Sitapur

Jun 14 2024, 16:36

ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर एसिड पिलाया केस दर्ज

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज के लिए नव विवाहिता को मारपीट कर एसिड पिलाया विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के पिपरापुरवा मजरा प्यारापुर गांव निवासी छोटकन्नू ने अपनी पुत्री रूबी की शादी एक वर्ष पूर्व सकरन थाना क्षेत्र के गिरधारीपुरवा मजरा गडौसा गांव निवासी राहुल पुत्र राजेन्द्र के साथ हिन्दू रीति रिवाज व तयशुदा दहेज देकर की थी आरोप है कि शादी के कुछ दिनो बाद ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए रूबी को मारने पीटने व प्रताडित करने लगे थे आरोप है कि बुधवार को अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुये ससुराल वालों ने पहले रूबी को मारा पीटा उसके बाद उसे जबरन एसिड पिला दिया ।

जब इसकी सूचना छोटकन्नू को हुयी तो वह अपनी लड़की की ससुराल पहुंचे जहां ससुराल वालों ने छोटकन्नू के साथ भी गाली गलौज किया छोटकन्नू वहां से अपनी लडकी रूबी को सकरन थाने लेकर आये जहां पति राहुल ससुर रादेन्द्र,सास,दीनू व उसकी पत्नी समेत पांच लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी पुलिस ने पांचों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |कार्यवाहक थानाध्यक्ष रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Jun 14 2024, 16:35

ग्रामीणों ने चोरों को पकड कर पुलिस के हवाले किया

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी के इरादे से घर में घुसे दो चोरों को गृहस्वामी ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया तथा एक चोर भागने में सफल रहा ग्रामीणों ने पकडे गये चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के पलौली गांव निवासी सचिन शेखर पांडेय पुत्र अशोक पांडेय बीती रात परिवार समेत घर पर सो रहे थे रात करीब दो बजे उन्हे कमरे के भीतर से बर्तन गिरने की आवाज आयी जिससे उनकी आंख खुल गयी उन्होने चुपके से जाकर देखा तो दो चोर गेंहू निकाल रहे थे तब उसने चुपके से परिवार वालों व पडोस के लोगों को बुला लिया उसके बाद कमरे में ही दोनो को पकड़ लिया फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी सुबह मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकडे गये दोनो चोरों को सौंप दिया सचिन ने बताया कि उसके घर से एक सिलेंडर,पांच साडी,दो थाली फूल की,एक लोटा फूल का,एक जोडी चांदी की पायल,दो जोडी चांदी की बिछिया,आधार कार्ड बैंक पासबुक चोरी हो गयी है पकडे गये चोर गांव के ही निवासी है।

जिनका नाम मोहनलाल उर्फ मोनू व हरिश्चन्द्र है तथा चोरों ने बताया कि सामान लेकर उसका साथी पंकज उर्फ मिर्ची फरार हो गया है ग्रामीणों द्वारा पकडे गये चोरों को पुलिस थाने ले आयी है गृहस्वामी द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दी गयी है |कार्यवाहक एसओ रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि दोनो चोर पुलिस अभिरक्षा में है तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेजा जायेगा |

Sitapur

Jun 13 2024, 14:15

शिक्षकों और सहित्यकारों ने शिक्षक को शैक्षिक व साहित्यिक सेवाओं के लिए किया सम्मानित

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय शेख टोला पर बृहस्पतिवार को शिक्षकों और सहित्यकारों ने शिक्षक को शैक्षिक व साहित्यिक सेवाओं के लिए किया सम्मानित। ज्ञातव्य है कि कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ द्वारा ग़ालिब एकादमी नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में स्थानीय विकासखंड के ग्राम शादी फत्ते पुर स्थित जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक और साहित्यकार जुबेर वारिस को उनकी शैक्षिक और साहित्यक सेवाओं के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ग़ालिब एकादमी नई दिल्ली के द्वारा जुबेर वारिस को सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के शिक्षकों और साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें सम्मानित किया। बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल लहरपुर के अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद एवं हिन्दी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने जुबेर वारिस को फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मौजूद हाजी रियाज अहमद ने कहा कि,संसार की तमाम कलाओं में साहित्य सबसे प्रभावी और दिल की गहराईयों तक उतरने वाली कला है, इससे रचनाकार को आत्म संतुष्टि तो मिलती ही है, साथ ही साथ समाजिक चुनौतियों से बेहतर तरीके से सामना करने की प्रेरणा मिलती है।

