सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस एवं सुरक्षा बल , मतगणना स्थल पर किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश होगा वर्जित :डीएम

बलरामपुर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष , स्वतंत्र , पारदर्शी रूप से संपन्न कराए जाने हेतु 04 जून को मंडी समिति में होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा लिया गया।

इस दौरान उन्होंने विधान सभावार मतगणना टेबल , इंटरनेट कनेक्शन , पेयजल व्यवस्था , निर्बाध विद्युत आपूर्ति , मतगणना एजेंट के लिए कुर्सियों की व्यवस्था , बैरिकेडिंग व्यवस्था , प्रवेश एवं निकासी द्वार आदि का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना कार्मिकों , मतगणना एजेंट के लिए समुचित शीतल पेयजल की व्यवस्था , कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।

मतगणना के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अतिरिक्त ट्रांसफर की व्यवस्था का निर्देश दिया।

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की मतगणना को निष्पक्ष स्वतंत्र पारदर्शी रूप से कराए जाने हेतु सभी तैयारियां युद्धस्तर पर पूर्ण कर लिया गया हैं । सुरक्षा की दृष्टि के प्रवेश द्वार सहित मतगणना स्थल पर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एवं पुलिस तैनात रहेगी।

इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक , अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका द्वारा पेयजल की व्यवस्था










बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा बड़ा वाटर कूलर वीर विनय चौराहे पर,भगवती गंज चौराहे पर,एमपीपी कॉलेज,रानी धर्मशाला,कालिथान चौराहा,हनुमानगड़ी मंदिर निकट प्रताप मैरिज हाल,सिटी पैलेस,काली मंदिर।




गायत्री मंदिर,रानीतालाब हनुमान मंदिर,फरासखाना,झारखंडीमंदिर,पानी टंकी ऐसे बारह स्थानों वाटर कूलर लगाये गये है तथा चार स्धानों पर साईं बाबा मंदिर,बड़े पुल,गर्ल्स कालेज के पास,डॉक्टर मजीद मोड़ पर प्याऊ लगाये गये है।

मानसिक रुप से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी

तुलसीपुर बलरामपुर शुक्रवार कि दोपहर एक 18 वर्षीय युवक निवासी अलादडीह तुलसीपुर सिरसिया मार्ग पर स्थित एक   बाग में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी बताया जाता है कि सर में चोट लगने से मानसिक रुप से बीमार रहता था।

 र्मितक  के चाचा रामराज में बताया कि उनका भतीजा मनोज कुमार 18 वर्ष अपने गांव अलादडीह चौराहे पर लोहार की दुकान करता था एक दुर्घटना में उसके सिर पर चोट लगने से मानसिक रुप से बीमार रहता था शुक्रवार की दोपहर को घर से ठीक ठाक स्थिति में गांव में घूमने निकला था कुछ देर बाद गांव के ही लोगों ने सूचना दी की मनोज कुमार ने फांसी लगा ली है ।

प्रभारी निरीक्षक थाना तुलसीपुर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उसके पिता सुंदर की तहरीर पर फॉरेनसिक टीम के साथ उसकी जांच की जा रही है शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मामले की अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

आमजन को हीट-वेव (लू) से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये गये हैं समुचित प्रबन्ध

बलरामपुर । वर्तमान समय में बढ़ती भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए आमजन को हीट-वेव (लू) से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा समुचित प्रबन्ध किये गये हैं। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया की हीट वेव/ लू से बचाव के दृष्टिगत संबंधित जनपदीय अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि अपने विभागीय स्तर से बचाव व राहत कार्य तत्काल सुनिश्चित करें।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी , खंड विकास अधिकारी एवं सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए है की नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी हेतु लगे सभी हैण्डपम्प चालित अवस्था में हो यह सुनिश्चित कराए , यदि कोई हैंडपंप खराब है तो उनको अविलम्ब ठीक कराया जायें। सार्वजनिक स्थानों पर जहाँ पर लोगों का ठहराव होता हो वहाँ प्याऊ आदि की व्यवस्था करायी जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी तथा सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वर्तमान समय में बढ़ती भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए आमजन को हीट-वेव (लू) से बचाव हेतु निम्नांकित गतिविधियों को सक्रिय किया जाना नितान्त आवश्यक है जिसके सम्बन्ध में पूर्व में ही विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये हैं- समस्त राजकीय चिकित्सालयों एवं सी०एच०सी०/पी०एच०सी० ग्रामीण एवं शहरी सभी केन्द्रों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती कराते हुए 24×7 कियाशील रखा जाये। 108/102 व अन्य आपात कालीन सेवायें सक्रिय करायें। समस्त राजकीय चिकित्सालयों एवं सी०एच०सी०/पी०एच०सी० ग्रामीण एवं शहरी सभी चिकित्सा केन्द्रों पर ओ०आर०एस० और तरल पदार्थों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाये।समस्त राजकीय चिकित्सालयों एवं सी०एच०सी०/पी०एच०सी० ग्रामीण एवं शहरी सभी केन्द्रों पर जीवन रक्षक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये।

