गया के नगर आयुक्त ने जनता दरबार में 18 नागरिकों के शिकायतों को सुना, संबंधित पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

गया। गया नगर निगम कार्यालय में शनिवार को नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें 18 नागरिकों के शिकायतों को सुना गया। 

नगर आयुक्त के जनता दरबार में पेंशन, होल्डिंग टैक्स, अतिक्रमण, अनाधिकृत नाला निर्माण आदि से संबंधित आये थे। 

नागरिकों के शिकायतों को नगर आयुक्त द्वारा सुनकर उनके आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित की है। इस दौरान जनता दरबार में उप नगर आयुक्त, संबंधित लिपिक-सहायक मौजूद रहे।

मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

गया शहर के मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रोबिन कुमार सिंह, पिता- केदारनाथ सिंह मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुई का रहने वाला है। 

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध बालू उत्खनन को लेकर गया जिले में विशेष छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। 

इसी दौरान मगध मेडिकल थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र से अवैध बालू का उत्खनन कर ले जाया जा रहा है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, जिसके बाद मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया है।

इस मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मगध मेडिकल थाना कांड संख्या 155/24 दर्ज कर पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

जदयू नेता वारिस अली खान ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का किया भव्य स्वागत

गया/शेरघाटी। जदयू नेता वारिस अली खान ने केंद्रीय लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम (MSME) मंत्री जीतन राम मांझी का आज इमामगंज मोड़ पर भव्य स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जीतन राम मांझी का ये पहला क्षेत्रीय दौरा था। 

इस दौरान वारिस अली खान ने कहा कि दलित समाज से आने वाले जीतन राम मांझी ने केंद्रीय मंत्री बनने तक का शानदार सफ़र तय किया जो सराहनीय है। मांझी का उदय किसी असाधारण घटना से कम नहीं है। वर्ष 2014 और 2019 में दोनों बार उन्होंने गया लोकसभा सीट से शिकस्त खाई, लेकिन इस बार उन्होंने जीत दर्ज करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली मंत्रि़परिषद में कैबिनेट मंत्री का पद सुरक्षित किया।

वह 2014 में जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ते हुए तीसरे स्थान पर रहे थे, जबकि 2019 में उन्होंने अपनी पार्टी ‘हम (एस)' के बैनर तले असफल प्रयास किया। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इस बार उन्हें जीत नसीब हुई। उनका राजनीतिक सफर करीब 44 साल लंबा रहा है। वह 1980 से बिहार विधानसभा के सदस्य रहे हैं। वह कई राजनीतिक दलों कांग्रेस (1980-1990 तक), जनता दल (1990-1996), राष्ट्रीय जनता दल (1996-2005) और जद (यू) (2005-2015) से जुड़े रहे।

इस दौरान जदयू जिला महासचिव तबरेज़ खान, हाजी मुन्नन खान, अहसान अली खान, फ़िरोज़ खान, जदयू जिला महासचिव साजिद इंज़माम, तस्लीम खान, अफ़ज़ल अंसारी, अफ़सर खान, सनद खान, मीज़ान खान, काशिफ़ खान समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

आमस थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

गया/आमस। जिले के आमस थाना परिसर में बकरीद पर्व को देखते हुए मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए।

बैठक के प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान अपर थानाध्यक्ष धन्नू कुमार सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर पुलिस बल तैनात की जाएगी।

पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। मौके पर मुखिया महेंद्र पासवान, बिरेंद्र यादव, बाबर अली, अनुराग रंजन, ब्रजेश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को आमस पुलिस ने किया जब्त, चालक गिरफ्तार

गया/आमस। गया जिला के आमस पुलिस ने अवैध धंधेवाजो के खिलाफ लगातार करवाई करते हुए।गिरफ्तार करने की काम कर रही हैं।

