Sitapur

Jun 12 2024, 18:32

वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ , विराटसंत सम्मेलन व रासलीला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।


इस मौके पर कलाकारों ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों की सजीव झांकियों का प्रदर्शन किया। शत् चंडी महायज्ञ में यज्ञाचार्य पंडित राधा मोहन अवस्थी ने विधि विधान से यज्ञमंडप कीे पूजा अर्चना की, इस मौके पर श्रद्धालु महिलाओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर आहुतियां डालीं।


कथाव्यास पंडित अखिलेश महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए भक्त प्रहलाद की कथा का सुंदर वर्णन किया, उन्होंने हिरण्यकश्यप और भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि, भगवान तो सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं, कथा व्यास ने हिरण्यकश्यप के द्वारा  भक्ति  प्रहलाद से “कहां है तेरा भगवान् क्या  इस खम्भे में भी है  हाँ पिता जी वो इस खम्बे में भी हैं, कथा व्यास ने  खम्भे के बीच से फटने  और
भगवान नृसिंह के द्वारा दैत्य राजा हिरण्यकशिपु के वध की कथा का विस्तार से वर्णन किया।

Sitapur

Jun 12 2024, 18:26

ग्राम मदारपुर पुल बाजार सरैया के निकट शारदा सहायक खीरी ब्रांच नहर से 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ग्राम मदारपुर पुल बाजार सरैया के निकट  शारदा सहायक खीरी ब्रांच नहर से 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरगांव के ग्राम बहेरवा मजरा अमितिया निवासी उत्तम कुमार पुत्र जगदीश ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया  कि उनके पिता जगदीश  बुधवार सुबह शौच के लिए नहर के तरफ गए थे परंतु वापस नहीं आए मैं और मेरा परिवार खोजते हुए तालगांव पुल शारदा सहायक नहर के पास पहुंचा तो मेरे पिता नहर में बहते हुए जा रहे थे हम लोगों ने प्रयास कर बाहर निकाला तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी, उत्तम कुमार ने पुलिस  को बताया कि मेरे पिता की जगदीश की मृत्यु शौच करते समय पैर फिसलने से नहर में डूबने से हो गई है।


कोतवाली प्रभारी तालगांव दीपक कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, कोई आरोप प्रत्यारोप परिजनों द्वारा नहीं लगाया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

Jun 12 2024, 16:57

अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों को कराया बंद

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों के विरुद्ध बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने जांच कर एक अस्पताल का संचालन बंद कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित एपेक्स हॉस्पिटल की जांच की और अस्पताल को बिना पंजीकरण संचालित पाए जाने पर अस्पताल के संचालन पर रोक लगा दी, उन्होंने बताया कि जांच के समय अस्पताल का पंजीकरण नहीं पाया गया जिस पर अस्पताल के संचालकों को बिना पंजीकरण अस्पताल का संचालन न करने के लिए निर्देशित किया गया।

Sitapur

Jun 12 2024, 16:25

टीम के द्वारा कुष्ठ रोग विभाग के कार्यों का किया गया सत्यापन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कुष्ठ रोग विभाग के कार्यो का सत्यापन बुधवार को उपमुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश चंद्रा एवं जिले की नाभिक टीम के नरेंद्र नाथ चौबे व आशुतोष सिंह के द्वारा किया गया। टीम के द्वारा कुष्ठ रोग विभाग के कार्यों का सत्यापन एवं  स्टॉक बुक, डिस्वेलिटी रजिस्टर, एम सीआर फुटवियर रजिस्टर, पीईपी रजिस्टर, हेल्दी कांटेक्ट रजिस्टर आदि की विस्तार से जांच की गई ।

उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग से संबंधित नए एवं पुराने कुष्ठ रोगियों की समीक्षा की गई है,  सूचना मिली थी कि बिना स्टेबलाइजर के आइएलआर लगे हुए हैं जो की लो वोल्टेज की वजह से जल जाते हैं, स्थानीय सीएचसी पर व्यवस्था लगभग ठीक-ठाक पायी गयी है, उन्होंने कहा कि अप्रैल मई  माह में कुष्ठ रोगियों का रजिस्ट्रेशन अलग-अलग नहीं किया था जिसको ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टरआनंद मित्रा डॉ गोविंद गुप्ता, डॉ प्रज्ञा शरण आनंद, डॉक्टर विनय भदोरिया, शैलेंद्र कुमार चौधरी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 12 2024, 14:31

तीन जगहों पर हुयी मारपीट में आठ लोगों पर केस दर्ज


शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र में अलग अलग हुयी तीन जगहों पर मारपीट में आठ लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज |

सकरन थाना क्षेत्र के सुमरावां गांव निवासी बलराम व रामसिंह के नापदान का पानी सत्रोहन की जगह में जा रहा था जब सत्रोहन ने इसका बिरोध किया तो दोनो लोगों ने मिलकर सत्रोहन उसकी पत्नी बुधरानी पुत्री सुनीता को मारा पीटा सत्रोहन की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगो के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |


दूसरी घटना थाना क्षेत्र के त्रिलोक पुर मजरा पटनी गांव निवासी मुन्नी देवी को खेत में निकलने पर विपक्षी खुशीराम,मन्नू,रामचन्द्र,रामकिशोर निवासी फरदापुर चौराहा थाना सदरपुर ने घर में घुसकर लाठी डंडों से मारा पीटा मुन्नी देवी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

तीसरी घटना सकरन थाना क्षेत्र के ऊंचगांव निवासी रामदेवी मंगलवार की शाम शौच गयी थी वापस आते समय गांव के ही श्यामकिशोर व मनोज ने उसे गालियां दी गाली देने से मना करने पर दोनो ने मिलकर रामदेवी व उसके पति गंगासागर को लाठी डंडों से मारा पीटा गंगासागर की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मारपीट की तीनों घटनाओं में आठ लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है |

Sitapur

Jun 11 2024, 20:19

नाराज ग्रामीणों के बीच पहुंचे विधायक व एसडीएम,अतिक्रमण हटाने के नाम पर नहीं टूटेगा किसी गरीब का मकान

कृष्णपाल ( के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) सोमवार पिसावां गावँ में सड़क निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने आयी टीम का ग्रामीणों ने जेसीबी के सामने बैठकर विरोध किया था जिसके बाद मंगलवार को महोली विधायक शशांक त्रिवेदी एसडीएम अभिनव कुमार यादव ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एएक्सएन ज्ञानेंद्र कुमार अवर आभियन्ता रजनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर ग्रामीणों की बात सुनी।

जिसके बाद विधायक के कहने पर नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह व लेखपाल शिवशंकर ने नाप जोख किया विधायक ने कहा किसी गरीब का मकान गिराये बिना ही सड़क निर्माण कार्य किया जाये अगर किसी का चबूतरा या शौचालय आ रहा है तो उसको शौचालय प्रसाशन द्वारा दिलाया जायेगा। जिसके बाद ग्रामीण विधायक की बात से सहमत नजर आये।

Sitapur

Jun 11 2024, 20:18

केबिल जल जाने से बीस घरों की बिजली गुल

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) एचटी लाइन की केबिल जल जाने की वजह से बीस घरों की बिजली गुल |

कस्बा सकरन में मेन रोड के किनारे लगे बिजली के खम्भें में एचटी लाइन की केबिल में मंगलवार की साम सात बजे अचानक आग लग गयी।

जिससे एचटी लाइन की केबिल जल कर राख हो गयी केबिल जल जाने की वजह से कस्बे के अनिल मिश्र,रामचन्द्र यादव,मोहित,आदि समेत बीस घरों की बिजली गुल हो गयी केबिल जलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा विजली विभाग को दे दी गयी है |

अवर अभियंता सन्तोष कुमार ने बताया कि एचटी लाइन की केबिल जलने की सूचना मिली है जल्द ही केबिल ठीक करवा कर सप्लाई चालू कर दी जायेगी |

