Gaya

Jun 03 2024, 18:26

एसएसपी कार्यालय में एसएसपी का लगा जनता दरबार, 35 आमजनों की सुनी गई समस्या

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में सोमवार को एसएसपी आशीष भारती के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। 

आयोजित जनता दरबार में गया जिले के दूर दराज से 35 आमजनों अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखे।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Gaya

Jun 03 2024, 18:23

तस्करी के लिए ले जाए जा रहे पशुओं के साथ बाराचट्टी डंगरा मोड़ से ट्रक चालक व उप चालक गिरफ्तार

गया। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डंगरा मोड़ पर रविवार को रात्रि में बाराचट्टी थाने के पुलिस ने मिली गुप्त सूचना पर एक मवेशियों लदे मिनी ट्रक के साथ चालक व उपचालक को मौके पर हीं गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार चालक का नाम अयूब खान पिता कयूम खान जो ग्राम खाप के और उपचालक कारू कुमार पिता उमेश पासवान ग्राम दौलतपुर दोनों गया जिले के अंतर्गत थाना चेरकी के रहने वाले हैं। इसकी जानकारी बाराचट्टी थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने दी है। 

बताया कि पकड़े गए कुल 25 मवेशियों को औरंगाबाद जिले के देवकुंड गौशाला में सुरक्षित सभी पशुओं को पहुंचाया गया वहीं गिरफ्तार चालक और उपचालक को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई चल रही है तथा पुलिस इस मामले में और भी अग्रिम कार्रवाई हेतु जुटी है।

इधर सूत्र बताते हैं कि पशु तस्करों के द्वारा यह खेल लगातार रात्रि का समय जारी रहता है जो बाराचट्टी नेशनल हाईवे से होते हुए डंगरा, मोहनपुर से लखैयपुर से फतेहपुर, पहाड़पुर होते हुए आसानी से बंगाल के लिए निकल जाते हैं। बताया जाता है कि पशु लदे छोटी - बड़ी वाहनों पश्चिम की ओर से NH-2 से होते हुए 71 माइल से फिर बाराचट्टी के तरफ लौटते हुए बाराचट्टी डंगरा मोड़ से कुच करते हुए डंगरा, मोहनपुर, फतेहपुर होते हुए बंगाल कुच कर जाते हैं। बताया यह भी जाता है कि इस दौरान इन वाहनों की रफ्तार हवा से बात करती है।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता

Gaya

Jun 03 2024, 17:35

स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट ने प्रचंड गर्मी से बचाव के लिए दो हजार ओआरएस का किया वितरण

गया। स्वयंसेवी संस्था "कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट" के तत्वाधान में प्रचंड गर्मी के कारण गया मुख्यालय से दूर धर्मशाला, कुजापी एवं अन्य जगहों पर दो दिनों से दो हजार ओआरएस वितरण किया गया। 

वितरण समारोह में संस्था के संरक्षक प्रवीण रंजन गांधी, जिले के सुप्रसिद्ध जेनरल फिजिशियन डां० प्रदीप कुमार, सचिव तमकनत व अध्यक्ष नवीन रंजन ने किया। संस्था के संरक्षक ने बताया कि ओआरएस की मदद से दस्त के दौरान शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी को पूरा किया जाता है। 

दस्त के साथ -साथ उल्टी और अधिक पसीना आने की स्थिति में भी शरीर के इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा को संतुलित बनाए रखने के लिए ओआरएस का घोल दिया जाता है। डा० प्रदीप कुमार ने बताया कि भारत में पांच साल के कम उम्र के बच्चों को दस्त होने पर ओआरएस का घोल पिलाया जाता है। विकासशील देशों में पांच साल से कम उम्र में मरने वाले बच्चों की मृत्यु का प्रमुख कारण दस्त है।

संस्था के सचिव तमकनत ने बताया कि विगत 10 वर्षों से हमारी संस्था समाज के आखिरी पायदान तक पहुंच कर नेक कार्यों को कर रही है और जुलाई महीने में वृक्षारोपण का भी कार्य किया जायेगा। इस मौके पर सदस्य राजीव रंजन कृष्णा मांझी,देवकांत कु०, देवमुनि कु०, अविनाश केसरी, प्रवीण कु०,दिनेश कु०,  शांति देवी ,बांबी देवी आदि शामिल हुए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jun 03 2024, 06:51

शेरघाटी में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर हुई मौत, तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से हुआ घटना

गया/शेरघाटी। बिहार के गया में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दरअसल, गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के नया बाजार में अहले सुबह राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या २ पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह घटना हुई।

मृतक की पहचान आमस प्रखंड के हमजापुर निवासी 60 वषीय शम्मी अख्तर के तौर पर किया गया। वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेजा है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Jun 02 2024, 16:25

गया के सभी महत्वपूर्ण ट्रैफिक चेक पोस्टों पर प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी को कराया गया उपलब्ध छाता, पीने के लिए मिलेगी ORS व शुद्ध पेयजल

गया : जिले के एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर बढ़ते हुए गर्मी को देखते हुए गया शहर के सभी महत्वपूर्ण ट्रैफिक चेक पोस्टों पर प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की सुविधा और स्वास्थ्य के लिए छाता, ORS और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई गई है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते हुए गर्मी को देखते हुए गया शहर के सभी महत्वपूर्ण ट्रैफिक चेक पोस्टों पर प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की सुविधा और स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानते हुए उनके कार्यस्थल पर आउटडोर छाता की व्यवस्था की गई है।

साथ ही उनके शारीरिक जल-स्तर को बनाए रखने के लिए ORS और शुद्ध पेयजल की भी विशेष व्यवस्था की गई है। इससे यातायात पुलिस गया को इस चुनौतिपूर्ण मौसम में भी अपनी ड्यूटी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने में सहायता मिलेगी।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Jun 01 2024, 21:25

पुरखों की जमीन में हिस्सा मांगने पर घर के मुखिया समेत आधा दर्जन परिवार के लोगों को मारपीट कर किया गंभीर, अस्पताल में भर्ती

गया। जिले के परैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा टोला महद्दीचक गांव में भूमि विवाद को लेकर लोहे के रड, लाठी डंडे गड़ासा समेत अन्य हरवे हथियार से घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।

मारपीट की इस घटना में घर के मुखिया सत्येंद्र यादव को मारकर अधमरा कर दिया गया सर में कई टांके लगे हैं। इसके अलावा घर के अन्य सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की गई है। इनमें सुरेश यादव, प्रमिला देवी, लुर्की देवी, मोहन यादव वृद्ध, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में कराया जा रहा है।

वहीं गंभीर रूप से घायल सत्येंद्र यादव की स्थिति चिंता जनक बताई जा रही है। घटना को लेकर सत्येंद्र यादव ने बताया, पुरखों की 2 एकड़ 72 डिसमिल धनखेती की जमीन को लेकर आरोपी पक्ष के मिथिलेश यादव पिता रामवृक्ष यादव, उपेंद्र यादव पिता दोनों रामवृक्ष यादव, कमलेश कुमार, मिथलेश यादव मनीष कुमार, उपेंद्र यादव ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा परैया के कुरमन गांव के रहने वाले अपने रिश्तेदारों व सगे संबंधियों को भी आरोपी पक्ष ने बुलाकर सभी ने मारपीट की है।

जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सभी का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने परैया थाना की पुलिस समेत गया के पुलिस कप्तान आशीष भारती से न्याय की गुहार की अपील की है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jun 01 2024, 21:09

आमस में गोलीबारी के घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा, गोली लगने से एक व्यक्ति हो गया था घायल

गया। बिहार के गया में गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी के घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। गोलीबारी की घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति घायल भी हो गया था। 

पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के 10 घंटे के अंदर कार्रवाई की है। दरअसल गया जिले के आमस थाना अंतर्गत ग्राम हमजापुर में अपराघियों ने गोलीबारी की घटना की गई थी। जिसमें घटना कारित करने वाले दो अपराधी मुख्तार खान और शाहिद खान को गिरफ्तार किया गया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर की है।

एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि 30 मई 2024 को आमस थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम हमजापुर में गोलीबारी की घटना कारित की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण की और आसपास के लोगों से जानकारी को एकत्रित किया गया और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भेजाया गया। इस संबंध में वादी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर आमस थाना में कांड संख्या 153/24 दर्ज किया गया और इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई।

घटनास्थल पर एफ.एस.एल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को भेज कर जांच कराई गई थी। गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं असूचना संकलन कर इस कांड के प्राथमिकी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। इस दौरान दोनों अपराधी को घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अपराधी से जब पूछताछ किया गया तो उसने इस कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकारा है। गिरफ्तार दोनों आरोपी पर झारखंड राज्य के रांची समेत गया जिले के कई थानों में मामले दर्ज हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jun 01 2024, 19:31

गया पुलिस की कार्रवाई : हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के कांडों में वांछित और इनामी कुख्यात अपराधी को दबोचा, कई महीनों से पुलिस को थी तलाश

गया : जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के कांडों में वांछित और इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इनामी कुख्यात अपराधी पर ₹50000 का इनाम घोषित था। इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान, पिता- जय प्रकाश उर्फ अजय पासवान डेल्हा थाना क्षेत्र के सुरखी मिल बैरागी का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर की है। 

गया के एसएसपी ने बताया कि गया जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर गया पुलिस के द्वारा कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। इसी दौरान सूचना मिली थी कि इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान कई कांडों में फरार चल रहा है जो डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी के पास आया हुआ है। सूचना के बाद सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया जिसके बाद पुलिस वहां पर पहुंच कर छापेमारी किया तो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे खदेड़कर कर पकड़ा गया और थाना पर लाकर पूछताछ किया गया। 

बीते 19 फरवरी 2024 को केंद्रीय विद्यालय के मैदान में मोहल्ले के लड़के के साथ मिलकर क्रिकेट खेल रहे थे, तो अचानक अमन पासवान और उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से करने के नियत से गोली मारी गई थी। जिस मामले में भी यह फरार चल रहा था। गिरफ्तार इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान पर डेल्हा थाना समेत अन्य थाना में 9 मामला दर्ज है। सभी मामलों में यह फरार चल रहा था।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Jun 01 2024, 14:49

स्नातक 2021-24, B.com Part-2 का Result प्रकाशित किया जा चुका है नीचे दिए गए लिंक से आप अपना Result डाउनलोड कर सकते है

स्नातक 2021-24, B.com Part-2 का Result प्रकाशित किया जा चुका है नीचे दिए गए लिंक से आप अपना Result डाउनलोड कर सकते है।

https://meexam.vmail.net.in/MUResult

नोट:- जिस भी छात्र को Result का Website Open नही हो रहा हो वो नीचे दिए Steps को Follow करें।

1> Advanced पर क्लिक करे।

2> Proceed To https://meexam.vmail.net.in/MUResult पर क्लिक करें!

Gaya

Jun 01 2024, 14:34

अतरी विधानसभा में हो रहे मतदान का डीएम ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच कर किया निरीक्षण, वोटरों से किया बात

गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अतरी विधानसभा में हो रहे मतदान पूरी तरह स्वच्छ, पारदर्शी, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। 

अतरी विधानसभा भर के सभी महिला /पुरुष/ युवा मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने घर से बाहर निकल कर निर्भीक होकर, ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए आगे बढ़ें। 

निरीक्षण में बूथों पर लगाये मेडिकल टीम से भी बात चीत किया। चुनाव कर्मियों को लगातार ओआरएस पीते रहने को कहा गया है। 

डीएम ने उपस्थित आशा एएनएम से जानकारी किया कि कौन कौन सा दवा उपलब्ध है, बारी बारी से दवाओं, ओरएस एव आइस पैक को देखा। 

डीएम ने कहा कि जिस किसी का थोड़ी भी तबियत खराब लगे, उन्हें बेहिचक स्वास्थ्य मदद करे। कोई कोताही नही करे।

गया से मनीष कुमार