Azamgarh

May 24 2024, 19:48

आजमगढ़ : मिल्कीपुर अंडर के पास पिकअप के चपेट बाइक सवार राजगीर की मौत , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा,परिजनों में मचा कोहराम

मीना यादव ,पवई (आजमगढ़) जिले के un पवई थाना के मिल्कीपुर अंडर के पास पिकअप के चपेट में आने बाइक सवार राजगीर की मौत हो गयी । जबकि बाइक चालक बाल बाल बच गया ,उसे मामुली चोटे आयी हैं । बाइक सवार मृतक के शव को पवई पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया । मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है । 

 

 बीती रात्रि साढ़े दस बजे पवई थाना के मिल्कीपुर अंडर के पास पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार इन्द्रेश यादव 28 वर्ष पुत्र शोभनाथ ग्राम पुरारामजी थाना अहरौला की सड़क हादसा में मौत हो गयी ।  

जबकि बाइक चालक प्रेम चंद यादव पिता रामधनी यादव को मामुली चोटे आयी ,जो बाल बाल बच गया । दोनो साथ मे लखनऊ में राजगीर का काम करके आ रहे थे । 

 राजगीर इन्द्रेश यादव की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । मृतक 3 भाइयों दूसरे नम्बर के थे । मृतक के पास लड़की एकांशी 5 वर्ष और अथर्व 3 वर्ष का पिता है । माँ गीता और पत्नी एकता का रोरो कर बुरा हाल हो गया है । थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Azamgarh

May 24 2024, 19:44

आजमगढ़:-भारी मतों से जीतेंगी नीलम सोनकर: अजय नरेश यादव

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। लोकसभा चुनाव के अंतिम दिनों में जहां सभी पार्टीयों के छोटे और बड़े नेताओं ने रैलियों के माध्यम से मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में रिझाने के काम किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं पूर्व राज्यपाल मध्यप्रदेश रामनरेश यादव के पुत्र भाजपा नेता अजय नरेश यादव ने पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए लगातार घर घर जाकर लगे रहे।

लोकसभा क्षेत्र लालगंज से बीजेपी ने पूर्व सांसद नीलम सोनकर को प्रत्याशी बनाया है। अजय नरेश यादव जब से पार्टी की सदस्यता लिए है तभी से क्षेत्र में लगातार पार्टी के समर्थन में प्रचार प्रसार करते रहे। उन्होंने ने प्रत्याशी को जिताने के लिए घर घर जाकर समर्थन की अपील करते रहे। उनके प्रचार के तरीके से विपक्षियों में खलबली मची रही। क्षेत्रीय मतदातओं की मानें तो अजय नरेश यादव के चुनाव प्रचार में उतरने से भाजपा की जीत की राह आसान हो गयी है।

इस बारे में जब अजय नरेश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरा करने में पूरी ताकत से लगा हूँ। जनता के रुझान से भरोषा है कि नीलम सोनकर भारी मतों से जीतकर नए संसद भवन जाएंगी। हम लोग 400 से अधिक सीटें जीतेंगे। माननीय मोदीजी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगे।

Azamgarh

May 24 2024, 16:04

आजमगढ़:श्री रुद्र महायज्ञ अंधौरी (पंचायत भवन) का हवन पूर्णहुति और श्रीरामकथा का समापन हुआ

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़।श्री रुद्र महायज्ञ निजामाबाद तहसील के रानी की सराय के निकट अन्धौरी (पंचायत भवन) चड़ई गांव से होते हुए मोतीगंज बाजार ( तमसा नदी) 15 में से चल रही थी कथा आज कथा का समापन हुआ। सब लोग हवन कुंड में नवग्रह आवह्ती बारी-बारी से ग्राम वासियों ने दिया । हजारों की संख्याओं में क्षेत्र वासियों ने मंडप के चारों तरफ परिक्रमा किया अपने मनोकामना को पूर्ण करने के लिए और क्षेत्र की हर समस्या का समाधान और समस्या का निवारण इस यज्ञ से परिपूर्ण होता है ।