जिलाधिकारी द्वारा नियमित बैठक कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों , डीसी मनरेगा को निर्देशित किया गया है कि वर्तमान समय में बढ़ती भीषण गर्मी के दृष्टिगत तालाब / पोखरा आदि को नहरों से गूल बनाकर भरे जाए । जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में गूल बनाकर तालाबों / पोखरों को भरने की मुहिम चलाई जा रही है, जिसका अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है , अब तक जनपद में 934 तालाब / पोखरों को पानी से लबालब भरा जा चुका हैं , जिससे मवेंशियों एवं अन्य जीव-जन्तु आदि को पानी की सुलभता से मिल रहा है।उन्होंने कहा की नए तालाबों का निर्माण करते हुए पानी से लबालब भरा जाए। सिंचाई विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की हीट-वेव सभी नहर निरंतर चलती रहे , नहरों के टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो।

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार,खंड विकास अधिकारी,अधिशासी अधिकारी नगरीय निकाय सहित संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि हीटवेव /लू से बचाव व राहत की दृष्टिगत सभी विभागीय तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें।सभी सतर्क व अलर्ट मोड पर रहे। किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना मिलने पर तत्काल समाधान करना सुनिश्चित करें। उपर्युक्त कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता वा लापववाही क्षम्य में नहीं होगी।

सामुदायिक शौचालय में तालाबंदी सोच मुक्त भारत का सपना दिखा फेल

जय सिंह,बलरामपुर।

विकास खंड‌/पचपेड़वा

ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय व्यवस्था की बात की

तो करोड़ों की लागत से

सरकार द्वारा सुविधाओं को

लेकर हाथी के दांत साबित हो रहा है ।

हमेशा मौसम गुलाबी देखा जा रहा है और उच्च अधिकारी को संतुष्ट करने के लिए उच्च गुणवत्ता संचालित रिपोर्ट भेजी जाती है

यहां पर शौचालय संचालन बराबर नहीं किया जा रहा है लेकिन

विकासखंड पचपेड़वा के लगभग शौचालय को छोड़कर सभी का यहां हाल है।

जहां ग्रामीण बताते हैं शौचालय तो बना दिया गया है यहां पर ताला लगा होता है जिसमें सभी शौच को आज भी बाहर जाने का मजबूर हैं लेकिन स्वच्छ भारत मिशन को लेकर सरकार के दावे धरातल पर फेल नजर आ रहा है जबकि सरकार करोड़ों रुपया लगाकर ग्राम पंचायत में सुविधा के लिए सुविधा प्रदान करने की दावा करते हैं जिसकी तस्वीर विकासखंड पचपेड़वा का ग्राम सभा सिसवा

ग्राम पंचायत में देखा जा सकता है ।

जहां शौचालय बंद रहता है इसके एलवह कहीं ऐसे हैं जिसमें कोई व्यवस्था तक नहीं है

जबकि महिला समूह के कार्यकर्ता को

केयरटेकर की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन जिम्मेदार के नाम पर सिर्फ खानपूर्ति का खेल किया जा रहा है और संचालन सिर्फ कागज में संचालित होते हैं बाकी शौचालय संचालन से उन्हें कोई

मतलब नहीं है ऐसे में सवाल उठता है।

क्या स्वच्छता भारत मिशन योजना के अंतर्गत सोच मुक्त भारत का सपना सरकार करने के लिए सरकार जब करोड़ों रुपया खर्च करती है उसके बाद भी शौचालय का लाभ लाभार्थी को नहीं मिलता और योजना फेल होने की बात सामने आ रही है इसमें जिम्मेदार की उदासीनता के चलते सरकार महात्व कांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन धरातल पर फेल जर आ रहा है जिसको लेकर

ग्राम प्रधान अमीर अहमद

संवाददाता दूरभाष पर संपर्क किया तो प्रधान द्वारा बताया जा रहा है कि जो तुम्हें करना है कर लो और संचालित नहीं होगा दूरभाष पर संवाददाता को अभद्र टिप्पणी किया गया

ग्राम सचिव हौसला प्रसाद दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया इसी कारण उनका पक्ष नहीं मिल सका।

हिंदी पत्रकारिता दिवस: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा बलरामपुर द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित

बलरामपुर । हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिला इकाई बलरामपुर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों को सम्मानित कर उन्हें माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला संरक्षक यदुनंदन मिश्रा, सहसंरक्षक दिनेश उपाध्याय मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा तुलसीपुर तहसील अध्यक्ष जय सिंह, संतोष दुबे कोषाध्यक्ष को बलरामपुर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुकेश अमित श्रीवास्तव सोनू जायसवाल श्यामू सिंह अनिल कुमार शर्मा असलम खान प्रशांत शुक्ला विनोद मिश्रा आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

हनुमान मंदिर तथा रास्ते व प्राचीन कुआ की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोके जाने की मांग




बलरामपुर। नगर के मुख्य बाज़ार के पास पुराने चौक मार्ग पर स्टार इलेक्ट्रॉनिक्स के बगल पन्नालाल मार्केट के पास स्थित हनुमान मंदिर तथा रास्ते व प्राचीन कुआ की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोके जाने की लिखित शिकायत सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष तथा जिला अध्यक्ष द्वारा उप जिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर किया गया है। सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल तथा जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार मिश्रा द्वारा 28 मई को उप जिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र देकर मांग किया गया है कि बलरामपुर नगर के अंतर्गत स्टार इलेक्ट्रॉनिक के बगल गली में पन्नालाल मार्केट और जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण रोककर सामाजिक एवं धार्मिक उत्पात रोकने की मांग की गई है। 




पत्र में आरोप लगाया गया है कि पन्नालाल मार्केट में एक भूमि है जिसको कथित तौर पर शाबान अली पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद बलरामपुर ने किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदा है , जिसमें एक सार्वजनिक रास्ता है रास्ते के बगल कुआं व मंदिर स्थापित है, मंदिर वर्तमान में अपनी स्थिति में खड़ा हुआ है यद्यपि कुआं गायब है, ऐसा लगता है कि ईंट एवं अन्य मलबा से कुएं की पटाई की जा रही है । अभी कुएं को खोला जा सकता है। उप जिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष से मांग की गई है कि विवादित स्थान की जांच कराकर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाए।




नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कि वहां पर प्राचीन मंदिर व कुंआ स्थित है। जांच टीम गठित की गई है शिकायत की जांच कराई जा रही है, जांच में यदि अतिक्रमण पाया गया तो दोषी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को अवैध अतिक्रमण तथा माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। घटना की जानकारी होने पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने भी इसका विरोध करते हुए मंदिर से कब्जा व अतिक्रमण हटाने की मांग की।

जनपद मुख्यालय से मात्र कुछ ही दूरी पर अवस्थित है एयरपोर्ट, बलरामपुरवासियों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

बलरामपुर।जनपद के लिए सामरिक एवं विकास की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण श्रावस्ती-बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जमीन खरीद का काम लगभग पूरा होे चुका है। जिलाधिकारी अरविन्द सिंह लोकसभा चुनाव की व्यवस्तताओं के बीच भी एयरपोर्ट के लिए जमीन खरीद की लगातार समीक्षा करते रहे और एसडीएम सदर को बैनामा कराने के लिए विशेष रूप से लगा रखा था जिसके परिणाम स्वरूप जमीन खरीद का 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि 388 कृषकों के सापेक्ष 357 किसानों से अब तक भूमि का बैनामा कराया जा चुका है। क्रय की जाने वाली जमीन 40.05 हेक्टेयर के सापेक्ष अब मात्र 3.95 हेक्टेयर जमीन खरीद का काम शेष बचा है तथा खरीदी गई जमीन के लिए 357 कृषकों को 43 करोड़ रूपए का भुगतान कृषकों के बैंक खातों में किया जा चुका है।

बताते चलें कि जिलाधिकारी द्वारा उच्च स्तर पर अथक प्रयास के बाद बैनामे के लिए 47 करोड़ 62 लाख 66 हजार 118 रूपए का धनावंटन शासन से प्राप्त हुआ था। बजट मिलते ही जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने अधिकारियों संग ग्राम बगाही एवं एलहवा में पहंुचकर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए चिन्हित एक-एक गाटे का निरीक्षण कर जानकारी ली थी तथा नवरात्रि केे पहले दिन 11 कृषकों से बैनामा कराकर जमीन खरीद का शुभारम्भ किया गया था जिसे तेजी से आगे बढ़ाते हुए बैनामे का 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो गया है।

