डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक : अस्पताल ले जाने के दौरान 1 युवक की मौत 1 की हालत गंभीर
औरंगाबाद : जिले में सड़क हादसे में एक डीजे संचालक की मौत हो गई। इस दौरान मृतक का एक दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान कर्मा रोड निवासी नरेश राम के बेटे अमित कुमार (34) के रूप में हुई। जबकि घायल की पहचान पोखरा मुहल्ला निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है
अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
अमित पिछले 20 सालों से शहर में रहकर डीजे साउंड और गायकी के क्षेत्र में काम कर रहा था। मंगलवार की शाम अमित शहर के शाहपुर पोखरा मुहल्ला स्थित अपने दोस्त के घर आया था। खाना खाने के बाद वह दोस्त के घर से कुछ ही दूर नगर थाना के सामने पहुंचा कि अचानक इनका बाइक डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायल अवस्था में दोनों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही अमित की मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही परिजन सदमें में आ गये। अमित के दो बेटे थे। अमित की मौत के बाद इनकी मौत की खबर सुनते ही परिजन सदमें में आ गये। अमित के दो बेटे थे। अमित की मौत के बाद इनकी पत्नी ममता देवी/बार-बार बेहोश हो रही थी। दोनों बच्चे पापा-पापा कहकर रोतेरोते बेहाल हो रहे थे। आसपास के लोगों ने पत्नी और बच्चों को सांत्वना देकर संभाला।
गया जिले में है पैतृक गांव
अमित का पैतृक गांव गया जिले में हैं, लेकिन बचपन से ही अमित शाहपुर मुहल्ले के अंबेडकर नगर में रहता था। यहीं से डीजे का कारोबार शुरू किया था। गायकी के क्षेत्र में भी बेहतरीन काम कर रहा था। इसी से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था और कर्मा रोड पुलिस लाइन के समीप जमीन लेकर कुछ साल पहले मकान बनाकर अपने पूरे परिवार के साथ रह रहा था।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 06 2024, 13:20