आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन व्यय की दी गई विस्तृत जानकारी

बलरामपुर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष , शांतिपूर्ण ,भयमुक्त , प्रलोभन मुक्त , समावेशी रूप से संपन्न कराए जाने हेतु संसदीय सीट श्रावस्ती एवं गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ डीएम /जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह , सामान्य प्रेक्षक किशोर कुमार , व्यय प्रेक्षक जी वेंकटेश्वर द्वारा बैठक की गई ।

बैठक में डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा की चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी नैतिकता एवं अच्छे आचरण के साथ चुनाव लड़ेंगे। एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचेंगे ।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष , स्वतंत्र , समावेशी चुनाव कराने को दृढ़ संकल्पित है। सभी प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान समान अवसर मिलेगा। चुनाव प्रचार के दौरान सभी प्रत्याशी यह भी ध्यान रखेंगे की आम जनमानस को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करेंगे , आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक द्वारा प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों से अवगत कराया गया एवं सी विजील एप , टोल फ्री नंबर 1950 तथा चुनाव से जुड़ी अन्य अहम जानकारियां प्रदान की गई।

बैठक में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की सभी जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अच्छी तरह से निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , समस्त एसडीम , चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे

श्रावस्ती निवर्तमान सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा गठबंधन के सपा से टिकट कंफर्म होने के तुरंत बाद तुलसीपुर नगर पहुंचकर लोगों से मिले और आशीर्वाद

बलरामपुर।श्रावस्ती के निंवर्तमान सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा सपा से टिकट कंफर्म होने के बाद तुरंत तुलसीपुर नगर निवासियों से मिलने पहुंचे और आशीर्वाद लिया।

अपने लव लश्कर के साथ नगर प्रवेश किया और मिलने के क्रम में व्यापार मंडल नगर प्रभारी श्याम बिहारी अग्रहरि के प्रतिष्ठान पर जीतने का आशीर्वाद प्राप्त करने आए और अपनी बात रखी इस अवसर पर नगर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक अमिताभ चक्रवर्ती बाबुल व्यापारी पवन गोयल आर्य समाज तुलसीपुर के संरक्षक जय सिंह आयुष अग्रहरि पियूष अग्रहरि रामकुमार आदि से मिलकर अपने जितiने का आशीर्वाद मांगा।

इस अवसर पर सांसद के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवलाल यादव बाबा भारती सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष परशुराम वर्मा ,सपा नेता व जिला कार्यकारिणी के सदस्य मोहम्मद आरिफ खान उर्फ पुत्तू हाजी प्रमोद वर्मा सफीकुल बाबा मंजूर सोहेल खान, निहाल खान, रजनीश प्रभारी रामकरन वर्मा प्रभारी सुरेश वर्मा सुनील वर्मा चतुर्भुजी यादव हफीजुल्लाह सिद्दीकी इब्राहिम प्रधान सूर्य लाल यादव बसंत वर्मा आदि साथ में मौजूद रहे‌।

गौरक्षा पीठाधीश्वर महंत आदित्यनाथ के जन्मोत्सव पर साप्ताहिक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा विश्व हिंदू महासंघ: जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह

जय सिंह,बलरामपुर गोरक्षा पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के जन्मोत्सव 5 जून से एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम करेगा।

विश्व हिंदू महासंघ के बलरामपुर जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में एक आवश्यक बैठक श्री राम जानकी मंदिर भगवतीगंज में की गई।

जिसमें योगी जी के जन्मोत्सव पर महासंघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा तथा आगामी 5 जून के पश्चात समरसता भोज तथा बैठक में भाजपा सांसद व विधायक को विजई बनाएं जाने पर विचार किया गयाl के

उक्त बैठक चौधरी विजय सिंह की अध्यक्षता में की गई जिसमें विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक के निर्देशन में कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई गई । कौशिक ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देश पर पूरे प्रदेश में उक्त कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगाl

बैठक में जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक जिला महामंत्री मातृशक्ति प्रकोष्ठ रीना जी जगदंबा द्विवेदी जिला महामंत्री अंकित पांडे ब्लॉक महामंत्री रामकिशन चौधरी जिला मंत्री मंगल देव पांडे ब्लॉक मंत्री विनय सिंह ब्लॉक संगठन मंत्री अभिषेकसिंह ब्लॉक मीडिया प्रभारी नान बाबू चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीपुर काली दीन ब्लॉक मंत्री तुलसीपुर राम उजागर वर्मा सोनू राजपूत नगर मंत्री बलरामपुर प्रहलाद गुप्ता शैलेंद्र कुमार शर्मा वीरेंद्र पाठक रामकिशन मंत्री नंदलाल जायसवाल जय सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुलसीपुरl

बैठक के अंत में महासंघ के जिला महामंत्री गोंडा के आकस्मिक निधन तथा ब्लॉक अध्यक्ष बलरामपुर सदर रवींद्र शुक्ला के भतीजे के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की गई तथा 2 मिनट का मौन रखकर इनकी आत्मा शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गईl

आबकारी विभाग ने थाना पचपेड़वा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों में प्रवर्तन अभियान चलाया गया

बलरामपुर।जिला आबकारी अधिकारी मृत्युंजय प्रताप सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद बलरामपुर में स्वतंत्र,निष्पक्ष,सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से  चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गुरुवार को थाना पचपेड़वा के अंतर्गत गांव खदगौरा में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक प्रमिला रावत प्रधान आबकारी सिपाही अमित मिश्रा आबकारी सिपाही प्रदीप कुमार,अजय कुमार के साथ दबिश दी|

दबिश के दौरान 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 120 kg लहन मौके पे नष्ट किया गया। 2 अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र लिया वापस , संसदीय सीट श्रावस्ती के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

बलरामपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष , शांतिपूर्ण ,भयमुक्त,प्रलोभन मुक्त, समावेशी रूप से संपन्न कराए जाने हेतु प्रक्रिया संचालित है। रिटर्निंग ऑफिसर / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह की उपस्थिति में नामांकन पत्र वापसी एवं प्रतीक आवंटन प्रक्रिया निष्पक्ष , सकुशल संपन्न हुई ।

लोकसभा संसदीय सीट श्रावस्ती के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । जिनमें से 05 नामांकन पत्र खारिज हो गए।आज 9 मई को नाम वापसी के दिन 01 प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली। इस प्रकार लोकसभा संसदीय सीट श्रावस्ती के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।

नाम वापसी के उपरांत चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

लोकसभा संसदीय सीट श्रावस्ती के लिए चुनाव लड़ने वाले कुल प्रत्याशी एवं चुनाव चिन्ह

1-मोइनुद्दीन अहमद खान - बसपा - हाथी

2 -राम शिरोमणि वर्मा - सपा - साइकिल

3 - साकेत मिश्रा - भाजपा - कमल

4 - अहमद जिया खान - पीसपार्टी - कांच का गिलास

5 - कृष्ण कुमार मौर्य - सम्यक पार्टी - करनी

6 - कुमारी गीता गौतम - राष्ट्रीय जनता पार्टी - चारपाई

7 - युगल किशोर शुक्ल - आम जनता पार्टी (इंडिया)- रोड रोलर

8 -हनुमान प्रसाद मिश्र - किसान मजदूर संघर्ष पार्टी - नेल कटर

9 - अनिल कुमार तिवारी - निर्दलीय - बैटरी टॉर्च

10 - मालिक राम - निर्दलीय - अंगूठी

11 - शांतिदेवी - निर्दलीय - केतली

12 - सुजीत कुमार - निर्दलीय - मेज

सूचना विभाग बलरामपुर द्वारा जारी।

जनपद में मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व मदिरा की दुकानें रहेगी बंद- जिला मजिस्ट्रेट

बलरामपुर । जिला मजिस्ट्रेट/ लाइसेंस प्राधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा 292 गैसड़ी (जनपद-बलरामपुर) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन-2024 के दौरान मतदान व मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं सुचारू ढंग से कराये जाने हेतु आबकारी दुकानों की बंदी एवं मादक पदार्थों के उपभोग को प्रतिबन्धित तथा नियंत्रित करने के निर्देश दिये गये है।

जिला मजिस्ट्रेट/ लाइसेंस प्राधिकारी बलरामपुर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु आदेश पारित किया गया है, जिसमें दिनांक 20.05.2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-59 गोण्डा के लिए नियत मतदान दिवस दिनांक 20. 05.2024 को मतदान की समाप्ति के समय, सायं 06:00 बजे, के 48 घण्टे पूर्व से अर्थात दिनांक 18.05. 2024 की सायं 06:00 बजे से दिनांक 20.05.2024 को मतदान समाप्ति तक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-59 गोण्डा की सीमा में आने वाली जनपद बलरामपुर की आबकारी की समस्त थोक एवं फुटकर दुकानें तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-59 गोण्डा की सीमा से 08 कि०मी० की दूरी तक स्थित जनपद-बलरामपुर की आबकारी की अन्य समस्त थोक एवं फुटकर दुकानें (देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाप, बार व भांग की समस्त थोक एवं फुटकर दुकानें) भी पूर्णतया बन्द रहेगी तथा सभी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री प्रतिबन्धित रहेगी ।

25.05.2024 को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-58 श्रावस्ती के लिए नियत मतदान दिवस दिनांक 25.05.2024 को मतदान की समाप्ति के समय, सायं 06:00 बजे, के 48 घण्टे पूर्व से अर्थात दिनांक 23.05.2024 की सायं 06:00 बजे से दिनांक 25.05.2024 को मतदान समाप्ति तक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-58 श्रावस्ती की सीमा में आने वाली जनपद बलरामपुर की आबकारी की समस्त थोक एवं फुटकर दुकानें तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-58 श्रावस्ती की सीमा से 08 कि०मी० की दूरी तक स्थित जनपद-बलरामपुर की आबकारी की अन्य समस्त थोक एवं फुटकर दुकानें (देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाप, बार व भांग की समस्त थोक एवं फुटकर दुकानें) भी पूर्णतया बन्द रहेगी तथा सभी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री प्रतिबन्धित रहेगी।

इसके अतिरिक्त मतगणना-दिवस दिनांक 04.06.2024 को जनपद बलरामपुर की आबकारी की समस्त थोक एवं फुटकर बिक्री की दुकानें (देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाप, बार व भांग की समस्त थोक एवं फुटकर दुकानें) सम्पूर्ण दिवस पूर्णतया बंद रखी जायेगीं तथा सभी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री प्रतिबन्धित रहेंगी। दुकानों की उक्त बन्दी हेतु सम्बन्धित अनुज्ञापियों को किसी भी प्रकार का कोई प्रतिफल / क्षतिपूर्ति देय नही होगी। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में टॉप करने वाली बेटी तबस्सुम बानो को उसके घर पहुंचकर बलरामपुर फर्स्ट की टीम ने सम्मानित किया

बलरामपुर। आज बलरामपुर फर्स्ट सम्मान का आगाज किया गया। बलरामपुर फर्स्ट का पहला सम्मान बलरामपुर की बेटी को प्रदान किया गया।यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में टॉप करने वाली बेटी तबस्सुम बानो को उसके घर पहुंचकर बलरामपुर फर्स्ट की टीम में सम्मानित किया।

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप करने वाले एचआरए इंटर कॉलेज की छात्रा तबस्सुम बानो के गांव मधुपुर चंदौलिया उतरौला पहुंचकर बलरामपुर फर्स्ट की टीम ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।बिटिया तबस्सुम ने कहा कि सफलता के लिए आत्म-विश्वास और आत्म-प्रेरणा आवश्यक हैं।तबस्सुम के पिता मोहम्मद रिजवान ने बलरामपुर फर्स्ट टीम का आभार जताया।बलरामपुर फर्स्ट के सर्वेश सिंह ने कहा कि बेटी ने बलरामपुर को गौरवान्वित करने का काम किया है।

हमे गर्व है की बलरामपुर की बिटिया ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है।सचिन सिंह ने कहा कि बेटी तबस्सुम की पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमर नाथ वर्मा,सुजीत शर्मा,अधिवक्ता राजन श्रीवास्तव, विपुल सिंह,संतोष सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र हुए खारिज

