बिना तुलसी के अधूरी होती है शालिग्राम की पूजा


कृष्णपाल ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) बराहमऊ खुर्द में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दौरान कथा वाचक राम जी शास्त्री ने तुलसी शालिग्राम विवाह व वृंदा की कथा सुनाते हुये कहा श्रीमद भागवत पुराण के अनुसार प्राचीन काल में जलंधर नामक राक्षस ने चारों तरफ बड़ा उत्पात मचा रखा था।

वह बड़ा वीर और पराक्रमी था। उसकी वीरता का रहस्य था, उसकी पत्नी वृंदा का पतिव्रता धर्म। उसी के प्रभाव से वह विजयी बना हुआ था। जलंधर के उपद्रवों से परेशान देवगण भगवान विष्णु के पास गए और रक्षा की गुहार लगाई। उनकी प्रार्थना सुनकर भगवान विष्णु ने वृंदा का पतिव्रता धर्म भंग करने का निश्चय किया।

यह कहकर वृंदा अपने पति के साथ सती हो गई। जिस जगह वृंदा सती हुई वहां तुलसी का पौधा उत्पन्न हुआ। विष्णु ने कहा, हे वृंदा, यह तुम्हारे सतीत्व का फल है कि तुम तुलसी बनकर मेरे साथ ही रहोगी। जो मनुष्य तुम्हारे साथ मेरा विवाह करेगा, वह परम धाम को प्राप्त होगा। बिना तुलसी दल के शालिग्राम या विष्णु जी की पूजा अधूरी मानी जाती है। शालिग्राम और तुलसी का विवाह भगवान विष्णु और महालक्ष्मी का ही प्रतीकात्मक विवाह माना जाता है।

भूमि विबाद में चले लाठी डंडे महिलाओं सहित दस लोग घायल

कृष्णपाल ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर चले लाठी डंडे महिलाओं सहित दस लोग घायल

थानाक्षेत्र के टिपकापुर गावँ मे खाली पड़ी खलिहान की सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर

शुक्रवार सुबह गावँ के ही सुरेश कुमार सिंह व अजय कुमार सिंह के मध्य विवाद होने लगा ।

देखते ही देखते दोनो पक्षों के लोग लाठी डंडों से लैस होकर आ गये दोनो पक्षों में काफी देर लाठी डंडे व ईंटे चलते रहे जिसके चलते एक पक्ष से छह लोग अजय कुमार सिंह 50 वर्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह 22 वर्ष, नवतेंद्र प्रताप सिंह 30 वर्ष, शिवानी सिंह 23 वर्ष, रीता सिंह 45 वर्ष वहीं दूसरे पक्ष से चार लोग संतोष कुमार सिंह 45 वर्ष, अरुण कुमार सिंह 49 वर्ष, प्रमोद कुमार सिंह 30 वर्ष, महेंद्र पाल सिंह 73 वर्ष, घायल हो गये।

थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया सभी घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। दोनो पक्षो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भजन संध्या में धूम मचायेंगी सोनी शर्मा व जूनियर राजपाल यादव,शनिवार दिन में भव्य भंडारे व शाम को भजन संध्या कार्यक्रम का होगा आयोजन

कृष्णपाल (के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) शनिवार को कस्बे में माँ भगवती जागरण कमेटी की तरफ से विशाल भंडारे व भजन सन्धा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा यह जानकारी देते हुये कमेटी के शिवम गुप्ता ने बताया कि कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित शिव मंदिर पर माँ भगवती जागरण कमेटी की ओर से शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। वहीं शाम को सुंदर कांड जिसके बाद भजन संध्या में लखनऊ की मशहूर भजन गायिका सोनी शर्मा, सीतापुर की भजन गायिका जानवी, व शिव्या, शाहजहांपुर से जूनियर राजपाल यादव धूम मचायेंगे।

बाढ़ से बचाव हेतु संचालित निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराया जाये : डीएम

