हंसा डुंगरी के समीप 25 वर्षीय युवक ने अपने घर में पंखे के सहारे लटककर लगा ली फांसी

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत हंसा डुंगरी के समीप एक 25 वर्षीय युवक ने अपने घर में पंखे के सहारे लटककर फांसी लगा ली।  

आनन फानन में परिजन उसे ब्रम्हानंद अस्पताल पहुंचाया गया जहां ड्राकटर ने युवक को मृत घोषित कर दिया, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं सूचना मिलने पर कपाली पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक मो० इसरार अंसारी उर्फ छोटेलाल बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि मृतक बाहर रहकर काम करता था। ईद की छुट्टियों में अपने घर आया था । आज सुबह उसने पंखे से लटक कर फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली , बताया जाता है कि मृतक शादीशुदा था और उसकी एक बर्ष की आसपास छोटी बेटी भी है।

 युवक ने आत्महत्या क्यो की यह जांच का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रहा हे।कपाली ओपी थाना क्षेत्र में आए दिन क्राईम होते रहता है। मडर,आत्म हत्या,छिनतई,लुट आदि घटना का एक मशहूर जगह हे।जिसका चर्चा का विषय बना रहता है।

सरायकेला : आद्रा मंडल में 22अप्रैल से 28 अप्रैल तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :अगामी 22.अप्रैल सोमवारसे 28 अप्रैल रविवार तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन 

1 08680/08679 (आद्रा- मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांक-23 अप्रैल 2024, 25 अप्रैल 2024, 26.04.2024 और 28.04.2024 को रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तन*

(1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 22.04.2024, 24.04.2024 और 26.04.2024 को चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।

नियंत्रित की गई ट्रेन:-

(1) 18184 (बक्सर-टाटा) एक्सप्रेस दिनांक-23.04.2024, 25.04.2024 और 28.04.2024 को नियमित समय पर चलने पर खंड में 45 मिनट के लिए नियंत्रित की जा सकती है।

गढ़वा : जिले के चिनिया वन क्षेत्र मे एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

गढ़वा : जिले के चिनिया वन क्षेत्र मे एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला है। चिनिया थाना क्षेत्र के चिरका टोला मे एक दर्जन से अधिक हाथियों का झुण्ड अचानक आ पंहुचा। जिसके बाद गाँव मे अफरा तफरी का माहौल हो गया।

 लोग जान बचा कर भगने लगे तभी महुआ चुन रहे दशरथ सिंह नामक एक व्यक्ति हाथी के सामने आ गया जिसके बाद हाथी आक्रोशित होकर उसे अपने पैरों तले कुचल दिया। 

घटना की जानकारी जैसे ही वन विभाग और पुलिस को लगी तत्काल दोनों टीम घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे मे लेते हुए अंत्यपरिक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौके पर ग्रामीणों मे वन विभाग के प्रति आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों ने कहा की पिछले चार माह से हाथी इस इलाके मे तबाही मचाये हुए है लेकिन इसको देखने वाला कोई नही है कभी आदमी को मार रहा है तो कभी घर गिरा रहा है तो कभी फसलों को नुकसान पंहुचा रहा है हमलोग बेबस हो गए है कोई सुनने वाला नही है। 

वंही वन विभाग ने तत्काल सहायता के रूप मे दस हजार रूपए की आर्थिक मदद की जबकि मुआवजा के लिए आश्वासन दिया लेकिन हाथी भगाने पर चुप्पी साध गया।

कुंडली बताती है मरने के बाद कौन सा लोक मिलेगा


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि आत्मा कभी मरती नहीं है। आत्मा शरीर बदलती है और जब तक मोक्ष प्राप्ति नहीं होती है तब तक आत्मा जीवन और मृत्यु के चक्र में रहती है। आत्मा का लक्ष्य है परमात्मा से मिलन यानि मोक्ष की प्राप्ति। लेकिन अपने कर्मों के बंधन में फंसकर जीवात्मा अनेकानेक योनियों में भटकता रहता है।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार व्यक्ति को अपने कर्मों के अनुसार वर्तमान जीवन के बाद किस लोक में स्थान प्राप्त होगा और व्यक्ति किस योनि और लोक से आया है यह उसकी कुण्डली से जाना जा सकता है। यहां कुछ सामान्य ज्योतिषीय योगों की जानकारी दी जा रही है जिससे यह पता किया जा सकता है कि व्यक्ति मृत्यु के बाद किस लोक में स्थान प्राप्त करेगा।  

