आजमगढ़: गैर इरादतन हत्यारोपी पत्नी और बेटा आला कत्ल के साथ गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। 27 मई की सुबह सरायभाऊ स्थित गुड्डू ईट भठ्ठा पर काम करने वाले श्रीराम आर्मो पुत्र गंगाराम आर्मो का उसके लड़के राजराम आर्मो व पत्नी धनेश्वरी आर्मो निवासीगण इन्दरा आवास तिवरता थाना कोरबा जनपद कोरबा छत्तीसगढ़ के साथ परिवारिक बात को लेकर आपस मे मारपीट हो गया था।

जिससे राजराम आर्मो पुत्र श्रीराम आर्मो व धनेश्वरी आर्मो पत्नी श्रीराम आर्मो द्वारा श्रीराम को लकड़ी व कच्चे ईंट से मारने से सिर में गंभीर चोट लग गयी थी। साथ में काम करने वाले वादी राजा राम निषाद पुत्र मनहरन निवासी जयरामनगर कुडु भठा थाना मस्तुरी जिला विलासपुर छत्तीसगढ़ व अन्य लोगो द्वारा श्रीराम आर्मो को जिला अस्पताल आजमगढ़ में ले जाकर भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान श्रीराम आर्मो उम्र लगभग 40 वर्ष की मृत्यु हो गयी। वादी के प्रार्थना पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया।

उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित धनेश्वरी आर्मो पत्नी श्री राम आर्मो व राजराम आर्मो पुत्र श्री राम आर्मो निवासी इन्दरा आवास तिवरता थाना पाली जिला कोरबा को फरिहा आजमगढ रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डन्डा( चइला) व कच्चे ईंट को घटना स्थल से बरामद कर अभियुक्तों का चालान कर दिया।

आजमगढ़::नवतपा में करें पशु पक्षी एवं मानव की सेवा पूर्ण होगी मनोकामना

उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़। नवतपा शुरू हो गया है और ये सोमवार 3 जून2024 तक रहेगा सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद नवतपा शुरू हो जाता है। नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की नवतपा से जुड़ी ज्योतिषीय मान्यताएं हैं। इन दिनों में सूर्य पूरे प्रभाव में होता है और इसी वजह से इन दिनों में गर्मी ज्यादा रहती है। इस समय को नवतपा के साथ ही रोहिणी का तपना भी कहते हैं।

जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तब से नवतपा शुरू होता है। रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्र है और इस नक्षत्र में सूर्य के आने से चंद्र का प्रभाव कम होता है। चंद्र का प्रभाव कम होने से शीतलता कम होती है और मौसम में गर्मी बढ़ती है।माना जाता है कि रोहिणी नक्षत्र में आने के बाद सूर्य पूरे नौ दिनों तक अपने पूरे प्रभाव में रहता है, इसी समय को नवतपा कहते हैं।लोक मान्यताएं हैं कि अगर नवतपा में थोड़ी बहुत बारिश हो जाती है तो इसे नवतपा का गलना कहते हैं। ऐसा होने पर वर्षा ऋतु में अच्छी बारिश की संभावना नहीं होती है।अगस्त्य तारा अस्त होने के बाद नवतपा की तेज गर्मी से बादल बारिश करने के लिए तैयार होने लगते हैं।

किसान नवतपा यानी इन नौ दिनों के मौसम देखकर को आने वाले में समय होने वाली बारिश की भविष्यवाणियां करते हैं। नवतपा में दिन बड़े और रातें छोटी हो जाती हैं।