इस मौके पर शिक्षक और शायर अनवर बिसवानी ने कहा कि, शिक्षक और साहित्यकार दोनों बेहतर समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए हर दौर में इनका महत्वपूर्ण स्थान रहा है, जुबेर वारिस ने अपने प्रयासों से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जेड आर रहमानी, समाज सेवी मोहम्मद हसीन अंसारी डाक्टर अफजल लहरपुरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शिक्षक रामचन्द्र वर्मा , राजेश कुमार वर्मा, मोहम्मद असद सिद्दीकी, अर्पित त्रिवेदी,मुशीर अहमद, गुड्डू अंसारी,महफूज़ खां, मोहम्मद रईस अंसारी,मुबीन लहरपुरी , गुलजार खैराबादी आदि उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 13 2024, 14:14

विराट संत सम्मेलन व रासलीला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने शिव विवाह व शिव तांडव की सुंदर लीलाओं का मंचन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ, विराट संत सम्मेलन व रासलीला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने शिव विवाह व शिव तांडव की सुंदर लीलाओं का मंचन किया। कलाकारों ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सजीव प्रदर्शन किया, भगवान के स्वरूपों का दर्शन कर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।

यज्ञाचार्य राधा मोहन अवस्थी ने श्रीमद् भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, इस कलिकाल में जो ब्रह्म सुख की अनुभूति करा दे वह श्रीमद् भागवत कथा है, कथा व्यास ने कहा कि कथा श्रवण मात्र करने से ही जीव के जन्म जन्मांतर के पाप एक पल में नष्ट हो जाते हैं, अगर जीव भक्ति भाव से सत्संग व कथा का श्रवण करें तो भक्ति के साथ-साथ उसे ज्ञान और वैराग्य दोनों की प्राप्ति हो जाती है। कथा व्यास ने कहा कि इस कलयुग में तो केवल श्री राम नाम संकीर्तन ही भवसागर को पार करने का एकमात्र आधार है उन्होंने कहा कि कलयुग केवल नाम अधारा सुमिर सुमिर नर उतरहिं पारा, अर्थात केवल भगवान नाम का सुमिरन से ही जीव इस संसार रूपी सरोवर से पार हो जाता है।

इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए, सती अनसूया की कथा का उपस्थित श्रद्धालुओं को रसपान कराया। इस अवसर पर वैदिक आचार्य, शिवराम मिश्रा,सुरनायक बाजपेई, पंडित संदीप पाण्डेय, पंडित श्याम शुक्ला, चंद्रशेखर दीक्षित, मुख्य यजमान सूर्यप्रसाद , आशाराम, उमेश कुमार, शैलेंद्र, अंकित दीक्षित सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।

Sitapur

Jun 12 2024, 18:32

वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ , विराटसंत सम्मेलन व रासलीला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।


इस मौके पर कलाकारों ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों की सजीव झांकियों का प्रदर्शन किया। शत् चंडी महायज्ञ में यज्ञाचार्य पंडित राधा मोहन अवस्थी ने विधि विधान से यज्ञमंडप कीे पूजा अर्चना की, इस मौके पर श्रद्धालु महिलाओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर आहुतियां डालीं।


कथाव्यास पंडित अखिलेश महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए भक्त प्रहलाद की कथा का सुंदर वर्णन किया, उन्होंने हिरण्यकश्यप और भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि, भगवान तो सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं, कथा व्यास ने हिरण्यकश्यप के द्वारा  भक्ति  प्रहलाद से “कहां है तेरा भगवान् क्या  इस खम्भे में भी है  हाँ पिता जी वो इस खम्बे में भी हैं, कथा व्यास ने  खम्भे के बीच से फटने  और
भगवान नृसिंह के द्वारा दैत्य राजा हिरण्यकशिपु के वध की कथा का विस्तार से वर्णन किया।

Sitapur

Jun 12 2024, 18:26

ग्राम मदारपुर पुल बाजार सरैया के निकट शारदा सहायक खीरी ब्रांच नहर से 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ग्राम मदारपुर पुल बाजार सरैया के निकट  शारदा सहायक खीरी ब्रांच नहर से 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरगांव के ग्राम बहेरवा मजरा अमितिया निवासी उत्तम कुमार पुत्र जगदीश ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया  कि उनके पिता जगदीश  बुधवार सुबह शौच के लिए नहर के तरफ गए थे परंतु वापस नहीं आए मैं और मेरा परिवार खोजते हुए तालगांव पुल शारदा सहायक नहर के पास पहुंचा तो मेरे पिता नहर में बहते हुए जा रहे थे हम लोगों ने प्रयास कर बाहर निकाला तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी, उत्तम कुमार ने पुलिस  को बताया कि मेरे पिता की जगदीश की मृत्यु शौच करते समय पैर फिसलने से नहर में डूबने से हो गई है।


कोतवाली प्रभारी तालगांव दीपक कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, कोई आरोप प्रत्यारोप परिजनों द्वारा नहीं लगाया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

