आजमगढ़:-धूं धूं कर जला फूलपुर के 132 केवीए का वोल्टेज कंट्रोलर, मची अफरा तफरी

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । 132 केवीए पावर स्टेशन का वोल्टेज कंट्रोलर बुधवार को धू धू कर जल गया। आग की लपटें और धुआं आसमान में काफी ऊंचाई तक फैल गया। आग की सूचना पाकर मौके पर अधिकारी पहुंच गए।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

132 केवीए स्टेशन में वोल्टेज को मेनटेन करने के लिए दो वोल्टेज कंट्रोलर लगाए गए हैं। इसके लगने से बोल्टेज मेनटेन रहता है। बुधवार को अचानक आग लगने से पावर स्टेशन में अफरा तफरी मच गई। थोड़ी देर में दमकल के आने पर आग पर काबू पाया गया।

हालाकि एक वोल्टेज कंट्रोलर जल जाने के बाद दूसरे वोल्टेज कन्ट्रोलर से जोड़कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई हैं। वोल्टेज कन्ट्रोलर से एक घंटा तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। पावर स्टेशन के एसएसओ राजेंद्र ने बताया कि दूसरा वोल्टेज कन्ट्रोलर से जोड़कर बिजली बहाल कर दी गई है ।

आजमगढ़:- दीदारगंज पुलिस ने मारपीट की घटना में शामिल चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज पुलिस द्वारा मारपीट में शामिल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर जमीनी विवाद में मारपीट करने का आरोप लगा है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

विगत 26 मई को अबूलैश पुत्र रज्जाक निवासी कुशवाँ थाना दीदारगंज ने लिखित तहरीर दिया कि विपक्षीगण द्वारा जमीनी विवाद को लेकर लाठी डन्डो से मार पीटकर गायक कर दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 323,504,308,506,34 धाराओं में अरशद पुत्र औवल, सलमान, अरमान पुत्रगण सोहराब, सोहराब, सदरे पुत्र औवल, इब्राहिम पुत्र औवल, फूलजहाँ, फरजाना पुत्रीगण औवल निवासीगण कुशवां थाना दीदारगंज, तारिक भांजा अरशद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमें अभियुक्त उपरोक्त फरार चल रहे थे।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से अरशद पुत्र औवल उमर पुत्र सोहराब, सदरे पुत्र औवल, इब्राहिम पुत्र औवल निवासी कुशवां थाना दीदारगंज और उनके निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त रक्त रंजित लाठी को बरामद किया गया। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, कमलेश मिश्रा आदि रहे।

आजमगढ़:- दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर( आजमगढ़ ) । फूलपुर बस स्टैंड से दुष्कर्म करने वाले आरोपी अभियुक्त को फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है ।

22 मई को पीड़ित ने तहरीर दिया कि विपक्षी सोनू पुत्र बाले निवासी मद्धूपुर कलवारी थाना फूलपुर द्वारा मेरी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग करके उसके साथ दुष्कर्म किया गया है ।

पीड़ित पिता की तहरीर पर सोनू पुत्र बाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।

मंगलवार को उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने पुलिस बल के साथ फूलपुर बस स्टॉप से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

कोतवाल फूलपुर शशि चंद चौधरी ने मंगलवार को बताया कि दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया गया है ।

आजमगढ़:- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाने युवक को महंगा पड़ गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित महिला द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि अविनाश कुमार अग्निहोत्री पुत्र इन्द्रबली निवासी खानजहाँपुर थाना फूलपुर द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया गया। उसके द्वारा शादी करने से मना किया गया। अब वह गाली गलौज के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायती पत्र के आधार पर फूलपुर पुलिस द्वारा धारा 376/323/504/506 अविनाश कुमार अग्निहोत्री पुत्र इन्द्रबली निवासी खानजहाँपुर थाना फूलपुर के खिलाफ पंजीकृत किया।

जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी अंबारी रज्जन द्विवेदी के द्वारा की रही है। मंगलवार को चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अविनाश कुमार अग्निहोत्री पुत्र इन्द्रबली निवासी खानजहाँपुर थाना फूलपुर को अंबारी रेलवे स्टेशन से समय करीब 8:20 बजे हिरासत में लिया। न्यायिक अभिरक्षा में जिलाकारागार भेजा गया।

आजमगढ़: गैर इरादतन हत्यारोपी पत्नी और बेटा आला कत्ल के साथ गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। 27 मई की सुबह सरायभाऊ स्थित गुड्डू ईट भठ्ठा पर काम करने वाले श्रीराम आर्मो पुत्र गंगाराम आर्मो का उसके लड़के राजराम आर्मो व पत्नी धनेश्वरी आर्मो निवासीगण इन्दरा आवास तिवरता थाना कोरबा जनपद कोरबा छत्तीसगढ़ के साथ परिवारिक बात को लेकर आपस मे मारपीट हो गया था।

जिससे राजराम आर्मो पुत्र श्रीराम आर्मो व धनेश्वरी आर्मो पत्नी श्रीराम आर्मो द्वारा श्रीराम को लकड़ी व कच्चे ईंट से मारने से सिर में गंभीर चोट लग गयी थी। साथ में काम करने वाले वादी राजा राम निषाद पुत्र मनहरन निवासी जयरामनगर कुडु भठा थाना मस्तुरी जिला विलासपुर छत्तीसगढ़ व अन्य लोगो द्वारा श्रीराम आर्मो को जिला अस्पताल आजमगढ़ में ले जाकर भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान श्रीराम आर्मो उम्र लगभग 40 वर्ष की मृत्यु हो गयी। वादी के प्रार्थना पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया।

उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित धनेश्वरी आर्मो पत्नी श्री राम आर्मो व राजराम आर्मो पुत्र श्री राम आर्मो निवासी इन्दरा आवास तिवरता थाना पाली जिला कोरबा को फरिहा आजमगढ रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डन्डा( चइला) व कच्चे ईंट को घटना स्थल से बरामद कर अभियुक्तों का चालान कर दिया।

आजमगढ़::नवतपा में करें पशु पक्षी एवं मानव की सेवा पूर्ण होगी मनोकामना

उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़। नवतपा शुरू हो गया है और ये सोमवार 3 जून2024 तक रहेगा सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद नवतपा शुरू हो जाता है। नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की नवतपा से जुड़ी ज्योतिषीय मान्यताएं हैं। इन दिनों में सूर्य पूरे प्रभाव में होता है और इसी वजह से इन दिनों में गर्मी ज्यादा रहती है। इस समय को नवतपा के साथ ही रोहिणी का तपना भी कहते हैं।

जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तब से नवतपा शुरू होता है। रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्र है और इस नक्षत्र में सूर्य के आने से चंद्र का प्रभाव कम होता है। चंद्र का प्रभाव कम होने से शीतलता कम होती है और मौसम में गर्मी बढ़ती है।माना जाता है कि रोहिणी नक्षत्र में आने के बाद सूर्य पूरे नौ दिनों तक अपने पूरे प्रभाव में रहता है, इसी समय को नवतपा कहते हैं।लोक मान्यताएं हैं कि अगर नवतपा में थोड़ी बहुत बारिश हो जाती है तो इसे नवतपा का गलना कहते हैं। ऐसा होने पर वर्षा ऋतु में अच्छी बारिश की संभावना नहीं होती है।अगस्त्य तारा अस्त होने के बाद नवतपा की तेज गर्मी से बादल बारिश करने के लिए तैयार होने लगते हैं।

किसान नवतपा यानी इन नौ दिनों के मौसम देखकर को आने वाले में समय होने वाली बारिश की भविष्यवाणियां करते हैं। नवतपा में दिन बड़े और रातें छोटी हो जाती हैं।

माना जाता है कि नवतपा के दिनों ज्यादा गर्मी पड़ती है तो बारिश अच्छी होती है। नवतपा को मानसून का गर्भकाल कहते हैं। नौ दिनों तक गर्मी अधिक रहेगी, इस कारण जल का वाष्पीकरण तेजी से होगा और नवतपा के बाद बारिश शुरू होने लगती है।नवतपा में अधिकतर जगहों पर काफी अधिक गर्मी रहती है, लू चलती है। ऐसी स्थिति में गर्मी को लेकर सतर्क रहना चाहिए। दोपहर में धूप में घूमने से बचना चाहिए।इन दिनों में धूप में निकलना ज्यादा जरूरी हो तो पानी पीते रहें, ज्यादा देर धूप में खड़े न रहें। मौसमी फल, फलों का रस पीते रहें। ऐसे कपड़े पहनें, जिनमें ज्यादा गर्मी न लगती हो। ध्यान रखें शरीर में पानी की कमी न हो और भूखे भी न रहें।

प्रतिदिन सुबह जल्दी उठें और सूर्य को जल चढ़ाएं। इन दिनों में लडू गोपाल को कपूर और चंदन का लेप लगाना चाहिए। शिवलिंग पर ठंडा जल चढ़ाना चाहिए। इन दिनों में शिवलिंग के ऊपर मिट्टी का ऐसा कलश लगाया जाता है, जिससे कलश से पतली धारा शिवलिंग लगातार गिरती रहती है।नवतपा में खाने-पीने की चीजों के साथ ही ठंडे पानी और शरबत का दान कर सकते हैं। ठंडे पानी का प्याऊ लगा सकते हैं। छाते का और जूते-चप्पल का दान करें। गौशाला में गायों की देखभाल के लिए धन दान करें पक्षियों के लिए जल एवं अन्य छत पर रखेंधार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन के दुखों में कमी और सुखों में बढ़ोतरी होती है ।

