Chhattisgarh

Jun 07 2024, 17:34

DKS और मेडिकल कॉलेज के कई टेंडर खत्म, चल रहे एक्सटेंशन पर… जल्द होने वाला है फैसला

रायपुर- प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल (अंबेडकर अस्पताल) और सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल (डीकेएस) के कई प्रमुख टेंडर खत्म हो गए है और एक्सटेंशन पर चल रहे है. इसमें सबसे प्रमुख किचन, लॉंड्री, डायलिसिस यूनिट और सफाई शामिल है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ये तमाम ठेके खत्म हो गए है और आचार संहिता होने के कारण एक्सटेंशन पर चल रहे थे. लेकिन अब जल्द जनरल बॉडी की मीटिंग के बाद इस टेंडरों को लेकर फैसला होने वाला है.

यही कारण है कि टेंडर प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही इसमें शामिल होने वाले लोगों ने इसे लेने के लिए अपनी कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीकेएस अस्पताल में होने वाले तमाम ठेको का फैसला जनरल बॉडी की मीटिंग में होना है. जिसके बाद ये निर्णय लिया जाएगा कि इस बार अस्पताल में उक्त व्यव्यस्था मरीजों को उपलब्ध कराने के लिए कैसे टेंडर प्रक्रिया पूरी करनी है. 

Chhattisgarh

Jun 07 2024, 16:30

भूपेश बघेल की हार पर नेता प्रतिपक्ष महंत का बड़ा बयान

रायपुर- छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कोरबा लोकसभा जीत के बाद आज रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं ऐसा मानता हूं कि जब भी पूरे दिल और दिमाग से पूरी ईमानदारी से अपने लिए संघर्ष किया जाए खुद को विजयी मान कर चुनाव लड़े, तभी आप चुनाव जीतते हैं।

अगर आपके के मन में कोई कसक है या फिर किसी गलत चीज का एहसास है तब ही चुनाव लड़ने में कठिनाई होती है। महंत ने कहा मैंने हमेशा अपने साथियों के साथ भाषण में भी कहा है जो ईश्वर को साक्षी मानकर, गरीबों के प्रति समर्पित रहते हैं। उनको भगवान, ईश्वर, खुदा या ईसा मसीह जो भी कह लीजिए वो जरुर मदद करते हैं। ऊपर वाले के सिवा आज तक किसी ने मेरी मदद नहीं की। मुझे ये कहने में गर्व हो रहा है कि हम पांचवी बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं। 3 बार जनता ने मुझे चुना 2 बार मेरी धर्म पत्नी।

Chhattisgarh

Jun 07 2024, 16:10

साय कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाओं के बीच मंत्री टंकराम वर्मा का बयान, कहा- हाई कमान जो भी लें निर्णय, हमें स्वीकार

रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही साय कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा तेज हो गई है. इस बीच मंत्री टंकराम वर्मा ने कैबिनेट में बदलाव को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इसपर कुछ नहीं कह सकते. हाई कमान जो निर्णय लेते हैं, वह हमें स्वीकार होता है. हमें जो भी जिम्मेदारी मिल जाए उसे निभाते हैं, कार्य करते हैं. लगन और ईमानदारी के साथ काम करने की कोशिश करते हैं.

दरअसल, आज भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई, जिसे लेकर खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि विधायकों की रूटीन बैठक रखी गई है, लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुकी है, इसे लेकर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने अन्य मुंद्दों पर बयान दिया.

पीएम मोदी की गारंटी और सीएम साय के सुशासन से मिली जीत : मंत्री वर्मा

लोकसभा चुनाव के दौरान सामने आए कांग्रेस की अंतरकलह को लेकर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, बीजेपी की जीत का कारण प्रधानमंत्री की उपलब्धियां है. जनकल्याणकारी योजनाओं का यह परिणाम है. विधानसभा चुनाव में घोषणाएं की गई, उसे सत प्रतिशत लोगों तक पहुंचाने का काम मुख्यमंत्री ने किया. मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन से भाजपा को जीत मिली. इसका असर प्रदेश में अच्छा रहा.

