गठबंधन प्रत्याशी चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने 64848 मतों से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी साकेत मिश्रा को हराया

बलरामपुर।लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती 58 के चुनाव मतगणना को लेकर श्रावस्ती कि जनता में दिखा काफी उत्साह पूरा दिन श्रावस्ती क्षेत्र की जनता एक दूसरे को देखते रही कि कौन हार रहा है कौन जीत रहा है ।

इसके बाद परिणाम निकल कर आया कि सपा की निवर्तमान सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने फिर बाजी मार ली और दूसरी बार श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र के सांसद चुने गए 2024 में उन्होंने लोकसभा के चुनाव में 4028996 मत पाकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी साकेत मिश्रा को 64848 मतों से करारी शिकस्त दे दी ।

वही भारतीय जनता पार्टी के साकेत मिश्रा अपने को जहां पढ़ा लिखा कैंडिडेट मान रहे थे और राम जन्मभूमि मंदिर के अध्यक्ष के पुत्र के तौर पर चुनाव जीत का सपना देख रहे थे उन्हें मात्र श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र की जनता ने 364 148 मत पाकर संतोष करना पड़ा यह तो रहा संसदीय क्षेत्र श्रावस्ती का हाल अब वही कुछ नजर डाली जाए गैसडी के उपचुनाव जहां विधानसभा के उपचुनाव में विधानसभा के मतदाताओं ने स्वर्गीय एसपी यादव विधायक के मरने के उपरांत हुई खाली सीट जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना प्रत्याशी उनके पुत्र राकेश यादव को बनाया वहीं भारतीय जनता पार्टी ने तेजतर्रार विधायक रहे शैलेश कुमार सिंह शैलू पर अपना विजय कार्ड अपनाते हुए उनको अपना प्रत्याशी बनाया गैसडी उपचुनाव के मतदाताओं ने वोट करते हुए पूर्व मंत्री एसपी यादव के पुत्र राकेश यादव को पुनः गैसडी से विधायक बनाकर एक अच्छी खासी मिसाल कायम की है गैसडी विधानसभा सीट से राकेश यादव को 82582 मत मिले वहीं भारतीय जनता पार्टी के शैलेश कुमार सिंह को 73424 वोट पर संतोष करना पड़ा समाजवादी पार्टी के राकेश यादव ने शैलेश कुमार सिंह शैलू को 9158 वोटो से पटकनी देते हुए अपनी जीत दर्ज कर मतगणना स्थल मंडी परिषद बलरामपुर में गर्मी को देखते हुए लोग परेशान दिखे।

लेकिन लोग मत गणना में व्यस्त रहे काफी देर तक जब परिणाम सामने आ गए लोकसभा श्रावस्ती क्षेत्र के तथा गैसडी उपचुनाव के परिणाम आए तब जाकर कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी अरविंद कुमार पुलिस अधीक्षक केशव कुमार अपनी पैनी नजर रखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करते दिखे मत गणना पूर्ण रूप से शांतिपुर तरीके से सकुशल संपन्न कराया गया जिसके लिए जिला प्रशासन को लोगों ने बधाई दी।

भीषण गर्मी के दृष्टिगत मतगणना के दौरान शीतल पेयजल , पंखा , कूलर , ओआरएस आदि की रहेंगी समुचित व्यवस्था :डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी

बलरामपुर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 की निष्पक्ष , स्वतंत्र , पारदर्शी रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह , प्रेक्षक किशोर कुमार , जमुना भिड़े की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर में सकुशल संपन्न हुआ।

इस दौरान डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीसिंह ने बताया की मतगणना की सुचिता , पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश के क्रम में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रेक्षक गण की मौजूदगी में किया गया । द्वितीय रेंडमाइजेशन में मतगणना कार्मिकों को विधानसभा अलॉट हो गया है । इसके उपरांत मतगणना कार्मिकों का अंतिम रेंडमाइजेशन मतगणना शुरू होने से पहले सुबह में किया जाएगा । तब मतगणना कार्मिकों को मतगणना टेबल अलॉट होगी।

मतगणना की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं सूचितापूर्ण संपन्न की जाएगी।

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की लोकसभा श्रावस्ती की तीन विधानसभा बलरामपुर , तुलसीपुर , गैंसड़ी एवं गोंडा लोकसभा की विधानसभा उतरौला तथा गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना मंडी समिति बलरामपुर में प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होगी।

मतगणना की निष्पक्ष , पारदर्शी , पूरीसुचिता के साथ संपन्न कराए समस्त तैयारिया पूर्ण हैं । मतगणना स्थल पर टेंट , बैरिकेडिंग आदि का कार्य पूर्ण हो गया हैं ।

