गया समाहरणालय सभाकक्ष में DM-SSP की अध्यक्षता में शांति समिति की हुई बैठक, बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील
गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिकारी गया तथा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे जिले में ईद उल जोहा (बकरीद) को प्रेम, सद्भाव एवं शांति के वातावरण में मनाने तथा बकरीद की नमाज अदा के दौरान सभी सदस्य फील्ड में रहते हुए लोगों को आपसी भाईचारे के रूप में उत्साहपूर्वक मनाने हेतु प्रेरित करें।
जिलाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलावासियों को बकरीद पर्व पर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए लोगों से अपील किया गया कि इस त्योहार को उत्साह एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्यों की जिम्मेवारी काफी बढ़ गई है, जो अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते रहे कि अच्छे माहौल में बकरीद पर्व मनावे। बैठक में जिलावासियों से तथा शांति समिति के सदस्यों से जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने अनुरोध किया कि वह सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के विवाद/अफवाह फैलाने वाले मैसेज का पूरी तरह खंडन करते हुए मैसेज को भेजने वाले अथवा फॉरवर्ड करने वाले व्यक्ति या ग्रुप एडमिन के विरुद्ध संबंधित थाने को त्वरित रूप से सूचित करेंगे। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में नजदीकी थाने अथवा जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन को सूचित करने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि साइबर सेनानियों तथा साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर काफी बखूबी से नजर बनाए हुए बैठी हैं। कहीं भी कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर उन्हें चिन्हित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर गहन समीक्षा की जा रही है तथा ऐसे असामाजिक तत्वों पर त्वरित गति से कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे संवेदनशील स्थलों का मुआयना करते हुए विशेष नजर रखेंगे। अनुमंडल स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करेंगे। किसी प्रकार की घटना होने पर स्वयं घटनास्थल के लिए बिना समय गवाएं प्रस्थान करेंगे तथा वरीय पदाधिकारियों को तत्काल सूचित करेंगे।
बैठक में गया नगर निगम के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बकरीद पर्व के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखेंगे तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बकरीद पर्व के दिल अर्ली मॉर्निंग सुबह 3:00 बजे से ही निरंतर पानी सप्लाई चालू करें। जल परिषद के अभियंता को निर्देश दिया कि आज की बैठक में मांग किए जाने वाले टैंकर को उस क्षेत्र में हर हाल में भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने सफाई प्रभारी गया नगर निगम को निर्देश दिया कि बकरीद के दिन किस रूट में कितनी संख्या में कितने बजे ट्रैक्टर के माध्यम से तथा अन्य बंद नुमा वाहन से वेस्ट मटेरियल का उठाव होगा इसके लिए अभी से ही कार्य योजना बना ले तथा उसी लाइन लिस्ट के अनुसार सफाई व्यवस्था रखें। सभी सफाई जमाडारो को पूरी तत्परता से साफ सफाई का कार्य करवाना सुनिश्चित करें। डीएम ने नगर आयुक्त को कहा कि गांधी मैदान, कर्बला सहित सभी मस्जिदों एव मदरसा के समीप सफाई की पूरी व्यवस्था करवाये। इसके अलावा गांधी मैदान में पढ़े जाने वाले नवाज को लेकर स्प्रिंगल मशीन से पानी का छिड़काव करवाने को कहा है। इसके अलावा चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त पानी टैंकर उपलब्ध करवाने को कहा है। गर्मी को देखते हुए पानी की कही कोई कमी नही रहे, इसे जरूर देखें और जरूरत पड़ने पर phed के पदाधिकारियों से समन्वय कर उनसे भी मदद लेते हुए पानी की पूरी उपलब्धता रखे।
नगर आयुक्त ने बताया कि गया नगर निगम क्षेत्र के कुल 22 वार्ड चिन्हित हुए हैं, जहाँ पर बकरीद पर्व आयोजित हो रही है। इसके लिये माइक्रोप्लान तैयार कर ली गयी, उसी अनुरूप सफाई एव कुर्बानी की वेस्ट मेटेरियल का उठाव एव डिस्पोज की पूरी तैयारी का योजना बनाया गया है। 70 की संख्या में कवर गाड़ी को लगाया गया है जो सड़को, गलियों, मोहल्लों से कुर्बानी की वेस्ट मेटेरियल का उठाव कर सकेगी। और उठाव के बाद नैली डंपिंग यार्ड में विशेष रूप से गढ़े बनाये गए हैं, जहां डिस्पोज किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि बकरीद पर्व के अवसर पर पहली नवाज सुबह 05:30 बजे नादरागंज से प्रारंभ होगी। जो अंतिम नवाज सुबह 10 बजे कर्बला में होगी।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील स्थलों में अनिवार्य रूप से फ्लैग मार्च करवाये। अपने क्षेत्र में पूरी नजर बनाए रखे।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था बिगाड़ने तथा आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों वाले व्यक्ति के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार मोटरसाइकिल से भी पुलिस गश्ती दल निगरानी करेगी। धार्मिक स्थलों के समीप देर रात्रि एव अर्ली मॉर्निंग के समय अनिवार्य रूप से गस्ती करे। कही कोई धार्मिक स्थानों पर कोई आपत्तिजनक सामान नही फेंके रहे, इसे जरूर देखें। सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी लगा रहे, इसे जरूर देख ले। अभी से लगातार रोको टोको अभियान चलावे। सभी अधिकारी 17 एव 18 जून को विशेष अलर्ट मोड में रहे।
बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, शहरी क्षेत्र के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष सहित शांति समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे। शांति समिति बैठक के पश्चात जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए बकरीद पर्व को अच्छे ढंग से जिले में संपन्न कराने हेतु सख्त निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि पशु तरस्करी की कही कोई सूचना मिले तो सीधे उसमे प्रशासन इन्वॉल्व हो, न कि कोई एक पक्ष किसी दूसरे पक्ष इन्वॉल्व हो। यैशे में विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होता है। इसे अच्छे से इम्पलीमेंट करवाये। भूमि विवाद की समीक्षा हर शनिवार को संयुक्त रूप से थाना प्रभारी एव अंचलाधिकारी जरूर करे। कही भी सरकारी जमीनों का कब्जा नही हो, इसे जरूर देखें। सरकारी जमीन कही अतिक्रमण होता है तो कठोर कार्रवाई करे।
डीएम ने बताया कि आज मध्यरात्रि यानी 15 जून से 15 अक्टूबर तक मानसून अवधि में बालू घाटों से बालू का खनन पर रोक रखी गई है। इसे सभी एसडीओ एव अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष सुनिश्चित करवाये की कही भी बालू खनन नही हो सके। अनिवार्य रूप से हॉटस्पॉट वाले स्थानों पर छापेमारी करवाये एव ठोस कार्रवाई भी करे। जो भी माफिया हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jun 15 2024, 21:57