रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में हीट वेव का प्रभाव बना रहेगा

रांची: रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दोनों में हीट में का प्रभाव बना रहेगा। मौसम भी शुष्क और ड्राई रहेगा।अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी ।

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 26 अप्रैल एवं 27 अप्रैल को संथाल, कोल्हान धनबाद बोकारो, रामगढ़ जैसे जिलों में हीट वेव की स्थिति देखने को मिलेगी वहीं 27 अप्रैल एवं 28 अप्रैल को पलामू संभाग में पारा बढ़ता दिखेगा और हीट वेव जैसी स्थिति देखने को मिलेगी.रांची, लोहरदगा,रामगढ़ में 28 अप्रैल को हीट वेव देखने को मिलेगा।

 इस प्रकार से धीरे-धीरे हीट वेव की स्थिति झारखंड में बढ़ता हुआ दिखेगा। कोल्हान,संथाल से होता हुआ पलामू प्रमंडल साथ साथ दक्षिणी छोटा नागपुर के क्षेत्र में 28, 29 अप्रैल को हीट वेव की स्थिति देखने को मिलेगी।

हीटवेव की स्थिति को देखते हुए रांची मौसम विज्ञान केंद्र लोगों से अपील करता है कि एतिहात बरते जब तक जरूरी ना हो बाहर न निकले और यदि बाहर निकले तो टोपी छाता का इस्तेमाल करें ज्यादा पारिश्रमिक वाला कार्य इस धूप में ना करें।

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दोनों में हीट में का प्रभाव बना रहेगा

*

रांची: रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दोनों में हीट में का प्रभाव बना रहेगा। मौसम भी शुष्क और ड्राई रहेगा।अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी ।

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 26 अप्रैल एवं 27 अप्रैल को संथाल, कोल्हान धनबाद बोकारो, रामगढ़ जैसे जिलों में हीट वेव की स्थिति देखने को मिलेगी वहीं 27 अप्रैल एवं 28 अप्रैल को पलामू संभाग में पारा बढ़ता दिखेगा और हीट वेव जैसी स्थिति देखने को मिलेगी.रांची, लोहरदगा,रामगढ़ में 28 अप्रैल को हीट वेव देखने को मिलेगा।

 इस प्रकार से धीरे-धीरे हीट वेव की स्थिति झारखंड में बढ़ता हुआ दिखेगा। कोल्हान,संथाल से होता हुआ पलामू प्रमंडल साथ साथ दक्षिणी छोटा नागपुर के क्षेत्र में 28, 29 अप्रैल को हीट वेव की स्थिति देखने को मिलेगी।

हीटवेव की स्थिति को देखते हुए रांची मौसम विज्ञान केंद्र लोगों से अपील करता है कि एतिहात बरते जब तक जरूरी ना हो बाहर न निकले और यदि बाहर निकले तो टोपी छाता का इस्तेमाल करें ज्यादा पारिश्रमिक वाला कार्य इस धूप में ना करें।

एक तरफ मचा है पानी के लिए हाहाकार तो दूसरी तरफ हर रोज सड़कों पर बह रही है हज़ारों गैलन पानी


सरायकेला : आदित्यपुर आकाशवाणी सड़क पर हर दिन हजारो गैलन बह जा रहा है और लोग पानी के बिना प्यासे रह जा रहे है यह हाल आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र का है जहां पाइप लीकेज होने से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा।  

 

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के आकाशवाणी शिव मंदिर सड़क पर हर दिन हजारो गैलन बह जा रहा है और लोग पानी के बिना प्यासे रह जा रहे है यह हाल नगर निगम क्षेत्र का है, जहां पाइप लीकेज होने से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा बड़ी आबादी जल संकट से जूझ रही है लोगों में त्राहिमाम मचा है पर नगर निगम अभियंत्रण विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं पिछले कई महीनों से लोग पानी के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं इसको लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा है ।

हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए नलजल योजना से दो जगहों पर बोरिग कराई गई थी इसके अलावा पीएचईडी विभाग द्वारा भी दो जगहों पर पानी पाइप के द्वारा जलापूर्ति शुरू की गई है 

तब विभागीय अधिकारियों ने कहा था कि जलमीनार व इन सभी बोरिगों के माध्यम से नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित होगी लेकिन कई जगहों पर जलापूर्ति पाइप लाइन में लीकेज के कारण सभी घरों तक नल का जल नहीं पहुंच पा रहा है जिनके घरों में पानी नहीं पहुंच रहा, वे लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं वहीं पाइप लिकेज होने प्रतिदिन हजारो गैलन पानी सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है लेकिन लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं घरों तक पीने की पानी नहीं पहुंच पा रहा है ।

आइये जानते हैं व्रत कितने प्रकार के होते हैं ,और क्या है उसका अर्थ ?

व्रत के प्रकार

व्रत कई प्रकार के होते हैं जैसे एकभुक्त, नक्त, चान्द्रायण, अयाचित आदि। इन्हें रखने का अपना तरीका और नियम होता है। व्रती को चाहिए कि वो पूरे विधि विधान से व्रत कार्य को पूर्ण करे। इस लेख में हम व्रत के प्रकार को प्रस्तुत कर रहे हैं।

यह सभी व्रत – मास, पक्ष, तिथि, वार, नक्षत्र, योग, करण, समय और देवपूजा से सहयोग रखते हैं। यथा–वैशाख, कार्तिक और माघ के ‘मास’ व्रत। शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष के ‘पाक्षिक’ व्रत। चतुर्थी, एकादशी और अमावस्या आदि के ‘तिथि’ व्रत। सूर्य, सोम और मंगल आदि के ‘वार’ व्रत। श्रवण, अनुराधा और रोहिणी आदि के ‘नक्षत्र’ व्रत। व्यतीपातादि के ‘योग’ व्रत। भद्रा आदि के ‘करण’ व्रत और गणेश, विष्णु आदि के ‘देव’ व्रत स्वतंत्र हैं।

एकभुक्त

‘एकभुक्त व्रत’ के तीन भेद हैं—स्वतंत्र, अन्यांग और प्रतिनिधि। आधा दिन – होने पर ‘स्वतंत्र’ एकभुक्त होता है, मध्याह्न में ‘अन्यांग’ किया जाता है और प्रतिनिधि आगे-पीछे हो सकता है।

नक्त

‘नक्त व्रत’ रात में किया जाता है। गृहस्थ को चाहिए कि विशेष रूप से रात होने पर इस व्रत को करे। संन्यासी तथा विधवा सूर्य की मौजूदगी में यह व्रत रखें।

अयाचित

‘अयाचित व्रत’ में बिना मांगे अर्थात याचना किए बगैर जो कुछ भी मिले, उसी से निषेधकाल बचाकर दिन या रात में जब भी अवसर (केवल एक बार) मिले, भोजन करें। यहां यह स्मरणीय है कि भितभुक् में प्रतिदिन दस ग्रास भोजन करें। अयाचित और मितभुक्, दोनों ही व्रत परम सिद्धि देने वाले हैं।

चान्द्रायण

चन्द्र की प्रसन्नता, चन्द्रलोक की प्राप्ति या पापों की निवृत्ति के लिए ‘चान्द्रायण’ व्रत किया जाता है। यह व्रत चन्द्रकला के समान बढ़ता-घटता है।

इसे इस प्रकार समझे—शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को एक, द्वितीया को दो, तृतीया को तीन-इस क्रम से रोज एक-एक ग्रास बढ़ाते हुए पूर्णिमा को 15 ग्रास भोजन करें, फिर इस क्रम को अगले पक्ष में एक-एक ग्रास घटाते रहें। अर्थात कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को चौदह, द्वितीया को तेरह, तृतीया को बारह, इसी क्रम में घटाकर चतुर्दशी (चौदस) को एक और अमावस्या को निराहार रहने से एक ‘चान्द्रायण’ होता है। यह ‘यवमध्य चान्द्रायण’ है।

यवमध्य क्या है?

यव का अर्थ है—जौ का दाना। जैसे जौ आदि धान्य अंत में पतला और मध्य में मोटा होता है, उसी प्रकार एक ग्रास से आरम्भ कर मध्य तक पन्द्रह ग्रास कर फिर धीरे-धीरे एक-एक ग्रास घटाकर अगले पन्द्रहवें दिन तक एक ग्रास पर आ जाना, वहीं यह समाप्त होता है। यवमध्य चान्द्रायण किसी मास की शुक्ल प्रतिपदा से ही शुरू किया जाता है।

प्राजापत्य

‘प्राजापत्य’ बारह दिन का होता है। इसमें व्रत के पहले तीन दिनों में प्रतिदिन बाइस ग्रास भोजन करना चाहिए, फिर तीन दिन तक प्रतिदिन छब्बीस ग्रास भोजन करें, फिर तीन दिन तक आपाचित (पूरी तरह पकाया हुआ) अन्न का चौबीस ग्रास भोजन करें, तत्पश्चात् तीन दिन बिल्कुल निराहार रहें। इस प्रकार बारह दिन में एक ‘प्राजापत्य’ होता है। यहां ग्रास से तात्पर्य जितना मुंह में आ सके, उतने से है।

कायिक

शास्त्राघात, मर्माघात और कार्यहानि आदि जनहित हिंसा के त्याग से कायिक व्रत होता है।

