गया में पेट्रोल कम देने पर एक युवक ने खूब किया हंगामा, जांच में टंकी से कम तेल निकलने पर पंप वाले ने फिर से भरा तेल

गया : जिले के खिजरसराय बाजार स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप नन्दलाल सर्विस पर मंगलवार को पेट्रोल कम दिए जाने पर खूब हंगामा हुआ। पहाड़पुर गांव के सुभाष कुमार अपने अपाची बाइक में 300 का तेल भरवाया और उसे तेल कम होने का अंदाजा लगा तो उसने इसकी शिकायत की तो कहा कि टँकी को खाली करा-कर मापी करा लो।

जब मापी हुआ तो टंकी से महज डेढ़ लीटर तेल ही निकला। इसके बाद उस युवक ने काफी हंगामा किया तो पेट्रोल पंप के द्वारा फिर से उसे तेल दिया गया।

हालांकि पूरे हंगामा का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया जो खूब वायरल हो रहा है। लोग वीडियों को देखकर पेट्रोल पम्प के मालिक पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारी से भी किया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया के वजीरगंज में पुलिस पर मजदूरी करने जा रही महिला को पीटकर घायल करने का आरोप, न्याय की लगाई गुहार

गया. गया जिले के वजीरगंज के जमुआवां पंचायत अंतर्गत बरातू बिगहा में महादलित परिवार के मजदूरों की पिटाई पुलिस द्वारा करने का आरोप लगाया गया है. इस क्रम में गंभीर रूप से घायल हुई महिला लालो देवी को बेहतर इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कुछ और लोग भी घायल बताए जाते हैं. वजीरगंज के उप प्रमुख जनार्दन पासवान ने वजीरगंज पुलिस पर इस प्रकार का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. इस संबंध में उप प्रमुख जनार्दन पासवान ने बताया कि जमुआवां पंचायत के बरातू बिगहा में महादलित परिवार के लोग काम करने साइड पर जा रहे थे. 

स्थानीय मुखिया पंचायत में काम करवा रहे थे, बालू के कारण काम रूक गया था. पहले से साइड पर गिरी बालू को महिला-पुरुष महादलित मजदूर उठा रहे थे, कि अचानक वजीरगंज पुलिस ने महादलित परिवार के मजदूरों पर मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दी. उप प्रमुख ने बताया कि बालू चोरी के आभास में पुलिस ने मारपीट की घटना की. हालांकि, मजदूरी करने जा रहे लोग बता रहे थे, कि मुखिया जी का बालू पहले से साइड पर गिरा हुआ है, उसी को उठा रहे हैं. 

ट्रैक्टर से बालू ले जाना था, लेकिन पुलिस ने कोई बात नहीं सुनी और मारपीट करती रही. इस घटना में लालो देवी व अन्य लोग घायल हो गए हैं. उप प्रमुख ने बताया कि इस घटना की जांच वरीय पुलिस अधिकारी करें और निर्दोष मजदूरों के साथ मारपीट करने वाले वजीरगंज पुलिस पर कार्रवाई किया जाए। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

रामपुर थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को पकड़ा, भेजा गया जेल

गया। बिहार के गया में रामपुर थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव का रहने वाला श्रवण कुमार, पिता सुरेंद्र यादव है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 28 नवंबर 2023 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि उनके शोरूम से दो मोटरसाइकिल की चोरी हो गया है। जिसके बाद एक नई अपाची मोटरसाइकिल सवार एक लड़का इनके शोरूम पर आया, जिसने पहले से ही दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल मरम्मती के लिए दिया था। 

शक के आधार पर शोरूम के कर्मचारियों द्वारा वाहन एप के माध्यम से अपाची मोटरसाइकिल का जब सत्यापन किया गया तो यह नंबर पल्सर गाड़ी का निकला। जब चेचिस नंबर से मिलान किया गया तो शोरूम से चोरी हुई अपाची मोटरसाइकिल पाया गया। इस संबंध में रामपुर थाना में कांड संख्या दर्ज किया गया और आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई और आरोपी चोर को गिरफ्तार कर थाना पर लाकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

गया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला समिति का हुआ बैठक, आगामी कार्यक्रम व योजना पर चर्चा

गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया जिला समिति का बैठक आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक का विधिवत शुरुआत किया गया।

इस बैठक में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में विभाग संयोजक शिव नारायण मौजूद रहे जिसमें गया जिले में चल रहे कार्यक्रम, आंदोलन, इकाई गठन, सदस्यता अभियान व प्रांत अभ्यास वर्ग भागलपुर में कार्यकर्ता को लेकर चर्चा किया गया।