माना जाता है कि नवतपा के दिनों ज्यादा गर्मी पड़ती है तो बारिश अच्छी होती है। नवतपा को मानसून का गर्भकाल कहते हैं। नौ दिनों तक गर्मी अधिक रहेगी, इस कारण जल का वाष्पीकरण तेजी से होगा और नवतपा के बाद बारिश शुरू होने लगती है।नवतपा में अधिकतर जगहों पर काफी अधिक गर्मी रहती है, लू चलती है। ऐसी स्थिति में गर्मी को लेकर सतर्क रहना चाहिए। दोपहर में धूप में घूमने से बचना चाहिए।इन दिनों में धूप में निकलना ज्यादा जरूरी हो तो पानी पीते रहें, ज्यादा देर धूप में खड़े न रहें। मौसमी फल, फलों का रस पीते रहें। ऐसे कपड़े पहनें, जिनमें ज्यादा गर्मी न लगती हो। ध्यान रखें शरीर में पानी की कमी न हो और भूखे भी न रहें।

प्रतिदिन सुबह जल्दी उठें और सूर्य को जल चढ़ाएं। इन दिनों में लडू गोपाल को कपूर और चंदन का लेप लगाना चाहिए। शिवलिंग पर ठंडा जल चढ़ाना चाहिए। इन दिनों में शिवलिंग के ऊपर मिट्टी का ऐसा कलश लगाया जाता है, जिससे कलश से पतली धारा शिवलिंग लगातार गिरती रहती है।नवतपा में खाने-पीने की चीजों के साथ ही ठंडे पानी और शरबत का दान कर सकते हैं। ठंडे पानी का प्याऊ लगा सकते हैं। छाते का और जूते-चप्पल का दान करें। गौशाला में गायों की देखभाल के लिए धन दान करें पक्षियों के लिए जल एवं अन्य छत पर रखेंधार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन के दुखों में कमी और सुखों में बढ़ोतरी होती है ।

ज्योतिषाचार्य- पंडित ऋषिकेश शुक्ला 9450 591 477

आजमगढ़: डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना स्थल एफ सी आई गोदाम व वेलइसा का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

आजमगढ़:पवई बाजार में हुई मारपीट के मामले में पीड़ित ने 4 लोगो के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा ,विवेचना में जुटी पुलिस

मीना यादव ,पवई (आजमगढ़ ) ।जिले के पवई थाना क्षेत्र के चक धुंधुरी के पीड़ित ने पवई बाजार में हुई मारपीट के मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस विवेचना में जुट गयी हैं ।

पवई थाना के चकधुंधुरी गांव निवासी पीड़ित सत्यम राजभर पुत्र रमेश राजभर ने पवई थाना में तहरीर दिया कि प्रार्थी सत्यम राजभर ,आकाश पुत्र रोशन लाल ,शिवम राजभर पुत्र रमेश राजभर पवई बाजार आये थे । घर जाते समय विपक्षी शैलेश यादव पुत्र किसानें यादव विवेक यादव ,सर्वेश यादव और अजय यादव पुत्र अज्ञात निवासी पवई के द्वारा गाली गलौज देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया गया ,और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए । पीड़ित की तहरीर पर पवई पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि पवई बाजार में हुई मारपीट के मामले 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है ।

आजमगढ़:-बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बारातियों से भरी स्कार्पियों अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई 5 घायल

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव के पास मार्टीनगंज सिकरौर मार्ग पर सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे बारातियों को वापस ले जा रही स्कार्पियो बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से जाकर पेड़ में टकराई जिससे सड़क के किनारे लगा पेड़ भी टूट कर गिर गया उसी में बैठे चालक जगदीश 48 पुत्र जयराम साजन 24 पुत्र जगदीश निवासी डीहपुर थाना दीदारगंज व लाल बिहारी 42 पुत्र बलई जितेंद्र 45 पुत्र कांता निवासी अनवरा थाना रानी की सराय परसोत्तम 45 पुत्र अलरव असईं मोलनापुर थाना सरायमीर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को लेकर मार्टीनगंज सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल है बता दें कि रविवार शाम को असईं मोलनापुर से बारात ईरनी थाना बरदह गई थी वहीं पर सोमवार की सुबह बरात लौटते समय यह हादसा हो गया है जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं स्कॉर्पियो में करीब आठ लोग थे जो की बहुत हल्की खरोच आइ है और वह स्वस्थ है।

