uttarpradesh

Jun 08 2024, 12:30

सपा विधायक इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा, बांग्लादेशियों को अवैध तरीके से बसाने का भी लग चुका है आरोप
#sp_mla_irfan_solanki_from_kanpur_court_sentenced_7_years
उत्तर प्रदेश के कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को एमपी-एमएलए कोर्ट ने सात साल की सुनाई है। इरफान को एक महिला का घर जलाने और उसके बेटे को पीटने का दोषी पाया है। इस सजा के बाद अब इरफान की विधायकी भी जा सकती है।सीसामऊ सीट से लगातार चार बार के विधायक इरफान इस समय महाराजगंज जेल में बंद है।इरफान के भाई रिजवान को भी 7 साल की सजा सुनाई गई है।


कोर्ट ने जाजमऊ आगजनी केस में सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत 5 आरोपियों को तीन जून को दोषी करार दिया था। विधायक इरफान उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इसराइल आटे वाला और मोहम्मद शरीफ को एमपीएमएल कोर्ट ने दोषी करार दिया था। विधायक समेत कुल 12 लोग अभियुक्त बनाए गए थे। महिला ने सभी पर अपना घर जलाने का आरोप लगाया था। नजीर फातिमा की ओर से 8 नवंबर 2022 को जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

महिला के आरोपों पर और शिकायत पर पुलिस ने 8 नवंबर को एफआईआर दर्ज की। इसमें आईपीसी की धारा 436, 120बी के अलावा अन्य धाराओं में इरफान व अन्य के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। जांच के बाद पुलिस ने इरफान, रिजवान, शरीफ, शौकत और इजरायल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। अभियोजन पक्ष की तरफ से 18 गवाह पेश किए गए। बचाव पक्ष ने 3 गवाह पेश किए थे।

इरफान सोलंकी पर को 7 साल की सजा सुनाई गई है, ऐसे में उनकी विधायकी जाना तय है, बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है। अब इरफान 6 साल तक चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे। आजम खान और उनके बेटे की तरह इरफान सोलंकी की भी विधानसभा सदस्यता रद्द होना तय है। ऐसे में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में उपचुनाव होने की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

uttarpradesh

Jun 04 2024, 20:46

मीरजापुर : तीसरी बार हैट्रिक लगाते हुए अनुप्रिया पटेल दर्ज की जीत

मीरजापुर। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लगे हुए प्रतिष्ठापरक लोकसभा सीट मिर्जापुर में कांटे के मुकाबले में भाजपा गठबंधन ने फतह करते हुए इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है ।

इस प्रकार से देखा जाए तो सांसद अनुप्रिया पटेल ने तीसरी बार जीत दर्ज करते हुए हैट्रिक लगाने में कामयाब साबित हुई हैं।
भाजपा-अपना दल (एस) की उम्मीदवार एवं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रमेश चंद्र बिंद के बीच कांटे का मुकाबला जारी रहा है। सुबह अपने निर्धारित समय से प्रारंभ हुई मतगणना में इंडिया गठबंधन सपा के उम्मीदवार रमेश बिंद लगातार बढ़त बनाए हुए थे।

15 वें राउंड की गणना के बाद भाजपा अपना दल (एस) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने बढ़त बनानी शुरू की जो अंत तक जारी रहा है।
31 वें राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद अन्तिम 31 वें राऊंड में अपना दल एस की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल आगे चल रही थीं।

वह कुल 38922 वोटों से आगे चल रहीं थीं जबकि सपा प्रत्याशी रमेश बिंद पीछे चल रहे हैं। बात करें अपना दल एस की तो अनुप्रिया पटेल को 465909 वोट मिले हैं जबकि सपा के रमेश चंद्र बिंद को 426987 वोट, बसपा के मनीष त्रिपाठी  को 142222 वोट मिले हैं। अनुप्रिया पटेल की जीत तय मानी जा रही थी महज औपचारिकताएं होनी बाकी रही हैं।