ग्राम सभा अंधौरी द्वारा आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ 15 मई को अनुष्ठान चला रहा था ।आज 23 मई को हवन पूर्णाहुति हुआ और श्री राम कथा का अंतिम दिन । यज्ञचार्य पंडित श्री दिवाकर तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रानी की सराय से 1 किलोमीटर और निजामाबाद से 3 किलोमीटर दूर के अन्धौरी गांव में 15 मई से श्री रूद्र महायज्ञ व श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है।आज कथा का समापन 23 मई को हुआ। जबकि भंडारा 26 मई को आयोजित किया जायेगा । कार्यक्रम के आयोजक गुलाब सिंह ने बताया कि बड़ी सौभाग्य की बात है आज हमारे ग्राम सभा में श्री रुद्र महायज्ञ का हवन यज्ञ संपन्न हुआ।

इसमें सभी छोटी-छोटी बच्चियों और हजारों की संख्या में माता और बहनों ने ,समस्त ग्राम वासी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक यशवंत सिंह,अध्यक्ष अजीत सिंह, मुन्नीलाल सिंह उपाध्यक्ष, अखिलेश सिंह कोषाध्यक्ष, अमरेंद्र सिंह व्यवस्थापक ,गुड्डू सिंह व्यवस्थापक, संजय सिंह, कन्हैया सिंह, अखिलेश सिंह, समस्त क्षेत्रवासी और ग्रामवासी मौजूद थे।

Azamgarh

May 23 2024, 19:13

आजमगढ़ : मनरा के पास हिस्ट्रीशीटर एवं अन्तर्जनपदीय बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल पुलिस हिरासत में ,एक अन्य सहयोगी गिरफ्तार किया,एक मौके से फरार ,

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मनरा के पास से हिस्ट्रीशीटर और अन्तर्जनपदीय बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, एवं सहयोगी गिरफ्तार को पुलिस ने किया है।

बदमाश के पास से अवैध 2 तमंचा, 3 खोखा, 3 जिन्दा कारतूस, 1 मोटर साइकिल और लूट की मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है । घायल बदमाश के खिलाफ कुल 16 मुकदमे बिभिन्न थानों में दर्ज हैं ।

बुधवार देर रात्रि में सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर शशिचन्द चौधरी पुलिस बल द्वारा मनरा गाँव के पास पहुंचे ।

एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। नजदीक आने पर मोटर साइकिल सवारो को टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया गया । परन्तु मोटर साइकिल सवार अचानक पुलिस बल को देखकर अपनी मोटरसाइकिल को तीव्रता से पीछे सरायमीर की तरफ मोड़कर भागने के प्रयास में फिसलकर गिर गये तथा झाड़ियों के पीछे छिपकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे। पुलिस बल द्वारा बदमाशों को पर्याप्त चेतावनी के बाद आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश के बायें पैर में गोली लगी ।

1 बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ,और 1 बदमाश अंधेरा का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया।

घायल बदमाश की पहचान रमेश नोना पुत्र आशाराम साकिन शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर तथा गिरफ्तार बदमाश की पहचान दिवाकर पुत्र पप्पू साकिन टेऊंगा थाना फूलपुर के रूप मे हुयी है । मौके से 2 देशी तमंचा, 3 खोखा कारतूस, 3 जिन्दा कारतूस ,लूट की एक मोबाइल फोन ,1 मोटर साइकिल पुलिस ने बरामद कर लिया ।

फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने गुरुवार को बताया कि मुठभेड़ घायल बदमाश रमेश नोना हिस्ट्रीशीटर है उसके खिलाफ जनपद आजमगढ़, जौनपुर व अम्बेडकर नगर में कुल 16 मुकदमें पंजीकृत है । एवं अभियुक्त दिवाकर के विरूद्ध जनपद में कुल 2 मुकदमें पंजीकृत है।

