चुनाव के दौरान अवैध शराब, धनबल के प्रयोग पर कड़ाई से लगाए रोक , चुनाव में धनबल का प्रयोग , अवैध शराब, रेवड़िया बांटने वालो विरुद्ध होगी कड़ी करव

बलरामपुर श्रावस्ती।लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र , निष्पक्ष , शांतिपूर्ण , प्रलोभन मुक्त संपन्न कराए जाने हेतु डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में धनबल का प्रयोग , अवैध शराब, नकदी आदि के प्रयोग पर कड़ाई से रोक लगाई जाने को 36 उड़नदस्ता , 42 स्थाई निगरानी टीम तथा प्रवर्तन एजेंसी (आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नारकोटिक विभाग) 24 घंटे सक्रिय है।

उड़नदस्ता टीम द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं नकदी अवैध , अवैध शराब आदि की शिकायत पर 100 मिनट के अंदर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

जनपद की सभी सीमाओं पर चेक पॉइंट पर 36 स्थाई निगरानी टीम द्वारा 24 घंटे नजर रखी जा रही है , स्थाई निगरानी टीम द्वारा वाहनों की सघन जांच करते हुए चुनाव को प्रभावित करने वाले सामग्रियों पर नजर रखी जा रही है।

इसके अतिरिक्त वीडियो निगरानी टीम द्वारा प्रत्याशियों के जनसभा एवं रैली आदि पर नजर रखी जा रही है एवं परमिशन के अनुसार ही जनसभा एवं रैली का आयोजन हो इसकी निगरानी की जा रही है।

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर धर पकड़ करते हुए कुल 2571 लीटर शराब जब्त की गई है।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 3431 लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है।

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने वन विभाग एवं पुलिस विभाग तथा अभिसूचना के सभी इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि भारत- नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कड़ी चौकसी रखते हुए नारकोटिक एवं ड्रग आदि का मूवमेंट ना हो यह सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र , निष्पक्ष , शांतिपूर्ण , भयमुक्त , प्रलोभनमुक्त , समावेशी चुनाव संपन्न कराने को दृढ़संकल्पित है , धन शबल का प्रयोग, अवैध मदिरा आदि से चुनाव की गरिमा को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह का एक और नवाचार, मतदान केंद्रों पर तैनात मतदान कार्मिकों, सुरक्षा बलों के स्वास्थ्य का ख्याल रखेगी मेडिकल टीम

बलरामपुर । भीषण गर्मी के बीच आगामी 20 मई को गोंडा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा उतरौला एवं 25 मई को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रावस्ती के लिए होने वाले मतदान के दिन मतदान कार्य में लगे मतदान कार्मिकों , सुरक्षा बलों एवं मतदान के लिए मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओ का स्वास्थ्य ना बिगड़े या चिकित्सकीय आकस्मिकता की स्थिति में तत्काल उन्हें स्वास्थ्य सेवा मुहैया हो सके, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने एक और नवाचार करते हुए वृहद तैयारी की है और प्रत्येक मतदान केंद्र पर मेडिकल टीम की तैनाती सुनिश्चित करने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए हैं। 

   जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि ऐसे मतदान केंद्र जहां पर तीन या उससे अधिक मतदेय स्थल है वहां पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, ऐसे मतदान केंद्र जहां पर दो से तीन मतदेय स्थल है वहां पर एएनएम तथा जिस मतदान केंद्र पर एक ही बूथ स्थापित है वहां पर आशा के द्वारा आकस्मिकता की स्थिति में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

  मतदान केंद्रों पर तैनात मतदान कार्मिकों, सुरक्षा बलों, माइक्रो ऑब्जर्वर, बीएलओ आदि पर आकस्मिकता की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल सके इसके लिए मतदान केंद्रों को निकट के प्राथमिक अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ जोड़ा गया है जहां पर तैनात चिकित्सा अधिकारी का मोबाइल नंबर सभी मतदान कार्मिकों जिनकी मतदान केंद्र पर ड्यूटी लगाई गई है, उनके पास उपलब्ध रहेगा जिससे इमरजेंसी की स्थिति में  उनसे संपर्क कर चिकित्सा सेवा ली जा सके।