Sitapur

Jun 11 2024, 18:56

एक नाबालिक 16 वर्षीय किशोरी को ग्राम के ही एक युवक पर बहला फुसला कर भगा ले जाने का दर्ज कराया मुकदमा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में एक नाबालिक 16 वर्षीय किशोरी को ग्राम के ही एक युवक पर बहला फुसला कर भगा ले जाने का दर्ज कराया गया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम की महिला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसकी 16 वर्षीय पुत्री को गांव का ही एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है जिसका काफी प्रयास करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jun 11 2024, 18:55

एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी जच्चा बच्चा सुरक्षित

कृष्णपाल ( के डी सिंह ), पिसावां (सीतापुर) सीएचसी के अंतर्गत अस्पताल जाते समय प्रसूता ने एंबुलेंस में बच्ची को जन्म दिया। आशा बहू और एंबुलेंस कर्मियों ने प्रसव कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चिकित्सकों ने उपचार कियाह। यहां जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। पखरपुर निवासी पूनम देवी जउम्र 25 वर्ष पत्नी बब्लू को मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो स्वजनों ने 108 नंबर पर सूचना दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस महिला को लेने गांव पहुंची।

एंबुलेंस कर्मी गांव की आशा के साथ महिला को लेकर अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में ही फरीदपुर तिराहे पर महिला को प्रसव पीड़ा तेज हुई तो उनकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख एंबुलेंस चालक विवेक सिंह ने मेडिकल टेक्नीशियन बहोरन लाल के कहने पर गाड़ी को रोक दिया। आशा रेनू ने सूझबूझ के साथ महिला का प्रसव एंबुलेंस में कराया। महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद एंबुलेंस दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। चिकित्सा अधीक्षक डा. अवनीश ने बताया कि अधिक पीड़ा होने के कारण कर्मियों को रास्ते में ही गाड़ी रोककर प्रसव कराना पड़ा। जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित हैं।

Sitapur

Jun 11 2024, 18:54

राजा परीक्षित का मंचन देख भावविभोर हुये दर्शक

कृष्णपाल ( के डी सिंह ), पिसावां (सीतापुर) बहुबनी के ब्रम्हदेव स्थान पर चल रही विष्णु महायज्ञ के दौरान वृंदावन के कलाकारों द्वारा परीक्षित लीला का मंचन किया गया मंचन में दिखाया कि राजा परीक्षित एक बार शिकार खेलते हुए घनघोर जंगल में चले गए। उन्हें प्यास लगी तो समीप में एक ऋषि का आश्रम था , वह वहां चले गए । उस समय ऋषि तपस्या में लीन थे।

राजा ने कई बार आवाज लगाई च्कतु ऋषि नहीं उठे । इस पर कलयुग के प्रभाव से क्रोधित राजा ने उनके गले में मरे हुए सर्प को डाल दिया। उनके जाने के बाद लोगों ने सारा वृत्तांत उनके पुत्र को सुनाया । ऋषि के पुत्र ने अपने पिता का अपमान सुनकर श्राप दिया कि मेरे पिता का अपमान करने वाले की मृत्यु सातवें दिन निश्चित है । उसके बाद वे अपने पिता के पास आकर बोले ऐसा करने वाले को उन्होंने श्राप दे दिया है । यह सुनकर ऋषि बहुत व्याकुल हुए और उन्होंने कहा हे पुत्र यह तुमने क्या कर दिया ।

एक धर्मराज राजा को इतना बड़ा दंड दे दिया । उसके बाद ऋषि राजा के पास पहुंचे और उन्होंने बताया कि आपकी मृत्यु सातवें दिन हो जाएगी । यह सुनकर राजा परीक्षित ने कहा कि हे महात्मा मुझे यह बताइए कि मरने वाले व्यक्ति को क्या करना चाहिए। उस पर सभी ऋषि मुनियों ने कहा कि मरने वाले व्यक्ति को श्रीमद भागवत कथा श्रवण करना चाहिए । उसके बाद भगवान खुद बालक के रूप में सुखदेव जी बनकर श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया और उसके बाद राजा को मोक्ष प्राप्त हुआ।