स्वर्ग प्राप्ति योग

ज्योतिषशास्त्र का एक नियम है कि कुण्डली के बारहवें घर में शुभ ग्रह हों अथवा बारहवें घर पर शुभ ग्रहों की दृष्टि हो तो व्यक्ति को स्वर्ग की प्राप्ति होती है। आठवें घर में चन्द्रमा, गुरू, शुक्र का स्थित होना भी मृत्यु के पश्चात स्वर्ग प्राप्ति को दर्शाता है। जिनकी कुण्डली में पहले घर में गुरू होता है और चन्द्रमा को देखता है ऐसा व्यक्ति धार्मिक प्रवृति का होता है।

ऐसे व्यक्ति की कुण्डली में अगर आठवें घर में कोई ग्रह नहीं हो तो अपने सद्कर्मों से मृत्यु के पश्चात स्वर्ग में उत्तम स्थान प्राप्त करता है। इसी प्रकार जिनकी जन्मपत्री में दसवें घर में धनु अथवा मीन राशि हो और बारहवें स्थान में बैठे गुरू पर शुभ ग्रहों की दृष्टि हो तो व्यक्ति को स्वर्ग में देवपद मिलता है।

मोक्ष प्राप्ति योग

बृहद् पराशर होराशास्त्र में लिखा है कि जिनकी कुण्डली में बारहवें स्थान में शुभ ग्रह बैठें हों और बारहवें भाव का स्वामी अपनी राशि अथवा मित्र की राशि में हों एवं उन पर शुभ ग्रहों की दृष्टि हो तो ऐसा व्यक्ति अपने सद्कर्मों से मोक्ष प्राप्त करता है। वराह मिहिर ने अपनी पुस्तक वृहद्जातक में इस बात का जिक्र किया है कि, कुण्डली में सभी ग्रह कमज़ोर हों केवल गुरू कर्क राशि में छठे, आठवें, प्रथम, चतुर्थ, सप्तम अथवा दशम में तो ऐसा व्यक्ति मोक्ष का अधिकारी होता है। कुण्डली में गुरू मीन राशि में लग्न अथवा दशम भाव में हो और कोई अशुभ ग्रह उसे नहीं देख रहा हो तो यह मोक्ष प्राप्ति का योग बनता है।

नरक प्राप्ति योग

जिस व्यक्ति की कुण्डली में राहु आठवें भाव में कमज़ोर स्थिति में हो और छठे अथवा आठवें घर का स्वामी राहु को देख रहा हो तो नरक प्राप्ति योग बनता है। वृहद् पराशर होराशास्त्र के अनुसार जिनकी कुण्डली में पाप ग्रह यानी सूर्य, मंगल, शनि, राहु बारहवें घर में हो अथवा बारहवें घर का स्वामी सूर्य के साथ हो वह मृत्यु के बाद नरकगामी होता है। बारहवें घर में राहु अथवा शनि के साथ आठवें घर का स्वामी स्थित हो तब भी नरक प्राप्ति योग बनता है।

सरायकेला : टेंपो चालक की पुत्री प्रिया महतो बनी अनुमंडल टॉपर, बनना चाहती है ,डॉक्टर

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : मन में लगन एवं दृढ़ इच्छाशक्ति रहे तो मनुष्य हर कठिन काम को भी आसानी से पूरा करता है। ऐसे उदाहरण अनेक है। जिसमें चांडिल अनुमंडल के मैट्रिक टॉपर प्रिया महतो का भी नाम शामिल हुआ। प्रिया महतो मैट्रिक परीक्षा 2024 में 474 अंक व 94.80 प्रतिशत के साथ चांडिल अनुमंडल टॉपर हुई एवं सरायकेला खरसवां जिला में पांचवी स्थान पर है। प्रिया आगे की पढ़ाई जीव विज्ञान के साथ कर डॉक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहती है। प्रिया के पिता कालीपद महतो टेंपो चालक है एवं मां हीरामोती महतो गृहणी है। काफी आर्थिक तंगी के बीच प्रिया महतो पठन पाठन करती है। प्रिया महतो अपने परिवार में चार बहनों के बीच तीसरे है।

