नगर आयुक्त ने शहरी क्षेत्र में पेयजल, हिट वेव को लेकर व्यवस्था की समीक्षा बैठक की, खराब पड़े प्याऊ, चापाकल की अविलंब मरमति कराने का निर्देश

गया। गया नगर निगम के कार्यालय में नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा ने शहरी क्षेत्र में पेयजल, हिट वेव को ध्यान में रखते हुए पंशाला एवं आश्रय स्थल की व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। 

इस बैठक में उप नगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर, नगर प्रबंधक आसिफ सेराज, कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मोनू कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

पेयजल की समीक्षा बैठक के क्रम में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि गया नगर निगम क्षेत्र में कुल 132 प्याऊ में 122 कार्यरत है जिसमें 10 कार्यरत नहीं है। कुल 800 चापाकल में से 770 कार्यरत है एवं 30 कार्यरत नहीं है। इसी तरह कुल 384 वैट में 371 कार्यरत है और 13 कार्यरत नहीं है। 

कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि संवेदक को सख्त नोटिस कर अविलंब प्याऊ, चापाकल और वैट की मरमति कराएं, अन्यथा आपदा के तहत कारवाई की जाएगी। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 22 पेयजल संकट ग्रस्त स्थानों पर टैंकर के माध्यम से नागरिकों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

निर्देश दिया गया कि कही भी नागरिकों को पानी की आवश्यकता हो तो वहां आवश्यकतानुसार टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराएं। हिट वेव को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में 13 स्थानों पर पंशला की व्यवस्था की गई है। जिसे 22 स्थानों पर बढाने का निर्देश दिया गया। गर्मी को देखते हुए नागरिकों के सुविधा के लिए एक चलंत प्याऊ को चलाने का निर्देश दिया गया।

नगर प्रबंधक को सुबह में डंडीबाग जलापूर्ति केंद्र से निकलने वाले पानी टैंकरों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। 

नगर प्रबंधक को रैन बसेरों के आश्रय स्थल पर पानी के साथ ओ. आर. एस घोल तथा कूलर की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया ताकि हिट वेव से पीड़ित किसी व्यक्ति को प्राथमिक सहायता दी जा सके।

नगर प्रबंधक को NULM के कर्मियों से सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा हिट वेव के लिए जारी किए गए गाइड लाइंस का प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया गया।

4 जून को लोकसभा चुनाव की काउंटिंग को लेकर गया शहर में बदला रहेगा ट्रैफिक रूट, जानिए पूरा डिटेल

गया : लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मतगणना की तिथि 04 जून 2024 को निर्धारित है। मतगणना कार्यक्रम गया कॉलेज गया में किया जाना है। उक्त अवसर पर उम्मीदवार के साथ-साथ काफी संख्या में उनके समर्थक वाहनों/पैदल मार्गों से गया कॉलेज गया आयेंगे। ऐसी स्थिति में आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए यातायात नियंत्रण हेतु मतगणना कार्य अवधि में पार्किंग स्थल-मार्ग से संबंधित ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।

■ 1. वाहनों के लिए नो इण्ट्री (प्रवेश वर्जित) गया शहर

★ (i) गया कॉलेज मोड़ से गेवाल बिगहा के तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। (आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को छोड़कर)।

★ (ii) जिलाधिकारी आवास मोड़/सुधा डेयरी के पास मोड़ एवं पुलिस लाईन मोड़ से गया कॉलज की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। (आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को छोड़कर)।

★ (iii) आशा सिन्हा मोड़ से करीब 200 मी० पूरब, फर्स्ट कराई मोड़ से गया कॉलेज गेट / पेट्रोल पम्प के तरफ जाने वाले मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

■ वाहनों का वैकल्पिक मार्ग

★ (i) जिलाधिकारी आवास मोड़- अतिथि गृह- आशा सिंह मोड़/मिर्जा गालिब→होते हुए जायेंगे।

★ (ii) सिकड़िया मोड़ के तरफ जाने वाले वाहनों- पुलिस लाईन मोड़- पुलिस लाईन के पीछे से केन्द्रीय कारा का गेट- सिकड़िया मोड़ एवं अपने गण्तव्य को जाएंगे।

★ (iii) गया शहर में आने वाले वाहनों-गया कॉलेज मोड़ से बाएँ मुड़कर आशा सिंह मोड़ -अतिथि गृह- मिर्जा गालिब कॉलेज- जे०पी० झरणा एवं गेवाल बिगहा होते हुए अपने गनतव्य को जाएंगे।

 ■ पार्किंग व्यवस्था

★ i) उम्मिदवार एवं उनके समर्थकों का वाहनों की पार्किंग खेल परिषर गया में की जाएगी।

★ उल्लेखनीय है कि खेल परिषर में वाहन पर्किंग करने के लिए सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पुलिस लाईन के पीछे जेल रोड वाले/खेल परिषर के पीछे वाले गेट से प्रवेश कर पार्किंग की जाएगी। खेल परिषर के मेन गेट से होकर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

■ 4. बैरिकेटिंग:-

(i) गया कॉलेज मोड़/साइबर थाना, गेवाल बिगहा के तरफ आने वाली मार्ग में।

(ii) जिला पदाधिकारी आवास (सुधा डेयरी बुथ) / पुलिस लाईन मोड़, गया कॉलेज की ओर जाने वाली मार्ग में।

(iii) फर्स्ट कराये मोड़, जजेज कॉलनी पथ में दोनों तरफ।

(iv) खेल परिषर गेट।

(v) गया कॉलेज मेन गेट दोनों तरफ।

नोटः- गया कॉलेज मोड़ से पुलिस लाईन मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। उक्त ट्रैफिक प्लान लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना कार्य के अवसर पर दिनांक-04.06.2024 को सुबह 06:00 बजे से मतगणना कार्य अवधि तक प्रभावी रहेगा।

गया से मनीष कुमार

पटना हाई कोर्ट के निर्देश के बावजूद भी समय पर विश्वविद्यालय शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को नहीं हो रहा है वेतन भुगतान: प्रो अश्वनी

गया। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष सह सोशल साइंस के डीन रहे प्रो० (डॉ) अश्वनी कुमार ने विश्वविद्यालय शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बीते 5 महीने से वेतन भुगतान नहीं होने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के जिस ब्यूरोक्रेट्स को देश के पहले गृह मंत्री 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल ने इस्पाती ढांचे की संज्ञा दी थी। आज बिहार के शिक्षा विभाग में यह परिदृश्य देखने को मिल रहा है।

शिक्षा विभाग के ये ब्यूरोक्रेट्स ना तो कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, ना तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात मान रहे हैं। आश्चर्य तब होता है जब उच्च न्यायालय, पटना ने 16 मई 2024 को विश्वविद्यालय शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन 10 दिनों में भुगतान करने का स्पष्ट आदेश दिया था। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी उस आदेश को नहीं मानने और अलग-अलग आदेश निर्गत कर भुगतान प्रक्रिया को पेचीदा बना रहे हैं। डॉ अश्वनी कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग को मालूम होना चाहिए की शिक्षक 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत हो जाते हैं और बिहार में औसत जीवन प्रत्यशादर 69.1 वर्ष है।

पिछले 5 महीने से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण अर्थ के अभाव में लोग अपने गंभीर बीमारी का इलाज कराने में असमर्थ हो रहे हैं। इसी बीच बहुत सारे शिक्षक और कर्मचारी पैसे के अभाव में समुचित इलाज नहीं होने से उनकी मौत हो गई है। बिहार जैसे पिछड़े प्रदेश में 5 महीनें से वेतन भुगतान नहीं होने से बाजार में क्रय शक्ति की कमी से विक्रय पर प्रभाव पड़ रहा है और जीएसटी राजस्व संग्रह में कमी आई है।