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। जनपद में बाढ़ व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने तथा उनके प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की एवं सभी उपजिलाधिकारियों तथा संबंधित अधिकारियों से अभी तक की गई तैयारियों के विषय में जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद सीतापुर बाढ़ के दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील जनपद है, इसलिए सभी अधिकारी कार्यों को अत्यंत गंभीरता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए। बाढ़ से बचाव हेतु संचालित निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के गौ आश्रय स्थलो एवं बाढ़ प्रभावित गांवों के पशुओं को बाढ़ की स्थिति में अन्य गौ आश्रय स्थलों पर स्थानान्तरित किए जाने हेतु व्यापक योजना भी तैयार कर ले।

 प्रभावित क्षेत्रों के पशुओं का टीकाकरण एवं बाढ़ की स्थिति में चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु भी प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आने वाले गांवों में शिविर लगाकर लोगों को सामान्य बीमारियों से बचाव के विषय में जागरूक किया जाए तथा दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। नदियों के किनारे स्थलों पर खतरे का निशान दर्शाने हेतु लाल रेखा चिन्हित की जाए तथा इस सीमा में आने वाले परिवारों को विस्थापन हेतु समय से सूचित करने एवं राहत सामग्री वितरण किए जाने हेतु भी व्यापक प्रबंध किए जाए। पर्याप्त मात्रा में सोलर लाइटों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। कम्यूनिकेशन प्लान हेतु भी उचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जर्जर तारों को बदलने, ढीले तारों को ठीक करने तथा अन्य सुरक्षात्मक उपाय किए जाने हेतु भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत शिविरों एवं अन्य कार्यों हेतु कार्मिकों की तैनाती का कार्य समय से कराया जाय। बाढ़ शरणालयों में सफाई के साथ-साथ ठहरने हेतु अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाय। गुणवत्तापूर्ण भोजन के वितरण हेतु भी उचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। नावों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए मरम्मत आदि के कार्यों को भी अविलम्ब कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आपदा राहत राशि का समय से वितरण कराने एवं उसके अभिलेखों के रख रखाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु भी निर्देशित किया।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कन्या भोज व विशाल भंडारे के साथ संपन्न

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन की पूर्णाहुति शुक्रवार को कन्या भोज व विशाल भंडारे के साथ संपन्न, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

यज्ञाचार्य पंडित राधा मोहन अवस्थी ने यज्ञ की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, यज्ञ सामूहिकता का प्रतीक है यज्ञ करने से जहां वातावरण शुद्ध होता है वहीं यज्ञ में मंत्रों के उच्चारण से उसका प्रभाव समस्त क्षेत्र पर पड़ता है, यज्ञ के धुएं से वायु शुद्ध हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं, महिलाओं व बच्चों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर आहुतियां डाल कर सुख समृद्धि की कामना की। संत सम्मेलन में कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने अत्याचारी कंस के वध की कथा का वर्णन किया उन्होंने कहा कि जब जब पृथ्वी पर अत्याचार अनाचार और अधर्म बढ़ता है तब तब भगवान अपने भक्तों की पीड़ा को दूर करने के लिए अवतार लेते हैं। इस अवसर पर वैदिक आचार्य राधा मोहन अवस्थी, सुरनायक बाजपेई, शिवराम मिश्र, पंडित श्याम शुक्ला, संदीप पाण्डेय, चंद्रशेखर, मुख्य यजमान आसाराम शुक्ला, उमेश दीक्षित,सूर्य प्रसाद,शैलेंद्र , मुरारी अवस्थी, तेजसंकर शुक्ला, शिवराम, रमाकांत दीक्षित, सत्य नारायण, रवि शुक्ला , अंकित दीक्षित सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर एसिड पिलाया केस दर्ज