जिसके तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर मोलानाचक के पास से अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करते हुए चालक को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिसकर्मी रवि कुमार ने बताया है की गुप्त सूचना के आधार पर मोलनाचक से अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त एवं चालक को गिरफ्तार किया गया है।जिसका पहचान कोठी थाना क्षेत्र के इमनाबाद गांव निवासी सुरेश भारती के पुत्र धर्मेन्द्र भारती बताया गया है

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

इमामगंज पहुंचे कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी, कार्यकर्ताओं ने लड्डू से तौलकर बांटी मिठाइयां, इमामगंज को जिला बनाने की मांग

गया/इमामगंज। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शनिवार को कैबिनेट मंत्री बनने पर पहली बार इमामगंज पहुंचे जहां एनडीए के कार्यकर्ताओं ने समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया। तथा उन्हें लड्डू से तौलकर मिठाइयां बांटी गई।

इस मौके पर उनके पुत्र राज्य मंत्री संतोष कुमार सुमन भी उपस्थित रहे। समारोह मे उपस्थित एनडीए के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संतोष कुमार सुमन एवं जीतन राम मांझी ने जीत का श्रेय लोगों को दिया है। उन्होंने कहा कि लघु एवं उद्योग मंत्री रहते हुए 5 लाख से लेकर ढाई हजार करोड़ तक का फंड दे सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने गुरारू चीनी मिल, वारसलीगंज चीनी मिल को भी याद किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र मे भी काफी ग़रीबी है। यहां भी देखेंगे लकड़ी से जुड़ा हुआ। कृषि से जुड़ा हुआ वह अन्य तरह के क्या-क्या उद्योग लगाए जा सकते हैं इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम जहां भी रहेगें, इस क्षेत्र को नहीं भूल सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने श्री मांझी जी को लड्डू से टोला गया तथा लड्डू को पब्लिक के बीच में बांटी गई। वहीं मंच संचालन पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज शर्मा ने किया। 

कैबिनेट मंत्री से इमामगंज को जिला बनाने की मांग नगर अध्यक्ष ने रखी

इधर अभिनंदन समारोह के दौरान इमामगंज के नीलांचल पैलेस में पहुंचे कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी से हम पार्टी के नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद स्वर्णकार ने इमामगंज को जिला बनाने कि मांग पुरजोर तरीके से रखा है। इसके लिए नगर अध्यक्ष द्वारा श्री मांझी को ज्ञापन भी सौपा गया है। जानकारी देते चले की इमामगंज को जिला बनाने को लेकर पिछले कई वर्षों से स्थानीय लोगों द्वारा एक कमेटी गठित कर इमामगंज की जनता जिला बनाने को लेकर जनप्रतिनिधि एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी एवं बिहार के मुखिया नीतीश कुमार से भी कई बार मांग कर चुके हैं। वही प्रतिनिधियों द्वारा भी हर बार आश्वासन मिलता रहा है कि जब भी नये जिला बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी तो इमामगंज का भी ख्याल रखा जाएगा।

इधर, ज्ञापन सौपने के बाद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद स्वर्णकार ने बताया कि कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी से इमामगंज को जिला बनाने की मांग रखी गई है। मुझे उम्मीद है कि श्री मांझी इस मांग को अपनी प्राथमिकता में रखेंगे। वही इस संबंध श्री मांझी जी ने कहा कि हम इमामगंज को जिला बनाने की मांग करते रहे हैं और बनाने के लिए कैबिनेट में बुद्ध उठाएंगे और मुख्यमंत्री से बात करेंगे। मैं इमामगंज को जिला बनाने की मांग पुरजोर तरीके से करें। 

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख कलावती देवी, पूर्व हम विधायक प्रतिनिधि टूटू खान, निवर्तमान विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार दांगी, महिला प्रकोष्ठ के जिला प्रकाश अध्यक्ष रूबी देवी, जिला अध्यक्ष नारायण मांझी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद, हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती, भाजपा पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद स्वर्णकार, पंकज सिंह, मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद, कारू सिंह, मृत्युंजय सिंह सहित सैकड़ो एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भूमि विवाद में धारदार हथियार से महादलित परिवार का काट दिया गया हाथ : पीड़ित से मिले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी*

