सभी आशाओं व आशा संगीनियों से अभियान में मदद की अपील की गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के कुष्ठ रोग विभाग के कार्य का सत्यापन मंगलवार को उपमुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमलेश चंद्रा एवं जिले की नाभिक टीम के नरेंद्र नाथ चौबे व आशुतोष सिंह एनएमएस के द्वारा कुष्ठ रोग विभाग के कार्यों का सत्यापन एवं रिकॉर्ड, स्टॉक बुक, डिस्वेलिटी रजिस्टर, एम सीआर फुटवियर रजिस्टर, पीईपी रजिस्टर, हेल्दी कांटेक्ट रजिस्टर आदि की विस्तार से जांच की गई ।
उन्होंने बताया कि माह अप्रैल व मई में एक-एक कुष्ठ रोगी ब्लॉक में पाया गया जिसकी पीईपी व हेल्दी कांटेक्ट किया गया।
ब्लॉक में, ब्लॉक लेप्रोसी रिस्पांस टीम में सीएचओ व एएनएम द्वारा लेप्रोसी खोज अभियान में मदद करने के लिए सभी आशाओं व आशा संगीनियों से अभियान में मदद की अपील की गई।
कुष्ठ रोग कार्य में सराहनीय कार्य करने के लिए संजय वर्मा पीएमडब्ल्यू की, टीम के द्वारा सराहना की गई।


Jun 12 2024, 16:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k