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज के लिए नव विवाहिता को मारपीट कर एसिड पिलाया विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के पिपरापुरवा मजरा प्यारापुर गांव निवासी छोटकन्नू ने अपनी पुत्री रूबी की शादी एक वर्ष पूर्व सकरन थाना क्षेत्र के गिरधारीपुरवा मजरा गडौसा गांव निवासी राहुल पुत्र राजेन्द्र के साथ हिन्दू रीति रिवाज व तयशुदा दहेज देकर की थी आरोप है कि शादी के कुछ दिनो बाद ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए रूबी को मारने पीटने व प्रताडित करने लगे थे आरोप है कि बुधवार को अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुये ससुराल वालों ने पहले रूबी को मारा पीटा उसके बाद उसे जबरन एसिड पिला दिया ।

जब इसकी सूचना छोटकन्नू को हुयी तो वह अपनी लड़की की ससुराल पहुंचे जहां ससुराल वालों ने छोटकन्नू के साथ भी गाली गलौज किया छोटकन्नू वहां से अपनी लडकी रूबी को सकरन थाने लेकर आये जहां पति राहुल ससुर रादेन्द्र,सास,दीनू व उसकी पत्नी समेत पांच लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी पुलिस ने पांचों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |कार्यवाहक थानाध्यक्ष रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

ग्रामीणों ने चोरों को पकड कर पुलिस के हवाले किया

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी के इरादे से घर में घुसे दो चोरों को गृहस्वामी ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया तथा एक चोर भागने में सफल रहा ग्रामीणों ने पकडे गये चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के पलौली गांव निवासी सचिन शेखर पांडेय पुत्र अशोक पांडेय बीती रात परिवार समेत घर पर सो रहे थे रात करीब दो बजे उन्हे कमरे के भीतर से बर्तन गिरने की आवाज आयी जिससे उनकी आंख खुल गयी उन्होने चुपके से जाकर देखा तो दो चोर गेंहू निकाल रहे थे तब उसने चुपके से परिवार वालों व पडोस के लोगों को बुला लिया उसके बाद कमरे में ही दोनो को पकड़ लिया फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी सुबह मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकडे गये दोनो चोरों को सौंप दिया सचिन ने बताया कि उसके घर से एक सिलेंडर,पांच साडी,दो थाली फूल की,एक लोटा फूल का,एक जोडी चांदी की पायल,दो जोडी चांदी की बिछिया,आधार कार्ड बैंक पासबुक चोरी हो गयी है पकडे गये चोर गांव के ही निवासी है।

जिनका नाम मोहनलाल उर्फ मोनू व हरिश्चन्द्र है तथा चोरों ने बताया कि सामान लेकर उसका साथी पंकज उर्फ मिर्ची फरार हो गया है ग्रामीणों द्वारा पकडे गये चोरों को पुलिस थाने ले आयी है गृहस्वामी द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दी गयी है |कार्यवाहक एसओ रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि दोनो चोर पुलिस अभिरक्षा में है तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेजा जायेगा |

शिक्षकों और सहित्यकारों ने शिक्षक को शैक्षिक व साहित्यिक सेवाओं के लिए किया सम्मानित

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय शेख टोला पर बृहस्पतिवार को शिक्षकों और सहित्यकारों ने शिक्षक को शैक्षिक व साहित्यिक सेवाओं के लिए किया सम्मानित। ज्ञातव्य है कि कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ द्वारा ग़ालिब एकादमी नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में स्थानीय विकासखंड के ग्राम शादी फत्ते पुर स्थित जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक और साहित्यकार जुबेर वारिस को उनकी शैक्षिक और साहित्यक सेवाओं के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ग़ालिब एकादमी नई दिल्ली के द्वारा जुबेर वारिस को सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के शिक्षकों और साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें सम्मानित किया। बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल लहरपुर के अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद एवं हिन्दी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने जुबेर वारिस को फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मौजूद हाजी रियाज अहमद ने कहा कि,संसार की तमाम कलाओं में साहित्य सबसे प्रभावी और दिल की गहराईयों तक उतरने वाली कला है, इससे रचनाकार को आत्म संतुष्टि तो मिलती ही है, साथ ही साथ समाजिक चुनौतियों से बेहतर तरीके से सामना करने की प्रेरणा मिलती है।

