lucknow

Jun 02 2024, 06:49

यूपी की 13 सीटों पर मतदान सम्पन्न, 55.60 फीसदी वोटिंग

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में देश के सात राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ। उप्र में सातवें चरण में 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और देर सायं छह बजे तक वोट पड़ाा । प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर कुल 55.60 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान चंदौली 60.34 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम सलेमपुर 51.25 प्रतिशत मत पड़े हैं। इन सीटों में सबसे हॉट सीट वाराणसी में 56.35 प्रतिशत मतदान कर काशीवासी समेत सभी सीटों पर जनता ने अपना जनप्रतिनिधि चुना है और सभी 144 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो गई है। *मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न* प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सातवें चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद प्रेसवार्ता कर बताया कि 18वीं लोकसभा के लिए आज अंतिम चरण में चुनाव खत्म हो गया है। इस चरण में उप्र की जिन 13 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में हुए। हालांकि प्रचंड गर्मी ने मतदान काफी चुनौती पूर्ण रहा। लेकिन पोलिंग कार्मिकों और सुरक्षा में तैनात जवानों को इस चुनौती को बड़ी हिम्मत और ईमानदारी से निर्वाह किया। *चंदौली में सबसे अधिक हुआ मतदान* मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन सीटों पर आज मतदान पूरा हुआ है उनमें महाराजगंज 60.08 प्रतिशत, गोरखपुर 54.69 प्रतिशत, कुशीनगर 57.29 प्रतिशत, देवरिया 55.30 प्रतिशत, बांसगांव (सुरक्षित) 51.59 प्रतिशत, घोसी 54.60 प्रतिशत, सलेमपुर 51.25 प्रतिशत, बलिया 51.84 प्रतिशत, गाजीपुर 55.21 प्रतिशत, चंदौली 60.34 प्रतिशत, वाराणसी 56.35 प्रतिशत, मीरजापुर 57.72 प्रतिशत और राबर्टसगंज (सुरक्षित) 55.61 प्रतिशत में मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई हैं। सभी सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदातान की प्रक्रिया पूरी होने तक सभी सीटों पर मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। *चार जून को होगी मतगणना* मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन सीटों पर मतदान हुआ है उन सभी मतदेय स्थलों से ईवीएम मशीनों को सील कर सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूमों तक पहुंचाया जा चुका है। सभी जगहों की ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखवाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारियों ने सील करा दिया गया है। स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा के लिए सेना के जवानों को लगाया गया है। वहीं सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था करते हुए कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जा रही है। चार जून को निहित तारीख पर स्ट्रांग रूमों को खोला जाएगा और मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम आएंगे। *पीएम समेत 144 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद* सातवें और आखिरी चरण की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष एवं 10 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 07 प्रत्याशी देवरिया एवं वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। इन सीटों पर 02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम का बटन दबाकर कर दिया है।

lucknow

Jun 01 2024, 11:12

सपा की मतदाताओं से अपील, 'पहले मतदान-फिर जलपान'

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने सातवें एवं अंतिम चरण के चुनाव में मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान की अपील की है।सपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सातवें चरण में आज हो रहे मतदान को लेकर कहा कि पहले मतदान, फ़िर जलपान। सपा ने पोस्ट में लिखा कि आज लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान है। सभी सम्मानित मतदाता भाइयों और बहनों से आग्रह है कि लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट आपके उज्ज्वल भविष्य तथा देश व प्रदेश की तरक्की और ख़ुशहाली का आधार बनेगा। जय हिन्द।

lucknow

Jun 01 2024, 11:11

आत्मनिर्भर भारत के लिए मतदान करें : भूपेन्द्र सिंह चौधरी


लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मतदाताओं से अपील की है कि वह आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए मतदान करें।प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि आज लोकसभा चुनाव-2024 के आखिरी चरण का मतदान है। मैं समस्त मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर आत्मनिर्भर भारत की अविराम यात्रा में सहभागी बनें। मतदान आपका अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है इसलिए पहले मतदान फिर जलपान।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान की अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश सुपर पावर बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ये बात ना देश के बाहरी दुश्मनों को पसंद आ रही है, ना ही देश के अंदर वाले दुश्मनों को।

lucknow

Jun 01 2024, 11:10

मायावती ने पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प व पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देश और प्रदेश वासियों से अपील की है कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के आज सातवें व अन्तिम चरण के मतदान हो रहा है।

उन्होंने ‘पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प व पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की, ताकि देश में रोजगार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार बने।

मायावती ने कहा कि अपने ‘एक व्यक्ति एक वोट’ के बहुमूल्य संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करके सत्ता में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास जरूरी। ताकि करोड़ों गरीबों, मजलूमों, महिलाओं एवं अन्य मेहनतकशों के लिए आत्म-सम्मान व विकास के बन्द दरवाजे खुल सकें।

lucknow

Jun 01 2024, 11:09

लोस चुनाव: वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, सिक्किम के राज्यपाल ने किया मतदान


