टेंडर स्कैम में गिरफ्तार् आलमगीर आलम की रिमांड फिर तीन दिनों के लिए बढ़ाई गयी, ED का आरोप नही दे रहे हैँ ठीक से जवाब


रांची। आलमगीर आलम ED के सवालों का गोलमोल जवाब दे रहे हैं। लिहाजा, मंत्री आलमगीर आलम को कोर्ट ने एक बार फिर से ED की रिमांड पर भेज दिया है। टेंडर स्कैम में गिरफ्त में आये आलमगीर आलम की 5 दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद आज उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था। मंत्री आलमगीर आलम की फिर से रिमांड इसलिए मांगी है ताकि कल आईएएस मनीष रंजन के साथ ही उनसे पूछताछ की जा सके। ईडी ने मनीष रंजन को दूसरी बार समन भेज 28 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। आलमगीर आलम की पहले छह दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद जब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, तब उसी दौरान ईडी ने एक डायरी भी कोर्ट के सामने रखी। इसमें कई तरह के कोड वर्ड लिखे हुए थे। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आईएएस मनीष रंजन के साथ बैठा कर सवाल-जवाब किए जाने के बाद कुछ बातें स्पष्ट हो सकती हैं। ईडी ने कोर्ट को बताया कि आलमगीर आलम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। अदालत ने सुनवाई के बाद तीन दिनों की और रिमांड दी है। इस तरह ईडी उनसे पूरे 14 दिनों की रिमांड अवधि में पूछताछ करेगी। मंत्री आलमगीर आलम को पहली बार ईडी ने छह दिनों की रिमांड में लिया। इसके बाद पांच दिनों की रिमांड में लेकर पूछताछ की। अब फिर से तीन दिन की रिमांड पर कोर्ट ने भेजा है।
सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस लेने के बाद हेमंत सोरेन ने पुन: हाईकोर्ट में की जमानत के लिए याचिका दायर


झा. डेस्क हेमंत सोरेन ने ED की कार्रवाई और गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। 21-22 मई को सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई की थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जताई कि सोरेन की ओर से फाइल की गई पिटिशन में इस फैक्ट को छिपाया गया कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की स्पेशल कोर्ट संज्ञान ले चुकी है। जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अब झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। इसके पहले 22 मई को उन्होंने ED की कार्रवाई और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बाद वापस ले ली थी। हाईकोर्ट में सुनवाई के बीच JMM नेता पहुंचे थे सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसी बीच, हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और जमानत देने का आग्रह किया। हेमंत सोरेन के वकील और ED के वकील की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जताई कि सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने केस से जुड़े तथ्य छुपाए हैं। इसलिए जज ने कहा कि वह याचिका को खारिज करने जा रहे हैं। इस पर कपिल सिब्बल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए याचिका वापस लेने की अनुमति देने का आग्रह किया। कोर्ट ने उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी। रांची की स्पेशल PMLA (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट ने 13 मई को हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सोरेन की ओर से दाखिल जमानत याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ जिस 8.86 एकड़ जमीन पर कब्जे का आरोप लगाते हुए ईडी ने कार्रवाई की है, उससे संबंधित एक भी दस्तावेज ED के पास नहीं है। यह झारखंड की सीएनटी के तहत भुईंहरी नेचर की जमीन है, जो किसी भी हाल में किसी व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।
झारखंड के संथाल परगना में राष्ट्रीय नेताओं का जमघठ,आज राजमहल में राजनाथ सिंह तो कल दुमका में पीएम मोदी करेंगे सम्बोधित,30 को आएंगे राहुल गांधी"


झारखंड डेस्क

झारखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में संताल परगना की 3 सीटों पर चुनाव होना है. गोड्डा, दुमका व राजमहल में एक जून को मतदान है. अब इन सीटों पर जीत के लिए राष्ट्रीय नेताओं के जमघट लग गयी है।

सभी पार्टियों ने अब संताल परगना में पुरा जोर लगा दिया है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के बड़े नेता व स्टार प्रचारक संताल परगना पहुंच रहे हैं.

28 मई को पीएम मोदी करेंगे सीता सोरेन के लिए सभा

नरेंद्र मोदी एक बार फिर 28 मई को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में दुमका एयरपोर्ट मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी झारखंड में 6 चुनावी सभा कर चुके हैं.