इस मौके पर शिक्षक और शायर अनवर बिसवानी ने कहा कि, शिक्षक और साहित्यकार दोनों बेहतर समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए हर दौर में इनका महत्वपूर्ण स्थान रहा है, जुबेर वारिस ने अपने प्रयासों से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जेड आर रहमानी, समाज सेवी मोहम्मद हसीन अंसारी डाक्टर अफजल लहरपुरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शिक्षक रामचन्द्र वर्मा , राजेश कुमार वर्मा, मोहम्मद असद सिद्दीकी, अर्पित त्रिवेदी,मुशीर अहमद, गुड्डू अंसारी,महफूज़ खां, मोहम्मद रईस अंसारी,मुबीन लहरपुरी , गुलजार खैराबादी आदि उपस्थित थे।

विराट संत सम्मेलन व रासलीला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने शिव विवाह व शिव तांडव की सुंदर लीलाओं का मंचन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ, विराट संत सम्मेलन व रासलीला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने शिव विवाह व शिव तांडव की सुंदर लीलाओं का मंचन किया। कलाकारों ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सजीव प्रदर्शन किया, भगवान के स्वरूपों का दर्शन कर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।

यज्ञाचार्य राधा मोहन अवस्थी ने श्रीमद् भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, इस कलिकाल में जो ब्रह्म सुख की अनुभूति करा दे वह श्रीमद् भागवत कथा है, कथा व्यास ने कहा कि कथा श्रवण मात्र करने से ही जीव के जन्म जन्मांतर के पाप एक पल में नष्ट हो जाते हैं, अगर जीव भक्ति भाव से सत्संग व कथा का श्रवण करें तो भक्ति के साथ-साथ उसे ज्ञान और वैराग्य दोनों की प्राप्ति हो जाती है। कथा व्यास ने कहा कि इस कलयुग में तो केवल श्री राम नाम संकीर्तन ही भवसागर को पार करने का एकमात्र आधार है उन्होंने कहा कि कलयुग केवल नाम अधारा सुमिर सुमिर नर उतरहिं पारा, अर्थात केवल भगवान नाम का सुमिरन से ही जीव इस संसार रूपी सरोवर से पार हो जाता है।

इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए, सती अनसूया की कथा का उपस्थित श्रद्धालुओं को रसपान कराया। इस अवसर पर वैदिक आचार्य, शिवराम मिश्रा,सुरनायक बाजपेई, पंडित संदीप पाण्डेय, पंडित श्याम शुक्ला, चंद्रशेखर दीक्षित, मुख्य यजमान सूर्यप्रसाद , आशाराम, उमेश कुमार, शैलेंद्र, अंकित दीक्षित सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।

वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ , विराटसंत सम्मेलन व रासलीला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।


इस मौके पर कलाकारों ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों की सजीव झांकियों का प्रदर्शन किया। शत् चंडी महायज्ञ में यज्ञाचार्य पंडित राधा मोहन अवस्थी ने विधि विधान से यज्ञमंडप कीे पूजा अर्चना की, इस मौके पर श्रद्धालु महिलाओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर आहुतियां डालीं।


कथाव्यास पंडित अखिलेश महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए भक्त प्रहलाद की कथा का सुंदर वर्णन किया, उन्होंने हिरण्यकश्यप और भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि, भगवान तो सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं, कथा व्यास ने हिरण्यकश्यप के द्वारा  भक्ति  प्रहलाद से “कहां है तेरा भगवान् क्या  इस खम्भे में भी है  हाँ पिता जी वो इस खम्बे में भी हैं, कथा व्यास ने  खम्भे के बीच से फटने  और
भगवान नृसिंह के द्वारा दैत्य राजा हिरण्यकशिपु के वध की कथा का विस्तार से वर्णन किया।