कल से 71 दिनो तक थम जाएगी शहनाई, 9 जुलाई से शुरू होगी विवाह की शुभ मुहूर्त
जयंत कुमार
रांची :- 29 अप्रैल से शादी की शहनाई की गूंज बंद हो जाएगी। शुक्र 26 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं। यहां पहले से ही सूर्य का गोचर हो रहा है और मेष राशि में प्रवेश करते ही शुक्र अस्त हो जाते हैं। ऐसे में शादी-विवाह सहित शुभ कार्यों पर रोक लग गई है। शुक्र 7 जुलाई तक अस्त रहेगा। जिसके बाद 9 जुलाई को विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा।
जुलाई में विवाह की शुभ मुहूर्त
• जुलाई :- 9, 10,11, 12, 13, 14, 15, 16, 17
• नवंबर :- 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26
• दिसंबर :- 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14, 15
हालांकि वैशाख शुक्ल तृतीया अक्षय तृतीया 10 मई को है। अक्षय तृतीया को सूर्य व चंद्रमा उच्च के होने पर अबूझ मुहूर्त बन रहा है। इसीलिए इस दिन विवाह करने में कोई दोष नहीं रहेगा। इसी तरह 23 मई वैशाख पूर्णिमा पर व 15 जुलाई को भड़ली नवमी पर भी अबूझ मुहूर्त रहेगा। इन तीनों दिन मांगलिक काम किए जा सकते हैं।
हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त में ही विवाह होते हैं। हर साल मई और जून में शादियों के कई मुहूर्त होते हैं, लेकिन इस साल गुरु व शुक्र तारा अस्त होने के कारण मई और जून में एक भी विवाह मुहूर्त नहीं है। आगे विवाह मुहूर्त की बात करें तो, 17 जुलाई के बाद चातुर्मास प्रारंभ हो जाता है। यानी चार महीनों तक विवाह आदि मांगलिक कार्यों के मुहूर्तों पर विराम लग जाता है।
इस बीच 17 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू होने के कारण शादियों जैसे मांगलिक काम नहीं होंगे और 2 अक्टूबर को पितृ पक्ष खत्म होने के बाद ही शादियां दोबारा शुरू होंगी। इस वर्ष नवंबर में 7 दिन लग्न रहेगा और दिसंबर में सबसे ज्यादा शुभ मुहूर्त है।
Apr 28 2024, 14:29