विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी प्रखंडों में चला वृक्षारोपण अभियान, जीविका दीदियों ने पूरे जिले में लगाए गए दस हजार से ज्यादा पौधे*

मुजफ्फरपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा सभी प्रखंडों में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इसके साथ ही पौधों की देखभाल और जागरूकता के लिए मेहंदी ,रंगोली और प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया। विदित हो कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम जीविका द्वारा सभी समूहों में चलाया जा रहा है. जिससे जीविका से जुड़ी दीदियाँ पर्यावरण सुरक्षा में अपना अहम योगदान निभा सके। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी प्रखंडों के संकुल स्तरीय संघ में दस हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं। जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी जीविका दीदियों ने अपने कंधों पर रखी है। इससे पहले भी मिशन ढाई करोड़ में जीविका दीदियाँ वृक्षारोपण कर चुकी हैं और पर्यावरण संतुलन में अपना अहम योगदान निभा रही है। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीएम मुसहरी संजीव सिंह, मुरौल बीपीएम अर्चना शर्मा, सकरा बीपीएम मोहम्मद कैफुल्लाह, कूढ़नी बीपीएम मनीत सिंह, बन्दरा बीपीएम राजीव रंजन ,साहिबगंज बीपीएम दिलीप कुमार, पारु बीपीएम अजय कुमार, सरैया बीपीएम नागेंद्र राम, बोचाहां बीपीएम संजीव रंजन, कटरा बीपीएम जीवच कुमार, औराई बीपीएम राकेश कुमार ,मीनापुर बीपीएम प्रणव कुमार, मोतीपुर बीपीएम विशाल कुमार,मड़वन बीपीएम शराफत अली, गयघाट से आलोक कुमार और काँटी से राकेश कुमार ने जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा के नेतृत्व में इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। जबकि जिला स्तर पर सामाजिक विकास प्रबंधक मशहूर अहमद और संचार प्रबंधक राजीव रंजन के साथ ही सभी प्रबंधकों ने अपने-अपने प्रखंड के वरीय प्रभार के तहत कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
वैशाली लोकसभा सीट से लोजपा रामविलास के प्रत्याशी वीणा देवी ने की जीत हासिल

लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष विश्वकर्मेन्द्रों देव उर्फ चुलबुल शाही ने इस जीत के लिए वैशाली की जनता का आभार जताया और कहा कि यह जीत वैशाली की जनता को जाता है साथ ही NDA गठबंधन की जीत से केंद्र में सरकार बनने जा रही है पूर्ण बहुमत से जिसको लेकर कार्यकर्ताओं काफी उत्साह है

इस जीत को लेकर वीणा देवी ने कहा कि यह जीत वैशाली की महान जनता का जीत है .

 वही JDU MLC दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह जीत वैशाली की जनता का जीत है और वैशाली में बहुत बदलाव मिलेगा इसके साथ ही लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष विश्वकर्मेन्द्रों देव उर्फ चुलबुल शाही , जीत हासिल करने वाली प्रत्यासी विनादेवी और वीणा देवी के पति JDU MLC दिनेश प्रसाद सिंह ने क्या कहा आइये देखते है एक नजर....

लोकसभा चुनाव रिजल्ट : मुजफ्फरपुर में NDA प्रत्याशी डॉ राजभूषण बड़े अतंर से चल रहे आगे

मुजफ्फरपुर : आज पूरे देश के लिए अहम दिन है। आज यह फैसला हो जायेगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी। क्या एकबार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सत्ता पर काबिज होगी या फिर कुछ बड़ा उलट-फेर होगा। देश भर में मतगणना का कार्य 8 बजे से शुरु हो गया। मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।  

इधर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। सुबह 8 बजे से शुरु हुई मतगणना के बाद अब रुझान सामने आने लगे है। बिहार में पीएम मोदी और नीतीश की जोड़ी हिट होती नजर आ रही है। हालांकि तेजस्वी यादव की नौकरी देने दावे पर का फायदा होता दिख रहा है। 

वहीं मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां दोनो भारतीय जनता पार्टी (एनडीए) के राज भूषण चौधरी काँग्रेस (महागठबंधन) के उम्मीदवार अजय निषाद से अप्रत्याशित रूप से बढ़त हासिल करते हुए 25990 वोटों से आगे चल रहें हैं।