मतगणना केंद्रीय अर्द्ध सुरक्षा बल एवं पुलिस बल की त्रिस्तरीय अभेद सुरक्षा व्यवस्था एवं 2 प्रेक्षक की निगरानी में सम्पन्न कराई जाएगी। प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर होगी जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात रहेगी , द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर होगी जहां राज्य पुलिस बल तैनात रहेगी , तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हॉल के लिए होगी जहां पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल तैनात रहेंगे।

मतों की गणना विधान सभावार 14 - 14 टेबल पर होगी।

पोस्टल बैलेट , ईटीपीबीएस की गणना के लिए अलग-अलग टेबल होगी।

मतगणना की पूरी प्रक्रिया प्रत्याशी एवं उनके मतगणना एजेंट की उपस्थिति में होगी ।

मतगणना के दौरान भीषण गर्मी से बचाव के लिए मतगणना कार्मिक , प्रत्याशी उनके अभिकर्ता एवं अन्य कर्मचारियों के लिए स्वच्छ एवं शीतल पेयजल ,पंखा , कूलर की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिक पानी की बोतल साथ रखें तथा समय-समय पर आवश्यकता अनुसार ओआरएस के साथ पानी पीते रहें।

दबंग कोटेदार की धमकी के चलते राशनकार्ड उपभोक्ता को आया हार्ट अटैक, मौत

जय सिंह, बलरामपुर । तुलसीपुर थाना पचपेड़वा जहां एक तरफ सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत गरीबों को सस्ते गल्ला राशन उपलब्ध कराने को लेकर कोटेदारों के माध्यम से उन्हें राशन मुहैया करवाती है। जिससे गरीबो को भोजन उपलब्ध हो सके। वही देखा जा रहा है कि दबंग कोटेदारों की मनमानी भी कहीं न कहीं सरकारी राशन वितरण पर प्रभाव डाल रही और लगातार घटतौली की बात सामने आ रही है जिसको लेकर सरकार ने सिस्टम में बदलाव कर भ्र्ष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु मापतौल मशीन में बदलाव किया फिर भी भ्र्ष्टाचार नही रुक रहा अब पहले अंगूठा लगवा कर बाद में वितरण का खेल खेला जा रहा है ।

ऐसा ही एक मामला जनपद बलरामपुर के अंतर्गत आने वाले सिसिहनिया गोपलापुर पचपेड़वा का है जहां पर अंगूठा पहले लगाया जाता है और राशन बाद में वितरण की जाती है जिसको लेकर एक कार्ड धारक की इसलिए मौत हो जाती है कि वह घटतौली पर विरोध करता है और राशन के साथ आए चीनी न देने पर विवाद होता है ।उसपर दबंग कोटेदार सलीम द्वारा उसे इतना धमकाया जाता है कि यह धमकी उसके जान पर बन आती है और घर पहुंचते पहुंचते उसे हार्ट अटैक आता है और उसकी मृत्यु हो जाती है इस संबंध में जब अन्य राशन उपभोक्ताओं से कोटेदार के विषय में बात की जाती है तो उनका कहना है कि कोटेदार की मनमानी यहां पर उजागर है ।

वह खुले शब्दों में कहता है जो मेरी मर्जी होगी वही हम करेंगे तुमको जहां जो शिकायत करना हो करो राशन उपभोक्ता की मृत्यु की यह वायरल वीडियो लगभग 1 हफ्ते पुरानी बताई जा रही है इसमें उसके परिवार में मातम सा मचा हुआ है तो कोटेदार के विषय में जिला पूर्ति अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं ये ऐसे ही दबंग कोटेदारों की मनमानी का खेल चलता रहेगा वही सूत्रों की माने तो यह खेल ग्राम प्रधान के मिलीभगत से खेलने की बात भी आ रही है जिससे गरीबो के राशन पर डाका डाला जा रहा। इस संबंध में बलरामपुर सप्लाई इंस्पेक्टर रामवृक्ष से बात करने पर उन्होंने कहा कि जांच की जाएगी यदि जांच में कोटेदार दोषी पाया जाता है तो उसके साथ विधिक करवाई होगी।

करोड़ों लोगों को बेसब्री से इंतजार है चुनाव परिणाम का एग्जिट पोल दिख रहे गठबंधन को बाहर का रास्ता

बलरामपुर ।1 जून को चुनाव का सातवां चरण प्राप्त होते ही शाम के 6:30 बजे से एग्जिट पोल आना शुरू हो गए करोड़ों लोगों की निगाह टीवी और मोबाइल पर टिकी थी कि कौन बनेगा भारत का प्रधानमंत्री एग्जिट पोल ने 10 में से 6 ने भाजपा को 300 से ऊपर का आंकड़ा पर कराया कुछ एग्जिट पोल ने 400 का भी आंकड़ा पर कर दिया है किंतु सत्यता तो 4 जून को ही सबके सामने होगी एक तरफ जहां गठबंधन की जोड़ी अपने को 295 के पार मान रही है ।