विभाग संयोजक शिवनारायण जी ने कहा कि अभाविप छात्र समाज के लिए वर्ष भर कार्यक्रम और अभियान चलाकर राष्ट्र हित मे कार्य करने वाला संगठन है। शैक्षणिक परिसर में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ व्यक्त्तिव विकास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के लिए कार्य करता है। प्रांत अभ्यास वर्ग भागलपुर में ऐसे कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्यप्रणाली और कैंपस में कैसे शिक्षा को सुदृढ़ किया जाएं इस पर गुर सिखाए जाएंगे।

जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार ने गया जिला के सभी प्रखंड में नई इकाई गठन करने, सदस्यता अभियान, आयाम कार्य, शैक्षणिक आंदोलन, नौ जुलाई को अभाविप का स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को लेकर योजना बनाया। साथ ही सभी इकाइयों में नियमित प्रवास और बैठक हो इसपर भी चर्चा किया गया।

इस बैठक में अभाविप के प्रदेश सहमंत्री मंतोष सुमन, विशेष आमंत्रित सदस्य सुरज सिंह, विभाग संयोजक शिवनारायण जी, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, जिला सह-संयोजक धीरज केशरी, नगर मंत्री विनायक सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन मिश्रा, शिवम शर्मा, कार्यालय मंत्री रौशन कुमार बैठक में उपस्थित रहे।

गया में सहकारिता मंत्री ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक कर दिए यह निर्देश

गया। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में गया समाहरणालय सभाकक्ष में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन से संबंधित विभागों के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। सर्वप्रथम प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त द्वारा सहकारिता मंत्री का स्वागत किया गया।

समीक्षा बैठक करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि गया नगर निगम अधीनस्थ जितने भी पार्क हैं, उसे पूरी तरह सौंदर्यीकरण का कार्य करवाये। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि आठ पार्क नगर निगम के अधीनस्थ है, जिनमें तीन पार्क को वन विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया है शेष पांच पार्क को सौंदर्य करण कराने के पश्चात हैंडोवर कराया जाएगा। माननीय मंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी पार्कों का पूरी अच्छी तरीके से मेंटेनेंस एवं सुरक्षा की व्यवस्था रखा जाए इसके अलावा उन्होंने नगर आयुक्त को कहा कि आजाद पार्क का साफ सफाई एवं मेंटेनेंस की पूरी जिम्मेदारी नगर निगम को है, पूरी हरियाली बनाए रखें।

गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से विभिन्न कांडो में 9 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। 

गया के एसएसपी आशीष भारती ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान में डकैती के कांड, आर्म्स एक्ट के कांड, बलात्कार के कांड, महिला प्रताड़ना के कांड, चोरी के कांड, हत्या के प्रयास के कांड, वारंटी के कांड, शराब सहित अन्य गंभीर कांडों में कुल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया एसएसपी कार्यालय में आयोजित पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के जनता दरबार में 20 आमजनों की सुनी गई समस्या

बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। 

इस दौरान आयोजित जनता दरबार में गया जिले के दूर-दराज से 20 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के समक्ष रखा। 

पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई है और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया गया।

हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर दिया बधाई

गया। गया शहर के गोदावरी स्थित हम पार्टी कार्यालय में हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर नंदलाल मांझी ने बयान जारी करते हुए कहा कि समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। यह महादलित परिवार का सम्मान मिला है। 

आजादी के बाद पहली बार मुसहर महादलित परिवार दशरथ मांझी के वंशज को भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया, इसके लिए गया वासियों के लिए गौरव का क्षण है। जीतन राम मांझी को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

जेविएंत इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट गया में क्रांतिकारी एमबीए कार्यक्रम का शुभारंभ, पुणे के बाद गया में खुली शाखा

गया. गया में उच्च शिक्षा का परिदृश्य जेविएंत इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के एमबीए कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ एक अभूतपूर्व परिवर्तन के लिए तैयार है. यह अभिनव पहल क्षेत्र मे पहली है, जो 100% नौकरी की गारंटी देता है और उद्योग संलग्न पाठ्यक्रम प्रदान करती है.

इससे स्नातक न केवल शैक्षिक रूप से सक्षम होते हैं, बल्कि पहले दिन से ही नौकरी के लिए तैयार होते हैं. इस संबंध में जेविएंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के फाउंडर डायरेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि यह जेेविएंट एंंप्लायबिलिटी प्रोग्राम इस परिवर्तन के केंद्र में है. प्रसिद्ध डिवाई पाटिल विश्वविद्यालय पुणे से एक व्यापक मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिग्री प्रदान करते हुए यह कार्यक्रम आईसीटीआई, यूजीसी, एनएससी और एनआईआरफ़एफ से संबंध है.