अनुप्रिया पटेल की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में जबदस्त उत्साह दिखाई दे रहा था। अपना दल एस के भरूहना स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था। ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता जश्न में डूबे, ढोल नगाड़ों पर झूम रहें थे। समर्थक, एक दूसरे को बधाई दे रहें हैं। इस प्रकार से देखा जाए तो अनुप्रिया पटेल लगातर तीसरी बार जितने वाली पहली सांसद बनी हैं। कुल 37580 वोटो से अनुप्रिया पटेल ने हैट्रिक लगाते हुए अपनी जीत दर्ज कराई है।

uttarpradesh

Jun 04 2024, 19:53

मेरठ लोकसभा सीट: पर्दे के राम अरुण गोविल 10 हजार वोटों से जीते
मेरठ ।  मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल तकरीबन10 हजार वोटों से जीत गए हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। वहीं तगड़ी टक्कर देने के बावजूद सीट नहीं निकाल पाने के बाद सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के पति योगेश वर्मा मायूस होकर मतदान केंद्र से लाैट गए।  

योगेश वर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कम समय मिलने के बावजूद भी सपा गठबंधन ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ा। कम अंतर से ही हार हुई। यदि, 10 दिन का समय ओर मिल जाता तो नतीजा अलग होता। देशभर में इंडिया गठबंधन ने मजबूती से चुनाव लड़कर सभी को चौंका दिया। मंगलवार को मतगणना पूरी होने के बाद मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से सपा गठबंधन की प्रत्याशी सुनीता वर्मा के पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने यह बात कहीं।

uttarpradesh

May 25 2024, 19:18

*शर्मनाक: छोटा हरिद्वार के महंत की काली करतूत, चेंजिंग रूम में सीसीटीवी लगा देखता था महिलाओं के कपड़े बदलते हुए*

 

गाजियाबाद- मुरादनगर स्थित छोटा हरिद्वार एक बार फिर उस समय सुर्खियों में आ गया जब वहां के शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी की काली करतूत सबके सामने आई। मंदिर के बाहर गंगा घाट पर बने महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी लगा मिला है जिसकी लाइव फीड महंत के मोबाइल पर थी। पुलिस को कैमरे की डीवीआर से महिलाओं के कपड़े बदलते हुए कुछ क्लिप्स भी मिली हैं। 

पुलिस ने सीसीटीवी और उसका डीवीआर कब्जे में ले लिया है। महंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल वो फरार है।

गाजियाबाद में मेरठ रोड पर कस्बा मुरादनगर है। यहां से गंगनहर बहती है। लोग इसे छोटा हरिद्वार भी कहते हैं। इसी नहर किनारे शनि मंदिर भी बना हुआ है। हर रोज सैकड़ों लोग गंगनहर में स्नान करते हैं और मंदिर के दर्शन करते हैं। स्नान के बाद महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए एक चेंजिंग रूम शनि मंदिर घाट के ठीक बाहर बना हुआ है। 

ये पूरा मामला उस समय सामने आया, जब मुरादनगर इलाके के एक गांव की महिला अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ 21 मई को कपड़े चेंज कर रही थी। तभी उसकी नजर चेंजिंग रूम के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी। आरोप है कि मंदिर का महंत मुकेश गोस्वामी इस कैमरे की फीड को अपने मोबाइल पर लेकर महिलाओं के कपड़े बदलने के दृश्य को देखता रहता था। महिला का ये भी आरोप है कि जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तो महंत ने उनके साथ बदतमीजी की और जान से मारने की धमकी दी।

डीसीपी विवेक चंद यादव के मुताबिक महिला की शिकायत पर महंत मुकेश गोस्वामी के खिलाफ थाना मुरादनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में आरोप सही मिला है। सीसीटीवी चेंजिंग रूम के ठीक ऊपर लगा हुआ था और उसका फोकस चेंजिंग रूम पर ही था। उन्होंने बताया की डीवीआर से 5 दिन की रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई है, उसमें आपत्तिजनक वीडियो मिली है। 

महंत के मोबाइल की जब जांच हुई तो उसमें भी लाइव फीड पाया गया।

महंत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। अभी तक की जांच में ये भी पता चला है कि महंत के खिलाफ मेरठ में एक और गाजियाबाद में तीन मुकदमे दर्ज हैं। 

