भाजपा ने कन्नी काटना शुरू कर दिया है, अपने भविष्य के बारे में सोचें बृजमोहन अग्रवाल – पूर्व मंत्री शिव डहरिया

रायपुर- छत्तीसगढ़ से तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद सियासत तेज हो गई है. इस मामले में पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा, छत्तीसगढ़ से कम से कम दो से तीन मंत्री बनाना चाहिए था. बहुत से लोग इंतजार में थे. केंद्रीय मंत्री नहीं बनाने पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भविष्य पर डहरिया ने कहा, अपनी भूमिका के बारे में बृजमोहन अग्रवाल को सोचना चाहिए. भाजपा ने अब उनसे कन्नी काटना शुरू कर दिया है. यह बृजमोहन अग्रवाल को समझ आ गया है. उनका भविष्य भाजपा तय करेगी, कांग्रेस में होते तो हम तय करते.

विधायक मोतीलाल साहू के साहू समाज का सम्मान नहीं किए जाने वाले बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा, कांग्रेस सभी समाज को लेकर चलती है. समाज से जुड़े व्यक्तियों का पूरा सम्मान करती है.साहू समाज के व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. कांग्रेस में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में साहू समाज को भी पर्याप्त महत्व दिया गया था. सभी जगहों में प्रतिनिधत्व करने का मौका कांग्रेस देती है.

जातिगत समीकरण को लेकर भाजपा काम कर रही, इस मामले में डहरिया ने कहा, सोशल इंजीनियरिंग का काम भाजपा कर रही है. भाजपा ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को दरकिनार किया है. आरक्षण खत्म करने की राजनीति भाजपा कर रही है. अगर उसमें नहीं संभले तो भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. दिल्ली में हुई कांग्रेस CWC की बैठक को लेकर डहरिया ने कहा, बैठक में हार पर समीक्षा हुई. अभी बैठकें होंगी और हार पर जरूर समीक्षा करेंगे.

कांग्रेस ने की दो केंद्रीय मंत्री बनाने की मांग, विधायक मोतीलाल साहू बोले- कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांके, ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री

रायपुर- रविवार को मोदी कैबिनेट का ऐलान हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ से सांसद तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्य में बीजेपी ने लगातार दो बार 11 में से 10 सीटें जीती हैं. ऐसे में राज्य से सिर्फ एक मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस ने मांग की है कि राज्य से दो केंद्रीय मंत्री बनाए जाएं. जिस पर विधायक मोतीलाल साहू ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री बनाया जाने वाला था, लेकिन कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया.

सांसद तोखन साहू को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि मंत्रिमंडल गठन में छत्तीसगढ़ को मौका मिला है. परिवार का कोई सदस्य आगे बढ़ता है तो खुशी होती है.

विधायकों की समीक्षा बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि अभी शपथ हुआ है, अब आगामी समय पर चर्चा करेंगे कि जो 11 में से 10 सीट जीते एक में हार हुई है. उसको लेकर मंथन प्रयास होगा कि अगली बार उस कमी को दूर कर लेंगे.

ग्रामीण विधान सभा के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर कहा कि शहर में अमृत मिशन चल रहा है. गांव में नल जल योजना चल रहा है. प्रधानमंत्री जल पहुंचाने नल लगा रहे हैं. 5 सालों में इन योजनाओं को कांग्रेस ने बंटाधार कर दिया. 5 साल में कार्य को प्रगति देते तो यह समस्याएं जो हैं पेयजल को लेकर कहीं ना कहीं कांग्रेस अकर्मण्यता रहा. इस वजह से समस्या गंभीर बना हुआ है. अब चुनाव और आचार संहिता खत्म हो गया है. जनहित के लिए ध्यान दिया जाएगा. बहुत जल्द समस्या सुलझा लिया जाएगा.

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कहा कि पर्यावरण प्रदूषण बड़ा चिंता का विषय है. चाहे जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण हम इसे लेकर लगातार चर्चाएं कर रहे है. औद्योगिक कारोबारियों से चर्चा करेंगे पर्यावरण को लेकर हम काम कर रहे हैं.