आजमगढ़:-फूलपुर के सहजेरपुर में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा छापेमारी में रेल टिकट आवश्यक उपकरण के मास्टर माइंड गिरफ्तार

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर (आजमगढ़)। रेलवे सुरक्षा बल ने रविवार को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सहजेरपुर में छापा मारकर प्रतिबंधित साफ्टवेयर से रेल ई-टिकट बना रहे जन सेवा केंद्र के संचालक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रेल टिकट के साथ ही आवश्यक उपकरण और हजारों रुपये बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस.रामकृष्णन के निर्देश पर निरीक्षक अभय कुमार राय द्वारा छापेमारी की गई थी। जानकारी मिली थी कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सहजेरपुर में प्रतिबंधित साफ्टवेयर से रेल टिकट बनाए जा रहे हैं। रविवार को आरपीएफ निरीक्षक अभय कुमार राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय शुक्ला के साथ स्टाफ द्वारा एक प्रतिबंधित साफ्टवेयर से टिकट बनाने में सहजेरपुर स्थित एक सहज जन सेवा केंद्र संचालक की दुकान पर छापा मारा।

संचालक अंकित यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी लोनियाडीह, थाना फूलपुर को पकड़ा गया। वह 3 व्यक्तिगत आईडी से प्रतिबंधित साफ्टवेयर का प्रयोग कर ई-टिकट बना रहा था। सौ से पांच रुपये अतिरिक्त लेकर टिकट बेच रहा था। उसके पास से कुल 21 रेल टिकट बरामद हुए। टिकट का 33 हजार 524 रुपये है। संचालक के पास से टिकट बनाने में प्रयुक्त की गई एक मोबाइल, एक लैपटाप, एक प्रिंटर, प्रतिबंधित साफ्टवेयर सहित अन्य सामान बरामद हुए । रेलवे आरक्षित ई टिकटो का अवैध कारोबार करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया।

आरपीएफ निरीक्षक अभय कुमार राय ने बताया कि जानकारी के अनुसार छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जनसेवा संचालक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से रेल टिकट, मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर 33 हजार से अधिक धनराशि बरामद हुई है। संचालक द्वारा प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेल टिकट का अवैध कारोबार किया जा रहा था।

आजमगढ़:-प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए वीरेंद्र बहादुर सिंह

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज क्षेत्र के चकिया चक मुर्तुजा गांव निवासी स्व वीरेंद्र बहादुर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

स्व वीरेंद्र बहादुर सिंह पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के अति करीबी थे तथा पीएमओ कार्यालय में ओएसडी पद से सेवानिवृत्त हो चुके थे। उनकी प्रथम पूण्य तिथि उनके पैतृक आवास चकिया चक मुर्तजा (पल्थी)में मनाई गई।

क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिती में लोगों ने उनके ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। इस दौरान भक्ति संगीत का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जय प्रकाश सिंह सलाहकार पर्यटन और संस्कृति विभाग , अनिल नारायण सिंह,प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट, अरुण कुमार सिंह मंटू, उपेंद्र सिंह गुड्डू प्रधान, संजय सिंह, संदीप सिंह, राजन सिंह, रणंजय सिंह, धनंजय सिंह, राकेश सिंह आदिलोग उपस्थित थे।

आजमगढ़ ।अहरौला में अलग अलग सड़क हादसा में एक युवक और एक महिला की मौत ,3 घायल ,परिजनों मचा में कोहराम

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । जिले अहरौला थाना क्षेत्र में राजाराम नगर बाजार के पास और पांति नहर के पास रविवार को अलग अलग सड़क हादसा में बाइक चालक युवक और बाइक सवार महिला की मौत हो गयी । सड़क हादसा में 3 लोग घायल हो गए । घायलों को अस्पताल ले जाया गया ,जहाँ डॉक्टरों ने बाइक चालक युवक और बाइक सवार महिला को मृत घोषित कर दिया । मौत से दोनो परिवारो के परिजनों में कोहराम मच गया ।