ज्योतिषाचार्य- पंडित ऋषिकेश शुक्ला 9450 591 477

आजमगढ़: डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना स्थल एफ सी आई गोदाम व वेलइसा का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

आजमगढ़:पवई बाजार में हुई मारपीट के मामले में पीड़ित ने 4 लोगो के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा ,विवेचना में जुटी पुलिस

मीना यादव ,पवई (आजमगढ़ ) ।जिले के पवई थाना क्षेत्र के चक धुंधुरी के पीड़ित ने पवई बाजार में हुई मारपीट के मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस विवेचना में जुट गयी हैं ।

पवई थाना के चकधुंधुरी गांव निवासी पीड़ित सत्यम राजभर पुत्र रमेश राजभर ने पवई थाना में तहरीर दिया कि प्रार्थी सत्यम राजभर ,आकाश पुत्र रोशन लाल ,शिवम राजभर पुत्र रमेश राजभर पवई बाजार आये थे । घर जाते समय विपक्षी शैलेश यादव पुत्र किसानें यादव विवेक यादव ,सर्वेश यादव और अजय यादव पुत्र अज्ञात निवासी पवई के द्वारा गाली गलौज देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया गया ,और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए । पीड़ित की तहरीर पर पवई पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि पवई बाजार में हुई मारपीट के मामले 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है ।

आजमगढ़:-बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बारातियों से भरी स्कार्पियों अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई 5 घायल

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव के पास मार्टीनगंज सिकरौर मार्ग पर सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे बारातियों को वापस ले जा रही स्कार्पियो बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से जाकर पेड़ में टकराई जिससे सड़क के किनारे लगा पेड़ भी टूट कर गिर गया उसी में बैठे चालक जगदीश 48 पुत्र जयराम साजन 24 पुत्र जगदीश निवासी डीहपुर थाना दीदारगंज व लाल बिहारी 42 पुत्र बलई जितेंद्र 45 पुत्र कांता निवासी अनवरा थाना रानी की सराय परसोत्तम 45 पुत्र अलरव असईं मोलनापुर थाना सरायमीर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को लेकर मार्टीनगंज सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल है बता दें कि रविवार शाम को असईं मोलनापुर से बारात ईरनी थाना बरदह गई थी वहीं पर सोमवार की सुबह बरात लौटते समय यह हादसा हो गया है जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं स्कॉर्पियो में करीब आठ लोग थे जो की बहुत हल्की खरोच आइ है और वह स्वस्थ है।

आजमगढ़:-फूलपुर के सहजेरपुर में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा छापेमारी में रेल टिकट आवश्यक उपकरण के मास्टर माइंड गिरफ्तार

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर (आजमगढ़)। रेलवे सुरक्षा बल ने रविवार को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सहजेरपुर में छापा मारकर प्रतिबंधित साफ्टवेयर से रेल ई-टिकट बना रहे जन सेवा केंद्र के संचालक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रेल टिकट के साथ ही आवश्यक उपकरण और हजारों रुपये बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस.रामकृष्णन के निर्देश पर निरीक्षक अभय कुमार राय द्वारा छापेमारी की गई थी। जानकारी मिली थी कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सहजेरपुर में प्रतिबंधित साफ्टवेयर से रेल टिकट बनाए जा रहे हैं। रविवार को आरपीएफ निरीक्षक अभय कुमार राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय शुक्ला के साथ स्टाफ द्वारा एक प्रतिबंधित साफ्टवेयर से टिकट बनाने में सहजेरपुर स्थित एक सहज जन सेवा केंद्र संचालक की दुकान पर छापा मारा।

संचालक अंकित यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी लोनियाडीह, थाना फूलपुर को पकड़ा गया। वह 3 व्यक्तिगत आईडी से प्रतिबंधित साफ्टवेयर का प्रयोग कर ई-टिकट बना रहा था। सौ से पांच रुपये अतिरिक्त लेकर टिकट बेच रहा था। उसके पास से कुल 21 रेल टिकट बरामद हुए। टिकट का 33 हजार 524 रुपये है। संचालक के पास से टिकट बनाने में प्रयुक्त की गई एक मोबाइल, एक लैपटाप, एक प्रिंटर, प्रतिबंधित साफ्टवेयर सहित अन्य सामान बरामद हुए । रेलवे आरक्षित ई टिकटो का अवैध कारोबार करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया।

आरपीएफ निरीक्षक अभय कुमार राय ने बताया कि जानकारी के अनुसार छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जनसेवा संचालक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से रेल टिकट, मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर 33 हजार से अधिक धनराशि बरामद हुई है। संचालक द्वारा प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेल टिकट का अवैध कारोबार किया जा रहा था।