लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने हेतु अधिग्रहित किए गए वाहन उपलब्ध ना कराने वालों के विरुद्ध होगी एफआईआर : डीएम / जिला निर्वाचन

बलरामपुर।डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने प्राइवेट बसों , स्कूली वाहन एवं प्राइवेट 07 सीटर वाहनों को मतदान के दिन दिनांक 20 मई 2024 एवं 25 मई 2024 को अधिग्रहित किया गया है ।

विधानसभा उतरौला (लोकसभा सीट गोंडा) तथा संसदीय सीट श्रावस्ती के लिए पोलिंग पार्टिया स्पोर्ट स्टेडियम से रवाना होगी , जिसके लिए काफी संख्या में बसों एवं हल्के वाहनों की आवश्यकता होगी , जिसके लिए अधिग्रहण आदेश जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा की लोकसभा निर्वाचन को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु वाहन उपलब्ध न करने वाले वाहन स्वामियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अधिग्रहण आदेश का उल्लंघन करने एवं चुनाव कार्य में बाधा डालने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 167 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराए जाने का आदेश सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को दिया गया है।

उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी प्रक्रिया को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए सहर्ष अपना योगदान दें।

सोशल मीडिया पर रखी जाए विशेष नजर, समयबद्ध हो कार्यवाही:जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द सिंह

बलरामपुर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक जी0 वेंकटेश्वर एवं जिला निर्वाान अधिकारी अरविन्द सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया प्रमाणन एवं अनवीक्षण समिति (एमसीएमसी कमेटी) कक्ष का निरीक्षण किया।

बताते चलें कि जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द सिंह के आदेश पर मीडिया मॉनीटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसमें तीन शिफ्टों में कार्मिकों की ड्यूटी लगी हुई है। कन्ट्रोल रूम मेें लगे अधिकारियो-कर्मचारियों द्वारा मीडिया माध्यमों की सघन मानीटरिंग करने के साथ ही तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने को लेकर आवश्यक कार्यवाहियां की जा रही हैं।

कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी कन्ट्रोल रूम में व्यवस्थाओं को देखा और समाचार पत्रों की कटिंग, मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए स्टाफ, न्यूज चौनलों पर प्रसारित होने वाली खबरों के प्रसारण की मानीटरिंग के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मॉनिटरिंग के लिए किए गए प्रबंध तथा मीडिया सम्बन्धी विभिन्न अनुमतियों तथा कमेटी द्वारा अब तक की गई कार्यवाहियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा अभिलेखों का अवलोकन किया गया।

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अब तक समाचार पत्रों, टीवी चौनल्स में प्रकाशित हुए पेड न्यूज एवं विज्ञापनों के संबंध में जानकारी ली तथा पेड न्यूज को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश एमसीएमसी नोडल को दिये हैं।

उन्होंने निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत और कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी ने बताया कि कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की निगरानी लगातार की जा रही है। बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार सघन पर्यवेक्षण के लिए तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षण कक्ष में सभी टीवी सेट क्रियाशील मिले एवं उनके निगरानी के लिए लगे कर्मचारी मौके पर मौजूद मिले।

निरीक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक यादव, प्रेक्षक के लाइजनिंग ऑफिसर, सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर रखी जाए विशेष नजर, समयबद्ध हो कार्यवाही:जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द सिंह

बलरामपुर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक जी0 वेंकटेश्वर एवं जिला निर्वाान अधिकारी अरविन्द सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया प्रमाणन एवं अनवीक्षण समिति (एमसीएमसी कमेटी) कक्ष का निरीक्षण किया।

बताते चलें कि जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द सिंह के आदेश पर मीडिया मॉनीटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसमें तीन शिफ्टों में कार्मिकों की ड्यूटी लगी हुई है। कन्ट्रोल रूम मेें लगे अधिकारियो-कर्मचारियों द्वारा मीडिया माध्यमों की सघन मानीटरिंग करने के साथ ही तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने को लेकर आवश्यक कार्यवाहियां की जा रही हैं।

कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी कन्ट्रोल रूम में व्यवस्थाओं को देखा और समाचार पत्रों की कटिंग, मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए स्टाफ, न्यूज चौनलों पर प्रसारित होने वाली खबरों के प्रसारण की मानीटरिंग के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मॉनिटरिंग के लिए किए गए प्रबंध तथा मीडिया सम्बन्धी विभिन्न अनुमतियों तथा कमेटी द्वारा अब तक की गई कार्यवाहियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा अभिलेखों का अवलोकन किया गया।

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अब तक समाचार पत्रों, टीवी चौनल्स में प्रकाशित हुए पेड न्यूज एवं विज्ञापनों के संबंध में जानकारी ली तथा पेड न्यूज को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश एमसीएमसी नोडल को दिये हैं।