कांग्रेस पर कसा तंज

केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं के बयानबाजी को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनीति में सुचिता होनी चाहिए. पद का मान-सम्मान होना चाहिए. असंसदीय शब्दों के प्रयोग के कारण कांग्रेस डूब गई.

छत्तीसगढ़ से केंद्रीय मंत्री बनने की संभावना

वहीं लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री बनने की संभावना पर कहा, कि हम भी चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ से ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिले. छत्तीसगढ़ से केंद्र में ज्यादा मंत्री होंगे तो गर्व की बात है.

साय कैबिनेट में फेरबदल पर मंत्री टंकराम:

साय कैबिनेट में फेरबदल को लेकर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, कि समीक्षा सभी सीटों की होती है, हार हो या जीत हो. कैबिनेट के बदलाव के बारे में कुछ नहीं कह सकते. हाई कमान जो निर्णय लेते हैं, वह हमें स्वीकार होता है. हमें जो भी जिम्मेदारी मिल जाए उसे निभाते हैं, कार्य करते हैं. लगन और ईमानदारी के साथ काम करने की कोशिश करते हैं.

हसदेव जंगल पर मंत्री टंकराम

केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने हसदेव जंगल को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के राज्यपाल को लिखे गए पत्र को लेकर कहा, कि हसदेव की कटाई पुरानी है. कांग्रेस सरकार में भी कटाई हुई. शुरुआत उनके द्वारा की गई थी, लेकिन उस समय वे मौन थे.

Chhattisgarh

Jun 07 2024, 15:54

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, TI, SI और ASI का हुआ तबादला

जशपुर- लोकसभा चुनाव खत्म होते ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है. इस बीच अब जशपुर पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है. जिसमें कई थाना और चौकी के प्रभारी बदले गए हैं. यह तबादला आदेश एसपी शशि मोहन सिंह ने जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, 5 टीआई, 8 सब इंस्पेक्टर,9 एएसआई इधर से उधर किये गए हैं.

Chhattisgarh

Jun 07 2024, 15:53

गरीब और निराश्रित छात्रों की मदद करेगा शिक्षक कला और साहित्य अकादमी, 12 को शपथ ग्रहण

रायपुर-  शिक्षक कला व साहित्य अकादमी 12 जून को राजधानी के वृंदावन हॉल में नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण होगा। संगठन के प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल और संस्थापक डॉ शिवनारायण देवांगन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर मौजूद रहेंगे।

संगठन गरीब और निराश्रित विद्यार्थियों के लिए प्रेसवार्ता में बोधिराम साहू, संजय कुमार मैथिल, अर्चना पाठक, मुकुंद उपाध्याय समेत अन्य मौजूद रहे। 161 लोगों का करेंगे सम्मान।

Chhattisgarh

Jun 07 2024, 14:32

राजधानी रायपुर के सेंट्रल इंटरवैनशन कांऊसिल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

रायपुर- कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा सेंट्रल इंटरवैनशन कांऊसिल की दो दिन की कार्यशाला 8 व 9 जून को होटल मैरियट रायपुर में होने जा रही है। इस कार्यशाला का उद्देश्यल डॉक्टर्स को हृदय शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में आई नई-नई तकनीकी की जानकारी देना है।

हृदय को बिना खोले कैसे नवीनतम तकनीक द्वारा मरीजो का उपचार किया जाये तथा न्यूनतम चीर फाड़ या बिना चीर फाड़ के कैसे हृदय की जटिल बीमारियों का ईलाज किया जाये इसके ऊपर से कार्यशाला रखी गई है। इस कार्यशाला से डॉक्टरों को मरीजो की भविष्य में बहुत फायदा मिलने वाला है।