  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र अथवा बूथ पर तैनात कर्मी के पास पर्याप्त मात्रा में ओआरएस घोल एवं आकस्मिक औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है तथा प्रत्येक ब्लॉक में एक से दो मोबाइल मेडिकल टीमों का गठन किया गया है। हर ब्लॉक में एक चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जो अपर जिलाधिकारी के साथ तैनात रहेंगे तथा चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता से संबंधित स्थिति का पर्यवेक्षण कर उन्हें स्थिति से अवगत कराते रहेंगे। 

   मतदान के दिन एंबुलेंस चिन्हित हॉटस्पॉट पर एलोकेट रहेगी जिससे इमरजेंसी के दौरान जल्द से जल्द एंबुलेंस पहुंच सकेगी। इसके अलावा आरबीएसके टीम मोबाइल मेडिकल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहेगी जो किसी भी हेल्थ इमरजेंसी में क्विक रिस्पॉन्स का काम करेगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि मतदान के दिन हमारे किसी भी मतदान कार्मिक सुरक्षा बल या मतदान कार्य में लगे हर अधिकारी कर्मचारी के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। वहीं मतदान केंद्र पर मतदान के लिए आने वाले सम्मानित मतदाताओं के लिए भी आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा के लिए भी समुचित प्रबंध रहेगा और मतदाताओं के लिए भी इमरजेंसी मेडिकल सेवा निशुल्क उपलब्ध रहेगी।

महिलाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदान जरूर किए जाने को किया जा रहा है जागरूक , दिलाई जा रही है मतदान की शपथ

बलरामपुर।लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने को डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वृहद मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जनपद में आज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा टोली बनाकर घर घर जाकर आम जनमानस को मतदान का महत्व बताया गया तथा भयमुक्त , प्रलोभन मुक्त रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग किए जाने को जागरूक किया गया।

इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आम जनमानस को मतदान की शपथ दिलाई गई ।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में बाल संसद के गठन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता रैली निकाल मताधिकार का प्रयोग किए जाने को जागरूक किया जा रहा है।

कई दिनों से गायब बहू को ढूंढने नेपाल से आए सरजू प्रसाद रामेश्वर की लाश देवीपाटन जूनियर हाई स्कूल के पीछे गड्ढे में मिली

तुलसीपुर बलरामपुर ।तीन दिनों से लापता बहू को ढूंढने नेपाल से आए सरजू प्रसाद रामेश्वर की लाश देवीपाटन स्थित जूनियर हाई स्कूल के पास और रेलवे लाइन के बीच गड्ढे में पाई गई मृतक का भाई गैसडी के जमुनी कला गांव में निवासी राधेश्याम ने बताया कि सरयू प्रसाद नेपाल में अपने नानी का धन मिला था और वह नेपाल के ननिहाल में ही रहकर अपना कारोबार करते थे उनके बेटे व बहू जमुंनी कला गांव में ही रहते हैं ।

राधेश्याम ने बताया कि चार दिन पूर्व सरजू प्रसाद की बहू अचानक लापता हो गई काफी खोजने पर जब नहीं मिली तो तीन दिवस पहले खोजने के लिए यहां आए जहां वे देवीपाटन की तरफ भी खोजने गए जहां उनकी लाश पार्वती मंदिर के पुजारी को दिखाई थी जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी

प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही जानकारी हो पाएगाl

टोल प्लाजा के पास ही है टोल प्लाजा कर्मी की करंट लगने से मौत

बलरामपुर। तुलसीपुर बलरामपुर तुलसीपुर बलरामपुर बौद्ध परिपथ पर पर बने टोल प्लाजा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई मृतक ललिया के नंद नगर जुम्मन की निवासी पुत्र ओंकार ऊपर खाना बनाते समय उसे लैट्रिन लग गई और वह नीचे मोबाइल से बात करते हुए लैट्रिन के लिए खेतों में जाने लगा। इस वक्त जमीन पर पड़े बिजली के तार पर उसका पैर पड़ गया जिससे उसे करंट लग गया और वह बेहोश हो गया बेहोशी की हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर लाया गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता ओंकार ने बताया कि आगामी 11 जुलाई को लड़के की शादी होनी थी पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था कि अचानक इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है और लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है तुलसीपुर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना की छानबीन की जा रही है जिससे उसके परिवार को सहायता पहुंचाई जा सके।

*चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशियों का लोगों से मिलना शुरू हो चुका है आज भाजपा व सपा प्रत्याशियों ने व्यापारियों से संपर्क किया*

बलरामपुर- चुनाव नजदीक आते ही पार्टी प्रत्याशियों ने जोर शोर से प्रचार शुरू कर दिया है। इस क्रम में जहां सुबह सपा लोकसभा 58 के प्रत्याशी चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने नगर में व्यापारियों और नगर वासियों से आशीर्वाद स्वरुप वोट मांगा। वही भाजपा प्रत्याशी सकेत मिश्रा अपने दलबल के साथ नगर में निकले। योगी मोदी जिंदाबाद साकेत भैया जिंदाबाद के नारे लगाते कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में इनके साथ रहे।

इन्होंने इस अवसर पर भाजपा कार्यालय का उद्घाटन भी किया जहां भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने संबोधन करते हुए कहा कि आज मोदी ने विश्व में नाम किया है और जमीन तक काम किया है। आसमान तक नाम रोशन किया है उन्हें 400 पर करना जरूरी है इस आगामी शासन में वह देश के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं सभा में तुलसीपुर भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला बृज गोपाल पांडे नगर अध्यक्ष सुनील मणि त्रिपाठी अरुण देव आर्य श्याम सुंदर अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामराज विमल अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवकुमार वाल्मीकि जितेंद्र वर्मा विश्व हिंदू महासंघ की किन्नर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मीणा किन्नर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन व्यय की दी गई विस्तृत जानकारी

बलरामपुर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष , शांतिपूर्ण ,भयमुक्त , प्रलोभन मुक्त , समावेशी रूप से संपन्न कराए जाने हेतु संसदीय सीट श्रावस्ती एवं गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ डीएम /जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह , सामान्य प्रेक्षक किशोर कुमार , व्यय प्रेक्षक जी वेंकटेश्वर द्वारा बैठक की गई ।

बैठक में डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा की चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी नैतिकता एवं अच्छे आचरण के साथ चुनाव लड़ेंगे। एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचेंगे ।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष , स्वतंत्र , समावेशी चुनाव कराने को दृढ़ संकल्पित है। सभी प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान समान अवसर मिलेगा। चुनाव प्रचार के दौरान सभी प्रत्याशी यह भी ध्यान रखेंगे की आम जनमानस को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करेंगे , आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक द्वारा प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों से अवगत कराया गया एवं सी विजील एप , टोल फ्री नंबर 1950 तथा चुनाव से जुड़ी अन्य अहम जानकारियां प्रदान की गई।

बैठक में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की सभी जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अच्छी तरह से निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , समस्त एसडीम , चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे

श्रावस्ती निवर्तमान सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा गठबंधन के सपा से टिकट कंफर्म होने के तुरंत बाद तुलसीपुर नगर पहुंचकर लोगों से मिले और आशीर्वाद

बलरामपुर।श्रावस्ती के निंवर्तमान सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा सपा से टिकट कंफर्म होने के बाद तुरंत तुलसीपुर नगर निवासियों से मिलने पहुंचे और आशीर्वाद लिया।

