अतिक्रमण हटाने आयी जेसीबी के आगे बैठकर ग्रामीणों ने जताया विरोध
![]()
कृष्णपाल (के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) सड़क निर्माण के लिये अतिक्रमण हटाने आयी जेसीवी के सामने बैठकर ग्रामीणों ने जताया विरोध उल्टे पांव वापस चली गयी टीम। प्रधान मंत्री सड़क योजना के अंतर्गत पिसावां से सेज मार्ग का चौड़ीकरण कुछ समय पहले हुआ था गावों में अतिक्रमण होने के कारण छोड़ दिया गया था। अतिक्रमण को लेकर चिन्हीकरण कर निशान लगाकर सभी को नोटिस दी गयी थी ।
सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिये नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह, लेखपाल शिवशंकर, जेई रजनीश कुमार अपने साथ पुलिस बल व जेसीवी लेकर पिसावां गांव पहुंची टीम द्वारा अतिक्रमण ढहाने का कार्य एक तरफ के बजाये बीच गावँ से शुरू कर दिया दो ग्रामीणों के चबूतरे तोड दिये जिसके बाद ग्रामीण मे रोष व्याप्त हो गया तथा जेसीबी के आगे बैठ कर विरोध शुरू कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि गरीब लोगों के मकान न गिरायें जांये वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बीच गांव से टीम द्वारा अतिक्रमण हटाना गलत है कुछ ग्रामीणों ने टीम पर भेदभाव का आरोप लगाते हुये कहा टीम द्वारा जद में आ रहे सरकारी भवनों पर अधिकारी मेहरबान है जब कि सरकारी भवनो को नोटिस जारी की गयी थी।
गरीब व्यक्ति मुश्किल से घर बना कर जीवन यापन कर रहा है वह दोबारा अपने मकान कैसे बना पायेगा टीम को सड़क के दोनो तरफ से बराबर जमीन लेनी चाहिये नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह ने कहा विभाग द्वारा जहां पर बताया गया वहां से अतिक्रमण हटाना शुरू हुआ था ,एसडीएम अभिनव यादव ने कहा किसी के साथ अन्याय नहीं होगा सडक के दोनों तरफ बराबर जमीन ली जायेगी, तीन बार नोटिस देने के बाद भी ग्रामीणों ने ध्यान नही दिया साठ फिट रोड बननी है इस जद में सरकारी भवन या कुछ भी हो हटाया जायेगा।
![]()






Jun 11 2024, 15:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k