इस प्रकरण के बाद सिंचाई विभाग ने भी महंत पर शिकंजा कस दिया है। दरअसल, मुरादनगर नहर किनारे सिंचाई विभाग की जमीन है। महंत ने इस जमीन पर कब्जा करते हुए यहां 10-11 अस्थाई दुकानें बना ली थीं। सिंचाई विभाग ने इस जमीन को खाली करने के लिए महंत को नोटिस दिया, लेकिन महंत ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए सिंचाई विभाग ने बुलडोजर से शुक्रवार शाम इन दुकानों को ढहा दिया।

uttarpradesh

May 13 2024, 22:51

रोडशो के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नामांकन के पूर्व सोमवार शाम को मेगारोड शो के बाद श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में विधिवत हाजिरी लगाई। मंदिर के स्वर्णिम गर्भगृह में प्रधानमंत्री ने मंदिर के अर्चकों के मंत्रोच्चार के बीच बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कर पूजन अर्चन के बाद आरती उतारी। मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आने-जाने के दौरान प्रधानमंत्री ने मौजूद शिवभक्तों का अभिवादन भी किया। इस दौरान श्रद्धालु हर-हर महादेव, जय श्रीराम का कालजयी उदघोष करते रहे।

लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रचंड जीत की कामना की

प्रधानमंत्री ने दरबार में विधि विधान से दर्शन पूजन कर बाबा से लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रचंड जीत की कामना की। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहे। रोड शो और दर्शन पूजन के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बरेका के लिए रवाना हो गये। प्रधानमंत्री मोदी बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगा उनसे प्रतीक रूप से अनुमति लेकर गंगा सप्तमी और पुष्य नक्षत्र में वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन करेंगे।

नामांकन में इन प्रदेश के मुख्यमंत्री रहेंगे उपस्थित 

प्रधानमंत्री के नामांकन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल होंगे। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन में शामिल होंगे। एनडीए के प्रमुख घटक लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आदि भी नामांकन जुलूस में मौजूद रहेंगे।

रोड-शो मार्ग पर दिखी काशी के विकास यात्रा की तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के राह में कुछ स्थानों पर काशी के महान विभूतियों की तस्वीर भी लगी रही। इसमें पूर्व काशी नरेश स्व. डॉ विभूति नारायण सिंह, महामना पं. मदन मोहन मालवीय, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, पं. किशन महाराज, संत तुलसीदास, संत कबीर दास, संत रैदास के साथ काशी विश्वनाथ धाम, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, रिंग रोड, टीएफसी, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, कैंसर अस्पताल आदि की तस्वीरें लगाई गई थीं।

uttarpradesh

May 09 2024, 15:11

मेरठ में दो युवकों की हत्या से सनसनी, थाने पहुंचे एडीजी और आईजी

मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के पांच गांव के जंगल में दो युवकों की हत्या करके शव फेंक दिए गए। दोनों के मोबाइल में मिले एक वीडियो में हत्या की आशंका जताई गई। एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर और आईजी नचिकेता झा ने देर रात खरखौदा थाने में डेरा डाल दिया। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

खरखौदा थाना क्षेत्र के पांची के जंगल में बुधवार की रात को कैली गांव के ग्रामीण गए थे। उन्होंने दिल्ली-हापुड़ नेशनल हाईवे पर कैली अंडरपास के निकट बाग में दो युवकों के शव देखे तो शोर मचा दिया। सूचना पर खरखौदा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा मौके पर मिले मोबाइल के जरिए मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया तो शवों की पहचान बिजौली गांव निवासी मनोज पुत्र नरेश नाई और नरहाड़ा गांव निवासी मोंटी पुत्र तिलक जाटव के रूप में हुई। दोनों युवक झांकी में कलाकार बनते थे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। दोनों मृतकों के परिजन थाने पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एडीजी डीके ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी क्राइम अनित कुमार, एसपी देहात कमलेश बहादुर खरखौदा थाने पहुंचे। एडीजी और आईजी थाने में ही डेरा डालकर बैठ गए। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया है। पुलिस शव के पास मिले मोबाइल की जांच कर रही है। दोनों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है।

पुलिस के अनुसार, मृतक के मोबाइल में मिले एक वीडियो में दोनों ने चार मई को हत्या की आशंका जताई थी। इस वीडियो में कैली गांव के अंकुश और नवीन पर हत्या की आशंका जतााई गई। पुलिस ने दोनों के घरों पर देर रात ही दबिश दी, लेकिन वह फरार मिले। एसएसपी का कहना है कि जल्दी ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

uttarpradesh

May 06 2024, 14:31

प्रतापगढ़ में डंफर और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल

प्रतापगढ़। जनपद में सिटी कोतवाली के सोनावा के पास प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की भोर में डंफर और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। कार सवार सभी लोग प्रयागराज के रहने वाले थे और अयोध्या से दर्शन करके लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार और डंफर की आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई। कार से आग की लपटें उठने लगीं। कार में पांच लोग सवार थे। घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है।

