Ayodhya

May 28 2024, 17:09

देश के अगले उपप्रधानमंत्री होंगे अमित शाह, वैदिक विश्लेषण के अनुसार

अयोध्या ।अध्यक्ष अयोध्या जी सेवा न्यास/तत्कालीन उपनिदेशक सूचना अयोध्या मण्डल, अयोध्या डा0 मुरलीधर शास्त्री द्वारा मार्डन पूजा/साधना पद्वति-अयोध्या धाम आरेछा धाम, काशी धाम, चित्रकूट धाम, मथुरा धाम की यर्थाथ गाथा नामक पुस्तक का विमोचन विगत 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी के अवसर पर प्रसार भारती के चेयरमेन डाॅ नवनीत सहगल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में श्रीराम जन्म भूमि परिसर में पुस्तक का विमोचन किया गया था।

पुस्तक के माध्यम से अयोध्या की संस्कृति लगभग 496 साल से इस आर्यावर्त के मर्यादा पुरूषोत्तम राम की नगरी में उनके जन्मस्थान पर मंदिर के लिए संघर्ष रहा। इसका परिणाम 9 नवम्बर 2019 को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद हुआ तथा जिसका अंतिम परिणाम श्रीरामलला विराजमान मंदिर का लोकार्पण 22 जनवरी 2024 को हो गया। इस पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, उ0प्र0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की जन्मकुण्डली का वैदिक विश्लेषण किया गया।

जिसमें स्पष्ट उल्लेख है आगामी 04 जून 2024 को लोक सभा चुनाव की मतगणना होगी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा तथा अमित शाह गृहमंत्री के साथ-साथ उप प्रधानमंत्री भी बनेगें क्योंकि लेखक का जन्म दिवस तथा भाजपा का स्थापना दिवस 06 अप्रैल है इसके आधार पर वैदिक ज्योतिष के गृह बता रहे है तथा उत्तर प्रदेश में भाजपा को 50-55 सीटें तथा इंडिया गठबंधन को 25-30 सीटें मिलेंगी।

इस घटनाओं को सामान्य व्यक्ति होने के कारण तथा सूचना विभाग के अधिकारी होने के कारण मुझे नजदीक से देखने का मौका मिला, जिसमें अयोध्या के निर्माण में करोड़ों लोगों का योगदान है पर 108 उन महानुभावों का विशेष योगदान है जो अपने जीवन के समर्पित कर राम आंदोलन को आगे बढ़ाया। हमारी इस पुस्तक में उन महानुभावों का विशेष योगदान रहा। यह पुस्तक 432 पेज की है जिसमें 12 कलर पृष्ठ में फोटो भी संलग्न है।

इस पुस्तक में मुख्य रूप से अयोध्या के विषय में व्यापक रूप से आरेछा धाम में राम के स्थान का व्यापक रूप से काशी धाम में महादेव के स्थान का व्यापक रूप से तथा राम के 11 वर्ष के वनवास में चित्रकूट धाम में निवास का और भगवान राम के अवतार कृष्ण के धाम मथुरा के विशेष पहलुओं का उल्लेख किया गया। इस पुस्तक में परम्परागत रूप से हटकर मार्डन पूजा पद्वति एवं साधना पद्वति का भी उल्लेख किया गया, जिसमें कि कोई भी व्यक्ति पैन्ट सर्ट पहनकर पूजा कर सकता है तथा कैनवास का जूता पहनकर माला भी जब सकता है। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति 24 घंटे में 21600 सांस लेता है और सभी सांस में हंस स्वरूप परमात्मा का ध्यान करता है।

यह पुस्तक मूल रूप से स्वन्तासुखाय है तथा हनुमान जी अयोध्या के अधिपति हनुमान जी एवं गुरूओं को समर्पित है तथा भगवान राम की प्रेरणा से लिखी गयी है इसका सहयोग राशि 641 रूपये है। 641 को अंक दृष्टि से जोड़ेंगे तो कुल 11 होगा, जो परमात्मा को समर्पित है। यह पुस्तक आज ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार से सभी बुक स्टालों पर तथा इसके वितरक श्री अयोध्या जी सेवा न्यास (7518077816), रामलला सदन अयोध्या धाम 2/202 विराटखण्ड गोमती नगर लखनऊ (7080510637), जिला सूचना कार्यालय अयोध्या फतेहगंज में श्री सैनी (8384848733) के पास उपलब्ध है।

मार्डन पूजा/साधना पद्वति नामक पुस्तक में अध्यक्ष अयोध्या सेवा न्यास डा0 मुरलीधर शास्त्री द्वारा वैद्विक, आधुनिक ज्योतिष के आधार पर राजनैतिक महापुरूष यथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुण्डिलियों का विश्लेषण किया गया है। इसके साथ ही इस पुस्तक में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना , डा0 कर्ण सिंह जी, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, न्यायमूर्ति गणों, उपमुख्यमंत्री गणों एवं मंत्री गणों के संदेश एवं लेखक के पूर्व सम्पर्क में रहे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी , चन्द्रशेखर, मुख्यमंत्री जी रहे कल्याण सिंह , मुलायम सिंह जी, राज्यपाल रहे।

मोतीलाल बोरा जी, भाजपा के जाने माने विचारक रहे गोविन्दाचार्य जी के आज के विचारों एवं व्यक्तिगत पत्रों का उल्लेख किया गया है।

आप सभी को ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार की हार्दिक बधाई।

जय जय श्रीराम, जय हनुमान

आपका डा0 मुरलीधर शास्त्री

अध्यक्ष अयोध्या जी सेवा न्यास, रामकोट src="https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/6655c244c2bbe.png">

Ayodhya

May 28 2024, 17:04

भाकियू कार्यकर्ताओं ने नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा किसानों मजदूरों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला अधिकारी महोदय को संबोधित 25 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र को सौंप कर समस्या समाधान करने की मांग की गई । इस दौरान चेतावनी भी दी गई कि यदि 5 जून तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 6 जून 2024 को अधिशासी अभियंता नलकूप के कार्यालय के समक्ष किसान महापंचायत की जाएगी । इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण जनपद के अधिकारी मतलब से अधिक चुनाव के नाम पर व्यस्त हो गए और किसानों मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने करना बंद कर दिए ।

जिसके कारण जनपद का किसान व मजदूर काफी परेशान है, भाकियू जिलाधिकारी अयोध्या को 25 समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग करता है तथा समस्या समाधान न होने की दशा में 6 जून 2024 को अधिशासी अभियंता नलकूप के कार्यालय के समक्ष परिसर में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया है ,राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि जब तक किसानो की एक- एक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक किसान महापंचायत चलती रहेगी।

ज्ञापन देने वालों में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय सचिव के अलावा जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, प्रदेश महासचिव अभय राज ब्रह्मचारी, देवी प्रसाद वर्मा, भागीरथी वर्मा शामिल रहे।

Ayodhya

May 28 2024, 17:03

साकेत महाविद्यालय का परीक्षा बहिष्कार पर सशक्त निर्णय

अयोध्या।अवध विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित कोरी उत्तर पुस्तिकाओं की गाड़ी को केन्द्राध्यक्ष प्रो अनिल कुमार सिंह ने वापस किया । इस अवसर पर उन्होंने उत्तर पुस्तिका लेने से इन्कार किया ।

Ayodhya

May 28 2024, 17:02

स्वास्थ्य जागरूकता के लिए हुआ कार्यक्रम का आयोजन

अयोध्या।स्थानीय हासापुर अयोध्या स्थित झुनझुनवाला पीजी कॉलेज में आज दिनांक 28 मई 2024 को रेडक्रास के तत्वाधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता के लिए कार्यक्रम , अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय पोस्चर और पोस्चरल डिफॉरमेटी था।

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर संजीव सिंह आयुर्वेद चिकित्सक अयोध्या पधार कर अपना व्याख्यान दिया एवं छात्रों को जागरुक करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया ।इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर करुणेश तिवारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के अलावा महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग डॉक्टर रीषा पांडे, डॉक्टर संजीव कुमार शुक्ला डॉ पूर्णिमा तिवारी डॉक्टर सरिता मिश्रा आशा मैम आशुतोष वर्मा एवं पैरा मेडिकल के प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Ayodhya

May 28 2024, 17:02

वीर सावरकर की 141वीं जयन्ती पर हिन्दू महासभा ने किया नमन,सावरकर को मिले भारत रत्न, घोषित हो राष्ट्रपिता