30 मई को कांग्रेस के राहुल गांधी पहुंचेंगें दुमका

इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व स्टार प्रचारक राहुल गांधी 30 मई को दुमका पहुंचेंगे. इससे पहले राहुल गांधी झारखंड के चाईबासा और गुमला के बसिया में जनसभा कर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 मई को देवघर में 3 चुनावी सभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे.

 आज राजमहल में करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी संताल परगना में चुनावी जनसभा करेंगे. उनकी सभा सोमवार (27 मई) को राजमहल में होगी. झारखंड राज्य के प्रमुख नेताओं की भी जनसभाएं संताल परगना में होंगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व अन्य नेता संताल परगना में जगह-जगह प्रचार अभियान चलाएंगे.

इधर, स्ट्रांग रूम सील, कैमरे की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि छठे चरण के मतदान के बाद सभी ईवीएम स्क्रूटनी के बाद स्ट्रांग रूम में सील कर दिये गये हैं. स्ट्रांग रूम त्रिस्तरीय सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं. उन्होंने कहा कि छठे चरण का मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा.

रेमल का दहशत! बंगाल के साथ झारखंड मे भी प्रभाव ,आज संथाल और कोल्हान में 50-60 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवा कई जगह भारी बारिश"

*

झारखंड डेस्क

बंगाल की खाड़ी से उठी रेमल चक्रवाती तूफान से प्रभावित क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।इसका असर बंगाल में सबसे ज्यादा पड़ेगा।ज़्यदा प्रभावित क्षेत्रों मे संथालपरगना भी है।

इस् तूफान का असर झारखंड को लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 27 मई को इसका सबसे अधिक असर संताल परगना और कोल्हान के जिलों में रहेगा.

 झारखंड मे बादल छाए रहेंगे

भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, 26 मई को आधी रात के बाद तूफान बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के सागरद्वीप में तट से टकराया. इसके असर से सोमवार को पूरे राज्य में बादल छाये रहने का अनुमान है.

50-60 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

कोल्हान प्रमंडल और संताल परगना प्रमंडल में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकतीं हैं. यहां बारिश भी हो सकती है. राजधानी रांची व आसपास के इलाकों में 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका जताई गई है.

कोलकाता और आसपास होगी भारी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ ने प्रचंड रूप अख्तियार कर लिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों और कोलकाता व आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना जताई है.

जानिये बंगाल के कौन जिला होंगे प्रभावित..?

विभाग ने बताया कि ‘रेमल’ के तटों पर पहुंचने पर 110 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और उनका वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा, जिससे कोलकाता, हावड़ा, हुगली और पूर्व मेदिनीपुर जिले प्रभावित होंगे.

 बंगाल के कुछ जगह लोकल ट्रेनें किया गया रद्द

चक्रवात को देखते हुए पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने एहतियात के तौर पर दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटीय जिलों में कई ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गईं हैं. कोलकाता हवाई अड्डे से रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित है. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों क्षेत्रों में आने-जाने वाली कुल 394 उड़ानों का संचालन सोमवार दोपहर तक नहीं होगा.

आज रद्द रहेगी रांची-कोलकाता विमान सेवा

रेमल के असर को देखते हुए सोमवार को कई फ्लाइट्स रद्द रहेंगी. रांची से कोलकाता के लिए इंडिगो की तीन फ्लाइट उड़ान भरती है. फ्लाइट संख्या 6ई2332 रांची-कोलकाता, सुबह 9:30 बजे, फ्लाइट संख्या 6ई6893 रांची-कोलकाता दोपहर 12:25 बजे, फ्लाइट संख्या 6ई7325 कोलकाता-रांची रात 9:15 बजे उड़ान भरती है. सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि रविवार को एकोलकाता-रांची के बीच विमान सेवा रद्द रही.

मरासिल्ली पहाड़ पर रहने वाले नागा साधु को जहरीले सांप को काटने से हुई मौत



रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के राजा उलातू के उनीडीह स्थित शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ पर रहने वाले नागा साधु शनिवार की रात जमीन पर सो रहे थे। इसी दौरान बाएं हाथ की वाली उंगली में जहरीले सांप ने काट लिया। इसकी वजह से महंत लाल गिरी की मौत हो गई। बता दें कि नामकुम के मरासिल्ली पहाड़ को शिवलोक धाम के नाम से जाना जाता है। कार्तिक को बुलाया… शनिवार की रात शिवलोक धाम में बने कमरे में जमीन पर बिस्तर बिछाकर सो गए थे। रात 3 बजे उनकी हालत बिगड़ने पर उन्होंने पहाड़ के नीचे दुकान चलाने वाले कार्तिक को फोन किया। कहा कि तबीयत ठीक नहीं लग रही है। सांप ने काट लिया है। जल्दी आओ। कार्तिक एक अन्य साथी को लेकर पहाड़ पर चढ़ रहा था। तभी रास्ते में महंत लाल गिरी मिले। आनन-फानन में कार्तिक उन्हें लेकर राजाउलातू चौक पहुंचा। झाड़-फूंक शुरू होने से पहले ही साधु गिर गए। वहीं उनकी मौत हो गई। कमरे में मिला जहरीला सांप घटना की सूचना मिलने पर ट्रस्ट के सदस्य एवं स्थानीय लोग पहाड़ पर पहुंचे। उन्होंने महंत लाल गिरी के कमरे की जांच की, तो उसमें एक जहरीला सांप मिला। इस सांप को सांप पकड़ने वाले स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं मामले की जांच शुरू कर दी। अंतिम दर्शन के लिए जुटे लोग घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में मातम पसर गया। साधु को मानने वाले लोग दूर-दूर से उनके अंतिम दर्शन के लिए शिवलोक धाम पहुंचे। साधु को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए आ रहे लोगों ने उनके शव पर फूल-माला भी चढ़ाए।
वोट देने जा रहे व्यक्ति के पत्नी की रास्ते में हुई मौत ,पति ने अपने पत्नी के शव को घर पहुंचाया और फिर केंद्र पर जाकर किया मतदान


छठे राउंड के लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड से एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपको हैरान कर देगी। दरअसल, शफीक अहमद नाम का एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ वोट डालने जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में ही पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद शफीक ने शव को वापस घर पहुंचाया और खुद वोट डालने के लिए निकल गया। इस घटना की पूरे इलाके में खूब चर्चा है। रांची की कांग्रेस प्रत्याशी भी शफीक से मिलने उसके घर पहुंची पत्नी की रास्ते में हुई अचानक मौत दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान रांची में लोकतंत्र के महापर्व के प्रति समर्पण की मिसाल देखने को मिली। शहर के पुंदाग (दीपा टोली) स्थित फातिमा नगर निवासी शफीक अहमद पत्नी शाहिना परवीन फातिमा नगर स्थित ज्ञान सिंधु विद्या मंदिर स्थित बूथ संख्या-208 पर मतदान करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में ही शफीक अहमद की पत्नी शाहिना परवीन गिर गईं और मौके पर ही उनका निधन हो गया। पति नही खोया हौसला,शव घर पहुंचा कर फिर किया जाकर मतदान अचानक हुए इस हादसे से शफीक अहमद घबरा गए। पर उन्होंने हौसला नहीं खोया। अपनी पत्नी के शव को पहले घर पहुंचाया और वहां अपने परिजनों को पूरी जानकारी देकर बताकर मतदान करने की ठानी। बाद वह मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला। कांग्रेस उम्मीदवार उसके घर पहुच कर दिया संत्वाना इस घटना की जानकारी कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को मिली। इसके बाद वह फातिमा नगर जाकर शफीक अहमद और उनके परिजनों से मिलीं एवं शोक जताया। यशस्विनी सहाय ने कहा कि यह लोकतंत्र के महापर्व के प्रति समर्पण की मिसाल है। अहमद ने लोकतंत्र में चुनाव के महत्व को अहमियत देते हुए पहले मतदान करने का निर्णय लिया, यह अत्यंत सराहनीय है।
झारखंड सीआईडी ने साइबर क्राइम से जुड़े 3 अपराधी को अलग अलग राज्यों भी किया गिरफ्तार,जानिये क्या है पुरा मामला...?"


झारखंड डेस्क

झारखंड के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक महिला सहित तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधियों में महाराष्ट्र निवासी पाल प्रदीप मनीराम, पश्चिम बंगाल निवासी अजय कुमार और झारखंड की एक महिला शामिल है।

डीएसपी नेहा बाला ने शनिवार को बताया कि इस सम्बन्ध में साइबर थाने में तीन मई को संजीव कुमार ने मामला दर्ज कराया गया था। दर्ज मामले में बताया गया था कि व्हाट्सएप के माध्यम से उनसे सम्पर्क किया गया। इसके बाद एक लिंक भेज कर पैसे को 10 गुना करने का लालच देकर 96.2 लाख रुपये साइबर अपराधियों ने अवैध हस्तांतरण करते हुए ठगी कर ली।

