जस्टिस नंद प्रभा शुक्ला की बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि सबूत पेश करने की जिम्मेदारी सिर्फ आरोपित का ही नहीं है,बल्कि शिकायतकर्ता का भी है। हाईकोर्ट ने रेप के आरोपित को बरी करने के सेशन कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए ये टिप्पणी की।

हाईकोर्ट ने कहा,'इसमें कोई शक नहीं है कि अध्याय—XVI के तहत यौन अपराधों में एक महिला-लड़की की गरिमा और सम्मान की रक्षा को प्रमुखता देते हुए कानून महिला केंद्रित है। ये जरूरी भी है,लेकिन परिस्थितियों का आंकलन भी जरूरी है। हर बार ये जरूरी नहीं कि पुरुष ही गलत हो।' इस मामले में महिला ने आरोपित के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में भी मामला दर्ज कराया था।

महिला ने 2019 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपित ने उससे शादी का वादा करके शारीरिक सम्बंध बनाए,लेकिन बाद में वो अपने वादे से मुकर गया। यही नहीं,उसने पीड़ित महिला की जाति को लेकर भी अपमान जनक बातें कही। इस मामले में आरोपित के खिलाफ 2020 में चार्जशीट दाखिल की गई थी। हालांकि ट्रायल कोर्ट ने आरोपित को रेप के आरोपों से बरी कर दिया था और सिर्फ आईपीसी की धारा 323 के तहत दोषी ठहराया था। इसके बाद महिला हाईकोर्ट पहुंची थी।

इस मामले में आरोपित व्यक्ति ने हाईकोर्ट से बताया कि महिला के साथ उसके संबंध सहमति से थे। महिला ने उससे खुद को 'यादव' जाति का बताया था, लेकिन उसकी जाति कुछ और थी, जिसके बाद उसने शादी से मना किया। कोर्ट ने रिकॉर्ड के आधार पर पाया कि महिला ने साल 2010 में शादी की थी, लेकिन 2 साल बाद ही वो अपने पति से अलग हो गई थी। हालांकि दोनों का तलाक नहीं हुआ था।

ऐसे में कोर्ट ने अहम टिप्पणी की और कहा,'परिस्थितियों के मुताबिक, इस बात की संभावना कम है कि आरोपित ने महिला को शादी के झूठे वादे में फंसाया हो। दूसरी बात ये है कि महिला पहले से ही विवाहित थी और उसका विवाह अब भी कानून की नजर में मौजूद है। ऐसे में शादी का वादा करने का आरोप अपने आप खत्म हो जाता है। हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। यही नहीं, कोर्ट ने कहा था कि समाज में किसी भी रिश्ते को स्थायित्व देने में दोनों पक्षों के जाति की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जबकि ये साफ है कि महिला ने अपनी जाति छिपाई थी।

कोर्ट ने कहा, 'महिला पहले से शादीशुदा थी और पिछली शादी को खत्म किए बिना और बिना किसी आपत्ति के वो पांच साल तक आरोपित से संबंध बनाए रखती है। दोनों ने इलाहाबाद, लखनऊ के कई होटलों और लॉज में एक-दूसरे के साथ का आनंद लिया। ऐसे में ये तय करना मुश्किल है कि कौन किसे बेवकूफ बना रहा था। ऐसे में यौन उत्पीड़न या रेप का मामला सही नहीं लगता।' हाईकोर्ट ने कहा कि निचली अदालत का फैसला सही था। इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपित के खिलाफ ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा।