नाबालिग लड़की के अपहरण कर शादी करने के आरोपी को कठोर सजा। 20 साल काटना होगा जेल मे

औरंगाबाद : व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के स्पेशल पोक्सो कोर्ट लक्ष्मी कांत मिश्रा ने नाबालिग लड़की के अपहरण कर शादी करने पर कठोरतम सज़ा सुनाई है। स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने कहा कि हसपुरा थाना कांड संख्या -247/22 में पोक्सो एक्ट की धारा 06 और बाल विवाह निषेध अधिनियम में दोषी ठहराए गए अभियुक्त काराधीन ऋषि पाल जाटव।पता अभाईन। कोईलवर शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश को बीस साल की सजा और दस हजार जुर्माना लगाया है। 

जुर्माना राशि पीड़िता को दी जाएगी। जुर्माना राशि न देने पर अभियुक्त को तीन माह अतिरिक्त कारावास होगी। 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी 23/08/22 को पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई थी जिसमें कहा गया था कि मैं मजदूर हुं। मैं और मेरी पत्नी काम के लिए बाहर गए थे तो एक अंजान व्यक्ति ने बहला फुसलाकर कर मेरी नाबालिग लड़की को अपहरण कर लिया।

शाम को घर आकर खोजा तो नहीं मिली तो रिश्तेदारो को खबर किया तो पता चला कि ऋषि पाल जाटव ने ही ग़लत नियत से मेरी नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया है। सर्वप्रथम थाना ने केस नहीं लिया तो आरक्षी अधीक्षक को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक : अस्पताल ले जाने के दौरान 1 युवक की मौत 1 की हालत गंभीर

औरंगाबाद : जिले में सड़क हादसे में एक डीजे संचालक की मौत हो गई। इस दौरान मृतक का एक दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान कर्मा रोड निवासी नरेश राम के बेटे अमित कुमार (34) के रूप में हुई। जबकि घायल की पहचान पोखरा मुहल्ला निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है

अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

अमित पिछले 20 सालों से शहर में रहकर डीजे साउंड और गायकी के क्षेत्र में काम कर रहा था। मंगलवार की शाम अमित शहर के शाहपुर पोखरा मुहल्ला स्थित अपने दोस्त के घर आया था। खाना खाने के बाद वह दोस्त के घर से कुछ ही दूर नगर थाना के सामने पहुंचा कि अचानक इनका बाइक डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायल अवस्था में दोनों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही अमित की मौत हो गई।

मौत की खबर सुनते ही परिजन सदमें में आ गये। अमित के दो बेटे थे। अमित की मौत के बाद इनकी मौत की खबर सुनते ही परिजन सदमें में आ गये। अमित के दो बेटे थे। अमित की मौत के बाद इनकी पत्नी ममता देवी/बार-बार बेहोश हो रही थी। दोनों बच्चे पापा-पापा कहकर रोतेरोते बेहाल हो रहे थे। आसपास के लोगों ने पत्नी और बच्चों को सांत्वना देकर संभाला।

गया जिले में है पैतृक गांव

अमित का पैतृक गांव गया जिले में हैं, लेकिन बचपन से ही अमित शाहपुर मुहल्ले के अंबेडकर नगर में रहता था। यहीं से डीजे का कारोबार शुरू किया था। गायकी के क्षेत्र में भी बेहतरीन काम कर रहा था। इसी से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था और कर्मा रोड पुलिस लाइन के समीप जमीन लेकर कुछ साल पहले मकान बनाकर अपने पूरे परिवार के साथ रह रहा था।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पर्यावरण दिवस के अवसर मंत्री प्रेम कुमार ने किया पौधारोपण, किया यह बड़ा एलान

पटना : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मंत्री प्रेम कुमार ने पौधारोपण किया और लोगों को भी पौधारोपण का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि वन विभाग अकेले 2 करोड़ 81 लाख पौधा बिहार में  2024 और 25 में लगाएगी। अन्य विभागों के साथ मिलकर करीब चार करोड़  पौधा इस वर्ष लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ने का कारण पौधे में कमी आना है जो पूरे देश में एक चुनौती है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा और पौधारोपण से लोगों को जोड़ना होगा।

बिहार का क्षेत्रफल आबादी के क्षेत्रफल के अनुसार 15% क्षेत्रफल में जंगल है। वन पर्यावरण विभाग अब बिहार के पहाड़ी क्षेत्रों को हरा भरा करने के लिए विशेष अभियान चलागी।

पटना से मनीष प्रसाद
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की प्रगति में भारतीय लोगों का भरोसा : प्रमोद सिंह

औरंगाबाद : रफीगंज के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह लोजपा (R) के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने लोकसभा  आम चुनाव में एनडीए की बहुमत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और उनके साथ मिलकर लोजपा (R) को काम करने को लेकर उत्साह जताया।

उन्होंने कहा कि, मैं भाजपा समर्पित लोजपा (रामविलास)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान  को 5 सीट पर जीत पर हार्दिक बधाई देता हूं। यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि में भारतीय लोगों के भरोसे को दिखाता है।  भारत के साथ दूसरे देशो ने भी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तैयार है।

वहीं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रमोद सिंह सहित बिहार के सभी लोगो को शुभकामनाओं के लिए उन्हें भी धन्यवाद दिया और कहा, यह हमारी जीत नहीं है यह देश की जनता के जीत है।

बधाई देने वाले में ,लोजपा नेता सुधीर शर्मा, लोजपा महिला जिला अध्यक्ष रंजू वर्मा, लोजपा नेत्री नीतू सिंह, अजय पासवान, बिपिन सिंह, कबिता सिंह, सरिता सिंह, सहित अनेक नेता शामिल रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र
औरंगाबाद में 73 साल के इतिहास में पहली बार चितौड़गढ पर अभय कुशवाहा का कब्जा
औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के 73 साल के इतिहास में पहली बार अभय कुशवाहा गैर राजपूत सांसद बने हैं। उन्होंने भाजपा के गढ़ में यह जीत हासिल की है। लगातार तीन बार के सांसद सुशील कुमार सिंह को अभय कुशवाहा ने 79111 मतों से 7911 शिकस्त दी है। भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह को 386456 मत मिले तो वहीं राजद प्रत्याशी अभय कुशवाह्य को 465567 मत मिला।

रात लगभग 9 बजे तक चले मतगणना के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा चुनाव परिणाम की घोषणा की गयी। इसके बाद डीएम ने सांसद अभय कुमार सिन्हा को जीत का प्रमाण पत्र दिया।

नवनिर्वाचित सांसद अभय कुशवाहा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यह औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के समस्त जनता की जीत है। उन्होंने सभी वर्ग के लोगों ने समर्थन किया। जो आज परिणाम में तब्दील हुआ है। बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र के विकास के लिए वे कार्य करेंगे। जो उन्होंने चुनाव के दौरान वादा किया है उसे पूरा करेंगे।

भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह पर अभय कुशवाहा हर विधानसभा क्षेत्र में भारी पड़े हैं।यहां तक कि औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में भी सुशील से ज्यादा मत अभय कुशवाहा को मिला है। निर्वाचन विभाग के अनुसार कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में 21433, औरंगाबाद में 18967, रफीगंज में 19786, गुरूआ में 6970, इमामगंज में 2628 एवं टिकारी में 9242 मतों से राजद प्रत्याशी आगे रहें।

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में अभय कुशवाहा को 84 हजार 741 मत मिले तो वहीं सुशील कुमार सिंह को 65774 मत मिले। रफीगंज में अभय को 85766 तो सुशील को 65980, कुटुम्बा में 74835 तो सुशील को 53402 मत मिले। गुरूआ में अभय को 71892 तो सुशील को 64922, इमामगंज में अभय को 70899 तो सुशील को 68271 एवं टिकारी में अभय को 75712 तो सुशील को 66470 मत मिले। इवीएम के साथ-साथ पोस्टल बैलेट में भी अभय कुशवाह्य सुशील सिंह पर भारी पड़े हैं।

सुशील को 79111 मतों से दी करारी शिकस्त, नौ प्रत्याशी थे चुनावी मैदान में, तीसरे नंबर पर रहा नोटा

*जदयू से इस्तीफा देकर राजद में हुए थे अभय शामिल, पहली बार पहुंचे लोकसभा*

अभय कुशवाहा ने सिर्फ 73 सालों का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ा है बल्कि पहली बार सांसद का चुनाव लड़ा और ऐतिहासिक जीत हासिल की। चुनाव की घोषणा होने के बाद नामांकन के कुछ दिन पहले ही अभय कुशवाहा ने जदयू छोड़ कर राजद में शामिल हुए और उन्हें औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से टिकट मिल गया। राजद का यह फैसला सही साबित हुआ और अभय ने जीत हासिल की।