इस कार्यशाला में पूरे देश से 15 से 20 सीनियर हृदय रोग विषेशज्ञ व प्रदेश के लगभग 100 विशेषज्ञ शामिल होने वाले है। इसका आयोजन में डॉ. जावेद अलीखान, डॉ. स्मित श्रीवास्तवऔर इसके अलावा कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी इफ इंडिया छत्रीसगढ़ चैप्टर के प्रेसिडेंट डॉ. दिलीप रत्नानी तथा सैकेट्ररी डॉ. एम पी. शामिल है। इसी कॉन्फ्रेंस के दौरान वर्ष २०२४-२०२५ की नयी कार्यकारिण्डी प्रव्हार सम्भालेगी जिसमे डॉ एस एस मोहंती प्रेसिडेंट और डॉ निखिल मोतीरमानी सेक्रेटरी का पदभार सम्भालेंगे। अन्य डॉक्टर जैसे डॉ सतीश सूर्यवंशी, डॉ आलोक राय, डॉ प्रभात पांडेय, डॉ के के आदिले, डॉ गुनियाल और कई अन्य इस कार्यषाला के सफल आयोजन हेतु सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

Chhattisgarh

Jun 07 2024, 14:20

सीएम के साथ दिल्ली रवाना हुए सभी भाजपा सांसद, संसदीय दल की बैठक में होंगे शामिल, विष्णुदेव साय बोले – इस बार मंत्रिमंडल में मिलेगा मौका

रायपुर-   संसदीय दल की बैठक में शामिल होने भाजपा के सभी सांसद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ दिल्ली रवाना हुए. डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी दिल्ली रवाना हुए. एयरपोर्ट पर सीएम साय ने कहा, दिल्ली में नवनिर्वाचित सांसदों, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक होनी है इसीलिए दिल्ली रवाना हो रहे हैं. इस बार मंत्रिमंडल में हमें मौक़ा तो मिलेगा ही, लेकिन प्रधानमंत्री का एकाधिकार है.

प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे. पूरे देश ने NDA पर भरोसा जताकर पूर्ण बहुमत दिया है. इसी विषय पर कल सांसदों की बैठक बुलाई गई है. राहुल गांधी की प्रेसवार्ता पर किरण सिंह देव ने कहा, राहुल गांधी और इंडी गठबंधन के लोगों ने पूरे देश में भ्रम का वातावरण बनाया. इन लोगों ने संविधान का भ्रम फैलाकर चुनाव परिणाम प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन ये नाकामयाब रहे. इनकी झूठी बातों पर कुछ चुनिंदा लोगों ने भरोसा जताया, लेकिन उनसे कुछ प्रभावित न हो सका. बाकी तो विपक्ष का काम कहना ही होता है.

छत्तीसगढ़ में 10 सीट जीतने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा, छत्तीसगढ़ की जनता जनार्दन ने भरोसा जताया है. जनता के बीच अटूट विश्वास रहा है इसीलिए हमें 10 सीट जीताकर दिया गया है. हम निरंतर मेहनत किए हैं. केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय जो होगा सर्वमान्य होगा.

डिप्टी सीएम साव और शर्मा ने कहा – गौरवशाली पल के बनेंगे साक्षी

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, दिल्ली में बैठेकें होगी. ऐतिहासिक और गौरवशाली पल के साक्षी बनेंगे. 1962 के बाद पहली बार देश में इतिहास लिखा जाएगा. तीसरी बार पीएम मोदी शपथ लेंगे. छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार के साथ काम करेंगे. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, कल महत्वपूर्ण बैठक है, जिसमें शामिल होने सीएम, डिप्टी सीएम और नवनिर्वाचित सांसद जा रहे हैं. बैठक में कई विषयों पर चर्चा होगी. ऐतिहासिक पल के हम सब साक्षी बनेंगे. संसदीय दल की बैठक में छत्तीसगढ़ से निर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडे, रूपकुमारी चौधरी, कमलेश जांगड़े, महेश कश्यप, तोखन साहू, चिंतामणि महाराज शामिल होंगे.

Chhattisgarh

Jun 07 2024, 14:19

महिलाओं के खाते में आ रही खुशियां, महतारी वंदन से महिला सशक्तिकरण की राह मजबूत

रायपुर-  प्रदेश में विष्णु देव साय सरकार 70 लाख महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपए अंतरित कर रही है। इस योजना से न केवल महिलाओं को खर्च करने के लिए अपनी स्वयं की राशि मिली है अपितु परिवार भी आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत हुए हैं। पूरे प्रदेश में महतारी वंदन योजना आने के बाद महिलाओं द्वारा इस राशि के उपयोग पर नजर डालें तो पाएंगे कि महिलाएं हमेशा की तरह इसमें से कुछ हिस्सा भविष्य की जरूरतों के लिए सुरक्षित रख रही हैं।

डाकघरों में महिलाओं ने बड़े पैमाने पर आरडी शुरू किये हैं और प्रदेश के हर डाकघर में महिलाओं की लंबी लाइनें नजर आती हैं। महिलाएं न केवल भविष्य की जरूरतों के अनुरूप इसे बचा रही हैं अपितु परोक्ष रूप से राष्ट्र के सकल घरेलू बचत में भी अपना योगदान दे रही हैं। सकल घरेलू बचत का प्रतिशत जितना मजबूत होगा, अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रवाह के दृष्टिकोण से भी यह अच्छा होगा। रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में म्यूच्युअल फंड के माध्यम से एसआईपी का ट्रेंड भी है। महिलाएं शेयर बाजार का लाभ उठाना चाहती हैं और इसके लिए म्यूच्युअल फंड के माध्यम से इसमें प्रवेश कर रही हैं। अभी तक का ट्रेंड रहा है कि दीर्घावधि के लिए एसआईपी रिटर्न के मामले में काफी उपयोगी रहा है।

दूसरा ट्रेंड शिक्षा में निवेश को लेकर है, जिन महिलाओं के बच्चे प्री ग्रेज्युएट एवं ग्रेज्युएट स्तर पर दी जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए वे महतारी वंदन योजना के माध्यम से अर्जित की गई राशि का निवेश कर रही हैं। इसके माध्यम से वे कोचिंग आदि का मासिक खर्च उठा रही हैं और किताबों आदि की व्यवस्था अपने बच्चों के लिए कर रही हैं।

महतारी वंदन योजना की राशि को खर्च करने का एक तीसरा तरीका भी महिलाओं ने निकाला है। वे उद्यमशीलता के रास्ते पर बढ़ी हैं। उद्यमशीलता के लिए जरूरी सिलाई मशीन जैसे उपकरण ईएमआई में खरीद रही हैं और हर महीने राशि का भुगतान महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि से कर रही हैं। महिलाएं बताती हैं कि बीते एक दशक में प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली को देखा है। वे जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ की महिलाओं से वायदा किया था कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत एक हजार रुपए की राशि हर महीने महिलाओं के खाते में अंतरित कराएंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने छत्तीसगढ़ की कमान सम्हालते ही बहुत जल्दी यह योजना लागू कर दी और महिलाओं ने कहा कि हमारे खाते में हर महीने यह राशि आ रही है।

साय सरकार हर महीने प्रदेश की माताओं-बहनों के खाते में एक हजार रुपए के रूप में खुशियां भेज रही हैं और महिलाएं इनसे खुशियां खरीद रही हैं। छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति को मजबूत करने, उनके जीवन में उत्साह भरने में यह योजना बहुत अहम साबित हो रही है।

Chhattisgarh

Jun 07 2024, 13:20

मुख्य न्यायाधीश द्वारा लंबित न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा

रायपुर-   मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा के निर्देशानुसार रिट, क्रिमिनल अपील, क्रिमिनल रिवीजन, अवमानना प्रकरणों एवं अन्य प्रकरणों में औचित्यहीन लंबित प्रकरणों (Infructuous Cases) का चिन्हांकन कर सूचीबद्ध करने का कार्य किया जा रहा है। प्रकरणों का भौतिक सत्यापन जिला न्यायालय बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग में, पदस्थ, 40 न्यायिक अधिकारियों एवं उच्च न्यायालय स्थापना में पदस्थ लगभग 36 अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्य के 21 वें दिन आज गुरूवार को मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपरोक्त कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इसके दौरान मुख्य न्यायाधीश द्वारा उच्च न्यायालय में चल रहें उच्च न्यायालय के भवन के आधारभूत संरचना के नवीनीकरण के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में 13 मई से 07 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है, इस दौरान मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा के निर्देशानुसार औचित्यहीन लंबित प्रकरणों (Infructuous Cases) का भौतिक सत्यापन, निराकृत प्रकरणों का डिजीटल माध्यम अर्थात् स्केंनिग उपरान्त भौतिक सत्यापन, एवं उच्च न्यायालय के भवन के आधारभूत संरचना के नवीनीकरण के कार्यों को किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि माननीय उच्चतम् न्यायालय के निर्देशानुसार औचित्यहीन लंबित प्रकरणों (Infructuous Cases) को चिन्हांकित करने की प्रणाली विकसित किया गया है ताकि ऐसे उपरोक्त चिन्हांकित लंबित प्रकरणों को सुनवाई पश्चात् निराकृत किया जा सके।

Chhattisgarh

Jun 07 2024, 13:18

जग्गी हत्याकांड; दोषी अभय गोयल ने किया सरेंडर : अब तक 16 दोषी कर चुके हैं आत्मसमर्पण

रायपुर-   NCP नेता राम अवतार जग्गी हत्याकांड में दोषी अभय गोयल ने गुरुवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। अब तक इस मामले में 16 दोषी कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। इससे पहले, 15 अप्रैल को शूटर चिमन सिंह और विनोद राठौर ने कोर्ट में सरेंडर किया था।

उसके बाद याह्या ढेबर, आरसी त्रिवेदी, तत्कालीन थाना प्रभारी वीके पांडे, CSP कोतवाली अमरीक सिंह गिल और सूर्यकांत तिवारी ने कोर्ट में सरेंडर किया था।

फिरोज सिद्दीकी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत

जग्गी हत्याकांड केस में दोषी फिरोज सिद्दीकी ने सुप्रीम कोर्ट में बेल के लिए आवेदन किया था। 8 मई को सुनवाई के बाद कोर्ट ने फिरोज को राहत दी थी। सिद्दीकी अभी जमानत पर बाहर है।

21 साल पहले गोली मारकर की गई थी हत्या

4 जून 2003 को एनसीपी नेता रामावतार जग्गी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 31 अभियुक्त बनाए गए थे। जिनमें से बल्टू पाठक और सुरेंद्र सिंह सरकारी गवाह बन गए थे। अमित जोगी को छोड़कर बाकी 28 लोगों को सजा मिली थी। हालांकि बाद में अमित जोगी बरी हो गए थे। रामअवतार जग्गी के बेटे सतीश जग्गी ने अमित जोगी को बरी करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की। जिस पर अमित के पक्ष में स्टे है।

ये हैं दोषी

जग्गी हत्याकांड में दोषी अभय गोयल, याहया ढेबर, वीके पांडे, फिरोज सिद्दीकी, राकेश चंद्र त्रिवेदी, अवनीश सिंह लल्लन, सूर्यकांत तिवारी, अमरीक सिंह गिल, चिमन सिंह, सुनील गुप्ता, राजू भदौरिया, अनिल पचौरी, रविंद्र सिंह, रवि सिंह, लल्ला भदौरिया, धर्मेंद्र, सत्येंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह परिहार, विनोद सिंह राठौर, संजय सिंह कुशवाहा, राकेश कुमार शर्मा, (मृत) विक्रम शर्मा, जबवंत, विश्वनाथ राजभर दोषी है।