सेवानिवृत्त प्राचार्य सह प्रख्यात शिक्षाविद् ड. जीपी रजवाड़ ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कहते हैं कि मैट्रिक का परीक्षाफल हर विद्यार्थी के जीवन में मंजिल की नई उड़ान भरने का मंच है। मैट्रिक के टॉपर भी इस उड़ान के लिए तैयार हैं। किसी ने आईएएस बनने का सपना संजोया है तो कोई फ्लाइंग ऑफिसर बनना चाहता है तो कोई डॉक्टर बनकर सेवा देना चाहते हैं। इन सपनों का पीछा कैसे किया जाए और सपनों को साकार कैसे किया जाए, इसको लेकर इन टॉपर के मन में कई सवाल हैं। 

हर परीक्षा की तैयारी हर विद्यार्थी के लिए मुश्किल होती है। फिर चाहे वह मैट्रिक की परीक्षा हो या फिर इंटर या यूपीएससी की। तैयारी उसी मुश्किल के साथ करनी पड़ती है, लेकिन यह मुश्किल तब आसान हो जाती है, जब आप लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें। विषय, मंजिल या संकाय चुनना बेहद आसान है, बस आपको खुद से पूछना है कि आपको क्या रुचिकर लगता है और किस क्षेत्र में आप अरुचिकर नहीं होंगे। रुचि को पहचान कर सपनों का पीछा करें, सफलता निश्चित मिलेगी।

गायत्री शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय आदित्यपुर का झारखंड माध्यमिक बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आदित्यपुर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गायत्री शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय आदित्यपुर का झारखंड माध्यमिक बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा l 

ज्ञात हो कि इस वर्ष झारखंड माध्यमिक परीक्षा में विद्यालय के कुल 121 छात्र /छात्राओं ने भाग लिया 112 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में डिस्टिंक्शन अंक से सफलता प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया तथा 9 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी से सफलता हासिल किया हैl 90% अंक प्राप्त कर मुस्कान कुमारी विद्यालय का प्रथम टॉपर 88% अंक प्राप्त कर लालटू गोप द्वितीय टॉपर कंचन कुमारी खुशी महतो एवं दीपाली महतो ने संयुक्त रूप से 87.4% अंक प्राप्त कर तृतीय टॉपर 87.2% अंक प्राप्त कर निशा कुमारी ने चतुर्थ टॉपर एवं 86.8% अंक प्राप्त कर निशा कुमारी महतो ने पंचम टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है l 

विद्यालय का प्रथम टॉपर मुस्कान कुमारी मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती हैl द्वितीय टॉपर लालटू गोप कड़ी मेहनत कर आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सफल इंजीनियर बनना चाहता है तृतीय टॉपर कंचन कुमारी आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है एवं दीपाली महतो आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है चतुर्थ टॉपर निशा कुमारी आगे इंजीनियरिंग का पढ़ाई करना चाहती है पंचम टॉपर पंचम टॉपर निशा कुमारी आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती है सभी अपनी अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं विद्यालय के सभी कुशल शिक्षकों को देते हैं l 

शत-प्रतिशत सफलता के लिए विद्यालय के सचिव इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु ने सभी सफल छात्र-छात्राओं एवं कर्मठ शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दिए हैं l

भाजपा के चाईबासा विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन सुदेश महतो एवं गीता कोडा ने सयुंक्त रुप से किया।


चाईबासा :भारतीय जनता पार्टी के चाईबासा विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गीता कोडा फीता काटकर किया ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सुदेश महतो ने कहा कि 10 वर्षों से आजसू पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ एकजूटता का मिसाल पेश कर देश के साथ राज्य का विकाश कार्य नरेंद्र मोदी के अगुवाई में कर रही है।2019 के चुनाव में हमलोंगों ने मिलकर झारखंड की 14 में से 12 सीट जीता था,इस बार गीता कोड़ा जी को जीता कर 14 के 14 सीट नरेंद्र मोदीजी को समर्पित कर 400 सीट एनडीए हासिल करेगी।

उन्होंने कहा कि जीत के लिये चार क की आवश्यक्ता है कार्यकर्ता कार्यालय कोष और कार्यक्रम जो हमसभी के पास है।गीता कोडा जी भाजपा और आजसू की एकजुटता का मिसाल सिंहभूम लोकसभा से कर गीता कोड़ा ऐतहासिक जीत दर्ज करेंगीं।

