Azamgarh

May 26 2024, 19:55

आजमगढ़ ।अहरौला में अलग अलग सड़क हादसा में एक युवक और एक महिला की मौत ,3 घायल ,परिजनों मचा में कोहराम

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । जिले अहरौला थाना क्षेत्र में राजाराम नगर बाजार के पास और पांति नहर के पास रविवार को अलग अलग सड़क हादसा में बाइक चालक युवक और बाइक सवार महिला की मौत हो गयी । सड़क हादसा में 3 लोग घायल हो गए । घायलों को अस्पताल ले जाया गया ,जहाँ डॉक्टरों ने बाइक चालक युवक और बाइक सवार महिला को मृत घोषित कर दिया । मौत से दोनो परिवारो के परिजनों में कोहराम मच गया ।

मृतक मनीष कुमार 18 वर्ष पुत्र रामप्यारे थाना अहरौला ,ग्राम सजनी गाँव का निवासी है। अपने माँ-बाप की  इकलौती संतान था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना में घायल प्रिंस 12वर्ष, अंशु 8वर्ष का इलाज फूलपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है ।

थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे का कहना है कि परिजनों के कहने पर शव का पोस्टमार्टम नही कराया गया है । पंचनामा बनाकर मृतक के शव को परिजनों को सौप दिया गया है ।

आजमगढ़ जिले अहरौला थाना के पांती गांव स्थित नहर के पास रविवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे दूसरी बाइक अनियंत्रित हो गई। इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बहन को मृत घोषित कर दिया। बहन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महराजगंज कोतवाली के नरोत्तमपुर निवासिनी कुसुम (35) इन दिनों अपने मायके अहरौला थाना के टिकुरिया गांव आई थी। रविवार की सुबह वह अपने भाई विक्की 18 वर्ष के साथ बाइक से ससुराल जाने के लिए निकली। बाइक सवार भाई-बहन पांती गांव के पास ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने में बाइक अनियंत्रित हो कर पलट गई। इस हादसे में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अहरौला ले गई। जहां डॉक्टरों ने कुसुम को मृत घोषित कर दिया। वहीं विक्की का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Azamgarh

May 25 2024, 20:46

आजमगढ़ : आजमगढ़ में 56•07 और लालगंज लोकसभा में 54 •14 प्रतिशत हुआ मतदान

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । आजमगढ़ में 56•07 और लालगंज लोकसभा में 54 •14 प्रतिशत मतदान हुआ है । दोनो लोकसभा में मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया ।

सुबह के समय मतदाताओं की लंबी कतारें लग गयी । दोपहर के बाद शाम 6 बजे तक मतदान की गति धीमी हो गयी । मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया ।

मतदान सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारी और कर्मचारी लगे रहे । डीएम ,कप्तान ,कमिश्नर और आई जी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चक्रमण करते रहे ।

सुरक्षा की दृष्टि से सीओ फूलपुर अनिल कुमार बर्मा ,कोतवाल शशिचन्द चौधरी,थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह ,दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह क्षेत्र में पुलिस बल ,पीएसी एवं बीएसएफ के जवानों के साथ चक्रमण करते रहे । मतदान सम्पन्न होने के प्रशासन ने राहत की सांस लिया ।

उपजिलाधिकारी फूलपुर श्यामप्रताप सिंह ने बताया कि तहसील के 348 बूथों पर कुल 55 •7 प्रतिशत मतदान हुआ है ।

Azamgarh

May 25 2024, 19:13

*आजमगढ़::मण्डलायुक्त व आईजी ने भ्रमणशील रहकर किया विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़-मण्डलायुक्त मनीष चौहान व आईजी अखिलेश कुमार ने जनपद के 68-लालगंज एवं 69-आजमगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को मतदान के दौरान भ्रमणशील रहकर विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया और शांति व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान सभी मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होता पाया गया, किसी भी मतदेय स्थल पर कोई शिकायत नहीं हुई। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त चौहान ने मतदान केन्द्रों पर पेयजल व्यवस्था, विकलांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मुहैया कराई गयी सुविधाओं आदि को भी देखा। उन्होंने पोलिंग एजेण्टों को निर्धारित स्थल पर ही बैठने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि मतदान प्रक्रिया में तेजी के साथ ही निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाये रखना सुनिश्चित किया जाय।

भ्रमण के दौरान आईजी अखिलेश कुमार ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मिकों निर्देशित किया कि सतर्क नजर रखी जाय, किसी भी दशा में अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन के पास मतदान केन्द्र कम्पोजिट विद्यालय पर एक गैर जनपद से तैनात पुलिसकर्मी की मुस्तैदी में कमी मिलने पर फटकार लगाते हुए ड्यूटी अनुशासित ढंग से पूरी सतर्कता के साथ किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सम्बन्धित जनपद के पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर इस सम्बन्ध में अवगत भी कराया।

Azamgarh

May 24 2024, 20:25

मदर्स प्राइड स्कूल में पूल पार्टी और फायरलैस कुकिंग के साथ समर कैंप का समापन किया गया

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में पूल पार्टी और भेलपुरी मेकिंग के साथ समर कैंप का समापन हुआ। पूल पार्टी का आरंभ बच्चों ने रेन डांस के साथ किया और सभी बच्चों ने रंग बिरंगे छाता लेकर पानी में खूब मस्ती की। बच्चों ने एक दोस्त दूसरे के साथ रेन डांस का मजा लिया । और एक दूसरे के साथ सुंदर-सुंदर तस्वीर खिंचवाई।

इसी के साथ स्कूल में फायरलेस कुकिंग एक्टिविटी भी कराई गई। इसमें सभी बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और भेलपुरी बनाना सिखा सभी बच्चों ने बाद में भेलपुरी का आनंद उठाया । भेलपुरी सभी बच्चों को बहुत पसंद आई । इस आयोजन में स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर रिंकू एस गोयल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में आपसी मेलजोल बढ़ाते हैं और बच्चों का तनाव दूर करते हैं।

पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए इस तरह के आयोजन उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा करते हैं और उनको जीवन का आनंद लेना सिखाते हैं। इस समर कैंप का शुभारंभ आर्ट एंड क्राफ्ट से हुआ और इसमें बच्चों को योग मूवी टाइम स्टोन डेकोरेशन और भी बहुत सारी चीज सिखाई गई। इसमें सभी इस बच्चों ने बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिया और सभी कार्यक्रमों और एक्टिविटी को अच्छे से इंजॉय किया। आज पूल पार्टी के साथ समर कैंप का समापन किया गया।

Azamgarh

May 24 2024, 20:24

आजमगढ़ : गौतम बुद्ध जनकल्याण सेवा संस्थान चमावा के द्वारा मनायी गयी बुद्ध पूर्णिमा की जयंती

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर बृहस्पतिवार की शाम गौतम बुद्ध जनकल्याण सेवा संस्थान चमावा

में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान लोगो ने गौतम बुद्ध के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम स्थल पर बुद्ध वंदना का भी आयोजन किया गया। संस्था के प्रबंधक सिकंदर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। उसी दिन बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। वह हमेशा सत्य अहिंसा के करुणा के बारे में लोगों को जागरूक करते रहे। बुद्ध दया के सागर थे।

उन्होंने बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार एवं शिक्षा को बढ़ाने के लिए संकल्प लिया था। संचालन सचिव कविता मौर्य ने किया। इस मौके पर सुनीता मौर्य, राजेश, शिवचंद, खुशबू सिंह, गायत्री, आलोक, वीरेंद्र, राजधारी, अरुण कुमार, वसुंधरा, नागेंद्र, गोपाल सुवेदी, रमेश, आदि लोग थे।

Azamgarh

May 24 2024, 19:49

आजमगढ़ : बहाउद्दीपुर मोड़ से अवैध असलहा व कारतूस के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार ,न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ ।फूलपुर कोतवाली के बहाउद्दीपुर मोड़ से अवैध असलहा व कारतूस के साथ अभियुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है । फूलपुर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया ।

24 मई को उपनिरीक्षक फूलपुर रज्जन द्विवेदी थाना फूलपुर पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे ,इसी दौरान बहादुद्दीनपुर मोड़ के पास अभियुक्त शनि कुमार लोना पुत्र सुन्दर लोना निवासी ग्राम लाभापार थाना जमालपुर जनपद अम्बेडकरनगर को सुबह गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने अभियुक्त के पास एक तमंचा और एक जिन्दा कारतुस बरामद किया है ।

कोतवाल फूलपुर शशिचन्द चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि तमंचा कारतुस के साथ गिरफ्तार अभियुक्त की न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया ।

Azamgarh

May 24 2024, 19:48

आजमगढ़ : मिल्कीपुर अंडर के पास पिकअप के चपेट बाइक सवार राजगीर की मौत , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा,परिजनों में मचा कोहराम

मीना यादव ,पवई (आजमगढ़) जिले के un पवई थाना के मिल्कीपुर अंडर के पास पिकअप के चपेट में आने बाइक सवार राजगीर की मौत हो गयी । जबकि बाइक चालक बाल बाल बच गया ,उसे मामुली चोटे आयी हैं । बाइक सवार मृतक के शव को पवई पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया । मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है । 

 

 बीती रात्रि साढ़े दस बजे पवई थाना के मिल्कीपुर अंडर के पास पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार इन्द्रेश यादव 28 वर्ष पुत्र शोभनाथ ग्राम पुरारामजी थाना अहरौला की सड़क हादसा में मौत हो गयी ।  

जबकि बाइक चालक प्रेम चंद यादव पिता रामधनी यादव को मामुली चोटे आयी ,जो बाल बाल बच गया । दोनो साथ मे लखनऊ में राजगीर का काम करके आ रहे थे । 

 राजगीर इन्द्रेश यादव की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । मृतक 3 भाइयों दूसरे नम्बर के थे । मृतक के पास लड़की एकांशी 5 वर्ष और अथर्व 3 वर्ष का पिता है । माँ गीता और पत्नी एकता का रोरो कर बुरा हाल हो गया है । थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Azamgarh

May 24 2024, 19:44

आजमगढ़:-भारी मतों से जीतेंगी नीलम सोनकर: अजय नरेश यादव

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। लोकसभा चुनाव के अंतिम दिनों में जहां सभी पार्टीयों के छोटे और बड़े नेताओं ने रैलियों के माध्यम से मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में रिझाने के काम किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं पूर्व राज्यपाल मध्यप्रदेश रामनरेश यादव के पुत्र भाजपा नेता अजय नरेश यादव ने पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए लगातार घर घर जाकर लगे रहे।

लोकसभा क्षेत्र लालगंज से बीजेपी ने पूर्व सांसद नीलम सोनकर को प्रत्याशी बनाया है। अजय नरेश यादव जब से पार्टी की सदस्यता लिए है तभी से क्षेत्र में लगातार पार्टी के समर्थन में प्रचार प्रसार करते रहे। उन्होंने ने प्रत्याशी को जिताने के लिए घर घर जाकर समर्थन की अपील करते रहे। उनके प्रचार के तरीके से विपक्षियों में खलबली मची रही। क्षेत्रीय मतदातओं की मानें तो अजय नरेश यादव के चुनाव प्रचार में उतरने से भाजपा की जीत की राह आसान हो गयी है।

इस बारे में जब अजय नरेश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरा करने में पूरी ताकत से लगा हूँ। जनता के रुझान से भरोषा है कि नीलम सोनकर भारी मतों से जीतकर नए संसद भवन जाएंगी। हम लोग 400 से अधिक सीटें जीतेंगे। माननीय मोदीजी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगे।

Azamgarh

May 24 2024, 16:04

आजमगढ़:श्री रुद्र महायज्ञ अंधौरी (पंचायत भवन) का हवन पूर्णहुति और श्रीरामकथा का समापन हुआ

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़।श्री रुद्र महायज्ञ निजामाबाद तहसील के रानी की सराय के निकट अन्धौरी (पंचायत भवन) चड़ई गांव से होते हुए मोतीगंज बाजार ( तमसा नदी) 15 में से चल रही थी कथा आज कथा का समापन हुआ। सब लोग हवन कुंड में नवग्रह आवह्ती बारी-बारी से ग्राम वासियों ने दिया । हजारों की संख्याओं में क्षेत्र वासियों ने मंडप के चारों तरफ परिक्रमा किया अपने मनोकामना को पूर्ण करने के लिए और क्षेत्र की हर समस्या का समाधान और समस्या का निवारण इस यज्ञ से परिपूर्ण होता है ।

ग्राम सभा अंधौरी द्वारा आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ 15 मई को अनुष्ठान चला रहा था ।आज 23 मई को हवन पूर्णाहुति हुआ और श्री राम कथा का अंतिम दिन । यज्ञचार्य पंडित श्री दिवाकर तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रानी की सराय से 1 किलोमीटर और निजामाबाद से 3 किलोमीटर दूर के अन्धौरी गांव में 15 मई से श्री रूद्र महायज्ञ व श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है।आज कथा का समापन 23 मई को हुआ। जबकि भंडारा 26 मई को आयोजित किया जायेगा । कार्यक्रम के आयोजक गुलाब सिंह ने बताया कि बड़ी सौभाग्य की बात है आज हमारे ग्राम सभा में श्री रुद्र महायज्ञ का हवन यज्ञ संपन्न हुआ।

इसमें सभी छोटी-छोटी बच्चियों और हजारों की संख्या में माता और बहनों ने ,समस्त ग्राम वासी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक यशवंत सिंह,अध्यक्ष अजीत सिंह, मुन्नीलाल सिंह उपाध्यक्ष, अखिलेश सिंह कोषाध्यक्ष, अमरेंद्र सिंह व्यवस्थापक ,गुड्डू सिंह व्यवस्थापक, संजय सिंह, कन्हैया सिंह, अखिलेश सिंह, समस्त क्षेत्रवासी और ग्रामवासी मौजूद थे।

Azamgarh

May 23 2024, 19:13

आजमगढ़ : मनरा के पास हिस्ट्रीशीटर एवं अन्तर्जनपदीय बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल पुलिस हिरासत में ,एक अन्य सहयोगी गिरफ्तार किया,एक मौके से फरार ,

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मनरा के पास से हिस्ट्रीशीटर और अन्तर्जनपदीय बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, एवं सहयोगी गिरफ्तार को पुलिस ने किया है।

बदमाश के पास से अवैध 2 तमंचा, 3 खोखा, 3 जिन्दा कारतूस, 1 मोटर साइकिल और लूट की मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है । घायल बदमाश के खिलाफ कुल 16 मुकदमे बिभिन्न थानों में दर्ज हैं ।

बुधवार देर रात्रि में सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर शशिचन्द चौधरी पुलिस बल द्वारा मनरा गाँव के पास पहुंचे ।

एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। नजदीक आने पर मोटर साइकिल सवारो को टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया गया । परन्तु मोटर साइकिल सवार अचानक पुलिस बल को देखकर अपनी मोटरसाइकिल को तीव्रता से पीछे सरायमीर की तरफ मोड़कर भागने के प्रयास में फिसलकर गिर गये तथा झाड़ियों के पीछे छिपकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे। पुलिस बल द्वारा बदमाशों को पर्याप्त चेतावनी के बाद आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश के बायें पैर में गोली लगी ।

1 बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ,और 1 बदमाश अंधेरा का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया।

घायल बदमाश की पहचान रमेश नोना पुत्र आशाराम साकिन शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर तथा गिरफ्तार बदमाश की पहचान दिवाकर पुत्र पप्पू साकिन टेऊंगा थाना फूलपुर के रूप मे हुयी है । मौके से 2 देशी तमंचा, 3 खोखा कारतूस, 3 जिन्दा कारतूस ,लूट की एक मोबाइल फोन ,1 मोटर साइकिल पुलिस ने बरामद कर लिया ।

फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने गुरुवार को बताया कि मुठभेड़ घायल बदमाश रमेश नोना हिस्ट्रीशीटर है उसके खिलाफ जनपद आजमगढ़, जौनपुर व अम्बेडकर नगर में कुल 16 मुकदमें पंजीकृत है । एवं अभियुक्त दिवाकर के विरूद्ध जनपद में कुल 2 मुकदमें पंजीकृत है।