टाटा जुलॉजिकल पार्क अब कुछ ही समय बाद एक आधुनिक जू के रूप मे होगा परिवर्तित


Image 2Image 3

जमशेदपुर : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के टाटा जुलॉजिकल पार्क अब कुछ ही समय बाद एक आधुनिक जू के रूप मे देखने कों मिलेगा।

इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चूका है साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू किया जा चूका है, कार्य पूर्ण होने पर टाटा जू मे कई नये जानवर भी देखने कों मिलेंगे।

 टाटा जू के निदेशक नईम अख्तर ने मास्टर प्लान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जू मे बड़े जानवर जिसमे लायन, टाइगर, तेंदुआ, घड़ियाल के बाड़े कों नया बनाया जा रहा है जिनमे उनके जरुरत के तमाम संसाधन मौजूद होंगे।

साथ ही जू मे नये जानवर भी लाये जाएंगे, वही जु मे पहूंचने वाले सैलानियों के मनोरंजन कों ध्यान मे रखते हुए कई नये निर्माण भी किये जा रहे है जो आगामी कुछ ही महीनों मे बनकर तैयार हो जाएंगे, निदेशक नईम अख्तर ने बताया कि टाटा जु कों देश कों देश के नंबर वन जु बनाने कि दिशा मे कार्य किया जा रहा है।

सरायकेला:तिरूलडीह पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Image 2Image 3

सरायकेला : सरायकेला जिला के तिरूलडीह पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति अपने राशन की दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बीयर बेचता था, पुलिस ने उसके दुकान से 42 बोतल बीयर भी बरामद किया है. इस संबंध में तिरुलडीह थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. राशन की दुकान से वह अनाधिकृत रूप से अंग्रेजी शराब बेचने का काम कर रहा था। गुप्त सूचना मिलने के बाद छापामारी के दौरान बीयर बरामद होने पर उसे गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। 

दो अलग-अलग ब्रांड के मिले बीयर 

पुलिस के अनुसार तिरुलडीह थाना क्षेत्र के मानकीडीह के रहने वाले शिवराम गोप अपने राशन की दुकान से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने का काम करते थे। इस संबंध में गुप्त सूचना मिलने के बाद तिरुलडीह थाना प्रभारी आलम चंद्र महतो ने गुरुवार के दिन सुबह पुलिस बल द्वारा राशन दुकान में छापामारी किया । 

छापामारी के दौरान पुलिस के जवानों ने राशन की दुकान से दो अलग-अलग ब्रांड के 42 बोतल बीयर बरामद किया गया। इसके बाद दुकानदार शिवराम गोप को विधिवत गिरफ्तार कर थाना ले गई। आवश्यक जानकारी लेने के बाद पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सरायकेला : कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पथ कम्युनिकेशन की ओर से कुकडु प्रखंड के चौरा पंचायत, इचाडीह पंचायत में लोक कला मंच के द्वारा सरायकेला प्रखंड के मुंडाताड पंचायत, मोहितपुर पंचायत में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया।

Image 2Image 3

मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

सरायकेला : स्वीप कर्यक्रम के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

Image 2Image 3

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार की स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 01 में आम लोगो को मतदाता जागरूकता अभियान के प्रति जागरूक किया गया ।

इस दौरान स्वीप के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान सभी को वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो।

यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

सरायकेला : स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।

सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

Image 2Image 3

इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज सरायकेला प्रखंड के कमलपुर पंचायत मुंडातांड पंचायत में उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

मुसाबनी : साऊथ सूरदा के आंगनबाड़ी सेविका लक्ष्मी रानी पातर को मेराकी संस्था के टीम द्वारा गाँव पहुंचकर किया गया सम्मानित

Image 2Image 3

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी जिला के जमशेदपुर के सुरदा आगनबाड़ी सेविका लक्ष्मी रानी पातर को लोक सोभा निर्वाचन पर आधारित मतदाता जागरूकता को लेकर गीत हिंदी और बंगला में लक्ष्मी रानी पातर ने काफ़ी सुंदर गाना पर शुर दिया ही जिसको देखते हुए ।