गया। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में गया के सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पहुंचे जहां टेकारी थाना क्षेत्र के चिरौली में महादलित परिवार के साथ घटित घटना संजय मांझी से मिलने पहुंचे और पूरी घटना का विस्तृत हाल जाना।

विदित हो कि दबंगों द्वारा भूमि विवाद में धारदार हथियार से संजय मांझी का हाथ काट दिया गया था। बेहतर इलाज के लिए अस्पताल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। साथ ही वरीय पुलिस पदाधिकारी से बात कर इस घटना में संलिप्त दबंग पर अविलंब कानूनी शिकंजा कसने को कहां। श्री मांझी ने कहा सभ्य समाज के लिए इस तरह की घटना स्वीकार नहीं है। गरीब महादलित परिवारों के साथ इस तरीका का घटना अशोभनीय है। ऐसी मानसिकता के लोगों को कानून सबक सिखाने का काम करें।

पीड़ित परिवार को राज्य सरकार द्वारा मिलने वाला मुआवजा है उसको अभिलंब मुहैया किया जाए इसके लिए संबंधित पदाधिकारी से बात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोमित कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता ई .नंदलाल मांझी, गया जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, युवा जिलाध्यक्ष आयुष कुमार, नीरु कुमार, अनिल यादव, मुकेश चौधरी, बुलबुल शर्मा, सागर कुमार मांझी, कंचन कुमार, अरुण कुमार आदि मौजूद थे।

गया में तीसरी मंजिल पर रहे बजाज कैपिटल इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति खाक

गया। बिहार के गया में तीन मंजिला बिल्डिंग के ऊपरी तल्ले पर बजाज कैपिटल इंश्योरेंस कंपनी का कार्यालय में भीषण आग लग गई। आग धीरे-धीरे जोर पकड़ती चली गई और देखते ही देखते भीषण आग लग गई. इससे कंपनी के लाखों की संपति का नुकसान हुआ है. वहीं, कागजातों के भी जलने की खबर है. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया. 

गया के रामपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना 

यह घटना रामपुर थाना अंतर्गत गेवाल बिगहा मोङ स्थित बजाज कैपिटल इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय में आग लग गई। तीन मंजिला बिल्डिंग के ऊपरी तल्ले पर इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस था. आगलगी का कारण स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है, लेकिन प्रथम दृष्टतया अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार शॉर्ट सर्किट इसका कारण हो सकता है.

कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

आग लगने की सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची. दो बड़े दमकल वाहन और एक छोटे दमकल वाहन के साथ अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लगे होने के कारण अग्निशमन विभाग के सामने बड़ी चुनौती थी. हालांकि इसके बीच अग्निशमन विभाग की टीम पाइप लेकर सबसे ऊपरी तल्ले पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग करीब 3 घंटे तक लगी रही. बताया जाता है, कि इस तीन मंजिला बिल्डिंग में उपरी मंजिल पर ही बजाज कैपिटल इंश्योरेंस कंपनी का कार्यालय था. वही, इसके पहले मंजिला पर एसबीआई बैंक है. दूसरे मंजिल पर जिम है.

लोगों ने धुंआ निकलता देखा तो दी सूचना 

लोगों ने तीन मंजिला बिल्डिंग के सबसे ऊपरी तल्ले से धुआं निकलते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद रामपुर थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. 

सबसे ऊपरी तल्ले पर लगी थी आग

अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गेेवाल बीघा मोड के समीप सबसे ऊपरी तल्ले पर आग लगी थी. बजाज कैपिटल इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में आग लगी थी. सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कार्रवाई में जुट गई.