वाचिक

सत्य भाषण व प्राणीमात्र में निवैर रहने से वाचिक व्रत होता है।

मानसिक

मन को शांत रखने की दृढ़ता से मानसिक व्रत होता है।

नित्य

पुण्य संचय के एकादशी आदि ‘नित्य’ व्रत जिन्हें लम्बे समय तक किया जाता है।

काम्य

सुख-सौभाग्य के लिए वट-सावित्री आदि काम्य व्रत माने गए हैं।

पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाने हेतु उपायुक्त को प्राचार्य ने लिखा पत्र

सरायकेला : झारखंड प्रदेश में हीट वेव में वृद्धि के साथ जलसंकट भी गहराता जा रहा है। सिंहभूम कॉलेज चांडिल में भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो रहा है।

 इस महाविद्यालय में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दूर दराज के लगभग छह हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है। 

विद्यार्थियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त ने सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त को पत्र लिख कर एक डीप बोरिंग सह जलमीनार निर्माण का आग्रह किया। 

पत्र का प्रतिलिपि कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, ईचागढ़ विधानसभा के विधायक व चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को भी दिया गया है।

 मालुम हो कि 24 अप्रैल को उत्कल मेल समाचार पत्र में इस समस्या के संबंध प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया गया था। 25 अप्रैल सुबह तक महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा समाजसेवी सह आजसू नेता हरेलाल महतो द्वारा प्रदत्त जलमीनार को दुरस्त किया गया। विद्यार्थियों के अनुसार कुछ हद तक पेयजल समस्या से मुक्ति मिलेगी। प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त ने कहा कि विद्यार्थियों के समस्या समाधान के लिए कॉलेज प्रबंधन सदैव तत्पर है।

मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया...


सरायकेला :लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सरायकेला प्रखंड के हैँसा गाँव एवं पारुलपोसी गाँव में तथा चांडिल प्रखंड के भादूडीह पंचायत में क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण अभियान चलाया गया, जिससे मतदाताओं को जागरूक किया जा सकें। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

 इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। 

यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।


सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज खरसावां प्रखंड के शिमला पंचायत में, तेलाइडीह पंचायत में उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

 साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

हैदराबाद की कंपनी जीवीके ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस द्वारा ट्रॉमा फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया गया।


सरायकेला : हैदराबाद की कंपनी जीवीके ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस द्वारा ट्रॉमा फर्स्ट एड का प्रशिक्षण एशिया भवन में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि को दी गई

 इसकी जानकारी देते हुए यंग इंडियन संस्था की हेड श्रुति सिंह ने बताया कि 17 राज्यों में जीवीके ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के द्वारा इमरजेंसी सेवा दी जा रही है.जीवीके के डॉ० पंकज और आकाश कुमार के द्वारा हेल्थ का प्रति जागरूक किया गया। 

 प्रशिक्षार्थियों को विभिन्न रोगों के लिए । जानकारी जेसे अटैक की प्राथमिक उपचार बताई गई, साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को प्रैक्टिकल कर भी सावधानियां बताई गई। प्रशिक्षण में करीब 100 प्रतिनिधि मौजूद रहे। आज कंपनी के प्रतिनिधियों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई। इसका आयोजन यंग इंडियन संस्था ने किया था ।

साकची थाना क्षेत्र के जलेबी लाईन सड़क मार्ग पर एक बाईक शॉर्ट सर्किट से धू- धू कर जलने लगी


जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के जलेबी लाईन सड़क मार्ग पर एक बाईक शॉर्ट सर्किट से धू- धू कर जलने लगी। 

वहीं बाईक मे अचानक आग लगने से बाईक चालक और राहगीर बाल बाल बच गए और एक बड़ा हादसा टल गया, सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुँची।

टाटा जुलॉजिकल पार्क अब कुछ ही समय बाद एक आधुनिक जू के रूप मे होगा परिवर्तित


जमशेदपुर : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के टाटा जुलॉजिकल पार्क अब कुछ ही समय बाद एक आधुनिक जू के रूप मे देखने कों मिलेगा।

इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चूका है साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू किया जा चूका है, कार्य पूर्ण होने पर टाटा जू मे कई नये जानवर भी देखने कों मिलेंगे।

 टाटा जू के निदेशक नईम अख्तर ने मास्टर प्लान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जू मे बड़े जानवर जिसमे लायन, टाइगर, तेंदुआ, घड़ियाल के बाड़े कों नया बनाया जा रहा है जिनमे उनके जरुरत के तमाम संसाधन मौजूद होंगे।

साथ ही जू मे नये जानवर भी लाये जाएंगे, वही जु मे पहूंचने वाले सैलानियों के मनोरंजन कों ध्यान मे रखते हुए कई नये निर्माण भी किये जा रहे है जो आगामी कुछ ही महीनों मे बनकर तैयार हो जाएंगे, निदेशक नईम अख्तर ने बताया कि टाटा जु कों देश कों देश के नंबर वन जु बनाने कि दिशा मे कार्य किया जा रहा है।