बगैर काम के फर्जी हाजिरी लगवाकर निकाले जा रहे पैसे
![]()
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) विकास खंड सकरन में मनरेगा योजना प्रधानों के लिए कामधेनु साबित हो रही है योजना मे बगैर काम के फर्जी हाजिरी लगा कर लाखों का भुगतान कराया जा रहा है |
विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरन में सोमवार को भुरऊ के खेत से भोलई के खेत तक तथा भोलई के खेत से जीवनस्वरूप के खेत तक ड्रेन सफाई के नाम पर 82 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी मास्टररोल पर लगायी गयी है जब कि हकीकत में ग्राम पंचायत भर में कहीं भी ड्रेन सफाई नही करवायी जा रही है ग्राम प्रधान,सचिव,रोजगार सेवक,तकनीकी सहायक आदि मिल कर फर्जी हाजिरी दिखा कर मनरेगा से लाखों रूपये निकाल रहे है ।
ग्रामीण वीरेन्द्र,सुनील,बृजलाल,महेश आदि ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की है |
इस सम्बंध में जब एपीओ रवि सिंह से बात की गयी तो उन्होने बताया कि शिकायत मिली थी मौके पर टीम भेजी गयी है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |









Jun 10 2024, 18:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k