पाठ्यक्रम को शीर्ष कंपनियों और संस्थाओं से जैसे ब्लूमबर्ग, टाटा आईबीएम, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, आईआईएम, अल्फालावल, पीडब्ल्यूसी और लोढ़ा के नेताओं और पेशेवरों द्वारा सावधानी पूर्वक डिजाइन किया गया है, जो शिक्षा और उद्योग में 35 से अधिक वर्षों के अनुभव का दावा करते हैं. जेविएंट इंस्टिट्यूट में 2 साल का एमबीए कार्यक्रम विभिन्न विशेषताओं को शामिल करता है, जिसमें वित्त प्रबंधन, विपणन प्रबंधन, संचालन प्रबंधन और परियोजना प्रबंधन शामिल है. इस कार्यक्रम को विशिष्ट बनाने वाली चीज यह है कि इसमें अनिवार्य व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण शामिल है, जो व्यवसाय संचार, व्यवसाय विश्लेषण और डिजिटल मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर करता है. इसके अतिरिक्त छात्रों को इंटर्नशिप उद्यमिता मॉड्यूल और सिमुलेशन केस स्टडी में भाग लेना होगा, जिससे सीखने का अनुभव व्यापक और व्यावहारिक हो जाएगा. जेविएंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट पुणे और गया में अपने मौजूदा कार्यालय और बेंगलुरु और गुरुग्राम में आगामी शाखाओं के साथ शीर्ष स्तरीय व्यावसायिक शिक्षा और रोजगार प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर्पित है.

ऑक्सब्रिज कम्युनिकेशन सेंटर के साथ साझेदारी करते हुए संस्थान अगली पीढ़ी के व्यावसायिक नेताओं को तैयार करने के लिए दशकों के अनुभव का लाभ उठाता है. जेविएंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के फाउंडर डायरेक्टर सतीश कुमार बताते हैं कि जेविएंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के साथ के साथ उद्योग की संपत्ति बनने का यह अनूठा अवसर न चूकें. कहा है कि अभी नामांकन करें और व्यावसायिक शिक्षा के भविष्य का हिस्सा बने. बताया कि अधिक जानकारी और आवेदन के लिए जेविएंट इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट की वेबसाइट पर जाएं या संपर्क करें.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में कायस्थ विवाह मंच का मिलन सह परिचय समारोह का आयोजन, 100 से अधिक शादी के लिए युवक-युवतियां के परिजन आये

गया। गया शहर के रामपुर थाना स्थित एक निजी होटल में कायस्थ विवाह मंच का प्रथम युवक युवती परिचय सह मिलन समारोह संपन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नवनीत बिहारी शरण और संयोजक विभूति भूषण उर्फ दिलीप कुमार सिन्हा ने किया।

इस कार्यक्रम में 250 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए और 100 से अधिक युवक युवतियां और उनके परिजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम चित्रांश कुलदेव श्री चित्रगुप्त जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और दीप प्रज्वलन किया गया। आगे विवाह से जुड़े बातों पर विस्तृत चर्चा किया गया।

कार्यक्रम में गया और बिहार से से ही नहीं बल्कि झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व अन्य क्षेत्रों के साथ विदेश में भी कार्य करने वाले अभिभावक अपने विवाह योग्य पुत्र पुत्रियों के लिए उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश कुमार वर्मा,उपेंद्र कुमार सिन्हा,डॉ राकेश कुमार सिन्हा रवि,राजेश सहाय,सुनील कुमार सिन्हा ,नवीन बिहारी प्रसाद, गोलोक बिहारी सिन्हा,रीता रानी प्रसाद ,मीना सिन्हा, अमित श्रीवास्तव, रमेश कुमार वर्मा, विष्णु कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, सुनीता रानी सहित चित्रांश समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के अंत में समाज के पुराने सदस्य उपेंद्र कुमार सिन्हा के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर केक काटकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य कायस्थ समाज में विवाह में होने वाली परेशानियों को दूर करने से है।युवक युवतियों के प्राप्त बायोडाटा से एक दूसरे परिवार के मिलन होने के बाद वैवाहिक कार्यक्रम सहज सम्पन्न हो,यही इस मंच का उद्देश्य है और सचमुच इस मामले में यह कार्यक्रम पूर्ण रूपेण सफल रहा।

अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ. नवनीत बिहारी शरण ने विवाह मंच की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस मंच का यह कार्य गया नगर के लिए एक अभूतपूर्व कार्य है और इसमें जो भी लगे हैं सभी धन्यवाद के पात्र हैं। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए दिलीप कुमार सिन्हा ने उपस्थित सभी सदस्यों, अभिभावकों और उपस्थित युवक युवतियों का तन मन से धन्यवाद अर्पण किया।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।