Jun 12 2024, 16:57

अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों को कराया बंद

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों के विरुद्ध बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने जांच कर एक अस्पताल का संचालन बंद कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित एपेक्स हॉस्पिटल की जांच की और अस्पताल को बिना पंजीकरण संचालित पाए जाने पर अस्पताल के संचालन पर रोक लगा दी, उन्होंने बताया कि जांच के समय अस्पताल का पंजीकरण नहीं पाया गया जिस पर अस्पताल के संचालकों को बिना पंजीकरण अस्पताल का संचालन न करने के लिए निर्देशित किया गया।

Sitapur

Jun 12 2024, 16:25

टीम के द्वारा कुष्ठ रोग विभाग के कार्यों का किया गया सत्यापन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कुष्ठ रोग विभाग के कार्यो का सत्यापन बुधवार को उपमुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश चंद्रा एवं जिले की नाभिक टीम के नरेंद्र नाथ चौबे व आशुतोष सिंह के द्वारा किया गया। टीम के द्वारा कुष्ठ रोग विभाग के कार्यों का सत्यापन एवं  स्टॉक बुक, डिस्वेलिटी रजिस्टर, एम सीआर फुटवियर रजिस्टर, पीईपी रजिस्टर, हेल्दी कांटेक्ट रजिस्टर आदि की विस्तार से जांच की गई ।

उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग से संबंधित नए एवं पुराने कुष्ठ रोगियों की समीक्षा की गई है,  सूचना मिली थी कि बिना स्टेबलाइजर के आइएलआर लगे हुए हैं जो की लो वोल्टेज की वजह से जल जाते हैं, स्थानीय सीएचसी पर व्यवस्था लगभग ठीक-ठाक पायी गयी है, उन्होंने कहा कि अप्रैल मई  माह में कुष्ठ रोगियों का रजिस्ट्रेशन अलग-अलग नहीं किया था जिसको ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टरआनंद मित्रा डॉ गोविंद गुप्ता, डॉ प्रज्ञा शरण आनंद, डॉक्टर विनय भदोरिया, शैलेंद्र कुमार चौधरी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 12 2024, 14:31

तीन जगहों पर हुयी मारपीट में आठ लोगों पर केस दर्ज


शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र में अलग अलग हुयी तीन जगहों पर मारपीट में आठ लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज |

सकरन थाना क्षेत्र के सुमरावां गांव निवासी बलराम व रामसिंह के नापदान का पानी सत्रोहन की जगह में जा रहा था जब सत्रोहन ने इसका बिरोध किया तो दोनो लोगों ने मिलकर सत्रोहन उसकी पत्नी बुधरानी पुत्री सुनीता को मारा पीटा सत्रोहन की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगो के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |


दूसरी घटना थाना क्षेत्र के त्रिलोक पुर मजरा पटनी गांव निवासी मुन्नी देवी को खेत में निकलने पर विपक्षी खुशीराम,मन्नू,रामचन्द्र,रामकिशोर निवासी फरदापुर चौराहा थाना सदरपुर ने घर में घुसकर लाठी डंडों से मारा पीटा मुन्नी देवी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

तीसरी घटना सकरन थाना क्षेत्र के ऊंचगांव निवासी रामदेवी मंगलवार की शाम शौच गयी थी वापस आते समय गांव के ही श्यामकिशोर व मनोज ने उसे गालियां दी गाली देने से मना करने पर दोनो ने मिलकर रामदेवी व उसके पति गंगासागर को लाठी डंडों से मारा पीटा गंगासागर की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मारपीट की तीनों घटनाओं में आठ लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है |

Sitapur

Jun 11 2024, 20:19

नाराज ग्रामीणों के बीच पहुंचे विधायक व एसडीएम,अतिक्रमण हटाने के नाम पर नहीं टूटेगा किसी गरीब का मकान

कृष्णपाल ( के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) सोमवार पिसावां गावँ में सड़क निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने आयी टीम का ग्रामीणों ने जेसीबी के सामने बैठकर विरोध किया था जिसके बाद मंगलवार को महोली विधायक शशांक त्रिवेदी एसडीएम अभिनव कुमार यादव ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एएक्सएन ज्ञानेंद्र कुमार अवर आभियन्ता रजनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर ग्रामीणों की बात सुनी।

जिसके बाद विधायक के कहने पर नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह व लेखपाल शिवशंकर ने नाप जोख किया विधायक ने कहा किसी गरीब का मकान गिराये बिना ही सड़क निर्माण कार्य किया जाये अगर किसी का चबूतरा या शौचालय आ रहा है तो उसको शौचालय प्रसाशन द्वारा दिलाया जायेगा। जिसके बाद ग्रामीण विधायक की बात से सहमत नजर आये।