 व्हाट्सएप पर भेजे गये लिंक के माध्यम से निवेश करवाने के लिए संजीव कुमार को अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डालने को बोला गया।

डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच करते हुए सीआईडी ने वेबसाइट के टेक्निकल एनालिसिस को खंगाला। जांच के दौरान पता चला यह चाइना का है। वहीं, ट्रांजेक्शन के आईपी का सर्वर जापान, हांगकांग और चाइना में पाया गया। जांच आगे बढ़ी, तो इसके तार पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और झारखंड से जुड़े मिले। सीआईडी ने स्थानीय पुलिस की मदद से तीनों राज्य से 

 आरोपित को गिरफ्तार किया। उनके पास से 15 अलग-अलग बैंकों के खाते, छह मोबाइल, कॉरपोरेट खाता से लिंक्ड पांच सिम कार्ड, नौ चेकबुक, कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग क्रिडेंशियल्स और व्हाट्सएप चैट सहित कई चीजें जब्त की गयीं।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि अपराधियों ने आईसीआईसीआई के एक बैंक अकाउंट से 10 दिन में 4 करोड़ 67 लाख 3088 रुपये क्रेडिट किया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में इस बैंक खाते के विरुद्ध करीब 10 राज्यों की 13 शिकायतें दर्ज हैं।

01 से 03 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार हैं:






32 गिरिडीह 58.35%

33 डुमरी 60.89%
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.13% मतदान, बंगाल में 54.80% मतदान, दिल्ली में 34.37% तो UP में 37.23% वोटर्स ने डाला वोट


*दोपहर 1 बजे तक झारखंड में अनुमानित मतदान 42.54%* *विधानसभावार अनुमानित वोटर टर्न आउट* *रांची लोकसभा - 41.83%* हटिया - 40.00% ईचागढ़ - 54.87% कांके - 40.11% खिजरी - 42.11% रांची - 34.10% सिल्ली - 44.75% ---------- *धनबाद लोकसभा - 39.83%* बोकारो - 35.10% चंदनकियारी - 44.45% धनबाद - 36.79% झरिया - 38.67% निरसा - 43.86% सिंदरी - 44.97% ----------- *जमशेदपुर लोकसभा - 43.44%* बहरागोड़ा - 51.67% घाटशिला - 49.16% पूर्वी जमशेदपुर - 36.15% पश्चिमी जमशेदपुर - 37.41% जुगसलाई - 44.27% पोटका - 46.55% ----------- *गिरिडीह लोकसभा - 45.82%* बाघमारा - 42.83% बेरमो - 42.04% डुमरी - 50.07% गिरिडीह - 50.44% गोमिया - 45.54% टुंडी - 44.25% *सरायकेला-खरसावां* *मतदान की तिथि - 25 मई 2024* *(समय:- 03:00 PM)* 08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत:- 68.56%*
झारखंड में लोगों में उत्साह देखिए विभिन्न स्थलों पर समयानुसार जानिए वोट प्रतिशत क्या
*
सरायकेला-खरसावा के रांची लोकसभा क्षेत्र के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत:- 35.16% *09 से 11 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार हैं:-* 32 गिरिडीह 31.11% 33 डुमरी 31.05% *4 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.80 प्रतिशत वोटिंग* मंत्री बन्ना गुप्ता। जागरण सुबह नौ बजे तक 11.74 प्रतिशत मतदान झारखंड में चार सीटों पर सुबह नौ बजे तक 11.74 प्रतिशत मतदान हुआ। रांची में 12.19 प्रतिशत, धनबाद में 11.75 प्रतिशत, जमशेदपुर में 10.05 प्रतिशत तथा गिरिडीह में 12.91 प्रतिशत मतदान सुबह नौ बजे तक हुआ है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में काफी संख्या में लोग मतदान के लिए बूथ तक पहुंच रहे हैं। सुबह 9:00 बजे तक रांची संसदीय क्षेत्र के हटिया विधानसभा क्षेत्र में 13 प्रतिशत, इचागढ़ में 15.34 प्रतिशत, कांके में 11 प्रतिशत, खिजरी में 11.76 प्रतिशत, रांची में 10.45 प्रतिशत सिल्ली में 12.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह धनबाद संसदीय क्षेत्र के बोकारो विधानसभा क्षेत्र में 10.75 प्रतिशत, चंदनक्यारी में 11.95, धनबाद में 10.80, झरिया में 11.63, निरसा में 13.38 तथा सिंदरी में 13.03 प्रतिशत मतदान हुआ है।