लखनऊ /वाराणसी। लोकसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। सुबह सात बजे मॉकपोल के बाद मतदान शुरू हुआ। वोटिंग के लिए सुबह 06.30 से ही मतदाता अपने बूथों पर पहुंच कर कतारबद्ध होने लगे। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। मतदान को लेकर अति विशिष्ट लोगों में भी उत्साह दिखा।

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने अपनी पत्नी के साथ प्राइमरी पाठशाला गोलाघाट रामनगर में पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान के बाद सिक्किम के राज्यपाल ने कहा कि यह मेरा अधिकार और कर्तव्य दोनों है। दोनों का निर्वहन कर मुझे खुशी हो रही है। मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

lucknow

Jun 01 2024, 11:08

मतदान का सदुपयोग कर वोट जरूर डालें : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
लखनऊ ।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सातवें चरण में उप्र की 13 लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में मतदाताओं से संविधान के अधिकार का हवाला देते हुए मतदान करने की अपील की है।


अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि 2024 के ऐतिहासिक लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि संविधान ने जो अधिकार आपको दिया है, उसका सदुपयोग करें। अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए वोट डालने ज़रूर जाएं। आपका एक वोट आपके एक पूरे जीवन को बदलने की शक्ति रखता है। इसीलिए मतदान अवश्य करें और नये भविष्य के निर्माण से जुड़ें।

lucknow

Jun 01 2024, 11:07

यूपी में सातवें चरण में उप्र की 13 सीटों पर नौ बजे तक 12.94 प्रतिशत हुआ मतदान
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में आज शनिवार को उप्र की 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले दो घंटों में इन सीटों पर कुल 12.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान मीरजापुर 14.93 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम घोसी सीट पर 10.32 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है। हॉट सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव मैदान में हैं और सभी राजनीतिक दलों की इस पर नजरें टिकी हुई हैं।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सातवें चरण में उप्र की जिन 13 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उन सीटों पर पहले दो घंटे यानी नौ बजे तक महाराजगंज 14.44 प्रतिशत, गोरखपुर 12.99 प्रतिशत, कुशीनगर 13.50 प्रतिशत, देवरिया 13.74 प्रतिशत, बांसगांव (सुरक्षित) 10.37 प्रतिशत, घोसी 10.32 प्रतिशत, सलेमपुर 13.39 प्रतिशत, बलिया 13.42 प्रतिशत, गाजीपुर 13.32 प्रतिशत, चंदौली 14.34 प्रतिशत, वाराणसी 12.66 प्रतिशत, मीरजापुर 14.93 प्रतिशत और राबर्टसगंज (सुरक्षित) 10.74 प्रतिशत में मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई हैं। वहीं दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 11.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सातवें और आखिरी चरण की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष एवं 10 महिला प्रत्याशी हैं। सातवें चरण में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 07 प्रत्याशी देवरिया एवं वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 144 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

इन सीटों पर सबकी नजरें

आखिरी चरण के इस चुनावी मैदान में मुख्यरूप से वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मीरजापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, महाराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेता व सांसद रवि किशन हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के खिलाफ इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कुशीनगर से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य, गाजीपुर से सपा के अफजाल अंसारी इस चुनाव मैदान में हैं।



भाजपा ने देवरिया, बलिया और गाजीपुर में नये चेहरे मैदान में उतारे हैं। घोसी में पिछला चुनाव भाजपा हार गई थी। एनडीए गठबंधन में ये सीट सुभासपा के पास है। सुभासपा ने डॉ. अरविन्द राजभर को टिकट दिया है।

lucknow

Jun 01 2024, 11:06

लू से मरने पर मिलेगा चार लाख, इसके लिए मृतक का पोस्टमार्टम होना बहुत जरूरी
लखनऊ । लू से मरने वाले परिजनों के लिए राहत भरी खबर है। चूंकि इन दिनों यूपी  में भीषण गर्मी व लू चल रही है। इस दौरान गर्मी से लोगों की मृत्यु भी हो रही है। लू से अगर मृत्यु होती है तो ऐसे लोगों के परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि से चार लाख की आर्थिक सहायता दी जा सकती है। हालांकि इसके लिए मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराना जरूरी है।

लू से अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो संबंधित व्यक्ति के परिवार को यह मामला लेखपाल, तहसीलदार, एसडीएम आदि आला अधिकारी के संज्ञान में लाना और उनका पोस्टमार्टम कराना होगा। राजस्व विभाग ऐसे मामले में पोस्टमार्टम कराएगा और इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजेगा। डीएम रिपोर्ट के आधार पर इससे संबंधित राहत राशि जारी करेगा। राहत आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने बताया कि दूसरी आपदाओं की तरह लू प्रकोप से मौत में भी डीएम भुगतान के लिए अधिकृत है।

अगर चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों की लू से मौत होती है तो उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत 15 लाख का मुआवजा दिए जाने की व्यवस्था है। वहीं राहत आयुक्त कार्यालय की परियोजना निदेशक अदिति उमराव ने बताया है कि समाचार पत्रों में शुक्रवार को लू से मृत्यु को लेकर प्रकाशित घटनाओं में से महोबा जिला प्रशासन ने दो और चित्रकूट ने एक जनहानि लू से होने की पुष्टि की है। इसके अतिरिक्त किसी जिले में हीटवेव से कोई भी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है।

lucknow

Jun 01 2024, 11:05

लू लगने और गर्मी से यूपी में 198 लोगों की मौत पर सरकार अलर्ट पर
लखनऊ । भीषण गर्मी के प्रकोप से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा। शुक्रवार को भी लू लगने और गर्मी से प्रदेश में 198 लोगों की मौत हो गई। इनमें शनिवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी में तैनात 19 मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी हैं। वहीं, बिहार में भी 10 मतदानकर्मियों की जान चली गई। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीषण गर्मी-लू का प्रकोप बढ़ने की वजह से आमजन, पशुधन और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं।

शुक्रवार को कानपुर व मथुरा 48.2 डिग्री के साथ सर्वाधिक गर्म रहा। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पारा 45 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। तेज धूप के साथ लू का भी प्रकोप रहा। 43 डिग्री के साथ तपते वाराणसी और आसपास में चुनाव ड्यूटी में लगे 18 लोगों की मौत हो गई। सब सातवें चरण का चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियों के साथ जाने की तैयारी कर रहे थे।

अकेले मिर्जापुर में ही आठ होमगार्ड और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है। वाराणसी में चुनाव ड्यूटी में लगे तीन मतदानकर्मी की मौत हुई है। सोनभद्र में भी तीन मतदान कर्मी और एक सुरक्षा कर्मी की मौत हुई है। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बताया कि मौत के कारणों की अभी पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन सारे लक्षण लू लगने से मौत के ही लग रहे हैं। चंदौली में दो होमगार्ड की मौत हुई है। इसके अलावा रायबरेली में स्ट्रांग रूम में तैनात भदोही निवासी दरोगा ने दम तोड़ दिया।

योगी ने कहा कि अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में लू से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज किया जाए। शहरों में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए। हैंडपंप क्रियाशील रखें, ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए। गोवंश, श्वान आदि के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जानी चाहिए। पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में पानी एवं दाना रखने के लिए आमजन को जागरूक करें।

lucknow

Jun 01 2024, 11:04

सातवें चरण की 13 सीटों पर मतदान शुरू,मोदी समेत कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में होगा कैद

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गये। सातवें चरण की 13 सीटों में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्टसगंज (सुरक्षित) शामिल हैं। इस चरण में 02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

*चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री मोदी सहित कई दिग्गज शामिल*

आखिरी चरण के इस चुनावी मैदान में मुख्यरूप से वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मीरजापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, महाराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेता व सांसद रवि किशन हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के खिलाफ इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कुशीनगर से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य, गाजीपुर से सपा के अफजाल अंसारी इस चुनाव मैदान में हैं।भाजपा ने देवरिया, बलिया और गाजीपुर में नये चेहरे मैदान में उतारे हैं। घोसी में पिछला चुनाव भाजपा हार गई थी। एनडीए गठबंधन में ये सीट सुभासपा के पास है। सुभासपा ने डॉ. अरविन्द राजभर को टिकट दिया है।

*1,058 थर्ड जेण्डर मतदाता*

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण में कुल 02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं। इनमें पुरुष एक करोड़ 33 लाख 10 हजार 897 और एक करोड़ 17 लाख 44 हजार 922 महिला मतदाता है। 1,058 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। वहीं, मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता गोरखपुर और सबसे कम मतदाता सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

*144 प्रत्याशी मैदान में*

सातवें और आखिरी चरण की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष एवं 10 महिला प्रत्याशी हैं। सातवें चरण में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 07 प्रत्याशी देवरिया एवं वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

*25,658 मतदेय स्थलों में 4,165 क्रिटिकल*

सातवें चरण के चुनाव में कुल 25,658 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 4165 क्रिटिकल हैं। 14,183 मतदान केन्द्र हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग ने तीन विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। इसके अतिरिक्त 1861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट, 130 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2550 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गये। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है।

*दिव्यांग मतदाताओं को नहीं होगी समस्या*

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान की अवधि में सभी बीएलओ एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहेंगे। आने वाले मतदाताओं की अगर किसी प्रकार की समस्या होती है तो उनकी सहायता करेंगे। दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गयी है।

*मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल, छाया के बंदोबस्त*

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल और मतदान केंद्रो पर छाया की व्यवस्था की है। प्रत्येक मतदेय स्थल पर पैरामेडिक्स व आशा कार्यकात्री पर्याप्त मात्रा में ओआरएस एवं मेडिकल किट के साथ मौजूद रहेगी। आपातकालीन स्थिति के लिए एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध है।