उन्होंने कहा कि यूपीए गठबंधन मोदी के कार्यों से विचलित होकर चोला बदलकर इंडि गठबंधन बनाई है ,इससे एनडीए को कोई फर्क नही पड़ रहा है,एनडीए काअबकी बार 400 पार होना निश्चित है।गीता कोडा ने सुदेश महतो को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर कही की आज का दिन कार्यालय का उदघाटन सुदेश हांथो होना प्रमाणित करता है कि दोनों दल मिलकर नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन को बतायंगे,झारखंड सरकार के नाकामियों को बताएंगे,झारखंड मुक्ति मोर्चा वालों के जनता को किये गए झूठे वादे, ठगने,बरगलाने की करतूत बताते हुए, मोदी की गारंटियों से जनता को अवगत कराकर वोट मंगेंगें।

जिला अध्य्क्ष संजू पांडे ने स्वागत भाषण दिया।आजसू के जिला अध्य्क्ष रामलाल मुंडा ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा को भारी बदत से जिताने के लिये आजसू पार्टी जी जान से लग गई है,हम मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी को दिल्ली जाने ही नही देंगें।लोकसभा संयोजकगीता बालमुचू ने अपना सम्बोधन किया।

संचालन प्रताप कटियार महतो धन्यवाद बिपिन लागुरी ने किया।इस अवसर पर प्रदेश उपाद्यक्ष बड़कुंवर गागराई,आजसू महा सचिव रामचंद्र सहिस,केंद्रीय प्रवक्ता देव् शरण भगत ,बिरसा मुंडा, सुजीत गिरी, नंदलाल बिरुवा, मंगल सुरीन, प्रभारी पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा ,जयकिशन बिरुली,अक्षय खत्री,अभिजीत गागराई,दुर्गावति बोइपाई,अनिता सम्बरूई,रूप दास सिंह,बिनोदिनी बानरा,मोहिनी देवगम,सुकमती बिरुवा,हेमंती बिस्वकर्मा,राकेश बबलू शर्मा,सुकलाल कुंकल ,अमित जायसवाल,सूरा लागुरी,चंद्रमोहन तिउ,बिरजू रजक के अलावे अनेक कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

2 मई को भाजपा का होने वाले नामांकन मे ईचागढ़ विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बाबूर बागान परिसर में भारतीय जनता पार्टी ईचागढ़ विधानसभा की कोर कमेटी और लोक सभा प्रबंधन समिति की बैठक जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

 जिसमें रांची मे‌ 2 मई को होने वाले नामांकन सभा में ईचागढ़ विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। 

 

रांची लोकसभा के सांसद श्री संजय सेठ जी ने कहा कि 2 मई को होने वाला नामांकन ऐतिहासिक होगा एवं भारतीय जनता पार्टी रांची लोकसभा से यहां के जनता के प्यार और आशीर्वाद से ऐतिहासिक विजय करेगी । उनके द्वारा किए विकास कार्य ,जनता से जुड़ाव एवं रांची लोकसभा के सभी विधानसभाओं में लगातार 5 साल तक वह जनता के बीच में रहे हैं ।

भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह जी ने चुनावी प्रबंधन और जनसंपर्क से जुड़े विषयों पर प्रकाश डाला सभी कार्यकर्ताओं को बुथस्तर तक लोगों से संपर्क करने एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का टास्क कार्यकर्ताओं को दिया ।

जिला अध्यक्ष श्री उदय सिंहदेव जी ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा में कार्यकर्ता संगठित और मजबूत है। रांची लोकसभा में ईचागढ़ विधानसभा पिछले बार से अधिक वोटो से विजयी बनाकर कमल खिलाने का कार्य करेगा।

पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि नामांकन में हजारों की संख्या में ईचागढ़ से कार्यकर्ता जाएंगे और रांची लोकसभा के ऐतिहासिक विजय में ईचागढ़ की जनता एवं यहां के कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा ‌।

मंच का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री एवं लोकसभा चुनाव के निमित ईचागढ़ विधानसभा के संयोजक मधुसूदन गोराई जीने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला के उपाध्यक्ष ठाकुरदास महतो जी ने किया ।

इस मौके पर मंच पर प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय जी, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू जी लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय जी, ईचागढ़ विधानसभा के प्रभारी दिनेश कुमार जी, सह- प्रभारी प्रभु दयाल बड़ाईक जी ,सारथी महतो जी, राकेश सिंह जी, ईचागढ़ विधानसभा के सभी मंडलों के अध्यक्ष कोर कमेटी के सदस्य गण एवं चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

