केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार जीतन राम मांझी पहुंचे गया, तेजस्वी यादव पर बोला जमकर हमला, बोले- तेजस्वी यादव करते है थेथरई
गया : जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार गया पहुंचे। गया पहुंचते ही सर्किट हाउस में मांझी ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है।
अपराध के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस बढ़ते अपराध ग्राफ को लेकर बिहार के नेता विपक्ष ने सवाल उठाया है और कहा है कि साजिशन यादव समाज के लोगों की हत्या करवाई जा रही है। इसके बाद अब इस ममाले में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मांझी ने कहा है कि तेजस्वी यादव थेथरई करते हैं, उनको पहले सही से मामले की जानकारी रखनी चाहिए तब बोलना चाहिए। जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार जो 2005 से पहले थी उनको लॉ एंड ऑडर पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है। चाहे तेजस्वी यादव हो या लालू यादव हो इन दोनों को अपराध पर बात करने की जरूरत ही नहीं है क्योंकि इन्हें पहले अपना पुराना इतिहास देखना चाहिए। उसके बाद कुछ भी बोलना चाहिए।
इसके आगे केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि वर्तमान में यदि अपराध की संख्या बढ़ी है तो उसे पर कार्रवाई हो रही है और तुरंत एक्शन लिया जा रहा है। लेकिन उनके समय में एक्शन तो दूर की बात है उल्टा अपराधी उनके घर जाते थे और चाय पीकर वहां नेगोशिएशन किया जाता था। लेकिन, अब ताकत नहीं है की कोई ऐसा करें।
उधर, मांझी ने तेजस्वी को सलाह देते हुए कहा कि वह जो कुछ भी कह रहे हैं वह सही नहीं कह रहे हैं। 2005 पहले के कार्यकाल को याद कर सभी लोगों का जी कांप जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होता है हालांकि जनसंख्या बड़ी है तो छिटपुट घटनाएं भी होती है। लेकिन इस पर तुरंत कार्रवाई भी तो हो रही है।
गया से मनीष कुमार
Jun 14 2024, 15:22