Azamgarh

May 23 2024, 19:09

आजमगढ़ : दशमड़ा गांव में मजलिस का हुआ आयोजन,मौलाना किया खिताब

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । मौलाना सैय्यद हैदर मेहदी ने कहा कि परवरिश पर ज्यादा जोर देने की जरूरत है। अगर परवरिश सही मायने में हो जाय तो परवरिश करने वाले के रगो का खून पीछे रह जाता है और परवरिश पाने वाला आला दर्जे का हो जायेगा।

यह बाते बृहस्पति शवार को बस्ती से आए मौलाना सैय्यद हैदर मेहदी ने क्षेत्र के दसमड़ा गांव स्थिति इमाम बारगाह में आयोजित मजलिस के दौरान कहा। उन्होंने मां की अजमत के संदर्भ में कहा कि मां की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। इसकी भरपाई कभी नही हो सकती है। मां की कमी हमेशा दिलो में चुभती है।

मुंबई से आए मौलाना कमाल अहमद खां ने कहा कि हमे गुनाहों से बचना चाहिए। इंसान को अपनी आखीरत बनाना चाहिए। इंसान को अपनी मौत को जरूर याद करना चाहिए। यह इंसान की जहनियत को चेंज कर देती है। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन की बहन जनाबे जैनब ने ही यजीद के दरबार में खुतबा के दौरान बताया था कि इमाम हुसैन ने करबला के मैदान में कुर्बानी देने का मकसद क्या था।

मौलाना ने जब जनाबे फातिमा जहरा का मसायब सुनाया तो सभी लोग रो पड़े। मजलिस से पूर्व शायर अहलेबैत चंदन फैजाबादी एवं अन्य शायरो ने मौला की बारगाह में नजराना अकीदत पेश किया। निजामत अर्शी फैजाबादी ने किया। संयोजक कुमैल मेहदी और सैय्यद मोहम्मद अब्बास ने सभी आजादरो को शुक्रिया कहा।

Azamgarh

May 23 2024, 19:08

आजमगढ़ : अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

निजामाबाद थाने के उ0 नि0 कमला प्रसाद हमराही पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। श्रीकान्तपुर मोड निकट असनी पुलिया के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। तालाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।

पकड़ा गया अभियुक्त योगेन्द्र यादव उर्फ जोगेन्दर पुत्र बसन्ता निवासी असनी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ का निवासी हैं।

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया

Azamgarh

May 23 2024, 09:55

आजमगढ़ में नाक की लड़ाई बनी दो यादवों की, जानिये कैसे

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़। यूपी की आजमगढ़ सीट पर दो यादवों की भिड़ंत नाक की लड़ाई बन चुकी है। चूंकि इस सीट पर पिछले चुनाव में भाजपा को सफलता मिली थी। जबकि यह सीट सपा की मानी जाती है। इसलिए इस सीट पर सपा दोबारा से काबिज होना चाहती है। वहीं भाजपा भी भगवा परचम फिर से लहराने के लिए सारा जोर लगा दिया है। इस सीट पर भाजपा से दिनेश यादव निरहुआ और सपा से धमेंद्र यादव चुनाव मैदान में है। दोनों यादव होने के कारण अब इनकी नजर दलित मतदाताओं पर है। चूंकि यहां पर जातीय समीकरण अगर देखा जाए तो यादव के बाद दूसरे नंबर पर दलित आते है। मुस्लिम आबादी भी यहां ठीक ठाक है। इसलिए बसपा ने यहां से मसूद अहमद को चुनाव मैदान में उतारा है।