अपने लव लश्कर के साथ नगर प्रवेश किया और मिलने के क्रम में व्यापार मंडल नगर प्रभारी श्याम बिहारी अग्रहरि के प्रतिष्ठान पर जीतने का आशीर्वाद प्राप्त करने आए और अपनी बात रखी इस अवसर पर नगर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक अमिताभ चक्रवर्ती बाबुल व्यापारी पवन गोयल आर्य समाज तुलसीपुर के संरक्षक जय सिंह आयुष अग्रहरि पियूष अग्रहरि रामकुमार आदि से मिलकर अपने जितiने का आशीर्वाद मांगा।

इस अवसर पर सांसद के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवलाल यादव बाबा भारती सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष परशुराम वर्मा ,सपा नेता व जिला कार्यकारिणी के सदस्य मोहम्मद आरिफ खान उर्फ पुत्तू हाजी प्रमोद वर्मा सफीकुल बाबा मंजूर सोहेल खान, निहाल खान, रजनीश प्रभारी रामकरन वर्मा प्रभारी सुरेश वर्मा सुनील वर्मा चतुर्भुजी यादव हफीजुल्लाह सिद्दीकी इब्राहिम प्रधान सूर्य लाल यादव बसंत वर्मा आदि साथ में मौजूद रहे‌।

गौरक्षा पीठाधीश्वर महंत आदित्यनाथ के जन्मोत्सव पर साप्ताहिक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा विश्व हिंदू महासंघ: जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह

जय सिंह,बलरामपुर गोरक्षा पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के जन्मोत्सव 5 जून से एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम करेगा।

विश्व हिंदू महासंघ के बलरामपुर जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में एक आवश्यक बैठक श्री राम जानकी मंदिर भगवतीगंज में की गई।

जिसमें योगी जी के जन्मोत्सव पर महासंघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा तथा आगामी 5 जून के पश्चात समरसता भोज तथा बैठक में भाजपा सांसद व विधायक को विजई बनाएं जाने पर विचार किया गयाl के

उक्त बैठक चौधरी विजय सिंह की अध्यक्षता में की गई जिसमें विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक के निर्देशन में कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई गई । कौशिक ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देश पर पूरे प्रदेश में उक्त कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगाl

बैठक में जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक जिला महामंत्री मातृशक्ति प्रकोष्ठ रीना जी जगदंबा द्विवेदी जिला महामंत्री अंकित पांडे ब्लॉक महामंत्री रामकिशन चौधरी जिला मंत्री मंगल देव पांडे ब्लॉक मंत्री विनय सिंह ब्लॉक संगठन मंत्री अभिषेकसिंह ब्लॉक मीडिया प्रभारी नान बाबू चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीपुर काली दीन ब्लॉक मंत्री तुलसीपुर राम उजागर वर्मा सोनू राजपूत नगर मंत्री बलरामपुर प्रहलाद गुप्ता शैलेंद्र कुमार शर्मा वीरेंद्र पाठक रामकिशन मंत्री नंदलाल जायसवाल जय सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुलसीपुरl

बैठक के अंत में महासंघ के जिला महामंत्री गोंडा के आकस्मिक निधन तथा ब्लॉक अध्यक्ष बलरामपुर सदर रवींद्र शुक्ला के भतीजे के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की गई तथा 2 मिनट का मौन रखकर इनकी आत्मा शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गईl

आबकारी विभाग ने थाना पचपेड़वा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों में प्रवर्तन अभियान चलाया गया

बलरामपुर।जिला आबकारी अधिकारी मृत्युंजय प्रताप सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद बलरामपुर में स्वतंत्र,निष्पक्ष,सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से  चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गुरुवार को थाना पचपेड़वा के अंतर्गत गांव खदगौरा में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक प्रमिला रावत प्रधान आबकारी सिपाही अमित मिश्रा आबकारी सिपाही प्रदीप कुमार,अजय कुमार के साथ दबिश दी|

दबिश के दौरान 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 120 kg लहन मौके पे नष्ट किया गया। 2 अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई।