गया पुलिस की कार्रवाई : हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के कांडों में वांछित और इनामी कुख्यात अपराधी को दबोचा, कई महीनों से पुलिस को थी तलाश

गया : जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के कांडों में वांछित और इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इनामी कुख्यात अपराधी पर ₹50000 का इनाम घोषित था। इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान, पिता- जय प्रकाश उर्फ अजय पासवान डेल्हा थाना क्षेत्र के सुरखी मिल बैरागी का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर की है। 

गया के एसएसपी ने बताया कि गया जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर गया पुलिस के द्वारा कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। इसी दौरान सूचना मिली थी कि इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान कई कांडों में फरार चल रहा है जो डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी के पास आया हुआ है। सूचना के बाद सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया जिसके बाद पुलिस वहां पर पहुंच कर छापेमारी किया तो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे खदेड़कर कर पकड़ा गया और थाना पर लाकर पूछताछ किया गया। 

बीते 19 फरवरी 2024 को केंद्रीय विद्यालय के मैदान में मोहल्ले के लड़के के साथ मिलकर क्रिकेट खेल रहे थे, तो अचानक अमन पासवान और उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से करने के नियत से गोली मारी गई थी। जिस मामले में भी यह फरार चल रहा था। गिरफ्तार इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान पर डेल्हा थाना समेत अन्य थाना में 9 मामला दर्ज है। सभी मामलों में यह फरार चल रहा था।

गया से मनीष कुमार

स्नातक 2021-24, B.com Part-2 का Result प्रकाशित किया जा चुका है नीचे दिए गए लिंक से आप अपना Result डाउनलोड कर सकते है

स्नातक 2021-24, B.com Part-2 का Result प्रकाशित किया जा चुका है नीचे दिए गए लिंक से आप अपना Result डाउनलोड कर सकते है।

https://meexam.vmail.net.in/MUResult

नोट:- जिस भी छात्र को Result का Website Open नही हो रहा हो वो नीचे दिए Steps को Follow करें।

1> Advanced पर क्लिक करे।

2> Proceed To https://meexam.vmail.net.in/MUResult पर क्लिक करें!

अतरी विधानसभा में हो रहे मतदान का डीएम ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच कर किया निरीक्षण, वोटरों से किया बात

गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अतरी विधानसभा में हो रहे मतदान पूरी तरह स्वच्छ, पारदर्शी, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। 

अतरी विधानसभा भर के सभी महिला /पुरुष/ युवा मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने घर से बाहर निकल कर निर्भीक होकर, ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए आगे बढ़ें। 

निरीक्षण में बूथों पर लगाये मेडिकल टीम से भी बात चीत किया। चुनाव कर्मियों को लगातार ओआरएस पीते रहने को कहा गया है। 

डीएम ने उपस्थित आशा एएनएम से जानकारी किया कि कौन कौन सा दवा उपलब्ध है, बारी बारी से दवाओं, ओरएस एव आइस पैक को देखा। 

डीएम ने कहा कि जिस किसी का थोड़ी भी तबियत खराब लगे, उन्हें बेहिचक स्वास्थ्य मदद करे। कोई कोताही नही करे।

गया से मनीष कुमार

गया में गर्मी का कहर : मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती हीट वेव के तीन मरीजों की हुई मौत, तीन दर्जन का चल रहा इलाज

गया : बिहार के गया में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इस भीषण गर्मी के बीच हिट वेव ने जान लेनी शुरू कर दी है। गया में पिछले 48 घंटे के भीतर तीन लोगों की मौतें हो जाने की खबर है। यह सभी गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के दौरान तीनों मौतें हुई है।

मेडिकल में इलाज के दौरान हुई मौत, कई गंभीर 

गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हिट वेब के करीब 3 दर्जन मरीज भर्ती है। इसमें तीन मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 48 घंटे के भीतर यह तीनों मरीजों की मौत हुई है। हिट वेव के तीन मरीजों की मौत के बाद सनसनी फैल गई। वही, बताया जा रहा है कि हीट वेव के कुछ मरीजों की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। तीन की मौत होने की पुष्टि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने की है।

हिट वेव के मरीजों के लिए 50 के करीब बेड सुरक्षित 

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हिट वेब के मरीजों के लिए 50 बेड सुरक्षित रखे गए हैं। गया का तापमान 47 डिग्री से पार चला गया है। ऐसे में हिट वेव की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। मगध मेडिकल कॉलेज में अस्पताल में लगातार हिट वेब के मरीज आ रहे हैं। इसके बीच तीन मरीजों की मौत से सनसनी फैल गई है। मेडिकल के अधीक्षक ने बताया कि भर्ती तीन मरीजों की मौत हुई है। हिट वेब के मरीज की बढती संख्या को देखते हुए पूरी व्यवस्था है। 

चार दिनों से कहर बरपा रहा हिट वेव

गया में इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है। पिछले 54 सालों का रिकॉर्ड भी टूटा है। गया का अधिकतम पारा 47 डिग्री से पर चला गया है। इधर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती तीन लोगों की मौत हुई है, जो की हिट वेव से पीङित थे। भर्ती 30 और मरीज का इलाज चल रहा है, जो कि हिट वेब से ग्रसित है।

इलाज के लिए भर्ती हिट वेव के तीन मरीजों की हुई है मौत: मेडिकल अधीक्षक 

इस संबंध में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर विनोद शंकर सिंह ने बताया कि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हिट बेव के तीन मरीजों की मौत हुई है। अभी 30 मरीज का इलाज चल रहा है। अस्पताल में सारी सुविधा रखी गई है।

गया से मनीष कुमार

नगर आयुक्त ने नाला नालियों की सफाई की समीक्षा बैठक की, दिए यह सख्त निर्देश

गया : नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में नाला नालियों की सफाई की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में उप नगर आयुक्त, नोडल पदाधिकारी सफाई, सभी सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई जोनल प्रभारी एवं अन्य उपस्थित रहे। 

नाला/नाली की सफाई की समीक्षा बैठक के क्रम में बताया गया कि अधिकतर वार्ड में नाला/नालियों की सफाई लगभग 80 प्रतिशत हो गई है एवं बाकी के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रही है।

बैठक में पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि वार्ड नंबर 06, 10, 27, 29 और 36 में कुछ नाली की सफाई नहीं हुई है। वैसे वार्ड के सफाई जमादार एवं सफाई जोनल प्रभारी को निर्देश दिया गया कि चार से पांच दिनों के अंदर नालियों की सफाई पूर्ण करा लें, अन्यथा कार्यवाई की जाएगी।

मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि जिस वार्ड में यदि कुछ नाली लिस्ट में छूट गया हो एवं सफाई जरूरी है तो उसमे सफाई कार्य अविलंब शुरू कराएं। 

समीक्षा में यह भी निर्देश दिया गया कि द्वितीय पाली में जल्द कार्य कराकर सफाई पूर्ण कराएं। बड़े नालों की समीक्षा के क्रम में बताया गया की इकबलनगर, सूर्यदेव नगर नाला, नादरागंज नाला की सफाई पूर्ण हो गई है। मनसर्वा नाला एवं बॉटम नाला की सफाई दो दिनों में पूरी हो जायेगी। 

कुजापी नाला की सफाई निविदा के माध्यम से संवेदक द्वारा कराई जा रही है, कुछ वार्ड पार्षद द्वारा संवेदक के कार्य पर शिकायत की गई थी, जिसके आलोक में संवेदक को नोटिस किया गया था। 

नोडल पदाधिकारी सफाई द्वारा बताया गया कि चार दिन में कुजपी नाला की सफाई पूरी करा ली जाएगी। 

गदालोल नाला की सफाई हेतु लिस्ट में पूर्व से नही लिया जा रहा था, जिसे विशेष रूप से आदेश देकर सफाई कराई जा रही है। 

सभी कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया है कि सफाई में नाली स्लैब टूट गया हो, पहले लाल कपड़ा से मार्किंग कराते हुए अविलंब स्लैब मरम्मती कराएं। 

नाज़रथ स्कूल के सामने नाला की सफाई कराने का निर्देश दिया गया। नाला के आस पास अतिक्रमण को हटाने हेतु नगर प्रबंधक को निर्देश दिया गया। 

सफाई से जुड़े सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सफाई जमादारों से चार पांच दिनों के अंदर नाला नालियों की सफाई सुनिश्चित कराएं अन्यथा इसमें कोताही बरतने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी सफाई पर्यवेक्षक को सख्त निर्देश दिया गया कि नाली सिल्ट का उठाव गैंग प्रभारी, वाहन प्रभारी से गाड़ी लेकर करना सुनिश्चित करेंगे, यह दायित्व सभी सफाई पर्यवेक्षक को दिया गया।

गया से मनीष कुमार

चिलचिलाती धूप में जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर नीमचक बथानी प्रखंड पहुंचे डीएम, ग्रामीणों से बात कर वोट देने में समस्याओं को पूछे

गया : लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव की अंतिम चरण कल मतदान कल होना है। जिसमें जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के गया ज़िला अंतर्गत अतरी विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। इस क्षेत्र में चुनाव कल ही होना है। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने पोलिंग पार्टी डिस्पैच एवं डिस्पैच का कार्य करवाते हुए के बीच ही अतरी विधानसभा के अनेको दूरस्थ टोलों का घूम कर निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों से बात चीत करते रहे कि वोट देने में कही कोई समस्या तो नही है।

डीएम ने चिलचिलाती दोपहर को धूप में स्वमं गया ज़िला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर नीमचक बथानी प्रखंड पहुंच कर अनेको गाँव/टोलो का विजिट किया और ग्रामीणों से मतदान से संबंधित कोई समस्या हो रही है अथवा नही, इसकी जानकारी भी लेते रहे। 

ग्रामीणों से बताया कि अपनी स्वेच्छा से मत का प्रयोग करेंगे। कही कोई समस्या नही है। डीएम ने कहा कि आप सभी पूरी निर्भीक होकर अपना मतदान करे। आप सभी के लिये शांति पूर्ण वातावरण में चुनाव कार्य हो इसके लिये हर स्तर पर तैयारी की गई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

अभाविप कार्यकर्ताओं ने पीयू के छात्र हर्ष राज को अर्पित किया श्रद्धांजली, सभी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई का किया मांग

गया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध बिहार नेशनल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र हर्ष राज की वामपंथी छात्र संगठन आइसा के गुंडे व अन्य के द्वारा पीटकर हत्या किए जाने के कृत्य की निंदा करती है और इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर संलिप्त सभी दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग करती है।

देश में निरंतर ऐसी घटनाओं से यह स्पष्ट है कि वामपंथी छात्र संगठन किस प्रकार से दुर्दांत गुंडों का आश्रय बने हुए हैं। आइसा तथा एसएफआई जैसे वामपंथी छात्र संगठनों की शैक्षिक माहौल को दूषित बनाने में प्रमुख भूमिका लगातार सामने आ रही है। आइसा के पदाधिकारियों द्वारा इस घटना को लेकर चंदन की प्राथमिक सदस्यता रद्द करने की बात सामने आई है किंतु जिस कुत्सित मानसिकता को लेकर कार्यकर्ता ने हत्या की ऐसी मानसिकता और विचार देने का कार्य तेज़ी से इन वामपंथी संगठनों द्वारा ही किया जा रहा है। ऐसे में किसी एक की प्राथमिक सदस्यता रद्द करने से ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगने वाली है अपितु ऐसे छात्र संगठनों पर भी लगाम लगाए जाने की आवश्यकता है।

जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आइसा कार्यकर्ता ने कायरना हमला कर एक होनहार छात्र का हत्या कर देता है जो अत्यंत दुखद और निंदनीय है। ऐसे घटना से विश्वविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करते हैं कि परिसर में सुरक्षा के नाम पर प्रशासन कितना असंवेदनशील हो गई है। हर्ष राज जी के पिता दैनिक भास्कर वैशाली में रिपोर्टर है जिनका इकलौते पुत्र हर्ष राज थे। राज्य सरकार को अविलंब मुआवजा देना चाहिए। अभाविप ऐसे असामाजिक तत्वों को परिसर में मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करता रहेगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री विनायक कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि," पटना विश्वविद्यालय परिवार के छात्र की इस निर्ममता के साथ हत्या किए जाने का कृत्य बेहद शर्मनाक है, अभाविप इस प्रकरण में संलिप्त आइसा छात्र संगठन के कार्यकर्ता के विरुद्ध कठोरमत कार्रवाई करने की मांग करती है। वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा केरल से लेकर बिहार तक इस तरह के कई प्रकरण सामने आ रहे हैं, ऐसे में इन वामपंथी संगठनों की संगठनात्मक कार्यशैली एवं पद्धति की वास्तविकता सामने आ गई है। अभाविप, मृतक छात्र के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करती है।‌ वामपंथियों को शैक्षणिक परिसरों से दूर रखकर ही छात्रों को सुरक्षित रखा जा सकता है।

इस अवसर पर अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पशुपतिनाथ उपमन्यु, विशेष आमंत्रित सदस्य सुरज सिंह, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, नगर मंत्री विनायक कुमार, गया कॉलेज अध्यक्ष हर्ष राज, जीबीएम कॉलेज अध्यक्ष प्रगति मिश्रा, अमरजीत सिंह, आलोक कुमार, चंदन कुमार, रौशन कुमार, सिद्धार्थ कुमार, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, राहुल सिंह, सौरभ कुमार, सक्षम कुमार श्रद्धासुमन अर्पित किए।

गया से मनीष कुमार

हीट वेव से जुड़े मरीजों की सुविधा का जायजा लेने मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे डीएम, चिकित्सकों की संख्या कम देख जताई नाराजगी, दिए यह निर्देश

गया : विगत कुछ दिनों से गया जिला का तापमान 45 डिग्री से ऊपर रह रहा है। जिसके कारण हीट वेव का पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी है। हीट वेव को लेकर मगध मेडिकल अस्पताल में हीट वेव से जुड़े मरीजों को क्या-क्या सुविधा मिल रही है। इसका जायजा लेने मगध मेडिकल अस्पताल गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम पहुंच गए। 

इस दौरान प्रत्येक पाली में दो डॉक्टर तथा 6 वार्ड अटेंडेंट तथा 6 नर्स प्रतिनियुक्त रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मगध मेडिकल का अधीक्षक को कहा कि वर्तमान समय में हीट वेव की पूरी संभावना है और अनुमान है कि मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी होगी। उक्त परिपेक्ष में शिफ्ट वार चिकित्सकों की संख्या को और बढ़ाये। इसके अलावा प्रत्येक बेड पर नर्सिंग स्टूडेंट्स को लगाकर मरीजों को देखभाल करावे। 

उन्होंने निर्देश दिया कि सलाइन एवं आइस पैक की पूरी व्यवस्था रखें। पारा मेडिकल स्टाफ का आकलन कर शिफ्ट वर 12-12 की संख्या में हीट स्ट्रोक वार्ड में डिपयूट करें। वर्तमान समय में मगध मेडिकल अस्पताल के हीट स्टॉक वार्ड में 32 मरीज भर्ती हैं।।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मरीज को देखते हुए चिकित्सक यह आकलन करने की मरीज हीट स्ट्रोक से संबंधित है या नहीं, हीट स्ट्रोक से संबंधित मरीज रहने पर उसे तुरंत हीट स्ट्रोक वार्ड में भेजे, ना की इमरजेंसी वार्ड में रखकर उन्हें उपचार करें। हीट स्ट्रोक वार्ड में कुल 96 बेड है, उसे पूरी तरह चालू करवाये। इसके अलावा ट्रामा सेंटर, मेडिसिन वार्ड, लेक्चर वार्ड को भी पूरी तरह तैयार करके रखें ताकि मरीजों की संख्या बढ़ने पर इस प्रयोग में लाया जा सके। हीट स्ट्रोक से आने वाले सभी मरीजों का प्रॉपर ट्रीटमेंट करना मगध मेडिकल अस्पताल का पहली प्राथमिकता है। 

