आजमगढ़:-फूलपुर के सहजेरपुर में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा छापेमारी में रेल टिकट आवश्यक उपकरण के मास्टर माइंड गिरफ्तार
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर (आजमगढ़)। रेलवे सुरक्षा बल ने रविवार को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सहजेरपुर में छापा मारकर प्रतिबंधित साफ्टवेयर से रेल ई-टिकट बना रहे जन सेवा केंद्र के संचालक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रेल टिकट के साथ ही आवश्यक उपकरण और हजारों रुपये बरामद हुए हैं।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस.रामकृष्णन के निर्देश पर निरीक्षक अभय कुमार राय द्वारा छापेमारी की गई थी। जानकारी मिली थी कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सहजेरपुर में प्रतिबंधित साफ्टवेयर से रेल टिकट बनाए जा रहे हैं। रविवार को आरपीएफ निरीक्षक अभय कुमार राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय शुक्ला के साथ स्टाफ द्वारा एक प्रतिबंधित साफ्टवेयर से टिकट बनाने में सहजेरपुर स्थित एक सहज जन सेवा केंद्र संचालक की दुकान पर छापा मारा।
संचालक अंकित यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी लोनियाडीह, थाना फूलपुर को पकड़ा गया। वह 3 व्यक्तिगत आईडी से प्रतिबंधित साफ्टवेयर का प्रयोग कर ई-टिकट बना रहा था। सौ से पांच रुपये अतिरिक्त लेकर टिकट बेच रहा था। उसके पास से कुल 21 रेल टिकट बरामद हुए। टिकट का 33 हजार 524 रुपये है। संचालक के पास से टिकट बनाने में प्रयुक्त की गई एक मोबाइल, एक लैपटाप, एक प्रिंटर, प्रतिबंधित साफ्टवेयर सहित अन्य सामान बरामद हुए । रेलवे आरक्षित ई टिकटो का अवैध कारोबार करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया।
आरपीएफ निरीक्षक अभय कुमार राय ने बताया कि जानकारी के अनुसार छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जनसेवा संचालक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से रेल टिकट, मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर 33 हजार से अधिक धनराशि बरामद हुई है। संचालक द्वारा प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेल टिकट का अवैध कारोबार किया जा रहा था।
May 27 2024, 19:17