वही भाजपा के दिग्गज नेता 400 के पर मान रहे हैं जबकि सच्चाई आना अभी बाकी है 1 तारीख को शाम 6:00 बजे तक चुनाव के बाद लोगों की निगाहें टीवी और मोबाइल पर जम गई वहीं चाय की दुकान व चौराहों पर चुनाव के नतीजे के बारे में एक दूसरे को अपना अपना मत दिखाई पड़ा।

कुछ का मानना था की गठबंधन की सरकार बनेगी और मोदी सन्यास ले लेंगे वहीं दूसरी तरफ भाजपा समर्थित लोगों का मानना है कि भाजपा का तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी और पूरा विश्व यह चमत्कार देखेगा किंतु अभी 4 जून तक इंतजार करना ही पड़ेगा की किस करवट ऊंट बैठता है।

गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका द्वारा पेयजल की व्यापक व्यवस्था

बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में बड़ा वाटर कूलर बैंक,वीर विनय चौराहे पर,वाटर कूलर भगवतीगंज चौराहे पर,एमपीपी कॉलेज,रानी धर्मशाला,कालिथान चौराहा,हनुमानगड़ी मंदिर निकट प्रताप मैरिज हाल,सिटी पैलेस,काली मंदिर।गायत्री मंदिर,रानीतालाब हनुमान मंदिर,फरासखाना,झारखंडीमंदिर,गदुरहवा पानी टंकी ऐसे तेरह स्थानों वाटर कूलर लगाये गये है तथा पाच स्थानों पर साईं बाबा मंदिर,बड़े पुल,गर्ल्स कालेज के पास,डॉक्टर मजीद मोड़,शिव जी मंदिर सराय फाटक पर प्याऊ स्टाल लगाये गये है।

पालिका अध्यक्ष का प्रतिनिधित्व करते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने सभी स्थानों का निरीक्षण कर जायजा लिया। 18 स्थानों प्याऊ टेंक हनुमान गढ़ी मंदिर, तहसील गेट,पीपल तिराहा,एम एल के गेट,आजाद पार्क, रजिस्ट्री आफिस,पीएनबी, स्टेशन मोड़,पीडब्लूडी आफिस, नगरपालिका मोड़,गर्ल्स चौराहा, भगवतीगंज चौराहा, नौशहरा मस्जिद, रानी धर्मशाला,बस स्टेशन,परेड ग्राउंड, सिटी पैलेस, जिसको ठीक कराकर स्थानों पर संचालन हो रहा है एक स्थान नहर बालागंज प्रयोग में नहीं है शेष 17 स्थानों पर संचालित है।

श्री सिंह ने बताया कि एक स्थान पर तकनीकी व्यवधान है दूर करने के निर्देश दिए गये है। तकनीकी जानकारी यह है कि टेंक का ठंडा पानी निकलने के बाद पूरा भर जाने के एक घंटे बाद ही ठंडा होगा चूंकि गर्मी बहुत है उपयोग अधिक है इसलिए कहीं कहीं कठिनाई आ रही है।एक कर्मचारी निगरानी हेतु लगाया गया है।

*कोटेदार नहीं दे रहे हैं राशन, कर रहे हैं घटतौली*

बलरामपुर- भारत सरकार के द्वारा खाद्द सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आनलाईन फिंगर मशीन हर एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर लगवा दिया गया है। जिससे कार्ड धारकों को पूरा राशन मुहैया कराई जा सके। लेकिन कुछ भ्रष्ट कोटेदारों ने चोरी करने का नया तरीका अपना लिए हैं। ताजा मामला विकासखंड पचपेड़वा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोती पुर सेमरी का है। जहां पर कोटेदार द्वारा बालू मिट्टी भरकर गरीब राशन कार्ड धारकों का अनूठा लगवाया जा रहा है। बाद में अपने हिसाब से घट तौली करके गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिन राशन लेने गये व्यक्ति ने अपने हक का पूरा राशन मांगा तो उसे कोटेदार ने ऊंची ऊंची आवाज में राशन कार्ड से नाम कटवा देने की धमकी दी। जिससे गांव में लोग काफी आक्रोश में हैं। आखिर ऐसे दबंग कोटेदार की मनमानी कब तक चलती रहेगी। इस विषय पर हमारे संवाददाता ने फोन कर सप्लाई इंस्पेक्टर रामवृक्ष यादव से बात करनी चाही तो कॉल कट कर दिया जाता है।

*तुलसीपुर नगर में पीने के पानी का इंतजाम नहीं, जिलाधिकारी के दावे भी फेल*

बलरामपुर- गर्मी का पारा 43 के पार पहुंच गया है। इस हालात में तुलसीपुर नगर में पानी की किल्लत से लोग परेशान है। राहगीरों के लिए पीने के पानी का कोई इंतजाम नहीं है। जबकि कुछ लोगों ने जनता के लिए पीने के पानी का का खुद की व्यवस्था की है, जिसमें नई बाजार रेलवे क्रॉसिंग के पास श्याम वस्त्रालय ने ठंडा पानी का डिब्बा लोगों के पीने के लिए रखा है। वही उन्हीं के सामने ओम प्रकाश अग्रवाल जानवरों के पीने के लिए पानी का इंतजाम किया है। इसके अलावा पूरे नगर में ढूंढेने पर भी पानी का इंतजाम नहीं है। इस संबंध में ना तो उप जिलाधिकारी तुलसीपुर द्वारा पीने के पानी पर ध्यान नहीं दिया गया है। वही नगर पंचायत द्वारा भी कोई इंतजाम नहीं दिख रहा है।

आपको बताते चलें की पास ही बलरामपुर नगर में नगर पालिका परिषद ने पीने के पानी का बहुत ही अच्छा इंतजाम कर जगह-जगह पर वाटर कूलर सहित तमाम प्रकार के इंतजाम किया हैं। वहीं से मात्र 28 किलोमीटर दूरी पर तुलसीपुर नगर में पीने का पानी का कोई इंतजाम नहीं है। इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए जागरुक नागरिकों शासन प्रशासन से मांग की है कि ने इस भीषण गर्मी को देखते हुए तत्काल नगर में पीने के पानी की व्यवस्था की जाए जिससे कोई अनहोनी होने से बच सके।

सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस एवं सुरक्षा बल , मतगणना स्थल पर किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश होगा वर्जित :डीएम

बलरामपुर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष , स्वतंत्र , पारदर्शी रूप से संपन्न कराए जाने हेतु 04 जून को मंडी समिति में होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा लिया गया।

इस दौरान उन्होंने विधान सभावार मतगणना टेबल , इंटरनेट कनेक्शन , पेयजल व्यवस्था , निर्बाध विद्युत आपूर्ति , मतगणना एजेंट के लिए कुर्सियों की व्यवस्था , बैरिकेडिंग व्यवस्था , प्रवेश एवं निकासी द्वार आदि का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना कार्मिकों , मतगणना एजेंट के लिए समुचित शीतल पेयजल की व्यवस्था , कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।

मतगणना के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अतिरिक्त ट्रांसफर की व्यवस्था का निर्देश दिया।

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की मतगणना को निष्पक्ष स्वतंत्र पारदर्शी रूप से कराए जाने हेतु सभी तैयारियां युद्धस्तर पर पूर्ण कर लिया गया हैं । सुरक्षा की दृष्टि के प्रवेश द्वार सहित मतगणना स्थल पर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एवं पुलिस तैनात रहेगी।

इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक , अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका द्वारा पेयजल की व्यवस्था










बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा बड़ा वाटर कूलर वीर विनय चौराहे पर,भगवती गंज चौराहे पर,एमपीपी कॉलेज,रानी धर्मशाला,कालिथान चौराहा,हनुमानगड़ी मंदिर निकट प्रताप मैरिज हाल,सिटी पैलेस,काली मंदिर।




गायत्री मंदिर,रानीतालाब हनुमान मंदिर,फरासखाना,झारखंडीमंदिर,पानी टंकी ऐसे बारह स्थानों वाटर कूलर लगाये गये है तथा चार स्धानों पर साईं बाबा मंदिर,बड़े पुल,गर्ल्स कालेज के पास,डॉक्टर मजीद मोड़ पर प्याऊ लगाये गये है।

मानसिक रुप से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी

तुलसीपुर बलरामपुर शुक्रवार कि दोपहर एक 18 वर्षीय युवक निवासी अलादडीह तुलसीपुर सिरसिया मार्ग पर स्थित एक   बाग में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी बताया जाता है कि सर में चोट लगने से मानसिक रुप से बीमार रहता था।

 र्मितक  के चाचा रामराज में बताया कि उनका भतीजा मनोज कुमार 18 वर्ष अपने गांव अलादडीह चौराहे पर लोहार की दुकान करता था एक दुर्घटना में उसके सिर पर चोट लगने से मानसिक रुप से बीमार रहता था शुक्रवार की दोपहर को घर से ठीक ठाक स्थिति में गांव में घूमने निकला था कुछ देर बाद गांव के ही लोगों ने सूचना दी की मनोज कुमार ने फांसी लगा ली है ।

प्रभारी निरीक्षक थाना तुलसीपुर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उसके पिता सुंदर की तहरीर पर फॉरेनसिक टीम के साथ उसकी जांच की जा रही है शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मामले की अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।