एनडीए से बीजेपी प्रत्याशी डॉय राज भूषण निषाद को अबतक 47221 वोट मिले है। जबकि कांग्रेस के अजय निषाद को 21231 वोट मिले है।

वहीं वैशाली से लोजपा (रामविलास) उम्मीदवार वीणा देवी चौथे राउंड में राजद के उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला से 3731 वोट से आगे हैं। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

लोकसभा चुनाव परिणाम : वैशाली में NDA से LJP (R) प्रत्यासी वीणा देवी आगे

मुजफ्फरपुर : आज पूरे देश के लिए अहम दिन है। आज यह फैसला हो जायेगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी। क्या एकबार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सत्ता पर काबिज होगी या फिर कुछ बड़ा उलट-फेर होगा। देश भर में मतगणना का कार्य 8 बजे से शुरु हो गया। मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।  

इधर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरु हो गई है। सुबह 8 बजे से शुरु हुई मतगणना के बाद अब रुझान सामने आने लगे है। बिहार में पीएम मोदी और नीतीश की जोड़ी हिट होती नजर आ रही है। हालांकि तेजस्वी यादव की नौकरी देने दावे पर का फायदा होता दिख रहा है। 

वहीं वैशाली लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के मुन्ना शुक्ला से 2315 वोटों से आगे चल रही हैं। वीणा देवी 34075 जबकि मुन्ना शुक्ला को अबतक 31760 वोट मिले है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

लोकसभा चुनाव : मुजफ्फरपुर में NDA प्रत्यासी डॉ राजभूषण तो वैशाली में वीणा देवी आगे

मुजफ्फरपुर : आज पूरे देश के लिए अहम दिन है। आज यह फैसला हो जायेगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी। क्या एकबार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सत्ता पर काबिज होगी या फिर कुछ बड़ा उलट-फेर होगा। देश भर में मतगणना का कार्य 8 बजे से शुरु हो गया। मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।  

इधर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरु हो गई है। सुबह 8 बजे से शुरु हुई मतगणना के बाद अब रुझान सामने आने लगे है। बिहार में पीएम मोदी और नीतीश की जोड़ी हिट होती नजर आ रही है। हालांकि तेजस्वी यादव की नौकरी देने दावे पर का फायदा होता दिख रहा है। 

वहीं मुजफ्फरपुर और वैशाली लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां दोनो सीटों पर एनडीए प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए है। मुजफ्फरप से NDA प्रत्यासी डॉ राजभूषण अपने निकटतम प्रतद्वंदी कांग्रेस के अजय निषाद से 15000 वोट से आगे से चल रहे है।

वहीं वैशाली में एनडीए से लोजपा (आर) प्रत्याशी वीणा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के मुन्ना शुक्ला से 3000 वोटों से आगे चल रही हैं। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

निजी फायनेंस बैंक कर्मी सहित बैंक मैनेजर ही निकला चोर,अपने ही दफ्तर में दिया चोरी को अंजाम

मुजफ्फरपुर में निजी फाइनेंस बैंक का मैनेजर और कर्मी निकला अपने ही फाइनेंस बैंक के दफ्तर में घुसकर चोरी करने वाला आरोपित।

सकरा थाना की पुलिस ने मामले में बैंक का मैनेजर सोनू निगम सहित तीन अपराधकर्मी जिसमे दो कर्मी शामिल रहे हैं को किया चोरी की राशि के साथ गिरफ्तार।मौके से चोरी करने में इस्तेमाल सामग्री जब्त।

सकरा थाना क्षेत्र में बीते दो दिन पूर्व हुई थी घटना।डीएसपी ईस्ट मनोज कुमार सिंह ने दिया जानकारी। घटना का महज 24 घंटे में किया है सफल उद्भेदन।

 डीएसपी ईस्ट ने कहा बेहतर कार्य के लिए एसएचओ सहित पूरी टीम को किया जाएगा सम्मानित 

इस साल मुज़फ़्फ़रपुर की शाही लीची की स्वाद में पड़ रहा है महंगा, जानें क्यो

इसकी वजह लीची के उत्पादन में कमी आना है। प्रतिकूल मौसम के कारण इस साल खासकर शाही लीची का उत्पादन घटा है।