ज्ञातव्य है कि एयरपोर्ट के विस्तरीकरण के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (उड़ान)के तहत प्रदेश के पांच जनपदों में अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट और श्रावस्ती को इस योजना से जोड़ते हुए सस्ती उड़ान सेवाएं शुरू की गई है। यह सभी उड़ान लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से कनेक्ट की गई हैं। उड्डयन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त सामन्जस्य से श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार जनपद बलरामपुर में किये जाने का निर्णय हुआ था जिसके क्रम में श्रावस्ती-बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जनवरी माह में कुल 267 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई थी जिसमें से 40.5 हेक्टेयर का क्षेत्र जनपद बलरामपुर में पड़ रहा है।

बताते चलें कि श्रावस्ती-बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट जनपद श्रावस्ती के मुख्यालय भिन्गा के सापेक्ष बलरामपुर के कलेक्ट्रेट एवं जनपद मुख्यालय से मात्र कुछ ही दूरी पर अवस्थित है।

जिसका सर्वाधिक लाभ जनपद बलरामपुर के लोगों को मिलने वाला है। एयरपोर्ट चालू हो जाने से जहां एक ओर बौद्ध तपोस्थली आने वाले पर्यटकों व अनुयायियों को हवाई सेवा मिलेगी वहीं प्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी हवाई सेवा का लाभ मिल सकेगा। श्रावस्ती एयरपोर्ट का बलरामपुर में विस्तार होने से जनपद में धार्मिक पर्यटन को वृहद स्तर पर बढ़ावा मिलेगा तथा होटल इत्यादि निर्माण के साथ विकास के नये द्वार भी खुलेगें।

पूरे प्रदेश में 5 जून से 11 जून तक विभिन्न कार्यक्रम करेंगे: भिखारी प्रजापति

बलरामपुर । गोरक्ष पीठाधीश्वर पूज्य योगी आदित्यनाथ के 53 वे जन्मोत्स पर विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति द्वारा पूरे प्रदेश में 5 जून से 11 जून तक विभिन्न कार्यक्रम करेंगे |

बलरामपुर विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने बताया कि पीठाधीश्वर पूज्य महंत योगी आदित्यनाथ के 53 में जन्मोत्सव पर बलरामपुर जिले में 5 जून से 11 जून तक दीपोत्सव केसरिया तिलक आरती गौव सेवा वृक्षारोपण साधु संतों का सम्मान एवं दिन दुखियों की मदत तथा सह भोज 10 जून को रक्तदान 11 जून को हनुमान चालीसा किया जाएगा ।

जिसमें खुश हिंदू महासंघ के सभी पदाधिकारी वाह सदस्य उपस्थित रहेंगे साथही नगर के वरिष्ठ नागरिक महिलाएं वह बच्चे भी शामिल रहेंगे |चौधरी विजय सिंह पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी बाबू सुंदर सिंह वीरेंद्र पाठक रामकिशन सुनीता तिवारी रीना श्रीवास्तव अभिषेक सिंह सोनू राजपूत जगदंबा दिवेदी नान बाबू चौरसिया जय सिंह आनंद कुमारी मीणा किन्नर उपस्थित रहे सभी उक्त कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष मीडिया गंगा शर्मा कोशिश के संरक्षण में होगा।

कोटेदार के धमकाने से कार्ड धारक की मौत

बलरामपुर आपको बताते चले की भारत सरकार के द्वारा खाद्द सुरक्षा अधिनियम के के अन्तर्गत आनलाईन फिंगर मशीन हर एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर लगवा दिया गया है जिससे कार्ड धारकों को पूरा राशन मुहैया कराई जा सके लेकिन कुछ भ्रष्ट कोटेदारों ने चोरी करने का नया तरीका अपना लिए हैं ताजा मामला विकासखंड पचपेड़वा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसहानिया घोपला पुर का है।

 जहां पर कोटेदार द्वारा बालू मिट्टी भरकर गरीब राशन कार्ड धारको का अनूठा फिंगर लगवयॎा जा रहा है वा बाद में अपने हिसाब से घट तौली करके गरीबों के हक पर डाला जा रहा है सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिन राशन लेने गये व्यक्ति ने अपने हक का पूरा राशन मांगा तो उसे कोटेदार ने ऊची आवाज मे धमका लिया जिससे व्यक्ति कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर ही मौत हो गयी जिससे गांव में सन्नाटा पसर गया आखिर ऐसे दबंग कोटेदार की मनमानी कब तक चलती रहेगी ।

इस विषय पर हमारे संवाददाता ने फोन कर सप्लाई इंस्पेक्टर से बात नहीं हो सकी लाश के पास मौजूद लोगों ने गवाही देने से इनकार किया है।