सचिव रीता पात्रों ने कहा की समाज मे अच्छे कार्य करने वाले लोगो को मेराकी संस्था आगे भी सम्मानित करने का काम करेंगी, इस मौके पर रीता सरकार,रोहित कुमार,रजिया सुल्तान,मानसिंह आदि कई लोग महजूद रहें।

श्री श्री 108 खेलाई चंडी अखाड़ा ने निकाली विशाल झंडा जुलूस, आकर्षक झांकियां रहा श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण
Image 2Image 3





सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के अधीन सिंहभूम कॉलेज रोड चांडिल से श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा के नेतृत्व में झंडा विसर्जन जुलूस प्रतिवर्ष की भाती इस बर्ष भी हनुमान जयंती के दिन निकाला जाता है। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र का यह सबसे अंतिम और विशाल जुलूस माना जाता हे। इस बर्ष मंगलवार को निकाली गई विशाल भव्य जुलुस में आकर्षक झांकियां श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।


खेलाई चंडी अखाड़ा द्वारा वर्ष 2000 से रामनवमी का झंडा विसर्जन जुलूस हर्षोल्लास पूर्वक पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार निकाला जा रहा है। सामाजिक सद्भाव के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाली गई जुलूस में आकर्षक झांकी के साथ श्रद्धालुओं का हुजूम शामिल हुआ।

जुलूस में चांडिल के खिलाड़ियों के साथ हजारीबाग और जमशेदपुर के खिलाड़ी भी अपना करतब दिखाए। इस अवसर पर खिलाड़ी लाठी, तलवार समेत अन्य अस्त्र शस्त्र से हैरतंगेज खेल का प्रदर्शन किया। झंडा जुलूस के पूर्व अखाड़ा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में क्षेत्र के विशिष्ट लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।



श्री श्री 108 खेलाइ चंडी बजरंग दल अखाडा चांडिल कॉलेज मोड के द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान अयोध्या में विराजमान रामलला का मूर्ति के साथ भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, भोलेनाथ आदि की झांकी निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ रहा । वहीं युवाओं द्वारा हैरतंगेज खेल दिखाए. इसके पूर्व अखाड़ा के द्वारा रांची सांसद संजय सेठ, महंत विद्यानंद सरस्वती, महंत केशवानंद सरस्वती, समाज सेवी हिकीम महतो, बिनोद राय, सुखराम हेम्ब्रम, हरेलाल महतो, अंकुर सिंह, सारथी महतो, अनिता पारित, मधुसूदन गोराई, बनू सिंह, नवीन पसारी, मनोज सिंह आदि के सेकोड़ की संख्या में रामभत्क पहुंचे थे।
सरायकेला : “स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।


Image 2Image 3

सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज नीमडीह प्रखंड के आदरडीह क्लस्टर, खरसावां प्रखंड के चिलकु पंचायत, सरायकेला प्रखंड के मुड़कुम पंचायत में उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक


Image 2Image 3

 सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पथ कम्युनिकेशन की ओर से नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी पंचायत, टेंतलो पंचायत में कुकडु पंचायत के बेरासीसीरूम पंचायत में नाटकर्मी दल के द्वारा आदित्यपुर NIT चौक में विभिन्न क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया। 

मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

   

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

सरायकेला : सामुदायिक भवन सरायकेला स्थित ई.वी.एम वेयर हाउस का उपायुक्त ने किया निरीक्षण


Image 2Image 3

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस का भौतिक निरीक्षण कर वेयरहाउस को फिर से अपनी उपस्थिति में सील कराया। निरिक्षण के क्रम में उपायुक्त नें CCTV कैमरा,भवन की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा ले सम्बन्धित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरिक्षण क्रम में उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त श्री संजय कु.दास, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।