*पहले राउंड से अभय ने बढ़ाई रखी बढ़त*

औरंगाबाद लोकसभा सीट का चुनाव दिलचस्प रहा। उम्मीद के विपरीत महा गठबंधन प्रत्याशी अभय कुशवाह्य ने जीत हासिल की। मतगणना प्रारंभ होते ही पहले राउंड से ही अभय कुशवाहा में बढ़त बना ली। उन्होंने यह बढ़त लगातार अंतिम राउंड तक बनाये रखा और अंततः विजयी हुए। हर राउंड में अभय दो से चार हजार वोट की बढ़त बनायी रखी, जिससे उनकी जीत आसान हो गयी। बढ़ते राउंड के साथ बढ़ते वोट के अंतर से जहां महा गठबंधन के समर्थकों में उत्साह दिखा तो वहीं एनडीए खेमे में उदासी छायी रही।

*सात प्रत्याशियों से ज्यादा नोटा को मिला मत*

औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में कुल नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, जिनमें से सात प्रत्याशियों से ज्यादा नोटा को मत मिला है। वहीं तीसरे नंबर पर नोटा ने अपनी जगह बनायी। संसदीय क्षेत्र में 22626 5 मतदाताओं ने र सभी प्रत्याशियों को नकारते हुए नोटा नं का इस्तेमाल किया कया ना है। है नोटा से कम मत बसपा उम्मीदवार सुनेश कुमार 20309, प्रतिभा रानी को 12308, रामजीत सिंह को 9243, शैलेश राही को 4896, मो वलीउल्लाह खां को 6604, राज बल्लभ सिंह को 11169 व सुरेश प्रसाद वर्मा को 6711 मत मिलें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र
बड़ी खबर : औरंगाबाद में टोला सेवक की गोली मारकर कर हत्या, घर के बाहर घटना को दिया गया अंजाम*

औरंगाबाद : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां देव प्रखंड के बनुआ पंचायत के पका पर गांव में बीते रात एक टोला सेवक की हत्या गोली मारकर कर दी गई। बताया जाता है कि टोला सेवक श्रवण भुइया पिता सीता राम भुइँया उम्र 52 वर्ष घर के बाहर सोया हुआ था तभी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रात्रि में गोली मार दी गई है। इधर सुचना मिलते ही ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचकर मामले में जांच पड़ताल कर रहें हैं। मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयें हैं। मृतक पक्का पर प्राथमिक विद्यालय का महादलित टीचर था। औरंगाबाद से धीरेन्द्र
औरंगाबाद सीट से राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा की जीत पक्की, बीजेपी के सुशील सिंह से 74 हजार वोट से चल रहे आगे

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्यासी अभय कुशवाहा जीत तकरीबन कन्फर्म हो गई है। वे अपने निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्यासी सुशील कुमार सिंह से लगभग 74000 वोट से आगे चल रहे है और अंतिम दौर की मतगणना जारी है। 

वही इस बावत जब राजद प्रत्यासी अभय कुशवाहा से बात किया गया उन्होंने एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में आजादी के बाद से राजपूत वर्ग को छोड़ कर दूसरी किसी भी जाति के लोग सांसद नही बन थे। आज एक अति पिछड़ा के बेटा पीआर लोगों विश्वास जताया है जो अति सराहनीय है।  

उन्होंने कहा कि यह जीत हमारी जीत नही है यह जीत राजद के वरिष्ट नेता और कार्यकर्ताओ की जीत है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह औरंगाबाद की जनता जनार्दन ने हम पर अपना विश्वास जताया है मैं भी उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगा। औरंगाबाद के विकास में चार चांद लगाने का कोशिश करूंगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

लोकसभा चुनाव रिजल्ट : औरंगाबाद में एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह पीछे

औरंगाबाद : आज देश के लिए बड़ा दिन है। आज यह तय हो जायेगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी। पूरे देश में सात चरण में हुए लोकसभा चुनाव के वोटो की गिनती चल रही है। 12 बजे तक यह तस्वीर तकरीबन सामने आ जायेगी की कौन सत्ता में आने जा रहा है। 