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

गया समाहरणालय सभाकक्ष में DM-SSP की अध्यक्षता में शांति समिति की हुई बैठक, बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिकारी गया तथा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे जिले में ईद उल जोहा (बकरीद) को प्रेम, सद्भाव एवं शांति के वातावरण में मनाने तथा बकरीद की नमाज अदा के दौरान सभी सदस्य फील्ड में रहते हुए लोगों को आपसी भाईचारे के रूप में उत्साहपूर्वक मनाने हेतु प्रेरित करें।

जिलाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलावासियों को बकरीद पर्व पर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए लोगों से अपील किया गया कि इस त्योहार को उत्साह एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्यों की जिम्मेवारी काफी बढ़ गई है, जो अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते रहे कि अच्छे माहौल में बकरीद पर्व मनावे। बैठक में जिलावासियों से तथा शांति समिति के सदस्यों से जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने अनुरोध किया कि वह सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के विवाद/अफवाह फैलाने वाले मैसेज का पूरी तरह खंडन करते हुए मैसेज को भेजने वाले अथवा फॉरवर्ड करने वाले व्यक्ति या ग्रुप एडमिन के विरुद्ध संबंधित थाने को त्वरित रूप से सूचित करेंगे। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में नजदीकी थाने अथवा जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन को सूचित करने का निदेश दिया।

उन्होंने कहा कि साइबर सेनानियों तथा साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर काफी बखूबी से नजर बनाए हुए बैठी हैं। कहीं भी कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर उन्हें चिन्हित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर गहन समीक्षा की जा रही है तथा ऐसे असामाजिक तत्वों पर त्वरित गति से कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे संवेदनशील स्थलों का मुआयना करते हुए विशेष नजर रखेंगे। अनुमंडल स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करेंगे। किसी प्रकार की घटना होने पर स्वयं घटनास्थल के लिए बिना समय गवाएं प्रस्थान करेंगे तथा वरीय पदाधिकारियों को तत्काल सूचित करेंगे।

बैठक में गया नगर निगम के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बकरीद पर्व के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखेंगे तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बकरीद पर्व के दिल अर्ली मॉर्निंग सुबह 3:00 बजे से ही निरंतर पानी सप्लाई चालू करें। जल परिषद के अभियंता को निर्देश दिया कि आज की बैठक में मांग किए जाने वाले टैंकर को उस क्षेत्र में हर हाल में भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने सफाई प्रभारी गया नगर निगम को निर्देश दिया कि बकरीद के दिन किस रूट में कितनी संख्या में कितने बजे ट्रैक्टर के माध्यम से तथा अन्य बंद नुमा वाहन से वेस्ट मटेरियल का उठाव होगा इसके लिए अभी से ही कार्य योजना बना ले तथा उसी लाइन लिस्ट के अनुसार सफाई व्यवस्था रखें। सभी सफाई जमाडारो को पूरी तत्परता से साफ सफाई का कार्य करवाना सुनिश्चित करें। डीएम ने नगर आयुक्त को कहा कि गांधी मैदान, कर्बला सहित सभी मस्जिदों एव मदरसा के समीप सफाई की पूरी व्यवस्था करवाये। इसके अलावा गांधी मैदान में पढ़े जाने वाले नवाज को लेकर स्प्रिंगल मशीन से पानी का छिड़काव करवाने को कहा है। इसके अलावा चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त पानी टैंकर उपलब्ध करवाने को कहा है। गर्मी को देखते हुए पानी की कही कोई कमी नही रहे, इसे जरूर देखें और जरूरत पड़ने पर phed के पदाधिकारियों से समन्वय कर उनसे भी मदद लेते हुए पानी की पूरी उपलब्धता रखे। 

नगर आयुक्त ने बताया कि गया नगर निगम क्षेत्र के कुल 22 वार्ड चिन्हित हुए हैं, जहाँ पर बकरीद पर्व आयोजित हो रही है। इसके लिये माइक्रोप्लान तैयार कर ली गयी, उसी अनुरूप सफाई एव कुर्बानी की वेस्ट मेटेरियल का उठाव एव डिस्पोज की पूरी तैयारी का योजना बनाया गया है। 70 की संख्या में कवर गाड़ी को लगाया गया है जो सड़को, गलियों, मोहल्लों से कुर्बानी की वेस्ट मेटेरियल का उठाव कर सकेगी। और उठाव के बाद नैली डंपिंग यार्ड में विशेष रूप से गढ़े बनाये गए हैं, जहां डिस्पोज किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि बकरीद पर्व के अवसर पर पहली नवाज सुबह 05:30 बजे नादरागंज से प्रारंभ होगी। जो अंतिम नवाज सुबह 10 बजे कर्बला में होगी।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील स्थलों में अनिवार्य रूप से फ्लैग मार्च करवाये। अपने क्षेत्र में पूरी नजर बनाए रखे। 