 उपभोक्ताओं को भले ही लीची के ज्यादा दाम चुकाने पड़ रहे हैं। लेकिन बिहार के शाही लीची किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तो उत्पादन कम होने से कुल आमदनी घटी है। दूसरा गुणवत्ता अच्छी न होने से बाहर माल भेजने पर काफी माल खराब होने से वाजिब दाम नहीं मिल पा रहे हैं। उद्यान रत्न भोलानाथ झा सरकार से खफा है। भोला नाथ झा जी विगत कई दशक से लीची फसल बीमा की मांग कर रहे है पर सरकार कभी ध्यान नहीं देती। 

भोलानाथ झा की माने तो आजतक सरकार लीची किसानों के लिए एक बेहतर बाज़ार न दे सकी। शहर के बाजार पर व्यापारियों का कब्जा है।

 किसान आखिर जाए तो कहां जाए। 

कहते है भोला नाथ झा की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनोँ को शाही लीची की अहमियत पता है पर केंद्र और राज्य सरकार शाही लीची को और लीची किसानों को कभी बढ़ावा दिया ही नहीं। किसान नेता वीरेंद्र कुमार का कहना है कि लीची किसानों के साथ सरकार हमेशा सौतेला व्यवहार करती रही है। सरकार ने कभी किसानों का सुना ही नहीं। फसल बीमा के लिए किसान संघर्षरत रहे पर सरकार ने विश्व विख्यात शाही लीची उद्योग पर ध्यान ही नही दिया। मौसम की मार से पैदावार कम

उद्यान रत्न भोला नाथ झा की माने तो जिले में हर साल एक लाख टन की पैदावार होती है. लेकिन इस साल मौसम की मार से 20 टन ही लीची बचा है. इसमें भी फल का साइज छोटा होने के साथ मिठास भी कम है.

 लीची में लाली भी कम है, जिस कारण किसानों को दूसरे राज्यों में शाही लीची की अधिक कीमत नहीं मिल रही है. किसान काफी नुकसान झेल रहे हैं. भारी नुकसान से सहमे किसान आधे पके और कमजोर क्वालिटी की लीची बेचने और दूसरे प्रदेश भेजने को मजबूर हैं.

 इतना ही नहीं, मुजफ्फरपुर की तुलना में पश्चिम बंगाल की शाही लीची पुणे, मुंबई सहित अन्य राज्यों में अधिक कीमत पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर की शाही लीची 1200-1300 रुपए और पश्चिम बंगाल की लीची 2000-2100 रुपए पेटी बिक रही है. कम कीमत मिलने से आर्थिक रुप से किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. 

कहते है भोला नाथ झा "बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उच्च तापमान और चिलचिलाती पश्चिमी हवाओं ने लीची की खेती के लिए अनुपयुक्त जलवायु पैदा कर दी है। इससे सैकड़ों लीची किसानों के लिए संकट खड़ा हो गया है, जो पहले से ही इस साल अनियमित मौसम के कारण कम फूल आने से चिंतित थे।"

 भोला नाथ झा ने बताया कि शाखाओं पर लगे लाल फल पकने से पहले ही गिर रहे हैं। "गर्म पश्चिमी हवाओं के साथ लू जैसी स्थिति के कारण लीची में लगभग 40-50 प्रतिशत फल गिर गए हैं। यह हमारे लिए बहुत बड़ा झटका है।" कहते है भोला नाथ झा कि मुजफ्फरपुर स्थित राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र (एनआरसीएल) किसानों के किसी काम का नहीं। सरकार जितना पैसा खर्च करती है

 उसका 10 प्रतिशत भी फायदा किसानों को नहीं होता है। 

उन्होंने कहा, "पिछले अप्रैल में पश्चिमी हवाओं के बावजूद वातावरण में नमी थी, क्योंकि उसके बाद पूर्वी हवाएँ चल रही थीं। इससे लीची के फलों पर ज़्यादा असर नहीं पड़ा।"

 उन्होंने बताया कि 10-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली तेज गर्म पश्चिमी हवाएं और दिन का तापमान 36-41.5 डिग्री के बीच रहने के कारण लीची के फलों में भारी गिरावट आई है। मुजफ्फरपुर की शाही लीची, जो सोपबेरी की एक भारतीय किस्म है, अपने आकार, अद्वितीय स्वाद, सुगंध और स्वाद के लिए प्रसिद्ध है। 

इस क्षेत्र में लीची एक प्रमुख फसल है, लेकिन मुजफ्फरपुर और पड़ोसी जिलों के किसान हाल के वर्षों में इस स्थिति से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लीची उत्पादक संघ से जुड़े एक बड़े लीची किसान भोला नाथ झा ने कहा कि पिछले साल लीची का उत्पादन 70,000 टन दर्ज किया गया था, लेकिन इस साल लीची का उत्पादन 40,000-50,000 टन के बीच होने की उम्मीद है।भारी फसल नुकसान के मद्देनजर लीची किसान सूखे और बाढ़ के बाद खरीफ और रबी के किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे के समान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। 