बलरामपुर।58 संसदीय श्रावस्ती सीट के लिए रिटर्निंग ऑफिसर व निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की सवीक्षा सकुशल , निष्पक्ष रूप से संपन्न हुई । नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कुल पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज किए गए । धीरेंद्र प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी , बालमुकुंद निर्दलीय , अशरफ हुसैन शाह निर्दलीय , चंद्र प्रकाश द्विवेदी निर्दलीय , कृष्ण कुमार भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी का नामांकन पत्र खारिज किया गया।

प्रत्याशी जिनके नामांकन पत्र वैध पाए गए।

1 - साकेत मिश्रा - भाजपा

2 -राम शिरोमणि वर्मा - सपा

3 -हनुमान प्रसाद - किसान मजदूर संघर्ष पार्टी

4 - शांतिदेवी - निर्दलीय

5 -मोइनुद्दीन अहमद खान - बसपा

6 - सुजीत कुमार - बहुजन मुक्ति पार्टी

7 - अनिल कुमार तिवारी - निर्दलीय

8 - युगल किशोर शुक्ला - आम जनता पार्टी

9 - अहमद जिया खान - पीसपार्टी

10- कुमारी गीता गौतम - राष्ट्रीय जनता पार्टी

11 - मालिक राम - निर्दलीय

12 - मो शफीक - निर्दलीय

13 - कृष्ण कुमार - सम्यक पार्टी

नामांकन पत्र की जांच में वैध पाए गए प्रत्याशी 9 मई को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे । इसके उपरांत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रावस्ती से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सूची अंतिम हो जाएगी।

लोकसाभ सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मा0 ऑब्जर्वर (सामान्य) का जनपद में हुआ आगमन

बलरामपुर ‌।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर (सामान्य) किशोर कुमार (आई0ए0एस0 2014 बैच) का जनपद में आगमन हो चुका है।

प्रेक्षक (सामान्य) का मो0न0 - 7521888464 है।

मा0 प्रेक्षक के साथ अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुभाष चंद को लाइज़न आफिसर नियुक्त किया गया है।

श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा के नामांकन सभा में छोटा परेड ग्राउंड बलरामपुर में उमड़ा जनसैलाब

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने अंतिम दिन नामांकन किया।

इस दौरान नामांकन सभा का आयोजन छोटा परेड ग्राउंड बलरामपुर मे भारतीय जनता पार्टी का एक बडा सा जनसभा कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में मोदी के नाम की सुनामी चल रही है ।

अबकी बार 400 पार जरूर होगा पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा आ रही है उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर की समस्या कांग्रेस की ही देन है 370 भी कांग्रेस की देन थी जिसकी वजह से हजारों सैनिक बलिदान हुए हैं उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला का भव्य मंदिर बनाकर मोदी जी ने सनातन को स्थापित किया है ।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रावस्ती लोकसभा भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा को जिताने की अपील की,कार्यक्रम में भाजपा प्रभारी राहुल राज रस्तोगी लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव,जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी,पूर्व मंत्री हनुमत सिंह,सदर विधायक पलटू राम, कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर,राष्ट्रीय युवा महामंत्री वैभव सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रावस्ती उदय प्रकाश त्रिपाठी, गैसडी विधानसभा उपचुनाव शैलेश सिंह शैलू,अनुपमा जायसवाल विधायक,राम फेरन पांडेय विधायक,शंकर दयाल पांडे पूर्व सांसद बनारस राजेश मिश्रा डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी एमएलसी भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह,शक्ति सिंह ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी ब्लॉक प्रमुख,अनूप चंद्र गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि उतरौला,रवि वर्मा चैयरमैन पचपेड़वा,प्रिंस वर्मा चैयरमैन गैसडी,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रभारी प्रमोद चौधरी,मनीष शुक्ला,विजय गुप्ता,भाजपा महिला जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी,आदि कई हजारों की संख्या में भीड़ रही।