वरीय पुलिस अधीक्षक ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था बिगाड़ने तथा आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों वाले व्यक्ति के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार मोटरसाइकिल से भी पुलिस गश्ती दल निगरानी करेगी। धार्मिक स्थलों के समीप देर रात्रि एव अर्ली मॉर्निंग के समय अनिवार्य रूप से गस्ती करे। कही कोई धार्मिक स्थानों पर कोई आपत्तिजनक सामान नही फेंके रहे, इसे जरूर देखें। सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी लगा रहे, इसे जरूर देख ले। अभी से लगातार रोको टोको अभियान चलावे। सभी अधिकारी 17 एव 18 जून को विशेष अलर्ट मोड में रहे। 

बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, शहरी क्षेत्र के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष सहित शांति समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे। शांति समिति बैठक के पश्चात जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए बकरीद पर्व को अच्छे ढंग से जिले में संपन्न कराने हेतु सख्त निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि पशु तरस्करी की कही कोई सूचना मिले तो सीधे उसमे प्रशासन इन्वॉल्व हो, न कि कोई एक पक्ष किसी दूसरे पक्ष इन्वॉल्व हो। यैशे में विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होता है। इसे अच्छे से इम्पलीमेंट करवाये। भूमि विवाद की समीक्षा हर शनिवार को संयुक्त रूप से थाना प्रभारी एव अंचलाधिकारी जरूर करे। कही भी सरकारी जमीनों का कब्जा नही हो, इसे जरूर देखें। सरकारी जमीन कही अतिक्रमण होता है तो कठोर कार्रवाई करे।

डीएम ने बताया कि आज मध्यरात्रि यानी 15 जून से 15 अक्टूबर तक मानसून अवधि में बालू घाटों से बालू का खनन पर रोक रखी गई है। इसे सभी एसडीओ एव अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष सुनिश्चित करवाये की कही भी बालू खनन नही हो सके। अनिवार्य रूप से हॉटस्पॉट वाले स्थानों पर छापेमारी करवाये एव ठोस कार्रवाई भी करे। जो भी माफिया हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार ग्रामीण चिकित्सक की घटनास्थल पर मौत

गया/डोभी। बहेरा थाना क्षेत्र के डोभी चतरा सड़क मार्ग के कोठवारा बाजार के समीप बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार ग्रामीण चिकित्सक की घटनास्थल पर मौत हो गया। बाजार वासियों ने घटना की सूचना बहेरा थाने की पुलिस को दी।

मौके पर बहेरा थाने की पुलिस पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। परंतु असमाजिक तत्व के लोगो ने पुलिस को बालू की अवैध ढुलाई को लेकर हल्ला हंगामा कर खदेड़ दिया। कई वाहनों के शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। खबर लिखे जाने तक लगभग एक घंटे से डोभी चतरा सड़क मार्ग जाम की स्थिति बनी है। इस दुर्घटना में ग्रामीण चिकित्सक की पहचान अमारूत बाजार के पुरुषोत्तम कुमार के रूप में की गई है।

स्थानीय लोगो ने बताया ग्रामीण चिकित्सक प्रतिदिन की तरह कोठवारा बाजार से गायत्री मेडिकल हाल से अपने निजी क्लीनिक के लिए दवा लाने जाते थे। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इधर, बालू लदा ट्रक का चालक एवम सह चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगो ने ट्रक को भी क्षतिग्रस्त किया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।