वे जल्द ही राज्य और केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपकर इस मांग को पूरा करने की योजना बना रहे हैं। मुजफ्फरपुर में लीची के बाग करीब 12,000 हेक्टेयर और राज्य में 32,000 हेक्टेयर में फैले हुए हैं। यह भारत के लीची उत्पादन का करीब 40 प्रतिशत है।

 उद्यान रत्न भोला नाथ झा के बागान का शाही लीची काफी मशहूर है। 

इनकी बागान की लीची जापान,चाइना, नेपाल, अमेरिका सहित कई देशों में जाता है पर इस बार मौसम ने जहां शाही लीची का मिठास बिगाड़ दिया है वही फसल बीमा का लाभ न मिलने से लीची किसान टूट गए है।

हर्ष राज की निर्मम हत्या को लेकर आज श्रद्धांजलि सभा सह पैदल न्याय मार्च का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर : बीते दिनों पटना विश्वविद्यालय अंतर्गत पटना लॉ कॉलेज कैंपस में छात्र हर्ष राज की निर्मम हत्या को लेकर आज श्रद्धांजलि सभा सह पैदल न्याय मार्च का आयोजन किया गया. 

सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगो ने हर्ष राज के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करके एवं 2 मिनट का मौन रख कर हर्ष राज को श्रद्धांजलि अर्पित किया. तत्पश्चात सबलोगो ने पैदल सरैयागंज टावर के पास तक न्याय मिलने के लिए पैदल मार्च किया. 

कार्यक्रम में लोजपा (R) के महानगर अध्यक्ष, साहू पोखर सेवा दल के संरक्षक एवं सायण कुणाल फैन्स क्लब के अध्यक्ष सम्राट ने कहा की बिहार सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निवेदन करता हूँ कि आपके सुशासन को मजबूत करके इन सभी अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलना बेहद जरूरी है और सबको ऐसी सजा स्पीडी ट्रायल चला कर दें की ये सजा बिहार के सभी अपराधियों के लिए सबक हो जाए। ताकि आगे से कोई भी इस तरह से किसी मासूम और निर्दोष छात्र की हत्या करने से पहले सौ बार सोचे. 

साथ ही साथ उन्होंने मांग किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन एवं बिहार सरकार त्वरित को 50 लाख मुआवजा एवं हर्ष राज के परिवार से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी अविलम्ब देने का काम करें. ज़ब तक अपराधियों की गिरफ़्तारी नही होगी तब तक सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रहेगा. साथ ही सम्राट ने सायण कुणाल को धन्यवाद भी दिया की उनकी तत्परता से 2 अपराधियों की गिरफ़्तारी हुई है. इस केस में जस्टिस delayed, जस्टिस denied नही होने देंगे किसी सूरत में. वही राजीव रंजन ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी. 

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से महंथ अभिषेक पाठक, साहू पोखर सेवा दल अध्यक्ष गोलू सिंह,संजीत सम्राट, लोजपा (R) के महानगर उपाध्यक्ष शुभम तिवारी,रोहित पटेल, ऋतिक राज, राघव पाठक, साकेत सिंह, संजय रजक सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक रंगोली तथा पोस्टर लगाकर तंबाकू से होने वाले बीमारियों से लोगों को कराया अवगत

मुजफ्फरपुर : जिले के आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तुर्की में तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक रंगोली तथा पोस्टर लगाकर तंबाकू से होने वाले बीमारियों से लोगों को अवगत कराया। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री तथा कॉलेज के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि तंबाकू के कारण आज युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहा है। तंबाकू के लत के कारण घर उजड़ रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से तंबाकू छोड़ने का शपथ दिलवाया। महाविद्यालय के संस्थापक डॉ मनोज कुमार ने तंबाकू के सेवन करने से होने वाली बीमारियों से लोगों को अवगत कराया। 

महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि तंबाकू के सेवन से लोग आज मुंह गला एवं फेफड़ों के कैंसर से अत्यधिक पीड़ित हो रहे हैं। महाविद्यालय के छात्र-छात्रा लोगों में जागरूकता अभियान चलाकर इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करें। 

इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर उदय कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के राघवेंद्र, विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, उपाध्यक्ष डॉक्टर मणि भूषण शर्मा, डॉक्टर अर्चना राय, डॉ प्राची प्रिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। 

इसके साथ ही महाविद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी महाविद्यालय के चिकित्सक शिक्षक छात्र एवं छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार पाने वाले चिकित्सकों में डॉ विकास रंजन, डॉ वरुणेश कुमार, डॉ नितेंद्र किशोर, डॉ सेतु बंधु तिवारी, डॉ प्रभात कुमार, डॉ दीपक कुमार हार्दिक प्रमुख रूप से शामिल थे। 

उसके साथ ही छात्र-छात्राओं में प्रकाश, हिमांशु, ऋषभ नंदन, रजत सिंह, आशुतोष कुमार, अनुष्का कुमारी, राजेश्वरी, मनीष पांडे, आशीष कुमार, पराग कुमार, नरेंद्र बाबा, गौरव तिवारी, अंश चतुर्वेदी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

निलम्बन के बहाने मेरी हत्या कराने की साजिश की जा रही है,श्री वंशीधर ब्रजवासी

मुजफ्फरपुर निलम्बन के बहाने मेरी हत्या कराने की साजिश की जा रही है। खुद को संविधान से उपर न समझें कोई भी पदाधिकारी। मेरे साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटी तो उसके लिए के०के०पाठक और मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) जिम्मेवार होंगे।उक्त आरोप परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री वंशीधर ब्रजवासी ने लगाया है। प्रखण्ड नियोजन इकाई, मड़वन द्वारा किये गये निलम्बन के बाद अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उन्होंने मीडिया के माध्यम से सवाल किया कि प्रखण्ड नियोजन इकाई मड़वन अपने क्षेत्राधिकार से बाहर अवस्थित प्रखण्ड संसाधन केन्द्र सकरा में उनका निलम्बन मुख्यालय कैसे तय कर सकती है।

 ज्ञात हो कि नियोजित शिक्षकों का नियोजन इकाई के बाहर स्थानांतरण भी नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें निलम्बित कर सकरा बी०आर०सी० में योगदान का आदेश दिया गया है ताकि रास्ते में आने-जाने के क्रम में उनके साथ अप्रिय घटना को अंजाम दिलाया जा सके। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की माँग करते हुए आशंका जतायी है कि आने-जाने के क्रम में रोड एक्सीडेन्ट कराकर या अपराधियों का सहारा लेकर उनकी हत्या कराई जा सकती है। 

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भारत के हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में सैकड़ों करोड़ का घोटाला हुआ है। उन्होंने ही सबसे पहले बेंच डेस्क, समर्सबल और प्रीफैब स्ट्रक्चर घोटाले को उजागर किया था जिसके बाद विभाग ने कुछ एजेंसियों पर जुर्माना लगाने की दिखावे की कार्रवाई की।

 श्री ब्रजवासी ने दावा किया कि घोटालों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। के० के० पाठक के विरूद्ध असंसदीय भाषा का प्रयोग करने के संबंध में उन्होंने कहा कि श्री पाठक स्वयं सभी बिहारियों को अपनी पत्नी का भाई के लिए प्रयुक्त गाली वाले शब्दों का प्रयोग करते हैं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षकों को भी गालियाँ देते हैं जिसका वीडियो देश और दुनिया देख चुकी है। आखिर श्री पाठक के असंसदीय व्यवहार के लिए कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? क्या श्री पाठक किम जोंग बन गये हैं जिनके खिलाफ कोई नहीं बोल सकता ?।

श्री ब्रजवासी ने कहा कि निलम्बन से वे डरने वाले नहीं हैं। शिक्षकों के सम्मान की रक्षा करने के लिए बर्खास्तगी झेलने और अपनी जान भी देने के लिए तैयार हैं। 

र्फामूले पर काम कर रहा है। जैसे मुँह दबा कर शिक्षा विभाग सूली और वसूली के बकरे को जबह किया जाता है और मिमियाने भी नहीं दिया जाता है, उसी प्रकार निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों से व्यापक पैमाने पर वसूली की जा रही है और विरोध करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। सूली और वसूली के बीच शिक्षकों की जान सांसत में है।

 मानसिक प्रताड़ना के कारण प्रतिदिन राज्य में शिक्षकों का मौत हो रही है और कोई भी मुँह खेलने को तैयार नहीं है।