गीता कोड़ा ने सरकार पर लगाया आरोप,कहा जनता ने पूर्ण बहुमत देकर गद्दी पर बैठाया,लेकिन जनता के कसौटी पर सही नही उतरी सरकार

Image 2Image 3Image 4Image 5

चाईबासा: भाजपा प्रत्याशी व सांसद गीता कोड़ा ने शुक्रवार सुबह सदर प्रखंड के गितिलपी के सरजोमगुटू टोले में जनसंपर्क अभियान चलाया, इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक कर अपने विचार रखा और 13 मई को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।

उन्होंने झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुमो व उनके सहयोगियों को जनता ने पूर्ण बहुमत देकर सत्ता की बागडोर सौंपी थी। लेकिन वे जनता की कसौटी पर खरा नहीं उतरे सत्तारुढ़ झामुमो केवल गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार में व्यस्त है। झामुमो ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया जो दिखे उल्टे हार के डर से केंद्रीय योजनाओं को लटकाने में उतारू है।

 लेकिन जनता जनार्दन समझदार है और इस चुनाव में झामुमो को इसका जवाब देगी। गीता कोड़ा ने कहा कि इस जिले में जनजातीय व अन्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये सारे प्रखंडों में मोदी सरकार द्वारा एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। गृहणियों की सुविधा के लिये मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना, पांच लाख तक के फ्री इलाज के लिये आयुष्मान कार्ड, किसानों को सलाना छह हजार की आर्थिक मदद, महिला समूहों को उनके खाते में पैसे भेजा जा रहा है। ताकि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हो सके। 

इस मौके पर जगन्नाथ करजी, प्रदीप करजी, बबलू करजी, रोबिन सावैयां, सुमित्रा सावैयां, निराशा सावैयां, दमयंती सावैयां, उर्मिला बोयपाई, सुषमा दूवी, जानकी गोप, तुलसी गोप, साहिल गोप, अनिता हेंब्रम, सोमवारी सावैयां, जोंगा गोप, कविता गोप, सुशांति गोप, सुखमती पुरती, आशा कुमारी, सविता गोप आदि मौजूद थे।

2 मई को भाजपा का होने वाले नामांकन मे ईचागढ़ विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बाबूर बागान परिसर में भारतीय जनता पार्टी ईचागढ़ विधानसभा की कोर कमेटी और लोक सभा प्रबंधन समिति की बैठक जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

 जिसमें रांची मे‌ 2 मई को होने वाले नामांकन सभा में ईचागढ़ विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। 

 

रांची लोकसभा के सांसद श्री संजय सेठ जी ने कहा कि 2 मई को होने वाला नामांकन ऐतिहासिक होगा एवं भारतीय जनता पार्टी रांची लोकसभा से यहां के जनता के प्यार और आशीर्वाद से ऐतिहासिक विजय करेगी । उनके द्वारा किए विकास कार्य ,जनता से जुड़ाव एवं रांची लोकसभा के सभी विधानसभाओं में लगातार 5 साल तक वह जनता के बीच में रहे हैं ।

भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह जी ने चुनावी प्रबंधन और जनसंपर्क से जुड़े विषयों पर प्रकाश डाला सभी कार्यकर्ताओं को बुथस्तर तक लोगों से संपर्क करने एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का टास्क कार्यकर्ताओं को दिया ।

जिला अध्यक्ष श्री उदय सिंहदेव जी ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा में कार्यकर्ता संगठित और मजबूत है। रांची लोकसभा में ईचागढ़ विधानसभा पिछले बार से अधिक वोटो से विजयी बनाकर कमल खिलाने का कार्य करेगा।

पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि नामांकन में हजारों की संख्या में ईचागढ़ से कार्यकर्ता जाएंगे और रांची लोकसभा के ऐतिहासिक विजय में ईचागढ़ की जनता एवं यहां के कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा ‌।

मंच का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री एवं लोकसभा चुनाव के निमित ईचागढ़ विधानसभा के संयोजक मधुसूदन गोराई जीने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला के उपाध्यक्ष ठाकुरदास महतो जी ने किया ।

इस मौके पर मंच पर प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय जी, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू जी लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय जी, ईचागढ़ विधानसभा के प्रभारी दिनेश कुमार जी, सह- प्रभारी प्रभु दयाल बड़ाईक जी ,सारथी महतो जी, राकेश सिंह जी, ईचागढ़ विधानसभा के सभी मंडलों के अध्यक्ष कोर कमेटी के सदस्य गण एवं चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।