गया नगर निगम के सभागार कक्ष में मेयर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, शहर के विकास को लेकर कई कार्य योजना बनी
गया : नगर नगर निगम के सभागार कक्ष में शुक्रवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में सशक्त स्थानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जबकि बैठक का संचालन समिति के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया।
बैठक में शहर के विकास को लेकर कई कार्ययोजना बनी है। वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए शहर के सड़कों पर पानी का फुआरे व छिड़काव करने का निर्णय लिया गया। मेयर ने कहा कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है गर्मी से शहरवासी परेशान है। ऐसे में शहर के सड़कों पर मशीन से पानी का छिड़काव किया जाएगा। इससे लोगों को गर्मी से निजात मिलेगा। क्योंकि दोपहर में सड़क तेज धूप में ताबे की तरह तप जा रहा है। राहगीरों को सड़क पर चलने में काफी परेशानी हो रही है। परेशानी को दूर करने के लिए मशीन से दो पाली में पानी का छिड़काव किया जाएगा। वहीं खराब पड़े चापकाल, मिनी जलापूर्ति केंद्र एवं प्याऊ का दुरुस्त किया जाएगा।
इससे लोगों को शीतल जल मिल सके। जिससे सड़क पर चलने वाले लोग अपना गला का तर कर सके। बैठक में डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, मनोज कुमार, विनोद कुमार यादव, चुन्नू खान, स्वर्णलता वर्मा, तब्सूम परवीन सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
सरोवरों का होगा सुंदरीकरण सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर में स्थित सरोवरों को सुंदरीकरण को लेकर निर्णय लिया गया है। मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत शहर के विभिन्न तालाबों का सौंदर्यीकरण शीघ्र पूरा किया जाएगा। इनमें घुघड़ीताड़ पोखर, सरजू तालाब, बटेश्वर महादेव, गदालोल तालाब, सूर्य पोखरा मानपुर, खरखुरा बलुआई तालाब, लाल बाबा तालाब, पातालगंगा, बिसार तालाब, काली पोखरा, सावित्री कटारी हिल तालाब, गेबाल बिगहा बथान तालाब, सिंगरा स्थान तालाब सहित अन्य शामिल हैं। सरोवरों की उड़ाही, सफाई के साथ पाथवे, चारदिवारी, लाइट आदि का व्यवस्था किया जाएगा। इससे शहर सुंदर दिखे। साथ ही शहर के जललस्तर भी बरकरार रह सके। वहीं शहर में वार्डों में स्थित छोटे-बड़े पार्को का सुंदरीकरण करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।
जीबी रोड व केपी रोड में लगेगा तिरंगा रोप लाइट
शहर में प्रधान सड़क जीबी रोड और केपी रोड में तिरंगा रोप लाइट लगाने का सदन में निर्णय लिया गया। सड़क किनारे लगे सभी बिजली के पोल पर तिरंगा लाइट बहुत जल्द ही जलेगा। इससे रात में शहर एक अलग लुक में दिखाई पड़ेगा। ऐसे शहर में कचहरी रोड, विष्णुपद रोड, माता सीता पथ, चांदचौरा क्षेत्र रात में तिरंगा लाइट से नहला रहा है।
सदन में जल संकट को लेकर बुडको को लगा फटकार
सदन में बुडको के पदाधिकारियों को मेयर और सशक्त स्थायी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव एवं चून्नू खान ने जमकर फटकार लगाई। उक्त लोगों ने कहा कि जलापूर्ति को लेकर शहर में बुडको गंभीर नहीं है। पानी को लेकर शहर के लोग भीषण गर्मी में परेशान रहे है। लेकिन पदाधिकारी गहरी नींद में सौ रहे है। तनिक भी बुडको के पदाधिकारी गंभीर नहीं है। अगर यह स्थित रही तो बुडको को राशि देना बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्ड-7 पंचयतिया आखड़ा, वार्ड 34 के पुलिस लाइन, डेल्हा, नई गोदाम, रमना रोड सहित अन्य मुहल्ले जल संकट से गुजर रहा है। इन क्षेत्रों में शीघ्र पेयजल संकट को दूर करने का निर्देश दिया गया है।
सीएनजी वाहन से होगा कचरे का ढुलाई
सदन में नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा। कचरे की ढुलाई अब सीएनजी वाहन से होगा। वहीं नाला की सफाई से संबंधित सदन में जानकारी देते हुए बताया कि शहर में 80 प्रतिशत नाले की सफाई कार्य पूरा हो गया है। अधिकारियों को मॉनसून से पूर्व शेष कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद पर विभागीय तत्काल प्रभाव से निलंबन का निर्णय
आयोजित स्टैंडिंग की बैठक में निगम के कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद के द्वारा रोड निर्माण में 16 लाख रुपये निकासी मामले का मुद्दा सदन में उठा। इसपर नगर आयुक्त ने बताया कि वेतन पर रोक सहित विभागीय कार्रवाई संचालित है। बैठक में कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद को निलबंन का निर्णय लिया गया।
पटना नगर निगम के तर्ज पर गया में भी आउटसोर्स भी होगी विशेष साफ सफाई की व्यवस्था
सदन में साफ सफाई पर विशेष चर्चा के दौरान समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शहर की साफ-सफाई और सुदृढ़ बनाया जाएगा। क्योंकि गयाजी धार्मिक नगरी के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शहर है। गया-बोधगया में देश-विदेश के तीर्थयात्री का आगमन होते रहता है। ऐसे में नगर निगम स्वच्छता में हमेशा अव्वल स्थान बने रहे और अच्छी सन्देश लेकर तीर्थयातत्री वापस लौटे। उन्होंने बताया पटना नगर निगम के तर्ज पर गया शहर में भी साफ-सफाई व्यवस्था अत्याधुनिक बनाए रखने के लिए आउटसोर्स (एजेंसी) के सहयोग से भी प्रधान पथों व मुख्य पथों की साफ-सफाई कराने का निर्णय लिया है।
Jun 14 2024, 19:57