मनमानी फीस को लेकर आयोग सख्त, निजी स्कूलों को बाहर बोर्ड लगाकर बतानी होगी फीस, आदेश जारी

रायपुर- अब निजी स्कूल मनमानी तरीके से फीस वसूल नहीं कर सकेंगे। उन्हें स्कूलों के बाहर 4×8 फीट का बोर्ड लगाकर फीस की जानकारी प्रदर्शित करनी होगी। इसके अलावा वेबसाइट पर भी जानकारी अपलोड करनी होगी। इसे लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आदेश जारी कर दिया है। आयोग ने सख्त रवैया अपनाते हुए सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि निजी स्कूलों की फीस की जानकारी सार्वजनिक होनी चाहिए।

गौरतलब है कि प्रदेश में निजी स्कूलों की फीस को लेकर कई तरीके की शिकायत हर साल आती है। किसी न किसी बहाने से कई निजी स्कूल के संचालक मनमानी फीस लागू कर देते हैं। इससे विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। अब जारी आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ अशासकीय फीस विनियमन और शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार फीस तय होगी। उसी के मुताबिक स्कूल अपनी फीस बढ़ा सकते हैं।

20 जून तक मांगी गई है जानकारी

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्राइवेट स्कूलों को 20 जून तक फीस की सूची मांगी है। इसमें यह भी कहा गया है कि तय मानक के अनुसार ही फीस की बढ़ोतरी करनी होगी। तय की गई कक्षावार फीस में प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से छूट देने और अन्य नाम से फीस लेने का अधिकार नहीं होगा। प्रवेश या बच्चों के शाला ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में भी पालकों से मनमाने फीस वसूली न की जाए।

इस कारण से फीस को लेकर है दिक्कत

आयोग के पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूलों में फीस विनियमन कानून के अनुसार स्कूल फीस समिति में जागरूक और निष्पक्ष अभिभावकों को शामिल नहीं करने, आय-व्यय से संबंधित जानकारी सार्वजनिक नहीं करने और जिला फीस समिति की नियमित बैठक नहीं करने की वजह से प्रथम बार की उपयुक्त फीस का निर्धारण नहीं हो पाया है।

बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन, मुख्यमंत्री साय ने सीएम हाउस में बुलाई आपात बैठक

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीएम हाउस में आपात बैठक बुलाई है. सीएम साय मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक कर रहे. बता दें कि गिरौदपुरी के जैतखाम में आक्रोशित सतनामी समाज के लाेगों ने आज बलौदाबाजार में उग्र प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट-एसपी दफ्तर का घेराव कर उसे आग के हवाले कर दिया.

आक्रोशित भीड़ ने कलेक्टोरेट परिसर में खड़ी सैकड़ों गाड़ियों सहित दमकल की दो गाड़ियों पर आग लगा दी. अधिकारियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. वहीं इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पीएम-जनमन योजना का लाभ दिलाने बैगा बाहुल्य 13 ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन 10 जून से 3 जुलाई तक

रायपुर-   प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ दिलाने गौरेला विकासखण्ड के बैगा बाहुल्य 13 ग्राम पंचायतों में 10 जून से 3 जुलाई तक अलग-अलग तिथियों में सुबह 10 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। विशेष रूप से कमजोर एवं पिछड़ी जनजाति समूहों (पीवीटीजी) की समाजिक एवं आर्थिक स्थिति में उत्तरोत्तर सुधार करने के लिए यह योजना शुरू की गई है। योजना के तहत सामुदायिक अधोसंरचनाओ में सुधार और सामाजिक एवं आर्थिक स्तर में उन्नयन के साथ ही प्रत्येक बैगा परिवार को शासकीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाना है।

पीएम जनमन योजना के तहत शत-प्रतिशत बैगा परिवारों के आधार कार्ड, राशनकार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत कनेक्शन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हर घर नल जल, वन अधिकार पत्र, वोटर आईडी, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के छूटे हुए हितग्राहियों को संबंधित विभागों द्वारा शिविरों में लाभान्वित किया जाना है।

पीएम जनमन योजना के तहत आयोजित शिविरों के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 जून को ग्राम पंचायत चुकतीपानी में, 12 जून को ग्राम पंचायत केंवची के बैगापारा में, 13 जून को ग्राम पंचायत आमाडोब में, 14 जून को ग्राम पंचायत देवरगांव के डोंगरीटोला में, 19 जून को ग्राम पंचायत धनौली में, 20 जून को ग्राम पंचायत पंडरीपानी के जोराडोंगरी में, 21 जून को ग्राम पंचायत पीपरखुटी में, 24 जून को ग्राम पंचायत ठाढ़पथरा के सिद्धबाबा में, 26 जून को ग्राम पंचायत पकरिया के चिकनियापारा में, 27 जून को ग्राम पंचायत साल्हेघोरी के उपरपारा में, 28 जून को ग्राम पंचायत डाहीबहरा के सरईपानी में, 1 जुलाई को ग्राम पंचायत अंधियारखोह के सेमरहा में और 3 जुलाई को ग्राम पंचायत गोरखपुर के तलवाटोला में शिविर आयोजित होगा।

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस का हमला: सुशील आनंद ने कहा- छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की गई, कांग्रेस इसकी करती है निंदा

रायपुर- बिलासपुर सांसद तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. इस पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मोदी कैबिनेट के विस्तार में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की गई. प्रदेश में भाजपा ने अधिक सीटें जीती है. छत्तीसगढ़ के सांसदों की उपेक्षा की गई है कांग्रेस इसकी निंदा करती है. इसके साथ अन्य मुद्दों पर भी सुशील आनंद शुक्ला ने बयान दिया है.

सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा मंत्रिमंडल पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे ही भाजपा में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन या विस्तार होगा, भाजपा में जूतम पैजार शुरू होगा. दावेदारों और वरिष्ठ नेताओं की संख्या ज्यादा है. नए नवेलों को बड़े-बड़े पोस्ट में रखा गया है. दिग्गज नेताओं को बाहर रखा गया है. पुनर्गठन होग तो बगावत के दौर शुरू होंगे. वरिष्ठता का लाभ लेने के बजाय कई लोगों को उन्हें घर बैठा दिया गया, यह भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है.

स्काई वॉक के मुद्दे को लेकर कहा कि स्काई वॉक बीजेपी के भ्रष्टाचार का नमूना है. उपयोगी नहीं था इसलिए कांग्रेस सरकार ने उसे रोक रखा था. बीजेपी यह बता दे स्काई वॉक की उपयोगिता क्या है ? अब इस पर फिर से करोड़ों रुपए खर्च करके इसे पूरा किया जाएगा. मूर्खता की निशानी है. भ्रष्टाचार करने को उद्देश्य से बनाया गया था.

बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल को मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर आनंद शुक्ला ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल को अपेक्षित करने के लिए मंत्रिमंडल से हटा के सांसद बनाया गया. जो अपेक्षा कर रहे थे उनकी अपेक्षा गलत थी. बृजमोहन अग्रवाल के पर कतरने के लिए उन्हें सांसद बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव रेलवे में संदिग्ध रूप से 16 लड़कियों के मिलने पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब-जब बीजेपी की सरकार बनती है माताएं-बहने असुरक्षित होती है. रमन सरकार में 28 हजार से अधिक माता-बहने लापता हुई, फिर से दौर लौट आया है. इस मामले पर विस्तृत जांच की जानी चाहिए. इसके पीछे कौन सा गिरोह है इसकी जांच होनी चाहिए. सरकार अपने दायित्व का निर्वहन करे.

बृजमोहन अग्रवाल के सांसद पद को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने निशाना साधते हुए कहा कि अब सांसद हैं सांसद के रूप में हम अपेक्षा करेंगे. भाजपा के सांसद तो चुन लिए जाते हैं, लेकिन गूंगी गुड़िया ही बने रहते हैं. छत्तीसगढ़ के हित की आवाज नहीं उठाते. पिछले बार 9 सांसद गए थे फिर भी छत्तीसगढ़ के मुद्दों को उठाया नहीं गया. उम्मीद करते हैं कि बृजमोहन अग्रवाल आवाज उठाएंगे.

जैतखाम तोड़ने पर उग्र हुआ सतनामी समाज, कलेक्टर-एसपी दफ्तर में लगाई आग, दमकल की दो गाड़ियां समेत कई वाहन जलकर राख

बलौदाबाजार-  छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी के जैतखाम में तोड़फोड़ से सतनामी समाज उग्र हो गया है. आक्रोशित समाज के हजारों लोगों ने आज बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट-एसपी दफ्तर का घेराव कर उसे आग के हवाले कर दिया. परिसर में खड़ी सैकड़ों गाड़ियों सहित दमकल की दो गाड़ियों पर आग लगा दी. अधिकारियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. वहीं इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गृहमंत्री ने सभी से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है. बता दें कि प्रदर्शनकारी 3–4 हजार की संख्या में हैं. वहीं पुलिस बल की संख्या कम है. कलेक्टर कार्यालय के पीछे के रास्ते से कर्मचारियों को सुरक्षित निकला जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल में क्या होगा बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बयान, कहा-

रायपुर-   क्या छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल में बदलाव होगा? खाली हुए मंत्री पद कब तक भरे जायेंगे? सियासी गलियारों में उठ रहे सवालों पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सधे हुए अंदाज में जवाब दिया है। दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में पत्रकारों से बातें करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को मिले प्रतिनिधित्व पर संतोष जताया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने का उन्हें मौका मिला। ये काफी गौरवशाली क्षण था।

सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली ने कहा कि सौभाग्य है कि केंद्रीय मंत्री परिषद में बिलासपुर संसद तोखन साहू जगह मिली है। छत्तीसगढ़ को पहले भी इतना ही प्रतिनिधित्व मिला था। वहीं मंत्रिमंडल में बदलाव और खाली मंत्री पद को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “इंतजार करिए….जल्द ही फैसला लिया जाएगा”

इससे पहले रविवार का शाम दिल्ली में शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों संग चर्चा करते हुए सीएम साय ने कहा था कि – विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने और देश को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने के लिए आज एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण हुआ। माँ भारती के सेवक, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर 3 करोड़ छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी सदस्यों को भी अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। ये सब मिलकर विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करेंगे, जिसमें हमारे छत्तीसगढ़ का भी अहम योगदान होगा।

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी से संयुक्त शिक्षक संघ की लंबी चर्चा

रायगढ़-   शिक्षकों की अलग-अलग समस्याओं को लेकर संयुक्त शिक्षक ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की। उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री से मुलाकात के दौरान उनसे अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा की। गृह ग्राम बयांग में वित्त मंत्री ओपी चौधरी से उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला एवं जिलाध्यक्ष राजकमल पटेल के अगुवाई में हुई मुलाकात के दौरान शिक्षकों की समस्याओं और उसके निराकरण पर लंबी चर्चा हुई।

गिरिजा शंकर शुक्ला ने वित्त मंत्री से जिला स्तर में शिक्षकों की लंबी परीक्षा अनुमति, सेवा पुस्तिका का संधारण एवं उसका सत्यापन, विभिन्न प्रकार के लंबित अवकाश स्वीकृत उसका वेतन भुगतान,छुट्टियों में कार्य करें शिक्षकों हेतु अर्जित अवकाश आदि विषयों को विस्तारपूर्वक चर्चा की। वित्त मंत्री ने ओपी चौधरी ने शिक्षकों की परेशानियों पर कहा कि जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में डीईओ और सभी बीईओ की बैठक कर इसका निराकरण का निर्देश दिया जाएगा।

प्रदेश स्तर पर शिक्षकों के इन समस्याओं के निराकरण हेतु एक एप का निर्माण हो जिसके माध्यम से सभी समस्याओं का समय सीमा में निराकरण हो, साथ ही शिक्षक-कर्मचारियों के ईलाज को कैशलेस सिस्टम करने एवं लंबित महंगाई भत्ता को शीघ्र प्रदान करने का आग्रह किया गया। जिस पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य स्तर में चर्चा कर इसका निराकरण किया जाएगा। चर्चा पूरी तरह से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकारात्मक रहा। प्रतिनिधि मंडल में संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, जिलाध्यक्ष राजकमल पटेल पदाधिकारी टेकराम राठौर, रविन्द्र पटेल,दिनेश पटेल, नरेंद्र चौधरी,आदि शामिल रहे।

पूर्व सीएम बघेल बोले- यह गठबंधन वाली सरकार है, अपने ही बोझ तले दब जाएगी

रायपुर-   15 साल तक सत्ता में रहने वाली भाजपा सरकार को हराकर 2018 में भूपेश बघेल सीएम बने थे। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव में हार के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ”मोदी की गारंटी” को लेकर तमाम बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि, यह सरकार न ‘मोदी’ की सरकार है और न ही ‘मोदी की गारंटी’ की सरकार…

यह सरकार गठबंधन की सरकार है

पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि, पहले सिर्फ एक फोटो नरेंद्र मोदी की लगा करती थी। लेकिन अब मजबूरी में अपने गठबंधन के साथियों की फोटो भी लगानी पड़ेगी। यह सब पीएम नरेंद्र मोदी की फितरत में नहीं है और यह सरकार अपनी ही बोझ तले दब जाएगी। क्योंकि गठबंधन वाली सरकार में काफी मसले ऐसे हैं जिन्हें हर कोई स्वीकार नहीं करेगा। जैसे अजित पवार गुट ने (Mos) स्वंतत्र प्रभार लेने से मना कर दिया है। जेडीयू अग्निवीर योजना की बात कर रही हैं। टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू हज जाने वालों को 10,0000 देने की बात कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के वोट परसेंटेज में ज्यादा अंतर नहीं

पूर्व सीएम ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है। हम अच्छे से लड़े हैं। वोट परसेंटेज में भी बेहद ज्यादा अंतर नहीं है। मिलजुल कर काम करना होगा और हार की समीक्षा पार्टी करेगी।