हीट स्ट्रोक वार्ड के बाहर सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी के कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अनधिकृत रूप से कोई भी व्यक्ति इस वार्ड में प्रवेश न करें इसे हर हाल में सुनिश्चित करावे। वार्ड के बाहर मरीज के परिजन की भीड़ को देखकर जिला पदाधिकारी ने बारी बारी से उनसे जानकारी लिया कि कहां से आए हैं कब और कहां पर हीट स्ट्रोक की घटना हुई, वर्तमान समय में इलाज कैसा चल रहा है। उनके मरिज रिकवर कर रहे हैं या नहीं इत्यादि की पूरी जानकारी ली। परिजन ने डीएम को अस्वस्थय कराया कि मरीज का इलाज काफी अच्छे से यहां हो रहा है। मरीज को कोई असुविधा नहीं हो इसे अच्छे से सुनिश्चित करवाये। इमरजेंसी टाइप वाले मरीज अर्थात वैसे मैरिज जिसे तुरंत ही इलाज की आवश्यकता है उसे टाइप के मरीजों को काफी संवेदनशीलता एवं प्रायरिटी से ट्रीटमेंट करना होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि पीडिया वार्ड को तुरंत फंक्शनल बनाएं और सर्जरी के पश्चात भर्ती मरीजों को पीडिया वार्ड में भर्ती करावे ताकि सर्जरी वार्ड को हीट स्ट्रोक के रूप में प्रयोग कर सके।।इमरजेंसी वार्ड में गर्मी को देखते हुए कोई तैयारी नहीं देखने पर जिला पदाधिकारी ने हॉस्पिटल मैनेजर को निर्देश दिया कि आज ही रेंट पर टावर एसी लगवाएं ताकि मरीजों को राहत मिल सके। लेक्चर वार्ड में काम से कम 25 बेड लगाने के लिए व्यवस्था करावे, इसके अलावा मरीज के इलाज के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं को पूरी तरह दुरुस्त अगले 24 घंटे के अंदर करवाने को कहा है। 

उन्होंने निर्देश दिया है कि मगध मेडिकल अस्पताल में हीट स्ट्रोक से संबंधित एक साथ 130 मरीज के उपचार की व्यवस्था के अनुरूप ही पूरी तैयारी करें हर हाल में 130 बेड पूरी तरह चालू स्थिति में रखें। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता आपदा को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन मगध मेडिकल अस्पताल के हीट स्ट्रोक वार्ड का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा उन्होंने अधीक्षक मगध मेडिकल को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन संध्या को हीट वेव संबंधित बुलेटिन जारी करना सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को भी स्पष्ट जानकारी मिल सके। 

निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन गया, डीपीएम स्वास्थ्य, नोडल पदाधिकारी हीट वेब सहित अन्य पदाधिकारी एव डॉक्टर/नर्स उपस्थित रहे।

गया से मनीष कुमार

गया में महिंद्रा पावरोल अधिकृत जीओईएम शारदा डीजल प्राइवेट लिमिटेड ने सीपीसीबी आईभी+ डीजल जेनसेट को किया लांच

गया। गया बोधगया रोड एयरपोर्ट के समीप पर निजी होटल में महिंद्रा पावरोल अधिकृत जीओईएम शारदा डीजल प्राइवेट लिमिटेड ने अपना सीपीसीबी आईभी+ डीजल जेनसेट को लांच किया है। 

यह लॉन्चिंग बिहार के एरिया सेल्स मैनेजर सुनील कुमार और ओम साई विजय पावर गया के अधिकृत सेल्स डीलर विजय कुमार सिन्हा ने किया। इस मौके पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

प्रेस वार्ता कर बिहार के एरिया सेल्स मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि सीपीसीबी आईभी+ जेनसेट का निर्माण 10 केवीए से 320 केविए तक झारखंड राज्य के रांची में शारदा डीजल के प्लांट में किया जा रहा है। यह इंजनों को चेन्नई में महिंद्रा रिसर्च वैली में अनुसंधान एवं विकास केंद्र में डिजाइन किया गया है और पुणे और नागपुर में इसके संयंत्र में निर्मित किया गया है। 

सीपीसीबी आईभी+ (10 केवीए-320 केविए) की यह नई रेंज में महिंद्रा पावरोल रोल का नवीनतम संयोजन है जो पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा घोषित नवीनतम उत्सर्जन मापदंडों के अनुरूप है। यह जेनसेट से तकनीकी रूप से उन्नत सीआरडीआई इंजन से सुसज्जित है। यह भविष्य के लिए तैयार तकनीक कम परिचालन लागत पर काम उत्सर्जन और उच्च प्रदर्शन प्रदान करने के लिए तैयार है। महिंद्रा पावरोल डीजी सेट भारत में सबसे व्यापक सेवा नेटवर्क द्वारा समर्थित है। ग्राहकों को सहायता प्रदान करने के लिए नेटवर्क बहुत ही अच्छी तरह से कम कर रही है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

अंगरा में मूंग की फसल गाय के द्वारा चर जाने को लेकर दो पक्षों में आपसी झड़प, प्रशासनिक समझौता के बाद मामला हुआ शांत

गया/डोभी। डोभी प्रखंड के अंगरा पंचायत के अंगरा गांव निवासी सामदेव यादव का खेत में लगे हरे भरे मूंग की फसल गांव के ही खुली गाय के द्वारा फसल चल जाने को लेकर दो पक्षों में आपसी झड़प हो गया। इस मामले में दोनों पक्ष के लोगों को हल्की चोटें आई है। 

घटना की जानकारी स्थानीय लोगो ने डोभी पुलिस को दी। डोभी पुलिस को घटना की जानकारी मिलते हैं डोभी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, शेरघाटी 2 के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात, बहेरा थाना अध्यक्ष पवन कुमार, बाराचट्टी थानाध्यक्ष एवं मगध यूनिवर्सिटी थाने की पुलिस कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की बातों को सुनकर निगरानी समिति की बैठक कर मामले को शांत कराया गया।

अंचल अधिकारी परीक्षित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा सहित सभी पुलिस पदाधिकारी ने दूसरे पक्ष के लोगों को जानवर खुला नहीं छोड़ने की हिदायत दी। मौके पर जनप्रतिनिधि कामेश्वर यादव, सरपंच दुलारचंद दास, पूर्व प्रखंड प्रमुख अनुग्रह यादव, मुन्ना यादव, राजेश दास सहित अन्य गणमान्य लोगों ने निगरानी समिति की बैठक में शामिल होकर मामले को शांत कराया। अंगरा में मूंग की फसल को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट को लेकर दोनो पक्ष से डोभी थाने में की गई प्राथमिकी जिसमे लगभग दोनो पक्ष से लगभग दस लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया।

मालूम हो कि मामूली सी विवाद को लेकर दोनो पक्ष से लगभग हजारों की संख्या में दोनो पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार समय पर यदि पुलिस प्रशासन नही पहुंचती तो वहां की स्थिति चिंतनीय होती। वहीं अंचलाधिकारी परीक्षित कुमार ने भी इस बड़ी घटना को लेकर दोनो पक्ष के दस लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया। जिसमे चार लोगो को डोभी पुलिस मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान डोभी थाने के अंगरा गांव निवासी सरताज खान पिता रजी अहमद खान, एजाज खां पिता स्व हसनु खान, श्यामदेव यादव पिता स्व कैलाश यादव, यदुनंदन यादव पिता स्व रामजी यादव शामिल है।

वही इसके अलावे दोनो पक्ष के लगभग पंद्रह पंद्रह अज्ञात लोगो पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया पुलिस गिरफ्त में आए चारों लोगो को शुक्रवार के दिन मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।