उन्होंने निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत और कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी ने बताया कि कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की निगरानी लगातार की जा रही है। बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार सघन पर्यवेक्षण के लिए तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षण कक्ष में सभी टीवी सेट क्रियाशील मिले एवं उनके निगरानी के लिए लगे कर्मचारी मौके पर मौजूद मिले।

निरीक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक यादव, प्रेक्षक के लाइजनिंग ऑफिसर, सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

विधानसभा उपचुनाव गैंसडी निर्वाचन के लिए ईवीएम व वीवीपीएटी कमिश्निंग कार्य का किया गया निरीक्षण

बलरामपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सामान्य पर्यवेक्षक श्री किशोर कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर बलरामपुर में चल रहे लोकसभा सीट श्रावस्ती व विधानसभा उपचुनाव गैंसडी निर्वाचन के लिए ईवीएम व वीवीपीएटी कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण किया गया।

तत्पश्चात उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बेल्हा, प्राथमिक विद्यालय गोपलापुर, सोनपुर दुत्कहवा, बेलीखुर्द, गढ़वा, बिलोहा बनकसिया, चौहत्तर कला व अन्य बूथों का निरीक्षण किया गया जहां एएमएफ व निर्वाचन संबंधी अन्य तैयारियां की समीक्षा की गई। सभी आवश्यक सुविधाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

नेपाल बॉर्डर पर गुरंग नाका सीमा चौकी पर निर्वाचन संबंधी सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

गीता गौतम श्रावस्ती लोकसभा प्रत्याशी क्षेत्र में कर रही है सभाएं नुक्कड़ सभाएं

बलरामपुर। लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती की जनता को हमेशा ठगने का काम किया बाहरी प्रत्याशियों ने और शिक्षा स्वास्थ्य के मामले में दिशाहीन रहा लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती अगर जनता ने हमें मौका दिया तो मैं लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य किसने की समस्याओं को देश के सबसे बड़े पार्लियामेंट में रखकर इस क्षेत्र का विकास करूंगी।

भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता तीरथ राम का कहना है की पिछड़ी जातियों तथा अनुसूचित जातियों के लिए श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में आज तक किसी भी प्रत्याशियों ने कोई काम नहीं किया और लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती की जनता हमेशा जब चुनाव करती है तो विकास के नाम पर चुनाव करती है लेकिन विकास इन सांसदों का होता है विधायकों का होता है ना कि क्षेत्र की समस्याओं का विकास होता है अगर विकास की बात कही जाए तो तो पूरा संसदीय क्षेत्र वैसे का वैसा पड़ा है।

व्यापारी हितों की बात केवल भारतीय जनता पार्टी में होती है:नितिन अग्रवाल

तुलसीपुर (बलरामपुर) स्थानीय तुलसीपुर देवीपाटन के मधुरिमा इन होटल में आज प्रदेश के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने व्यापारी सम्मेलन को संबोधित किया श्री अग्रवाल ने व्यापारियों से कहा की 2024 के संसदीय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साकेत मिश्रा तथा विधानसभा उपचुनाव गैसडी के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की और केंद्र की डबल इंजन की सरकार में जिस तरीके से व्यापारी हित की बात की गई है उसे तरीके से अन्य सरकारों में व्यापारी हित की बात नहीं की जा रही थी पहले व्यापारियों से गुंडई होती थी जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है तब से व्यापारियों के साथ कोई गुंडागर्दी नहीं हो रही है ।

इसके साथ उन्होंने ही बताया कि 2024 में 400 पर के नारे के साथ उन्होंने कहा कि व्यापारी भारी से भारी संख्या में पूरे देश के व्यापारी केंद्र की सरकार बनने पर अग्रसर दिखाई पड़ रहे हैं इस बीच भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने भी व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा जब पूरे देश में 400 प!र की सरकार आ रही है तो क्या बलरामपुर में भाजपा प्रत्याशी अपार मतों से जीत के जाएंगे वहीं राहुल राज रस्तोगी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जनपद बलरामपुर के प्रभारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की 400 पर की सरकार 2024 में दिखाई पड़ रही है ।

वहीं उप चुनाव गैसडी के प्रत्याशी शैलेश कुमार शैलू सिंह ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी एकजुट है और एकजुट रहेंगे क्योंकि व्यापारी जानते हैं कि कि सरकार में व्यापारियों का हिट उक्त कार्यक्रम का संचालन विष्णु देव गुप्ता जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी ने किया इस मौके पर अनिल कुमार लiट सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी तुलसीपुर रिंकू अग्रवाल रवि अग्रवाल सत्यनारायण मिश्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख तुलसीपुर राम जी आर्य अध्यक्ष व्यापार मंडल श्याम बिहारी गुट दिनेश सोनी मिथिलेश सोनी चंद्रमणि तिवारी पंकज कनोडिया सहित सैकड़ो की संख्या में व्यापारी सम्मेलन में लोग एकजुट रहेl