अयोध्या।वीर विनायक दामोदर सावरकर शक्ति के ऐसे पुंज क्रांति के नक्षत्र का चिरंतर ज्योतिपुंज के रुप में प्रतिष्ठित हैं जिनसे एक असीम ऊर्जा ग्रहण कर बिना विचलित हुए हर हिन्दुत्ववादी अपने कर्तव्य पथ पर निरन्तर अग्रसर था है, और हमेशा रहेगा।

उक्त बातें हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पाण्डेय ने वीर सावरकर की 141वीं जयन्ती के अवसर पर पुष्पराज चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कही, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष हिंदू महासभा महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि असाधारण योद्धा, महान साहित्यकार, वक्ता, विद्वान, लेखक समाज सुधारक और एक कुशल संगठनकर्ता के रूप में प्रतिष्ठित है, अधिवक्ता शिवम पांडेय ने कहा कि युवाओं से उनकी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

अधिवक्ता आदर्श मिश्रा ने कहा कि सावरकर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं, नए भारत के निर्माण में सहायक हैं,माल्यार्पण करते हुए सभी वक्ताओं द्वारा सावरकर को भारत रत्न प्रदान करते हुए, अधिकाधिक, संवैधानिक रूप से सावरकर को राष्ट्रपिता की उपाधि प्रदान किए जाने की मांग केंद्र सरकार से की गई, जयन्ती कार्यक्रम में प्रमुख रूप महान्त राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा, अधिवक्ता आदर्श मिश्रा ,अधिवक्ता अजेंद्र पांडेय, अधिवक्ता अशेद्र पांडेय , अधिवक्ता अतुल पाठक, अधिवक्ता शिवम पांडेय, अधिवक्ता शशांक पांडेय, हीरामणि पांडेय आदि मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 27 2024, 18:50

पत्रकार के विरुद्ध दर्ज मुकदमा के संबंध में एसडीएम सोहावल को सौंपा ज्ञापन

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के अर्थर गांव में पशुचर की जमीन पर लगी यूके लिप्टिस के पेड़ को काटे जाने के संबंध में पत्रकार राम सुरेश सिंह बाबा के ऊपर दर्ज मुकदमा के विरोध में यूनियन उत्तर प्रदेश नेशनल जनरललिस्ट यूनियन उत्तर प्रदेश सोहावल अध्यक्ष अशोक मिश्रा की अगुवाई में पत्रकारों ने एक ज्ञापन एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी को सौंपा।

पत्रकारों के ज्ञापन को संज्ञान मे लेते हुए तत्काल नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा तथा थाना प्रभारी पंकज सिंह को मामले की जांच करने का निर्देश दिया।सोहावल अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि बीते कुछ माह पहले अरथर गांव के पशुचर की जमीन पर यूकेलिप्टस के सैकडो पेड काट डाले गये।आरोपितो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने मे बगैर कोई साक्ष्य के पत्रकार राम सुरेश सिंह को हलका लेखपाल ने विपक्षी शिकायत कर्ता के बयान के आधार पर ही आरोपी बनाकर मुकदमा दर्ज कर दिया।

 पीड़ित पत्रकार सिंह ने बताया कि विपक्षी शिकायत कर्ता एक भूमाफिया है। विगत तीन माह पहले संजय गंज ग्राम सभा की करोड़ों रुपए कीमत की जमीन पर कब्जा कर निर्माण करवा रहे थे।जिसकी खबर छापने से निर्माण कार्य नहीं हो सका।हताशा मे विपक्षी द्वारा हल्का लेखपाल की मिली भगत पेड,काटे जाने के जुर्म मे मुजरिम करार देकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया।जिसके विरोध मे साथियो के साथ एसडीएम सोहावल को ज्ञापन सौपा गया है। इस मौके पर गौरव मिश्रा, के के सिंह ,सालिक राम प्रजापति, धर्मेंद्र वर्मा, पवन पटेल ,मो फहीम, पवन वर्मा ,सोहराब खान, संजीव सिंह, शशांक सिंह, प्रदीप कुमार पांडेय,आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Ayodhya

May 27 2024, 18:00

विद्यालय अवधि में शैक्षिक संगठनों के कार्यक्रम में नहीं भाग ले सकेंगे शिक्षक

अयोध्या। जिले के 1792 परिषदीय विद्यालयों के शिक्ष्- एक अब विद्यालय अवधि के दौरान शैक्षिक संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में भाग नहीं ले पाएंगे। उन्हें पूरा फोकस बच्चों की पढ़ाई पर ही करना होगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा की महानिदेशक व राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा की ओर से निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। बताया जाता है कि शिकायतें मिली थीं कि विद्यालय अवधि के दौरान ही टीचर्स, शिक्षक संगठनों के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए चले जाते हैं।

स्कूलों में पहले से ही शिक्षकों की कमी है। ऐसे में शिक्षकों के विद्यालय अवधि के दौरान ही शिक्षकों के कार्यक्रमों में भाग लेने का सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है और कोर्स भी पूरा नहीं हो पाता है। इसी के चलते स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने निर्देश दिया है कि स्कूल अवधि के दौरान शिक्षक संगठनों की ओर से आयोजित होने वाले किसी भी कार्यक्रम या गतिविधि में स्कूल का कोई शिक्षक या कर्मचारी शामिल नहीं होगा। कोई बहुत जरूरी कार्यक्रम है तो मंजूरी लेने के बाद ही कोई उसमें शामिल हो सकता है।

कोर्स पूरा कराने के लिए लगानी होगी एक्स्ट्रा क्लास किसी विद्यालय में यदि किसी कारणवश कोर्स समय से पूरा नहीं हो पाता है तो कोर्स को पूरा कराने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अतिरिक्त क्लास लगवानी होगी। सभी विद्यालयों को बेसिक शिक्षा विभाग के वार्षिक कैलेंडर भी शत-प्रतिशत पूरा करना होगा। बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश के अनुपालन कराने के लिए कहा गया है। स्कूल खुलने के बाद निगरानी की जाएगी।

Ayodhya

May 27 2024, 16:57

रौजागांव चीनी मिल के डीजीएम प्रोडक्सन अंशु रघुवंशी ने लिया जायजा







सोहावल अयोध्या। ग्राम रामपुर ग्रेंट व बड़ागाँव में अंशू रघुवंशी DGM Pro ने Cfa विरेन्द्र कुमार द्वारा किये गए सर्वे कार्य का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उन्होंने खेत का माप एवं प्रजाति का अवलोकन किया । इस अवसर पर डीजीएम श्री रघुवंशी ने मौजूद सभी किसानों से आवश्यक जानकारी लिया और मौजूद सभी गन्ना किसानों को आवश्यक सुझाव भी दिए । इस अवसर पर रौजागांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत मिल के अन्य कई कर्मियो की भी मौजूदगी रही ।

Ayodhya

May 27 2024, 16:55

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 37वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

अयोध्या। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की 37वी पुण्यतिथि प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या में संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार, वकील व समाजसेवी शामिल हुए और सबने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी द्वारा रोपित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रूपी बट वृक्ष आज प्रदेश में संख्या बल पर पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन उभर कर सामने आया है! ऐसे महान आत्मा को शत-शत नमन और श्रद्धांजलि अर्पित की गई! अध्यक्षता देवबक्श वर्मा व संचालन सुनील कुमार सिंह ने किया ।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेश पाठक अध्यक्ष प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या ने कहा कि स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी एक महामानव थे! उन्होंने 1982 में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रूपी नीव डाला उनकी सोच आज चरितार्थ हो रही है! आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का सदस्य बताने में गौरव महसूस हो रहा है उन्हीं की देन है कि आज पत्रकार प्रशासन स्थाई समन्वय समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का एक सदस्य रहता है! उनके द्वारा लगाए गए बट वृक्ष की देखरेख करने की जिम्मेदारी हम लोगों की है! अन्य संगठनों में बिखराव हो रहा है किंतु ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लोग एक जड़ता दिखाते हुए आगे बढ़ रहे हैं ।

देवबक्श वर्मा जिला अध्यक्ष अयोध्या ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी का जन्म पहली जनवरी 1930 को हुआ था और उन्होंने 8 अगस्त 1982 को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रूपी वट वृक्ष को आरोपित किया था जो आज पूरे प्रदेश में ही नहीं कई प्रदेशों में फैल चुका है !उन्होंने पहला सम्मेलन लखनऊ की धरती पर कराया था किंतु दुर्भाग्य की बात है कि 27 मई 1987 को हमें छोड़कर चले गए! उसके बाद संगठन की बागडोग उनके ज्येष्ठ पुत्र सौरभ कुमार ने संभाला और उनके नेतृत्व में आज संगठन आगे बढ़ रहा है! आज हमारी जिम्मेदारी है कि उनके द्वारा आरोपित वट वृक्ष की देखरेख करें और आगे बढ़ाएं! उन्हीं की देन है कि स्थाई समिति में एक सदस्य होता है। विपिन कुमार मिश्रा महामंत्री बार एसोसिएशन अयोध्या फैजाबाद व मंत्री ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कहा कि आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रूपी वट वृक्ष जितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है और एक जुटता दिखा रहा है अन्य संगठनों में उतना ही बिखराव देखने को मिल रहा है! ईश्वर से प्रार्थना है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन दिन दुना रात चौ गुना बढ़ता रहे।

सुनील कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल एक विद्वान, कर्तव्य निष्ठ , शांति प्रिय, ओजस्वी महा मानव थे उनका व्यक्तित्व और कृतित्व अविस्मरणीय है । हृदय राम मिश्र तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के जनक थे! स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी और उन्होंने जो बट वृक्ष लगाया था उन्हीं के बताए पद चिन्हों पर आज हम लोग ऊंचाइयों की तरफ आगे बढ़ रहे हैं । दयाशंकर मौर्य जिला कोषाध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी ने यदि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रूपी बट वृक्ष का रोपण ना किया होता तो आज ग्रामीण पत्रकारों का कोई वजूद ना होता!।

अवध राम यादव जिला महामंत्री ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले चलते हुए बाबू बालेश्वर लाल जी के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए ग्रामीण पत्रकार क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं और खबरों में निष्पक्षता का विशेष ध्यान भी रखा जा रहा है! क्योंकि ग्रामीण पत्रकार संगठन हमेशा लोक कल्याण की बात करता है! विश्वास को कायम रखना पर ही सच्ची श्रद्धांजलि है। श्रद्धांजलि सभा को कृष्ण सिंगर मिश्र , कैलाश बिहारी पाठक, अवधेश प्रताप सिंह, मनोज तिवारी, कुमकुम भाग्य, रामनाथ शर्मा, अशोक कुमार वर्मा, राजेश कुमार पांडे, अवनींद्र कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, कर्मवीर सिंह आदमी संबोधित किया! संबोधित किया और माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।

Ayodhya

May 27 2024, 16:54

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी ने किया नमन

अयोध्या। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलालनेहरू की 59वी पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वेद सिंह तथा संचालन जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने किया।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के योगदान के बिना 21वीं सदी के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती. लोकतंत्र के निर्भीक प्रहरी, उनके प्रगतिशील विचारों ने चुनौतियों के बावजूद भारत के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास को दृढ़ता से आगे बढ़ाया ।

महानगर अध्यक्ष वेद सिंह ने कहा पंडित जवाहरलाल नेहरू की विरासत हमेशा रहेगी । पंडित नेहरू सच्चे समाजवादी और लोकतंत्र के प्रणेता थे । जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा पंडित नेहरू एक महान स्वतंत्रता सेनानी तथा एक दूरदर्शी प्रधानमंत्री थे।वह एक ऐसे लोकतांत्रिक शख्स थे जिन्होंने हमारे गणतंत्र की नींव रखी।

एआईसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला व सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष शीतला पाठक तथा अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामसागर रावत ने कहा स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू दुनिया भर में सम्मानित राजनेता थे ।पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपने सभी उत्तराधिकारियों के अनुसरण के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया।

पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा तथा पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ने कहा कि पंडित नेहरू भारत के विचार और स्वतंत्रता, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और आधुनिकता के उन मूल्यों पर मशाल की तरह प्रकाश डालती रहेगी, जिसके लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से फ्लावर नकवी , राम बहादुर सिंह ,रामेंद्र त्रिपाठी, प्रेम प्रकाश पांडे ,अशोक कुमार राय ,धर्मेंद्र सिंह फास्टर, चंचल सोनकर, राहुल मौर्य, मो आरिफ आदि उपस्थित रहे।