घटना के बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसा प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर सिटी कोतवाली क्षेत्र के सोनावा के पॉलिटेक्कनिक कॉलेज के पास हुआ। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के चकताना निवासी अखिल साहू (18), करेली करेड़ा के सत्यम साहू (24) और विवेक (24) हैं। तीनों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान की जा रही है।

uttarpradesh

May 02 2024, 22:54

सदर विधायक अंकूर राज तिवारी के नेतृत्व में आयोजित हुआ भाजपा का ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन

दिलीप उपाध्याय,,संतकबीरनगर- खलीलाबाद ।कृष्णा पैलेस पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया ।

कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया, वही कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकसभा क्षेत्र के पांचो विधानसभाओं से तकरीबन हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में जितनी भीड़ मैरिज हॉल के प्रांगण और हाल में थी, उससे ज्यादा भीड़ रोड पर भी देखी गई सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों को देखकर राज्य मंत्री गदगद हो उठे पूरे भीड़ के लोग अंकुर राज तिवारी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे, राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर गरीब और मजलूम असहाय व्यक्तियों को उनके घर तक सरकार द्वारा दी जाने वाली हर एक योजना पहुंची है।

चाहे वह आवास योजना हो,आयुष्मान कार्ड योजना हो, शौचालय योजना हो या अन्नपूर्णा योजना के तहत हर किसी को फ्री राशन हो हर एक व्यक्ति को मिला है। उन्होंने कहा की अबकी आने वाले 25 तारीख को कमल के निशान पर इतना बटन दबा दे की फिर से केन्द्र में मोदी सरकार की अलख गूंज उठे,वही कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाते हुए लोकसभा के पांचो विधानसभाओ में हम अपना परचम लहराएंगे और एक बार पुनः प्रवीण निषाद जी को भारी मतों से जीत दिला कर देश की सबसे बड़ी पार्लियामेंट में भेजने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि जिले की कई सड़कों का चौड़ीकरण, रेलवे अंडर पास, रोडवेज, जैसे कई कार्यो को कराकर जनता से किए गए वादों को पूरा किया है, शेष पर कार्य जारी है भारतीय जनता पार्टी की बढ़त को देखते हुए विरोधी हताश है, अबकी बार पुनः प्रवीण निषाद को एक लाख मतों से जीत दिला कर जिले की बागडोर फिर से सौंपेंगे, जब कार्यकर्ताओं से पूछा गया तो उन्होंने अंकुर राज तिवारी को अपना मसीहा बताते हुए कहा कि आज तक किसी ने भी कार्यकर्ताओं का इतना ख्याल नहीं रखा जितना हमारे वर्तमान विधायक जी रखते हैं।

इसलिए आज हम सभी वादा करते हैं चुनाव में पूरी तरह से कमल का बटन दबाकर रिकॉर्ड मतों से प्रवीण निषाद को चुनाव जीता कर मोदी जी को पुणे प्रधानमंत्री बनाएंगे ! इस अवसर पर भारतीय जनता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उषा पांडे, श्याम करण सिंह, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल, डॉक्टर आलोक सिन्हा, उमेश तिवारी, शिवम शुक्ला, आकाश त्रिपाठी, आंचल गुप्ता, भोलानाथ अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, बनर्जी लाल अग्रहरि, अपना दल के जिला अध्यक्ष रोहित पटेल, पंकज शर्मा, रविंद्र चौधरी, पिंटू चौधरी, भोला पांडे, विनय मिश्रा, उर्मिला त्रिपाठी, दिनेश चतुर्वेदी, कृष्णकांत शर्मा, बागेश तिवारी, शंभू नाथ तिवारी आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

uttarpradesh

May 02 2024, 22:50

लाेकसभा चुनावी तैयारियों की थाह लेने अमित शाह पहुंचे लखनऊ, बनाई रणनीति

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी व्यस्तता के बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। अमित शाह ने अमौसी एयरपोर्ट के निकट होटल हॉलीडे इन में भाजपा पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और अवध क्षेत्र के सभी भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भाजपा नेताओं के साथ अमित शाह ने की चुनावी मंत्रणा

अवध क्षेत्र में लोकसभा की 15 सीटें हैं जहां पर चौथे व पांचवें चरण में मतदान होना है। अमित शाह की अध्यक्षता में अवध क्षेत्र की लोकसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गयी। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अवध क्षेत्र की 15 में 12 लोकसभा सीटों पर विजय हासिल की थी।

