आजमगढ़ : मनरा के पास हिस्ट्रीशीटर एवं अन्तर्जनपदीय बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल पुलिस हिरासत में ,एक अन्य सहयोगी गिरफ्तार किया,एक मौके से फरार ,
सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मनरा के पास से हिस्ट्रीशीटर और अन्तर्जनपदीय बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, एवं सहयोगी गिरफ्तार को पुलिस ने किया है।
बदमाश के पास से अवैध 2 तमंचा, 3 खोखा, 3 जिन्दा कारतूस, 1 मोटर साइकिल और लूट की मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है । घायल बदमाश के खिलाफ कुल 16 मुकदमे बिभिन्न थानों में दर्ज हैं ।
बुधवार देर रात्रि में सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर शशिचन्द चौधरी पुलिस बल द्वारा मनरा गाँव के पास पहुंचे ।
एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। नजदीक आने पर मोटर साइकिल सवारो को टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया गया । परन्तु मोटर साइकिल सवार अचानक पुलिस बल को देखकर अपनी मोटरसाइकिल को तीव्रता से पीछे सरायमीर की तरफ मोड़कर भागने के प्रयास में फिसलकर गिर गये तथा झाड़ियों के पीछे छिपकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे। पुलिस बल द्वारा बदमाशों को पर्याप्त चेतावनी के बाद आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश के बायें पैर में गोली लगी ।
1 बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ,और 1 बदमाश अंधेरा का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया।
घायल बदमाश की पहचान रमेश नोना पुत्र आशाराम साकिन शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर तथा गिरफ्तार बदमाश की पहचान दिवाकर पुत्र पप्पू साकिन टेऊंगा थाना फूलपुर के रूप मे हुयी है । मौके से 2 देशी तमंचा, 3 खोखा कारतूस, 3 जिन्दा कारतूस ,लूट की एक मोबाइल फोन ,1 मोटर साइकिल पुलिस ने बरामद कर लिया ।
फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने गुरुवार को बताया कि मुठभेड़ घायल बदमाश रमेश नोना हिस्ट्रीशीटर है उसके खिलाफ जनपद आजमगढ़, जौनपुर व अम्बेडकर नगर में कुल 16 मुकदमें पंजीकृत है । एवं अभियुक्त दिवाकर के विरूद्ध जनपद में कुल 2 मुकदमें पंजीकृत है।
May 24 2024, 20:24