मृतक मनीष कुमार 18 वर्ष पुत्र रामप्यारे थाना अहरौला ,ग्राम सजनी गाँव का निवासी है। अपने माँ-बाप की  इकलौती संतान था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना में घायल प्रिंस 12वर्ष, अंशु 8वर्ष का इलाज फूलपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है ।

थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे का कहना है कि परिजनों के कहने पर शव का पोस्टमार्टम नही कराया गया है । पंचनामा बनाकर मृतक के शव को परिजनों को सौप दिया गया है ।

आजमगढ़ जिले अहरौला थाना के पांती गांव स्थित नहर के पास रविवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे दूसरी बाइक अनियंत्रित हो गई। इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बहन को मृत घोषित कर दिया। बहन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महराजगंज कोतवाली के नरोत्तमपुर निवासिनी कुसुम (35) इन दिनों अपने मायके अहरौला थाना के टिकुरिया गांव आई थी। रविवार की सुबह वह अपने भाई विक्की 18 वर्ष के साथ बाइक से ससुराल जाने के लिए निकली। बाइक सवार भाई-बहन पांती गांव के पास ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने में बाइक अनियंत्रित हो कर पलट गई। इस हादसे में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अहरौला ले गई। जहां डॉक्टरों ने कुसुम को मृत घोषित कर दिया। वहीं विक्की का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

आजमगढ़ : आजमगढ़ में 56•07 और लालगंज लोकसभा में 54 •14 प्रतिशत हुआ मतदान

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । आजमगढ़ में 56•07 और लालगंज लोकसभा में 54 •14 प्रतिशत मतदान हुआ है । दोनो लोकसभा में मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया ।

सुबह के समय मतदाताओं की लंबी कतारें लग गयी । दोपहर के बाद शाम 6 बजे तक मतदान की गति धीमी हो गयी । मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया ।

मतदान सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारी और कर्मचारी लगे रहे । डीएम ,कप्तान ,कमिश्नर और आई जी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चक्रमण करते रहे ।

सुरक्षा की दृष्टि से सीओ फूलपुर अनिल कुमार बर्मा ,कोतवाल शशिचन्द चौधरी,थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह ,दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह क्षेत्र में पुलिस बल ,पीएसी एवं बीएसएफ के जवानों के साथ चक्रमण करते रहे । मतदान सम्पन्न होने के प्रशासन ने राहत की सांस लिया ।

उपजिलाधिकारी फूलपुर श्यामप्रताप सिंह ने बताया कि तहसील के 348 बूथों पर कुल 55 •7 प्रतिशत मतदान हुआ है ।

*आजमगढ़::मण्डलायुक्त व आईजी ने भ्रमणशील रहकर किया विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़-मण्डलायुक्त मनीष चौहान व आईजी अखिलेश कुमार ने जनपद के 68-लालगंज एवं 69-आजमगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को मतदान के दौरान भ्रमणशील रहकर विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया और शांति व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान सभी मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होता पाया गया, किसी भी मतदेय स्थल पर कोई शिकायत नहीं हुई। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त चौहान ने मतदान केन्द्रों पर पेयजल व्यवस्था, विकलांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मुहैया कराई गयी सुविधाओं आदि को भी देखा। उन्होंने पोलिंग एजेण्टों को निर्धारित स्थल पर ही बैठने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि मतदान प्रक्रिया में तेजी के साथ ही निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाये रखना सुनिश्चित किया जाय।

भ्रमण के दौरान आईजी अखिलेश कुमार ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मिकों निर्देशित किया कि सतर्क नजर रखी जाय, किसी भी दशा में अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन के पास मतदान केन्द्र कम्पोजिट विद्यालय पर एक गैर जनपद से तैनात पुलिसकर्मी की मुस्तैदी में कमी मिलने पर फटकार लगाते हुए ड्यूटी अनुशासित ढंग से पूरी सतर्कता के साथ किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सम्बन्धित जनपद के पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर इस सम्बन्ध में अवगत भी कराया।