निर्वाचन कार्य के दृष्टिगत प्रधानाचार्य व शिक्षक विद्यालय में रहेंगे उपस्थित

बलरामपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा जनपद में मतदान बूथ बनाए गए समस्त परिषदीय विद्यालय , सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय , इंटर कॉलेज में दिनांक 16 मई से मतदान की तिथि तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

इस दौरान निर्वाचन कार्य के दृष्टिगत विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकगण उपस्थित रहेंगे तथा निर्वाचन से जुड़े कार्यों को संपन्न करेंगे।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 37 व पुण्यतिथि मनाने की तैयारी

बलरामपुर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि 27 मई व श्रद्धांजलि सभा को स्थानीय में सभागार में मनाई जाएगी। जिसमें तहसील बलरामपुर तहसील उतरौला तथा तुलसीपुर तहसील के पत्रकार व बलरामपुर तहसील के पत्रकार भाग लेंगे ।

उक्त जानकारी बलरामपुर जिला के जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र ने देते हुए बताया कि पुण्यतिथि पर तथा श्रद्धांजलि सभा आयोजित कार्यक्रम में संगठन के सभी सदस्य सहित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

श्री मिश्र ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की जयंती पूरे प्रदेश में मनाई जाएगी श्री मिश्र ने बताया कि प्रदेश से आई सूचना के अनुसार स्वर्गीय बाबू बालेश्वर जी के प्रतिमा का अनावरण बलिया में किया जाएगा उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिनंदन जैन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा दी गई है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिशुनपुर टनटनवा में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की

बलरामपुर ।पचपेड़वा बलरामपुर लोकसभा श्रावस्ती 58 व गैसडी उपचुनाव के मद्दे नजर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया।

सर्वप्रथम मंच पर आसीन गठबंधन के विधायक इंद्राणी वर्मा पूर्व विधायक अनवर महमूदअनवर हाशमी बैजनाथ दुबे अब्दुल मसूद खान जगराम पासवान

धर्मेंद्र कुमार पांडे अनुज कुमार सिंह मसूद आलम मोहम्मद उमर रामसागर अकेला को सम्मान देते हुए सभा का शुभारंभ किया।

अखिलेश यादव भारी जनसभा को देख गदगद हुए उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी जनसंख्या में पधारे बुजुर्ग ,महिलाएं ,बहने ,नौजवान साथी और पत्रकार बंधुओ में इस जनसभा में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए सपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजई बनाने की अपील करता हूं श्री यादव ने इस क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए अपने पिता श्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र में जहां काफी काम कराए हैं वहीं अपने लोगों को भी बनाया है ।

जिसमें प्रत्याशी राकेश यादव के पिता पूर्व मंत्री डॉक्टर शिव प्रताप यादव सहित कई नेताओं का भी नाम लिया उन्होंने कहा कि डॉक्टर शिव प्रताप यादव जनता की सेवा करते रहे और बीच में ही वह नहीं रहे अब उनकी जगह उनके पुत्र राकेश यादव आपकी सेवा करेंगे श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा ने जो काम किया है उसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता उन्होंने नेशनल हाईवे सहित कई बड़े कार्यो को गिनते हुए कहा कि यह राम मनोहर लोहिया जैसे नेताओं का सपना था कि देश को आगे बढ़ाया जाए उन्होंने श्रावस्ती बलरामपुर की जनता पर भरोसा जताते हुए सपा प्रत्याशी चौधरी रामसरोवर वर्मा सांसद प्रत्याशी वह विधायक प्रत्याशी राकेश यादव को भारी मतों से विजई बनाकर सांसद व विधानसभा में भेजने का वादा कराया जिससे इस क्षेत्र का विकास हो सके।

12 विकल्पों में से कोई भी पहचान पत्र है तो डाल सकेगें वोट: जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह

बलरामपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाओं को वोटर पर्ची नहीं मिली है वे मतदाता बिल्कुल परेशान न हों। उन्होने कहा कि वोटर पर्ची सिर्फ मतदाताओं और कार्मिकों के सहयोग के लिए होती है जिससे वोट जल्दी डाला जा सकता है परन्तु ऐसे कोई भी मतदाता जिसका नाम मतदाता सूची में है, वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए बारह विकल्पों में से कोई भी विकल्प लेकर जाने पर बिना पर्ची के भी वोट डाल सकेगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए विकल्पों के बारे में कहा कि मतदाता पर्चीं मतदाता पहचान पत्र खो जाने अथवा न होने की दशा में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य अथवा केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पब्लिक कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गए ।

फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, बैंकों या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, आयकर पहचानपत्र (पैनकार्ड), आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, मनरेगा जॉबकार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची में से कोई एक विकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिए गए 12 विकल्पों में कोई भी पहचान पत्र के साथ मतदाता बूथ पर जाएं और अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।