साथ ही 2023-24 बजट से (जनवरी- फरवरी) वेतन नहीं मिलने से विश्वविद्यालय आयकर जमा नहीं कर पाया, जिस पर काफी राशि जुर्माना के रूप में भुगतान करना पड़ेगा। विश्वविद्यालय कर्मियों को आवास लोन का ईएमआई प्रीमियम जमा न करने पर चक्रीय ब्याज देना पड़ेगा। साथ ही बैंकों के तरलता में कमी आएगी।जीवन बीमा प्रीमियम जमा नहीं होने पर फाइन देना पड़ेगा।

कर्मचारियों के एनपीएस जमा नहीं होने पर पेंशन पर बुरा असर पड़ रहा है। नीति आयोग, जो एक थिंक टैंक के रूप में स्थापित की गई है, जो को-ऑपरेटिव फेडरेलिज्म के अंतर्गत राज्यों के शक्ति करण से केंद्र का शक्ति करण के रूप में स्थापित किया गया है। प्रधानमंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहता हूं कि इस "स्टील फ्रेम" में लगी जंग को सबसे पहले ठीक किए बिना अमृत काल में विकसित भारत का सपना साकार होना मुश्किल है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया समाहरणालय कार्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाला डीएम का जनता दरबार कल रहेगा स्थगित

गया : शहर के समाहरणालय कार्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाला डीएम का जनता दरबार कल अतरी विधानसभा में होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टी डिस्पैच एवं पोलिंग पार्टी को बूथ के लिए रवानगी को लेकर स्थगित रहेगा। इसकी जानकारी गया जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस रिलीज जारी कर आज गुरुवार को दिया है। 

गया जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि कल अतरी विधानसभा में होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टी डिस्पैच एवं पोलिंग पार्टी को बूथ के लिए रवानगी को लेकर स्थगित रखा गया है, इसलिए गया जिले वासियों से अपील किया गया है कि कल के जनता दरबार में नहीं आए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चला वाहन चेकिंग अभियान, वसूला गया ₹1,04,500 का जुर्माना

गया : एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर गया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमें यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों से कुल ₹1,04,500 रूपया का जुर्माना वसूला गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को पकड़ा, चल रहा था फरार

गया : बिहार के गया में चंदौती थाना की पुलिस ने फरार चल रहा एक वारंटी अभियुक्त बैजनाथ चौधरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त बैजनाथ चौधरी पिता- गणेश चौधरी चंदौती थाना क्षेत्र के गुलनी ग्राम का रहने वाला है।

इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर गुरुवार को की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की वारंटी अभियुक्त आया हुआ है।

सूचना पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर वारंटी अभियुक्त बैजनाथ चौधरी को गिरफ्तार किया गया है जिसे पूछताछ के बाद थानास्तर से कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

गया में 18 वर्षीय युवती का पेड़ से लटका मिला शव, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, घटना की जांच में जुटी गया पुलिस

गया। गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र के परसिया गांव के समीप पटेल आहार पर 18 वर्षीय युवती का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है। लोगों को सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों के भीड़ उमड़ने लगी है।

घटना की सूचना इमामगंज पुलिस को दी गई है। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। घटना की पड़ताल में जुटी है। शव के पोस्टमॉर्टम की तैयारी में पुलिस जुट गई। मृतका की पहचान मैगरा थाना क्षेत्र के सेवरा पंचायत अंतर्गत कसियाडीह गांव निवासी स्व. सरदारी भुईया की 18 वर्षीय बेटी गीता कुमारी के रूप में हुई है।

जांच और लोगों से पूछताछ चल रही गीता मंगलवार रात 11 बजे से घर से लापता थी। रात में घर वालों ने खोजबीन की पर कहीं कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम-प्रसंग का है। जांच और लोगों से पूछताछ चल रही है। मृतका के घर से घटना स्थल की दूरी करीब 4 किलोमीटर है। मृतका का घर मैगरा थाना क्षेत्र के कसियाडीह में है, जबकि घटना स्थल इमामगंज थाना क्षेत्र के परसिया में गांव पतरकी नहर है। मृतका का गांव दलित टोला में है जो कि पहाड़ की तलहटी में बसा है।

घर वाले सो रहे थे, तभी गीता घर से लापता हुई मृतका की भाभी वैजयंती देवी ने कहा कि गीता के पिता नहीं हैं। मंगलवार की रात घर के सभी लोग खाना खाकर घर के आंगन में एक साथ सो रहे थे। 11 बजे रात को मां बोली कि गीता नहीं है। रातभर छानबीन की पर पता नहीं चला। सुबह हुई तो पता चला कि गीता की लाश पेड़ से लटकी हुई है। ग्रामीणों के बीच से कई तरह की बातें सामने आ रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या कहीं और साक्ष्य छुपाने को लेकर पेड़ से लटका दिया गया है। हत्या या आत्महत्या पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है। इमामगंज थाना प्रभारी रास बिहारी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।

दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के 3 घंटे के अंदर एक आरोपी गिरफ्तार, घर में घुसकर डरा कर दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम

गया। बिहार के गया में गुरुआ थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के 3 घंटे के अंदर एक आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी गुरुआ थाना क्षेत्र के मटुआ ग्राम का रहने वाला विकास कुमार, पिता टैगोर चौधरी है।

इसके खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने बुधवार को की है। गया के एसएसपी ने बताया कि वादिनी के द्वारा गुरूआ थाने में लिखित आवेदन दिया गया था कि रात्रि में जब हम अपने घर में सो रहे थे तो, एक व्यक्ति छत से कूद कर मेरे घर में प्रवेश किया और डरा धमका कर मेरे हाथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और सोने की बाली कान से लेकर भाग गया।

इस संबंध में गुरुआ थाना में कांड संख्या दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया, और इस घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। जिसके बाद छापेमारी कर गुरूआ पुलिस ने आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है और इस मामले में प्रभावी वैज्ञानिक अनुसंधान गति से करते हुए आरोप पत्र समर्पित किया जाएगा और त्वरित विचरण कराकर दोषी आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

रिपोर्ट: मनीष कुमार। 

सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन से मिले ग्रामीण चिकित्स सेवा समन्वय समिति के जिला कोर कमेटी, परिजन को किया आर्थिक मदद

गया/शेरघाटी। डॉ विनय कुमार उर्फ दुर्गी ताती का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। आज ग्रामीण चिकित्स सेवा समन्वय समिति के जिला कोर कमेटी के सदस्य एवं प्रखंड के ग्रामीण चिकित्स उनके आवास डोभी में जाकर उनके परिजनों से मुलाकात किया एवं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को हिम्मत और साहस दिलाया।

जिला सचिव डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार ने संगठन की ओर से ₹11000 नगद देकर आर्थिक मदद किया। डॉ कृष्ण नंदन कुमार ने कहा डॉक्टर दुर्गी ताती संगठन में रहकर संगठन का अच्छा काम किए थे। उनके चले जाने से संगठन को निकट भविष्य में काफी नुकसान हुआ है।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष डॉ श्रीकांत प्रसाद, विधानसभा प्रभारी डॉ करू मेहरा, रोशन कुमार प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर यादव, वासुदेव यादव, दिलीप पटेल, सचिव सुरेंद्र दास, डॉक्टर आर.पी. रंजन, डॉक्टर गोपाल प्रसाद, डॉ विजय कुमार, कमलेश कुमार, डॉ पी यदुनंदन कुमार, रामाशीष कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार निराला, डॉक्टर अशोक कुमार इत्यादि लोग शामिल हुए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी पुलिस ने चोरी की दुपहिया वाहन के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने चोरी की दुपहिया वाहन के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते मंगलवार को स्थानीय शहर के नया बाजार इलाके से रंजय कुमार नामक शातिर चोर को एक दुपहिया वाहन पर हाथ साफ करने के दौरान गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किया गया चोर जिले के गुरूआ प्रखंड के गांव जयपुर का वासी हैं। जिसको लेकर सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।