*भाजपा ने इस सीट पर बसपा और सपा के बारी बारी जीतने के क्रम को थोड़ा*

जानकारी के लिए बता दें कि देश की हॉट सीटों में शामिल आजमगढ़ में इन दिनों सियासी पारा चरम पर है। सपा हर हाल में इस सीट पर काबिज होना चाहती है, तो भाजपा उपचुनाव में मिली जीत को बरकरार रखने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। नाक की लड़ाई बन चुकी इस सीट पर दो यादवों की भिड़ंत में सबकी नजर दलित मतदाताओं के रुख पर है। किलेबंदी जारी है। इसीलिए लगातार यहां पर अखिलेश और योगी जनसभा कर रहे हैं।  फ्लैशबैक में जाएं तो 1984 तक पांच बार इस सीट पर परचम फहरा चुकी कांग्रेस मंडल-कमंडल की सियासत शुरू होने के बाद वापसी नहीं कर सकी। 1989 में बसपा ने जीत दर्ज कर यहां के सियासी मिजाज को बदलकर रख दिया। 1991 के चुनाव में जनता दल को मिली जीत को छोड़ दिया जाए तो 1996 से 2004 तक हुए चार चुनावों में बसपा और सपा ही बारी-बारी जीतते रहे। 2009 में भाजपा ने यह क्रम तोड़ा।

*पिछले चुनाव में सपा के हाथ से निकल गई थी यह सीट*

2014 में मुलायम सिंह यादव ने सीट को फिर से सपा की झोली में डाल दी। पर, सबसे बड़ी लकीर खींची अखिलेश यादव ने। 2019 में 60.4 फीसदी के बड़े वोट शेयर के साथ उन्होंने जीत दर्ज की। हालांकि उनके सीट खाली करने के बाद सपा अपना करिश्मा नहीं दोहरा पाई। दिनेश यादव निरहुआ ने सपा से उतरे धर्मेंद्र यादव को शिकस्त देकर भगवा परचम फहरा दिया। उपचुनाव में गुड्डू जमाली की दावेदारी ने धर्मेंद्र की हार की पटकथा लिख दी थी। अब सपा इस सीट पर दोबारा से काबिज होने के लिए एड़ी से लेकर चोटी तक जोर लगा दी है।

*सपा से धर्मेद्र यादव और भाजपा से निरहुआ चुनाव मैदान में*

धर्मेंद्र यादव और निरहुआ फिर से मैदान में हैं। सैफई परिवार के लिए यह सीट साख का सवाल है। वहीं, निरहुआ मोदी-योगी के सहारे नजर आ रहे हैं। बसपा ने करीब 20 फीसदी मुस्लिम आबादी को देखते हुए मशहूद अहमद अंसारी को मैदान में उतारकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है।वहीं इस मामले में कुछ युवा मतदाताओं से बात की गई तो उनके सामने सबसे बड़ा मुददा बेरोजगारी का बताया। वहीं महिला मतदाताओं का कहना है कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अभी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है। रही बात आजमगढ़ की तो यहां अखिलेश और निरहुआ दोनों ने विकास कार्य कराए हैं। इसीलिए दोनों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वहीं गुडूड जमाली के सपा में आने से धमेंद्र यादव की मजबूती बढ़ी है। वहीं कुछ मतदाताओं की राय रही कि राममंदिर बनने का कहीं न कहीं इसका असर आजमगढ़ सीट पर भी दिखाई दे रहा है।

*दलित वोटरों पर दोनों प्रत्याशियों की नजर*

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की आजमगढ़ की जनसभा में यादव बिरादरी को साधने की कवायद भी चर्चा में है। दलितों के रुख के बारे में सवाल करने पर लोगों का मानना है कि मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, आयुष्मान योजना भाजपा के दलित वोटों में इजाफा करेंगे। वहीं, सपा भी मोर्चाबंदी करने में पीछे नहीं है। फिलहाल आजमगढ़ सीट दोनों यादव प्रत्याशियों के लिए नाक की लड़ाई बन गई। इसलिए इन दिनों आजमगढ़ सीट को जीतने के लिए सपा और भाजपा के दोनों प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अब देखना होगा कि जनता जनार्दन किसे अपना सांसद चुनती है यह तो आने वाला समय ही बताएंगा।

*समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने क्या कहा*

   ब्रजेश नन्दन पाण्डेय ,डॉ दुर्गा प्रसाद द्विवेदी , अभिषेक पंडित ,अरबिंद चित्रांश , प्रोफेसर जहूर आलम और  प्रभुनाथ सिंह मयंक कहते हैं कि अबकी बार का चुनाव त्रिकोणीय कम बल्कि आमने सामने का टक्कर है । इस आमने सामने के टक्कर में बसपा त्रिकोणीय बनाने में जुटी है । बसपा प्रत्याशी मुस्लिम वोट को जितना काटेगी ,उतना ही फायदा बीजेपी को होगा । दलितों का रुझान सपा की अपेक्षा भाजपा की तरफ है ।  वैसे चुनाव कभी तक आमने सामने का ही बन रहा है । सपा और भाजपा के छोटे बड़े नेता आजमगढ  लोकसभा चुनाव को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं । बेरोजगारी ,महंगाई जैसे मुद्दे पर विपक्ष चुनाव लड़ रहा है । वही सत्तापक्ष अपनी कल्याणकारी योजनाएं ,सीए ए ,राममंदिर  जैसे मुद्दे को भुनाने में जुटा है । लेकिन यहां जातिगत लड़ाई हावी दिख रही है ।

Azamgarh

May 22 2024, 19:32

आजमगढ़: अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार




के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान फरिहा नहर पुलिया के पास से अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।




प्रभारी चौकी फरिहा उ0 नि0 प्रमोद कुमार सिंह हमराही पुलिस बल के साथ वाहनों एवं संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान नहर पुलिया फरिहा के पास रामचन्दर पुत्र फूलचन्द निवासी बघौरा इनामपुर थाना निजामाबाद उम्र 36 वर्ष को रोका । तालाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में हे0 का0 परमात्म यादव , का0 संजीव वर्मा यादव शामिल रहे।

Azamgarh

May 22 2024, 18:51

आजमगढ़ : आलमपुर की दलित बस्ती में भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर ने किया बैठक एवं जनसम्पर्क

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । लालगंज लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद नीलम सोनकर के द्वारा लगातार जनसम्पर्क अभियान जारी है ।

इसी के फूलपुर तहसील के आलमपुर हरिजन बस्ती में लोगों से जन सम्पर्क करके बैठक किया ।लालगंज लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर ने कहा मोदी जी के योजनाओं के बारे में बताया । भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वाहन किया ।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि आपलोगों ने रेलवे की जमीन से रास्ता की मांग किया था ,उसे मैं और सांसद संगीता आज़ाद ने मिलकर आलमपुर के गांव वासियों को रास्ता भी मुहैया करा दिया है । आप लोग निश्चिन्त होकर मतदान करें । जिस ढंग से आप लोगों के लिए संघर्ष करके रास्ता दिलवाई हुई उसी ढंग से हर समस्या का निस्तारण मैं करुंगी ।

इस अवसर पर एमएलसी राम सुरत राजभर , जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव , सौदागर भारती , डॉक्टर शैलेंद्र नाथ , सूरज अग्रहरि अजय नरेश ,गोविंद यादव प्रेमसागर , नागेंद्र यादव

शिक्षा प्रेरक साधना त्रिपाठी, बृजेश त्रिपाठी,गणेश, प्रधान प्रमोद बिन्द ,प्रधान बंसराज , गीता, लीलावती, सुमित्रा सुरेंद्र मौर्य , बृजपाल, कृष्ण कुमार राजभर आदि लोग रहे । अध्यक्षता सूरज प्रकाश श्रीवास्तव एवं संचालन प्रेम सागर ने किया ।

Azamgarh

May 22 2024, 16:14

आजमगढ़: उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने चुनाव को शांति एवं सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए किया बैठक, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। लोकसभा चुनाव 2024 शांति एवं सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए के लिए निजामाबाद तहसील सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट लेखपाल व कानूनगो की बैठक हुई। बैठक में बूथों के तैयारी की समीक्षा के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जनपद में लोकसभा के लिए मतदान 25 मई शनिवार को होंगा। 24 मई को पोलिंग पार्टियां बूथों पर रवाना होगी। मतदान केन्द्रों पर विजली, पानी, शौचालय, रास्ता आदि मूलभूत सुविधाओं को लेकर निजामाबाद तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, कानूनगो, लेखपाल आदि मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बूथों पर सुविधाओं, समस्याओं आदि की जानकारी ली। तथा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।