दरगाह मुबारक खां शहीद के सालाना उर्स को सकुशल संपन्न करने के लिए कमेटी के लोगो ने अधिकारियों से की मुलाकात
गोरखपुर । निगाहें वली में वह तासीर देखी बदलती हजारों की तकदीर देखी कुछ ऐसी तासीर है सरजमी गोरखपुर के वालियों में अगर उनकी निगाह बंदे पर पड़ जाए तो अल्लाह की रहमत नाजिल हो जाए इतिहास गवाह है कि जब-जब समाज में बुराई फैली है इन्हीं सूफी संतों ने आगे बढ़कर समाज में फैली बुराई को समाप्त करने का काम किया है ।
हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक हजरत बाबा मुबारक खां शहीद के आस्ताने पर सभी धर्मो के लोग अपनी मुरादे लेकर आते है। और बाबा उनकी जायज़ मुरादे पूरी करते हैं।
हजरत मुबारक खां शहीद दरगाह कमेटी ने आज एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ,नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह, सीओ एलआईयू अभिषेक कुमार राहुल समेत विभिन्न अधिकारियों से मुलाकात किया । नॉर्मल स्थित हजरत मुबारक खां शहीद रहमतुल्ला अलैहे के तीन दिवसीय उर्स व मेले में प्रदेश के विभिन्न प्रांतो से हजारो की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इकरार अहमद, उपाध्यक्ष शमशेर अहमद शेरू, हाजी कलीम फर्जनद, हाजी खुर्शीद खान ,सैय्यद शहाब,अबदुल्लाह, आरफीन समेत तमाम लोगो ने अधिकारियों से मुलाकात कर दरगाह की समस्याओं से अवगत कराया गया और उर्स व मेला की समस्याओ के समाधान को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए गुजारिश की गई और अधिकारियों उर्स में आने की दावत भी दी गई।
उर्स के मुबारक मौके पर देश के मशहूर कव्वाल दिल्ली से वसीम साबरी 7 व 8 मई को, बदायूं से जुनैद सुल्तानी 7 मई को और देश के मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज का मुकाबला वसीम साबरी से 8 में को होगा।
Apr 29 2024, 18:46