दिल्ली से हरिद्वार जा रही सेंट्रो कार में लगी आग, चार लोग जिंदा जल गए
लखनऊ/मेरठ। चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। जानी और भोला के बीच दिल्ली से हरिद्वार जा रही सेंट्रो कार में गांव सिसौला खुर्द के सामने आग लग गई। कार में सवार चारों लोग जिंदा जल गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

चौधरी चरण सिंह गंग नहर पटरी पर रात नौ बजे के करीब किसी ने फायर कंट्रोल रूम को फोन कर कार में आग लगने की सूचना दी गई। जानी थाना पुलिस और फायर कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने पर देखा गया तो कर में चार लोगों के कंकाल पड़े हुए थे।

चारों लोग इतनी बुरी तरह से जल चुके हैं कि यह भी पहचान करना मुश्किल हो रहा है कौन पुरुष है, कौन महिला है। गाड़ी की नंबर प्लेट मिली है, जिस पर दिल्ली का नंबर DL4Cएपी 4792 है। गाड़ी दिल्ली के सोहनपाल पुत्र ओमप्रकाश गांव पहलादपुर बांगर के नंबर पर है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। एसपी देहात कमलेश बाहदुर ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। कार में आग कैसे लगी? इसके बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है।

सीएफओ संतोष राय का कहना है कि कार में सीएनजी किट लगी हुई है। जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तो कर में भीषण आग लगी हुई थी। आग बुझाने पर चार लोगों के जले हुए शव मिले। प्रथम दृष्टया सीएनजी किट में आग लगना माना जा रहा है हालांकि पूरी जांच पड़ताल के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
मतगणना कल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने हीटवेव व भीषण गर्मी से बचाव के लिए मतगणना स्थलों पर आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराने के दिये नि

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना 04 जून, 2024 को प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना प्रदेश के 75 जनपदों में, 81 मतगणना केन्द्रों पर होगी। आगरा, मेरठ, आजमगढ, देवरिया, सीतापुर, कुशीनगर जनपद में मतगणना 02-02 केन्द्रों पर होगी। 08 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 03 जनपदों में, 37 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 02 जनपदों में तथा 35 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 01 जनपद में होगी।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने रविवार को विकास भवन सचिवालय स्थित निर्वाचन कार्यालय के कान्फ्रेंस हॉल में प्रेसवार्ता कर 04 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट की मतगणना आर0ओ0 मुख्यालय जनपद के मतगणना स्थल में होगी। मतगणना विधानसभा क्षेत्रवार होगी। तत्पश्चात् लोकसभा क्षेत्र में समाहित विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम का योग कर लोकसभा क्षेत्र का परिणाम घोषित किया जायेगा। 12-गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में समाहित 55-साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 1127 मतदेय स्थल होने के कारण सबसे अधिक 41 राउण्ड में मतगणना सम्पन्न होगी।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु 179 प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। 15 प्रेक्षक को 01-01 विधानसभा क्षेत्र, 104 प्रेक्षक को 02-02 विधानसभा क्षेत्र तथा 60 को 03-03 विधानसभा क्षेत्र आवंटित किये गये हैं। 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 80 रिटर्निंग आफिसर तथा 1581 सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा सम्पन्न करायी जायेगी। 136-ददरौल (शाहजहांपुर), 173-लखनऊ पूर्व (लखनऊ), 292-गैंसड़ी (बलरामपुर) तथा सोनभद्र जनपद की 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 04 रिटर्निंग आफिसर तथा 26 सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा सम्पन्न करायी जायेगी। समस्त मतगणना एवं सीलिंग की कार्यवाही सी0सी0टी0वी0 की निगरानी में की जायेगी।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में कुल 851 प्रत्याशी  चुनाव मैदान में हैं, जिसमें 771 पुरूष एवं 80 महिला है। सबसे अधिक 28 प्रत्याशी 70-घोसी लोकसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 4 प्रत्याशी 57-कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में हैं। मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है। अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा मतगणना प्रारम्भ होने के दिनांक से 03 दिन पूर्व सायं 5.00 बजे तक काउंटिंग एजेण्ट बनाये जाने हेतु प्रारूप-18 पर रिटर्निंग आफिसर के समक्ष आवेदन किया गया है। मतगणना एजेण्ट नियुक्त करने हेतु कोई योग्यता निर्धारित नहीं है।

अभ्यर्थियों द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को काउंटिंग एजेण्ट बनाया जा सकता है। केन्द्र/राज्य सरकार के मंत्रिपरिषद के सदस्यों, सांसदों, विधायकों, मेयर, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अध्यक्ष को काउंटिंग एजेण्ट बनाये जाने पर प्रतिबंध है। केन्द्र/राज्य सरकार से सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को काउंटिंग एजेण्ट बनाये जाने पर प्रतिबंध है। ग्राम प्रधान, सरपंच, पंचायत सदस्यों, सभासद आदि को काउंटिंग एजेण्ट बनाये जाने के संबंध में कोई प्रतिबंध नहीं है, जो निर्वाचन क्षेत्र के निवासी हैं। अप्रवासी भारतीय को भी काउंटिंग एजेण्ट बनाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि सभी लोकसभा क्षेत्रों में पोस्टल बैलेट की गणना हेतु अतिरिक्त कक्ष का अनुमोदन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किया गया है। पोस्टल बैलेट की गणना हेतु होम वोटिंग एवं वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर प्राप्त पोस्टल बैलेट मतों की गणना प्रातः 8.00 बजे प्रारम्भ होगी तथा सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस की स्कैनिंग भी प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी। स्कैनिंग के उपरान्त ईटीपीबीएस मतों की गणना की जायेगी। ईटीपीबीएस की स्कैनिंग/प्री काउंटिंग हेतु 871 टेबल एवं पोस्टल बैलेट की मतों की गणना 794 टेबल पर की जायेगी।

मतगणना स्थल की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी है। प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर होगी, जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात रहेगा। द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर होगी, जहां राज्य पुलिस बल तैनात रहेगी। तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हॉल के लिए होगी जो कि सीएपीएफ की निगरानी में होगी।

मतगणना स्थल परिसर में मीडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है। सूचना विभाग से 01 अधिकारी मीडिया सेंटर का प्रभारी रहेगा। आर0ओ0 द्वारा नियुक्त अधिकारियों द्वारा समय-समय पर छोटे समूहों में मीडिया बन्धुओं को कुछ समय के लिए मतगणना हाल का भ्रमण भी कराया जायेगा। मतगणना हाल के भीतर भारत निर्वाचन आयोग से जारी मीडिया पास धारक मीडिया कर्मी को ही बिना स्टैण्ड का कैमरा ले जाने की अनुमति होगी। मीडिया बन्धुओं को मीडिया सेंटर पर मोबाइल प्रयोग किये जाने की अनुमति रहेगी। प्रत्येक मतगणना स्थल पर पब्लिक कम्युनिकेशन कक्ष भी स्थापित किया जा रहा है, जहां पर प्रत्याशी व उनके एजेण्ट आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल फोन का प्रयोग कर सकते हैं तथा उनके फोन सुरक्षित रखे जाने की व्यवस्था भी की जा रही है।

प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता, मतगणना कार्मिकों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए स्वच्छ एवं शीतल पेयजल तथा शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने के निर्देश समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को जारी किये गये हैं।प्रत्येक मतगणना हॉल में 01 ब्लैक बोर्ड/व्हाइट बोर्ड की व्यवस्था की जायेगी जिसमें प्रत्याशियों के नाम व राउण्डवार परिणाम लिखा जाएगा ताकि सभी मतगणना एजेण्ट उसे देख सकें। मीडिया कर्मी एवं आमजन results.eci.gov.in पर जाकर मतगणना के रूझान एवं परिणाम जान सकते हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र एवं लोकसभा क्षेत्र में सार्वजनिक उदबोधन प्रणाली (Public Address System) की भी व्यवस्था की गयी है।

सर्वप्रथम प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग एजेण्ट के बैठने की व्यवस्था रहेगी। सबसे आगे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दल, उसके बाद रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त दल तथा उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी के एजेण्ट बैठेंगे। टेबल पर सी0यू0 आने के उपरान्त मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा सी0यू0 का नम्बर दिखाया जायेगा, जिससे यह स्पष्ट होगा कि यह सी0यू0 उसी बूथ से संबंधित है। सी0यू0 के साथ 17सी भाग-1 में उल्लिखित मतों को एजेण्टों को बताया जायेगा। इसके बाद सी0यू0 को ऑन कर प्रत्याशीवार मतगणना परिणाम 17सी भाग-2 पर अंकित किया जायेगा। किसी एजेण्ट द्वारा पुनः परिणाम दिखाये जाने के अनुरोध पर मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा पुनः परिणाम दिखाया जाएगा। 17सी भाग-2 पर मतगणना पर्यवेक्षक एवं काउंटिंग एजेण्ट के हस्ताक्षर के उपरान्त एक प्रति फीडिंग के लिए जायेगी तथा दूसरी प्रति की छायाप्रतियां कराकर काउंटिंग एजेण्ट को प्राप्त करायी जायेगी।

सम्पूर्ण राउण्ड की शीट की एक प्रति राउण्ड की घोषणा के उपरान्त ए0आर0ओ0 टेबल के एजेण्ट को भी दी जायेगी। यदि किसी बूथ से संबंधित सी0यू0 की डिस्प्ले न दिखने से सी0यू0 से परिणाम नहीं निकलता है तो ऐसे में समस्त ई0वी0एम0 की मतगणना के उपरान्त उक्त बूथ के वीवीपैट स्लिप की गणना की जायेगी। यदि किसी कारण से किसी बूथ की सी0यू0 से मॉक पोल के मतों को नहीं हटाया गया है। तो ऐसे में उक्त सी0यू0 से मतगणना नहीं की जायेगी तथा उक्त मशीन आर0ओ0 की अभिरक्षा में जायेगी।

यदि सम्पूर्ण मतगणना के उपरान्त हार-जीत का अन्तर उक्त बूथ पर पड़े मतों से अधिक है तो ऐसे में उक्त बूथ की गणना न कर परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। यदि अन्तर उक्त बूथ पर पड़े मतों से कम है तो मॉक पोल सर्टिफिकेट में उल्लिखित मॉक मतों को प्रत्याशीवार हटाकर वीवीपैट की स्लिप से मतगणना की जायेगी तथा उक्त आधार पर मतगणना परिणाम घोषित किया जायेगा। मतगणना के परिणाम की घोषणा के उपरान्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 05 मतदेय स्थल ड्रा के आधार पर निकाले जायेंगे तथा उन 05 मतदेय स्थल के वीवीपैट स्लिप की गणना की जायेगी।

समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि हीटवेव व भीषण गर्मी से बचाव के लिए ‘‘क्या करें/क्या न करें’’ की सलाह पर विशेष जोर दिया जाये, जिससे कि मतगणना कार्मिकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। सभी मतगणना कार्मिक हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें। तेज धूप से बचाव हेतु टोपी, छाता एवं सर को ढ़कने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा अपने साथ रखें। पानी की बोतल साथ रखें, समय-समय पर आवश्यकतानुसार सादा जल, नींबू पानी या ओ0आर0एस0 का प्रयोग करते रहें। हीट वेव से बचाव हेतु पर्याप्त ओआरएस/मेडिकल किट एवं मेडिकल टीम भी मतगणना स्थल पर उपलब्ध रहेगी। प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता, मतगणना कार्मिकों एवं अन्य कर्मचारियों के बैठने के स्थान पर पंखे, कूलर एवं मिस्ट फैन की भी व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
यूपी की 13 सीटों पर मतदान सम्पन्न, 55.60 फीसदी वोटिंग

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में देश के सात राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ। उप्र में सातवें चरण में 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और देर सायं छह बजे तक वोट पड़ाा । प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर कुल 55.60 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान चंदौली 60.34 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम सलेमपुर 51.25 प्रतिशत मत पड़े हैं। इन सीटों में सबसे हॉट सीट वाराणसी में 56.35 प्रतिशत मतदान कर काशीवासी समेत सभी सीटों पर जनता ने अपना जनप्रतिनिधि चुना है और सभी 144 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो गई है। *मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न* प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सातवें चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद प्रेसवार्ता कर बताया कि 18वीं लोकसभा के लिए आज अंतिम चरण में चुनाव खत्म हो गया है। इस चरण में उप्र की जिन 13 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में हुए। हालांकि प्रचंड गर्मी ने मतदान काफी चुनौती पूर्ण रहा। लेकिन पोलिंग कार्मिकों और सुरक्षा में तैनात जवानों को इस चुनौती को बड़ी हिम्मत और ईमानदारी से निर्वाह किया। *चंदौली में सबसे अधिक हुआ मतदान* मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन सीटों पर आज मतदान पूरा हुआ है उनमें महाराजगंज 60.08 प्रतिशत, गोरखपुर 54.69 प्रतिशत, कुशीनगर 57.29 प्रतिशत, देवरिया 55.30 प्रतिशत, बांसगांव (सुरक्षित) 51.59 प्रतिशत, घोसी 54.60 प्रतिशत, सलेमपुर 51.25 प्रतिशत, बलिया 51.84 प्रतिशत, गाजीपुर 55.21 प्रतिशत, चंदौली 60.34 प्रतिशत, वाराणसी 56.35 प्रतिशत, मीरजापुर 57.72 प्रतिशत और राबर्टसगंज (सुरक्षित) 55.61 प्रतिशत में मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई हैं। सभी सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदातान की प्रक्रिया पूरी होने तक सभी सीटों पर मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। *चार जून को होगी मतगणना* मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन सीटों पर मतदान हुआ है उन सभी मतदेय स्थलों से ईवीएम मशीनों को सील कर सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूमों तक पहुंचाया जा चुका है। सभी जगहों की ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखवाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारियों ने सील करा दिया गया है। स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा के लिए सेना के जवानों को लगाया गया है। वहीं सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था करते हुए कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जा रही है। चार जून को निहित तारीख पर स्ट्रांग रूमों को खोला जाएगा और मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम आएंगे। *पीएम समेत 144 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद* सातवें और आखिरी चरण की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष एवं 10 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 07 प्रत्याशी देवरिया एवं वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। इन सीटों पर 02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम का बटन दबाकर कर दिया है।
सपा की मतदाताओं से अपील, 'पहले मतदान-फिर जलपान'

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने सातवें एवं अंतिम चरण के चुनाव में मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान की अपील की है।सपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सातवें चरण में आज हो रहे मतदान को लेकर कहा कि पहले मतदान, फ़िर जलपान। सपा ने पोस्ट में लिखा कि आज लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान है। सभी सम्मानित मतदाता भाइयों और बहनों से आग्रह है कि लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट आपके उज्ज्वल भविष्य तथा देश व प्रदेश की तरक्की और ख़ुशहाली का आधार बनेगा। जय हिन्द।
आत्मनिर्भर भारत के लिए मतदान करें : भूपेन्द्र सिंह चौधरी


लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मतदाताओं से अपील की है कि वह आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए मतदान करें।प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि आज लोकसभा चुनाव-2024 के आखिरी चरण का मतदान है। मैं समस्त मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर आत्मनिर्भर भारत की अविराम यात्रा में सहभागी बनें। मतदान आपका अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है इसलिए पहले मतदान फिर जलपान।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान की अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश सुपर पावर बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ये बात ना देश के बाहरी दुश्मनों को पसंद आ रही है, ना ही देश के अंदर वाले दुश्मनों को।
मायावती ने पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प व पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देश और प्रदेश वासियों से अपील की है कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के आज सातवें व अन्तिम चरण के मतदान हो रहा है।

उन्होंने ‘पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प व पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की, ताकि देश में रोजगार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार बने।

मायावती ने कहा कि अपने ‘एक व्यक्ति एक वोट’ के बहुमूल्य संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करके सत्ता में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास जरूरी। ताकि करोड़ों गरीबों, मजलूमों, महिलाओं एवं अन्य मेहनतकशों के लिए आत्म-सम्मान व विकास के बन्द दरवाजे खुल सकें।
लोस चुनाव: वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, सिक्किम के राज्यपाल ने किया मतदान


लखनऊ /वाराणसी। लोकसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। सुबह सात बजे मॉकपोल के बाद मतदान शुरू हुआ। वोटिंग के लिए सुबह 06.30 से ही मतदाता अपने बूथों पर पहुंच कर कतारबद्ध होने लगे। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। मतदान को लेकर अति विशिष्ट लोगों में भी उत्साह दिखा।

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने अपनी पत्नी के साथ प्राइमरी पाठशाला गोलाघाट रामनगर में पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान के बाद सिक्किम के राज्यपाल ने कहा कि यह मेरा अधिकार और कर्तव्य दोनों है। दोनों का निर्वहन कर मुझे खुशी हो रही है। मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
मतदान का सदुपयोग कर वोट जरूर डालें : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
लखनऊ ।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सातवें चरण में उप्र की 13 लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में मतदाताओं से संविधान के अधिकार का हवाला देते हुए मतदान करने की अपील की है।


अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि 2024 के ऐतिहासिक लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि संविधान ने जो अधिकार आपको दिया है, उसका सदुपयोग करें। अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए वोट डालने ज़रूर जाएं। आपका एक वोट आपके एक पूरे जीवन को बदलने की शक्ति रखता है। इसीलिए मतदान अवश्य करें और नये भविष्य के निर्माण से जुड़ें।
यूपी में सातवें चरण में उप्र की 13 सीटों पर नौ बजे तक 12.94 प्रतिशत हुआ मतदान
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में आज शनिवार को उप्र की 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले दो घंटों में इन सीटों पर कुल 12.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान मीरजापुर 14.93 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम घोसी सीट पर 10.32 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है। हॉट सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव मैदान में हैं और सभी राजनीतिक दलों की इस पर नजरें टिकी हुई हैं।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सातवें चरण में उप्र की जिन 13 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उन सीटों पर पहले दो घंटे यानी नौ बजे तक महाराजगंज 14.44 प्रतिशत, गोरखपुर 12.99 प्रतिशत, कुशीनगर 13.50 प्रतिशत, देवरिया 13.74 प्रतिशत, बांसगांव (सुरक्षित) 10.37 प्रतिशत, घोसी 10.32 प्रतिशत, सलेमपुर 13.39 प्रतिशत, बलिया 13.42 प्रतिशत, गाजीपुर 13.32 प्रतिशत, चंदौली 14.34 प्रतिशत, वाराणसी 12.66 प्रतिशत, मीरजापुर 14.93 प्रतिशत और राबर्टसगंज (सुरक्षित) 10.74 प्रतिशत में मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई हैं। वहीं दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 11.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सातवें और आखिरी चरण की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष एवं 10 महिला प्रत्याशी हैं। सातवें चरण में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 07 प्रत्याशी देवरिया एवं वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 144 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

इन सीटों पर सबकी नजरें

आखिरी चरण के इस चुनावी मैदान में मुख्यरूप से वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मीरजापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, महाराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेता व सांसद रवि किशन हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के खिलाफ इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कुशीनगर से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य, गाजीपुर से सपा के अफजाल अंसारी इस चुनाव मैदान में हैं।



भाजपा ने देवरिया, बलिया और गाजीपुर में नये चेहरे मैदान में उतारे हैं। घोसी में पिछला चुनाव भाजपा हार गई थी। एनडीए गठबंधन में ये सीट सुभासपा के पास है। सुभासपा ने डॉ. अरविन्द राजभर को टिकट दिया है।
लू से मरने पर मिलेगा चार लाख, इसके लिए मृतक का पोस्टमार्टम होना बहुत जरूरी
लखनऊ । लू से मरने वाले परिजनों के लिए राहत भरी खबर है। चूंकि इन दिनों यूपी  में भीषण गर्मी व लू चल रही है। इस दौरान गर्मी से लोगों की मृत्यु भी हो रही है। लू से अगर मृत्यु होती है तो ऐसे लोगों के परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि से चार लाख की आर्थिक सहायता दी जा सकती है। हालांकि इसके लिए मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराना जरूरी है।

लू से अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो संबंधित व्यक्ति के परिवार को यह मामला लेखपाल, तहसीलदार, एसडीएम आदि आला अधिकारी के संज्ञान में लाना और उनका पोस्टमार्टम कराना होगा। राजस्व विभाग ऐसे मामले में पोस्टमार्टम कराएगा और इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजेगा। डीएम रिपोर्ट के आधार पर इससे संबंधित राहत राशि जारी करेगा। राहत आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने बताया कि दूसरी आपदाओं की तरह लू प्रकोप से मौत में भी डीएम भुगतान के लिए अधिकृत है।

अगर चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों की लू से मौत होती है तो उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत 15 लाख का मुआवजा दिए जाने की व्यवस्था है। वहीं राहत आयुक्त कार्यालय की परियोजना निदेशक अदिति उमराव ने बताया है कि समाचार पत्रों में शुक्रवार को लू से मृत्यु को लेकर प्रकाशित घटनाओं में से महोबा जिला प्रशासन ने दो और चित्रकूट ने एक जनहानि लू से होने की पुष्टि की है। इसके अतिरिक्त किसी जिले में हीटवेव से कोई भी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है।