इधर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। सुबह 8 बजे से शुरु हुई मतगणना के बाद अब रुझान सामने आने लगे है। बिहार में पीएम मोदी और नीतीश की जोड़ी हिट होती नजर आ रही है। हालांकि तेजस्वी यादव की नौकरी देने दावे पर का फायदा होता दिख रहा है। 

इसी बीच औरंगाबाद लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के अभय कुशवाहा से पीछे चल रहे है। मिली जानकारी के अनुसार राजद के अभय कुशवहान 6867 वोट से आगे चल रहे है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

कल सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय परिसर में होने वाली मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी

औरंगाबाद: लोकसभा क्षेत्र के लिए कल सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय परिसर में होने वाली मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि मतगणना स्थल के इर्द-गिर्द धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। श्री शास्त्री ने बताया कि सिन्हा कॉलेज मोड़ से ही मतगणना स्थल जाने वाली सड़क पर सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा और पहले पोस्ट बैलेट की गिनती की जाएगी। मतगणना कक्ष में मोबाइल लेने जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मतगणना को लेकर सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग 14-14 टेबल बनाए गए हैं और सुरक्षा को लेकर बहुस्तरीय व्यवस्था की गई है। इस बीच आज पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर मतगणना को लेकर दंगा नियंत्रण ड्रिल का पूर्व अभ्यास कराया गया।

इधर आज मतगणना को लेकर समाहरणालय के नगर भवन के सभागार में पोस्टल बैलेट मतगणना को लेकर पोस्टल बैलेट मतगणना कार्य के लिए काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर व माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन के द्वारा किया गया। 

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जो बातें बताई जा रही है, इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। कोई भी कार्य अपनी मन-मर्जी से नहीं करना है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना को लेकर जारी दिशा-निर्दशों का अक्षरशः आनुपालन करेंगे। उन्होंने क्रमवार पोस्टल बैलेट की गणना के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पोस्टल बैलेट पेपर खोलने व विभिन्न प्रपत्रों के संबंध में विस्तार से बताया।कर्मियों को विस्तार से ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जानकारी दी।

 उनके द्वारा बताया गया कि सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना प्रारंभ होगी। काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का क्या कार्य और क्या दायित्व हैं, इसके संबंध में विस्तार से बताया।  

कहा कि पोस्टल बैलेट मतगणना को लेकर केंद्र में हॉल बनाया गया है कहीं से कोई चूक नहीं होनी चाहिए। उनके द्वारा पोस्टल बैलट के फॉर्म 13 ए, बी, सी को स्कैन एवं बारकोड स्कैन कर मतगणना करने एवं पोस्टल बैलट मत को वैध एवं अवैध मत को अलग करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया को बताया गया। साथ में यह भी बताया गया कि किस परिस्थिति में पोस्टल बैलट को अवैध घोषित किया जाना है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी, प्रशिक्षण कार्य में लगे सभी कर्मियों के अतिरिक्त जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य कर्मी के हीट स्ट्रोक से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने किया शोक सभा का आयोजन

रफीगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार भवन में बीते दिनों हीट स्ट्रोक से हुई स्वास्थ्य कर्मी मो. कल्लू की मौत के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया।

         

शोक सभा की अध्यक्षता लिपिक रूपेश कुमार ने की। इस दरम्यान मृत्तक के याद में दो मिनटों का मौन रखा गया और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। 

मालूम हो कि मो.कल्लू (54) को लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर ड्यूटी में लगाया गया था और वे बीते 30 मई को औरंगाबाद में योगदान कर अपना नियुक्ति पत्र ले कर वापस रफीगंज अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में ही वे हीट स्ट्रोक के चपेट में आ गए। उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत चिकित्सक ने बताया। बता दें कि मो कल्लू अपने पीछे एक पुत्र मो अफसर, एक पुत्री अफसाना व पत्नी को छोड़कर चले गए। वे बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सक्रिय सदस्य थे। 

शोक सभा के मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ एस नारायण, स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा कुमारी, सविता कुमारी, डी के यादव, सुनील कुमार, राघवेंद्र नारायण, राधा कुमारी, राजेश कुमार, रंजना कुमारी, राजेंद्र प्रसाद, मो असलम, मो मुमताज, मो नदीम, निर्भय सिंह, शकुंतला कुमारी, नीतू वर्मा, रविंद्र कुमार, सत्येंद्र यादव, महावीर यादव, मो.अज़हर, लुड्डू कुमारी, प्रियंका कुमारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।