इसलिए इस बार पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती भी भाजपा के समक्ष है। बैठक में अमित शाह ने भाजपा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि चुनाव में पूरी ताकत झोंक दें और अति आत्मविश्वास से बचें। वहीं नुक्कड़ सभाओं व जनसभाओं के साथ-साथ बूथस्तरीय कार्यक्रमों को भी प्राथमिकता के साथ संपन्न करायें।

अयोध्या में पीएम मोदी की रोड सभा को लेकर ली जानकारी 

उन्होंने किस लोकसभा में दूसरे प्रदेश के किन नेताओं को कहां भेजा जाय, इस बारे में भी सुझाव लिया। इसके अलावा 05 मई को अयोध्या में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो को लेकर तैयारियों के बारे में भी पूछताछ की गई। वहीं आज अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के बरेली, बदायूं और सीतापुर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा में भाषण के दौरान उनके केन्द्र में सपा ही रही।बैठक में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, राज्यसभा सांसद अमर पाल मौर्या, क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध कमलेश मिश्रा के अलावा अवध क्षेत्र में आने वाली लोकसभा सीटों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

uttarpradesh

May 02 2024, 22:48

जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाता रहूंगा : धनंजय सिंह

लखनऊ। बरेली जेल से रिहा होकर नीम करोली बाबा का दर्शन करने के उपरांत गुरुवार को सड़क रास्ते से सूरापुर में विजेठूआ महावीर धाम का दर्शन करने के उपरांत माता शीतला का दर्शन पूजन कर अपने घर पहुंचे। बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह का उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़ों से स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि मुझे एक फ़र्ज़ी केस में जेल भेजा गया। 2020 में नमामि गंगे परियोजना के तहत जौनपुर में चल रहे कार्य में घोटाले को मैंने उजागर किया।

सत्य को उजागर करने में मुझे फ़र्ज़ी केस में फंसाया गया

 यह मामला विधान परिषद में भी उठा हुआ था। सत्य को उजागर करने में मुझे फ़र्ज़ी केस में फंसाया गया। जिस तरीके से चुनाव के समय मेरे खिलाफ घेराबंदी की गई थी। मुझे चुनाव से रोकने के लिए ताकि मैं चुनाव न लड़ पाऊं। बसपा ने मेरे पत्नी को यहां से प्रत्यासी बनाया है। इस संघर्ष के दौर में हर वर्ग के लोगों ने मेरा साथ दिया है। हमारे विपक्षियों को लगता है हमारे बाहर रहने से उनको खतरा है। आये दिन फ़र्ज़ी मुकदमे लादे जा रहे हैं। 2002-03 में जब मैं विधायक था तब एक महीने में ही मेरे ऊपर 10-12 मुकदमें दर्ज हुए थे। जनता के मुद्दे को बेबाकी से सड़क से सदन तक उठाता रहूंगा। इसके लिए मुझे चाहे कुछ भी सहना पड़े।

सपा के उम्मीदवार बाबूसिंह कुशवाहा पर कसा तंज 

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बाबूसिंह कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा कि उसका तो जनता से जुड़ाव ही नहीं है। वह विधान परिषद के सदस्य रहे फिर सीधे मंत्री बन गए और दूसरे जो मुंबई से आये हुए हैं वह केवल शहर की दो तीन किलोमीटर की राजनीति किए हुए हैं। वहीं जौनपुर की बड़ी राजनीति है एक छोर से दूसरे छोर पर 100 किमी का दायरे में घूमेंगे तब राजनीति कुछ समझ आएगा।

अभय सिंह बैठ जाए तो उनका पूरा चिट्ठा दे दूंगा 

उन्होंने कहा कि हाथी का अपना आधार है और जिले की 25 सालों की राजनीति में हाथी से ज्यादा हमारा अपना आधार है। जितना ज्यादा हाथी को हमसे है, उससे ज्यादा हाथी को हमारे समर्थकों से फायदा है। दोनों विपक्षी दल के पार्टी नाम पर जितना लड़ पाएंगें, उतना लड़ पाएंगे उनका कोई अपना आधार नहीं है।विधायक अभय सिंह के आरोपों पर उन्होंने कहा कि माफियाओं के बारे में मुझसे बात मत करें। उनके बारे में बात करना हो मेरे पास बैठ जाइए, उनका पूरा चिठ्ठा मैं दे दूंगा।